1 . भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है?
(A). मुम्बई
(B). दिल्ली
(C). इलाहाबाद
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - इलाहाबाद
2 . निम्न में से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहां स्थित है?
(A). पेराम्बुर
(B). चितरंजन
(C). मुंबई
(D). कोलकाता
Ans - पेराम्बुर
3 . निम्न में से पार्थिक ग्रहों की संख्या कितनी है?
(A). 3
(B). 4
(C). 5
(D). 6
Ans - 4
4 . निम्न में से पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है?
(A). मृत सागर
(B). कला सागर
(C). एजियन सागर
(D). कैस्पियन सागर
Ans - मृत सागर
5 . सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित नौकायन झील है?
(A). वान झील
(B). टिटिकाका झील
(C). मृत झील
(D). विक्टोरिया झील
Ans - टिटिकाका झील
6 . माउण्ट एरेबस ज्वालामुखी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A). अण्टार्कटिका
(B). अफ्रीका
(C). एशिया
(D). यूरोप
Ans - अण्टार्कटिका
7 . निम्न में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है?
(A). ज्वालामुखी
(B). ओजोन गैस
(C). भूकम्प
(D). नदियां
Ans - ज्वालामुखी
8 . विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कहां स्थित है?
(A). जापान
(B). नेपाल
(C). चीन
(D). भारत
Ans - नेपाल
9 . निम्न में से ग्रीनविच किस देश में है?
(A). इंग्लैण्ड
(B). हालेण्ड
(C). यू.एस.ए.
(D). रूस
Ans - इंग्लैण्ड
10 . निम्न में से कौन जनजाति मौसमी प्रवास से सम्बन्धित है?
(A). थारू
(B). भोटिया
(C). जौनसारी
(D). भोक्सा
Ans - भोटिया
11 . निम्न में से दाचिगम अभ्यारण्य कहां स्थित है?
(A). जम्मू और कश्मीर
(B). असम
(C). छत्तीसगढ़
(D). कर्नाटक
Ans - जम्मू और कश्मीर
12 . वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरूणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A). असम
(B). नागालैंण्ड
(C). भूटान
(D). मणिपुर
Ans - मणिपुर
13 . मैकाल पर्वतमाला निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A). राजस्थान
(B). बिहार
(C). छत्तीसगढ़
(D). उत्तर प्रदेश
Ans - छत्तीसगढ़
14 . निम्न में से क़ाराक़ोरम दर्रा कहां स्थित है?
(A). सिक्किम
(B). हिमाचल प्रदेश
(C). लद्याख
(D). उत्तराखण्ड
Ans - लद्याख
15 . भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरेन आइलैंड कहां स्थित है?
(A). अंडमान द्वीपसमूह
(B). निकोबार द्वीपसमूह
(C). लक्षद्वीप
(D). मिनिकाय
Ans - अंडमान द्वीपसमूह
16 . निम्न में से कौन-सा दर्रा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(A). नाथूला
(B). जेलेपला
(C). शिपकीला
(D). शेराबथांगा
Ans - शिपकीला
17 . निम्न में से फाइबर क्रांति का संबंध किससे है?
(A). चमड़ा
(B). तेलबीज
(C). जूट
(D). कपास
Ans - कपास
18 . हवा, पानी और जलवायु की क्रिया द्वारा चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया को..........कहा जाता है?
(A). भूस्खलन
(B). अपक्षयण/अपक्षय
(C). अपक्षरण
(D). मृदासारपन
Ans - अपक्षयण/अपक्षय
19 . निम्न में से कौन-सी नदी महाबलेश्वर से निकलती है?
(A). कावेरी
(B). कृष्णा
(C). तापी
(D). साबरमती
Ans - कृष्णा
20 . निम्न में से सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है?
(A). अमरनाथ
(B). द्रास
(C). लेह
(D). श्रीनगर
Ans - द्रास
21 . भारत में सबसे अधिक कोयला भण्डार कहां पर है?
(A). झारखण्ड
(B). कर्नाटक
(C). आंध्रा प्रदेश
(D). तमिलनाडु
Ans - झारखण्ड
22 . भू गर्भ में जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों की उत्पत्ति होती है उस स्थान को कहते हैं?
