Post

Set 3p

1 . स्वतंत्रता के बाद पहले भारत के पहले मुख्या न्यायाधीश कौन थे?

(A). एम पतंजलि शास्त्री

(B). हरिलाल जे कानिया

(C). भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

(D). के सुब्बा राव


Ans -हरिलाल जे कानिया


2 . भारत का कौन सा केंद्र शासित प्रदेश दो राज्यों की राजधानी भी है?

(A). दिल्ली

(B). चंडीगढ़

(C). लक्षद्वीप

(D). लदाख


Ans -चंडीगढ़


3 . भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का सञ्चालन कौन करता है?

(A). भारतीय खाद्य निगम

(B). स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(C). कृषि मंत्रालय

(D). राष्ट्रीय कृषि विकास निगम


Ans -स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय


4 . राष्ट्रीय विकास परिषद् की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?

(A). राष्ट्रपति

(B). योजना आयोग सदस्य

(C). प्रधान मंत्री

(D). भारतीय संघ के सदस्य


Ans -प्रधान मंत्री


5 . उत्तराखंड के किस मुख्या मंत्री ने अपना कार्य काल पूरा किया है?

(A). नारायण दत्त तिवारी

(B). रमेश पोखरियाल

(C). विजय बहुगुणा

(D). हरीश सिंह रावत


Ans -नारायण दत्त तिवारी


6 . भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हुआ जो भारत के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं?

(A). ए पे जे अब्दुल कलाम

(B). प्रणव मुख़र्जी

(C). के आर नारायणन

(D). ज्ञानी जेल सिंह


Ans -प्रणव मुख़र्जी


7 . त्रिपुरा में नवनिर्मित "मैत्री सेतु" भारत को किस पडोसी देश को जोड़ता है?

(A). नेपाल

(B). बांग्लादेश

(C). चीन

(D). म्यांमार


Ans -बांग्लादेश


8 . भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को किसी राज्य में "राष्ट्रपति शासन" का अधिकार है?

(A). अनुच्छेद 370

(B). अनुच्छेद 35

(C). अनुच्छेद 320

(D). अनुच्छेद 356


Ans -अनुच्छेद 356


9 . भारत के किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली लागू नहीं है?

(A). महाराष्ट्र

(B). मध्य प्रदेश

(C). अरुणाचल प्रदेश

(D). गोवा

Ans -अरुणाचल प्रदेश


10 . 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन (COP26) की अध्यक्षता के लिए भारत ने किसे नामित किया है?

(A). प्रकाश जावड़ेकर

(B). अलोक शर्मा

(C). प्रेम शर्मा

(D). प्रीती पटेल


Ans -अलोक शर्मा


11 . इनमें से कौन सा सांसद सबसे लम्बे समय के लिए संसद सदस्य रहे?

(A). रामविलास पासवान

(B). जयललिता

(C). सुकदेव पासवान

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -सुकदेव पासवान


12 . भारत के पहले प्रधान मंत्री जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने पद त्याग किया था|

(A). गुलज़ारी लाल नंदा

(B). विश्वनाथ प्रताप सिंह

(C). मनमोहनसिंह

(D). आई के गुजराल


Ans -विश्वनाथ प्रताप सिंह


13 . वह योजना जिसमें हर गाँव में सड़क पहुंचाई जाएगी|

(A). प्रधानमंत्री खाद्य योजना

(B). प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

(C). प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना

(D). प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना


Ans -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना


14 . किस संविधान संशोधन के अंतर्गत दिल्ली को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिया गया?

(A). 74वां संशोधन

(B). 68वां संशोधन

(C). 39वां संशोधन

(D). 69वां संशोधन


Ans -69वां संशोधन


15 . संसद के किस सदन को राष्ट्रपति भंग कर सकता है?

(A). लोक सभा

(B). राज्य सभा

(C). दोनों

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans -दोनों


16 . भारत में दूर संचार और नियामक प्राधिकरण की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?

(A). दूरसंचार मंत्री

(B). सुप्रीम कोर्ट

(C). वित्त मंत्रालय

(D). संसद ने कानून द्वारा


Ans -संसद ने कानून द्वारा


17 . भारत में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संसथान किसके द्वारा स्थापित किया गया?

(A). संसद

(B). नीति आयोग

(C). चुनाव आयोग

(D). मंडल आयोग


Ans -चुनाव आयोग


18 . यह राज्य भारत का सहयोगी राज्य होने के बाद 1973 में भारत का हिस्सा बना?

(A). पश्चिम बंगाल

(B). हिमाचल प्रदेश

(C). सिक्किम

(D). उत्तराखंड


Ans -सिक्किम


19 . मतदाता निगरानी प्रणाली लागु करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). बिहार

(C). गोवा

(D). सिक्किम


Ans -गोवा


20 . सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए,व्यक्ति को पहले 10 वर्ष कहाँ काम किया होना चाहिए?

(A). उच्च न्यायलय

(B). संसद भवन

(C). जिला न्यायलय

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans -उच्च न्यायलय


21 . राष्ट्रपति शासन के दौरान किसी राज्य पर किसका शासन होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). राज्यपाल

(C). मुख्य न्यायाधीश

(D). प्रधान मंत्री


Ans -राज्यपाल


22 . सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान में निर्धारित जजों की संख्या कितनी है?

(A). 25

(B). 65

(C). 31

(D). इन कोई नहीं


Ans -31


23 . भारत में मुख्यमंत्री अपना त्याग पत्र किसे सौंपता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). राज्यपाल

(D). इनमें से सभी


Ans -राज्यपाल


24 . किरण बेदी को पुडुचेरि के उपराज्यपाल के पद से हटाकर किसे अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

(A). बिस्वाभूषण हरिचन्दन

(B). प्रो. जगदीश मुखी

(C). तमिलसाई सुन्दरराजन

(D). इन में सं कोई नहीं


Ans -तमिलसाई सुन्दरराजन


25 . भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला कब हुआ था?

(A). 1999

(B). 2001

(C). 2004

(D). 2007


Ans -2001


26 . भारत की राजनीती में राज्यों का मुखिया कौन होता है?

(A). राज्यपाल

(B). राष्ट्रपति

(C). प्रधान मंत्री

(D). इन में से कोई नहीं


Ans -राष्ट्रपति


27 . भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने डिज़ाइन किया था?

(A). सरोजिनी नायडू

(B). पोट्टी श्रीरामुलु

(C). भीकाजी कामा

(D). पिंगली वेंकय्या


Ans -पिंगली वेंकय्या


28 . राज्य सभा में कौन है जो सभा का सदस्य नहीं होता फिर भी राज्य सभा का महत्वपूर्ण अंग होतो है?

(A). प्रधान मंत्री

(B). उप राष्ट्रपति

(C). प्रधान सदस्य

(D). इन में से कोई नहीं


Ans -उप राष्ट्रपति


29 . इनमे से कौन भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति और राष्ट्रपति, दोनों रहे हैं?

(A). डॉ राजेंद्र प्रसाद

(B). डॉ. ज़ाकिर हुसैन

(C). वराहगिरि वेंकट गिरि

(D). नीलम संजीव रेड्डी


Ans -वराहगिरि वेंकट गिरि


30 . इनमे से कौन 2 बार भारत के कार्यवाहक प्रधान मंत्री चुने गए थे?

(A). लाला बहादुर शास्त्री

(B). गुलज़ारीलाल नंदा

(C). विश्वनाथ प्रताप सिंह

(D). राजीव गाँधी


Ans -गुलज़ारीलाल नंदा


31 . 20 फरवरी 1987 को किस केंद्र शासित प्रदेश को भारत का 24वां राज्य घोषित किया गया?

(A). असम

(B). अरुणाचल प्रदेश

(C). हिमाचल प्रदेश

(D). मणिपुर


Ans -अरुणाचल प्रदेश


32 . नए संसद भवन के वास्तुकार कौन हैं?

(A). एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स ...

(B). हर्बर्ट बेकर

(C). विमल पटेल

(D). इन में से कोई नहीं


Ans -विमल पटेल


33 . राज्य सभा के 250 सदस्यों में से 12 सदस्यों को नामांकित कौन करता है?

(A). प्रधानमंत्री

(B). राष्ट्रपति

(C). लोकसभा अध्यक्ष

(D). उप राष्ट्रपति


Ans -राष्ट्रपति


34 . इन में से कौन राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधान मंत्री

(C). उप राष्ट्रपति

(D). इन में से कोई नहीं


Ans -उप राष्ट्रपति


35 . भारतीय राजनीति में 'मैन ऑफ़ प्रिंसिपल्स' किसे कहा जाता है?

(A). डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B). श्री लाल बहादुर शास्त्री

(C). सरदार पटेल

(D). जवाहर लाल नेहरू


Ans -श्री लाल बहादुर शास्त्री


36 . राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम (States Reorganisation Act), 1956 के तहत क्षेत्रीय परिषद् का गठन कौन करता है?

(A). गृह मंत्री

(B). प्रधान मंत्री

(C). राज्यपाल

(D). राष्ट्रपति


Ans -राष्ट्रपति


37 . किसी भी राज्य की सीमाओं को बदलने के लिये एक विधेयक शुरू किया जा सकता है?

(A). राज्यसभा

(B). लोकसभा

(C). विधानसभा

(D). राज्यसभा और लोकसभा


Ans -राज्यसभा और लोकसभा


38 . ‘‘सत्य मेव जयते’’ शब्द किस ऐतिहासिक कृति से लिया गया है?

(A). भगवद गीता

(B). ऋग्वेद

(C). समवेद

(D). मुंडका उपनिषद


Ans -मुंडका उपनिषद


39 . निम्न में से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल हैं?

(A). नौ

(B). दस

(C). ग्यारह

(D). बारह


Ans -ग्यारह


40 . निम्न में से भारत के प्रधानमंत्री का पद है?

(A). परम्परा पर आधारित

(B). संसद द्वारा सृजित

(C). संविधान द्वारा सृजित

(D). राष्ट्रपति द्वारा सृजित


Ans - संविधान द्वारा सृजित

Post a Comment

0 Comments