(A). अधिकेन्द्र
(B). भूकंप केन्द्र
(C). इक्लोजाइट
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - भूकंप केन्द्र
23 . निम्न में से पंजशीर घाटी कहां पर स्थित है?
(A). लेबनान
(B). अफगानिस्तान
(C). सीरिया
(D). रूस
Ans - अफगानिस्तान
24 . राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A). 21 जनवरी
(B). 21 मार्च
(C). 28 फरवरी
(D). 23 मार्च
Ans - 28 फरवरी
25 . भारत की काली कपास मृदा का संबंध किस समूह से है?
(A). लैटराइट
(B). पाडजोल
(C). चरनोजम
(D). कछारी
Ans - चरनोजम
26 . निम्न में से कौन सबसे बड़ा ज्ञात नक्षत्र है?
(A). हाइड्रा
(B). डोराडो
(C). एंटिला
(D). क्रक्स
Ans - हाइड्रा
27 . निम्न में से कथककली किस राज्य का एक प्रमुख नृत्य है?
(A). तमिलनाडु
(B). केरल
(C). आंध्र प्रदेश
(D). तेलंगाना
Ans - केरल
28 . निम्न में से किन पवनों को ‘प्रतिव्यापारिक पवन’ कहा जाता है?
(A). चिनूक
(B). चक्रवात
(C). टाइफून
(D). पश्चिमी पवन
Ans - पश्चिमी पवन
29 . जिसे पश्चिम में हंटर्स मून कहा जाता है, भारत उसे ...............के नाम से जाना जाता है?
(A). पौष पूर्णिमा
(B). माघ पूर्णिमा
(C). चैत्र पूर्णिमा
(D). कार्तिक पूर्णिमा
Ans - कार्तिक पूर्णिमा
30 . निम्न में से भरत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर कौन-सी है?
(A). यमुना नहर
(B). सरहद नहर
(C). इंदिरा गांधी नहर
(D). ऊपरी बारी दोआब
Ans - इंदिरा गांधी नहर
31 . निम्न में से जूट उद्योग का मुख्य प्रतिस्पर्धी कौन है?
(A). चीन
(B). नेपाल
(C). बांग्लादेश
(D). जापान
Ans - बांग्लादेश
32 . शिवसमुद्र एक द्वीप है जिसका निर्माण किस नदी के द्वारा किया गया है?
(A). गंगा
(B). गोदावरी
(C). कृष्णा
(D). कावेरी
Ans - कावेरी
33 . निम्न में से मीथेन का स्त्रोत है?
(A). धान का खेत
(B). कोयले का खनन
(C). गीली भूमि
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - धान का खेत
34 . निम्न में से किस राज्य में ‘ग्रीन रेल कोरिडोर’ शुरू किया गया है?
(A). कर्नाटक
(B). महाराष्ट्र
(C). हिमाचल प्रदेश
(D). तमिलनाडु
Ans - तमिलनाडु
35 . ‘हरित क्रांति’ का मुख्य उद्देश्य किसके उत्पादन में वृद्धि करना था?
(A). नकदी फसलें
(B). दाल
(C). खाद्यान्न
(D). छोटे बाजरे
Ans - खाद्यान्न
36 . किस ग्रह के वायुमण्डल में मीथेन और अमोनिया पाया जाता है?
(A). मंगल
(B). पृथ्वी
(C). बुध
(D). शनि
Ans - शनि
37 . भारत की काली कपास मृदा का संबंध किस समूह से है?
(A). लैटराइट
(B). पाडजोल
(C). चरनोजम
(D). कछारी
Ans - चरनोजम
38 . अनुसूचित जाति की अधिकतम जनसंख्या किस क्षेत्र में है?
(A). सिन्धु-गंगा के मैदान
(B). पूर्वोत्तर भारत
(C). पश्चिमी तट
(D). पूर्वी तट
Ans - सिन्धु-गंगा के मैदान
39 . सतपुड़ा श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी निम्न में से कौन है?
(A). गुरूशिखर
(B). धूपगढ़
(C). पंचमढी
(D). महेन्द्रगिरी
Ans - धूपगढ़
40 . नागार्जुन सागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(A). कृष्णा
(B). चंबल
(C). कोसी
(D). सतलुज
Ans - कृष्णा
0 Comments