1 . निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है?
(A). अकबरनामा
(B). हुमायूंनामा
(C). बादशाहनामा
(D). तुजुक-ए-बाबरी
Ans - तुजुक-ए-बाबरी
2 . किसने चौसा की लड़ाई (1539) में हुमायूं को पराजित किया था?
(A). शेरशाह
(B). महाराणा प्रताप
(C). शिवाजी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - शेरशाह
3 . मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
(A). बाबर
(B). अकबर
(C). जहांगीर
(D). औरंगजेब
Ans - जहांगीर
4 . निम्न में से मुमताज महल का असली नाम था?
(A). अर्जुमन्द बानो बेगम
(B). लाडली बेगम
(C). मेहरून्निसा
(D). रोशन आरा
Ans - अर्जुमन्द बानो बेगम
5 . किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया?
(A). अकबर
(B). जहांगीर
(C). औरंगजेब
(D). शाहजहां
Ans - औरंगजेब
6 . निम्न में से हड़प्पा वासी किस वस्तु के उत्पादन में अग्रणी थे?
(A). मुद्रायें
(B). कांशे के औजार
(C). कपास
(D). जौ
Ans - कपास
7 . निम्न में से प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे?
(A). जनरल के एस थिमैया
(B). जनरल के एम करियप्पा
(C). एस.एच.एफ.जे मानिकशा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - जनरल के एम करियप्पा
8 . भारतीय सुधार संघ की स्थापना 1870 में किसने की?
(A). केशवचंद्र सेन
(B). विद्यासागर राव
(C). राजा राममोहन राय
(D). देवेन्द्रनाथ
Ans - केशवचंद्र सेन
9 . किस आंदोलन को हिंदुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला?
(A). असहयोग आंदोलन
(B). भारत छोड़ो आंदोलन
(C). चंपारण सत्याग्रह
(D). विभाजन विरोधी आंदोलन
Ans - असहयोग आंदोलन
10 . भारत में पहला पुर्तगाली गवर्नर था?
(A). वास्को-डि-गामा
(B). नुनो-डी-कुन्हा
(C). अलफांसो द अल्बुकर्क
(D). फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
Ans - फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
11 . निम्न में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की?
(A). बहलोल लोदी
(B). सिकंदर लोदी
(C). शेरशाह सूरी
(D). इस्लामशाह सूरी
Ans - शेरशाह सूरी
12 . गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था?
(A). बड़ा इमामबाड़ा
(B). बुलंद दरवाजा
(C). जामा मस्जिद
(D). सिद्यी बशीर
Ans - बुलंद दरवाजा
13 . किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
(A). जहांगीर
(B). औरंगजेब
(C). हुमायूं
(D). शाहजहां
Ans - शाहजहां
14 . अकबर द्वारा बनवाये गये उपासना भवन/पूजा-गृह का क्या नाम था?
(A). दीवान-ए-खास
(B). दीवान-ए-आम
(C). इबादतखाना
(D). बुलंद दरवाजा
Ans - इबादतखाना
15 . निम्न में से ‘तूती-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाने जाते हैं?
(A). इब्नबतूता
(B). असीम
(C). अमीर खुसरो
(D). दयाराम
Ans - अमीर खुसरो
16 . विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का नाम क्या है?
(A). सिंधु घाटी सभ्यता
(B). मेसोपोटामिया की सभ्यता
(C). मिस्त्र की सभ्यता
(D). माया सभ्यता
Ans - मेसोपोटामिया की सभ्यता
17 . किस गवर्नर जनरल ने रणजीत सिंह को रोपड़ की महान उपाधि प्रदान की थी?
(A). मिंटो
(B). विलियम बेंटिक
(C). हेस्टिंग
(D). आकलैंड
Ans - विलियम बेंटिक
18 . भारत में प्रथमू फ्रेंच फैक्टरी निम्न में से कहां स्थापित की गई थी?
(A). पांडीचेरी
(B). चंदन नागोर
(C). सूरत
(D). मछलीपटनम
Ans - सूरत
19 . निम्न में से किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद के लिये स्थानांतरित की थी?
(A). औरंगजेब
(B). मुहम्मद बिन तुगलक
(C). शेरशाह सूरी
(D). चंगेज खान
Ans - मुहम्मद बिन तुगलक
20 . निम्न में से किसके द्वारा ‘जय हिन्द’ का नारा दिया गया था?
(A). जवाहरलाल नेहरू
(B). सुभाष चंद्र बोस
(C). मोतीलाल नेहरू
(D). महात्मा गांधी
Ans - सुभाष चंद्र बोस
21 . निम्न में से किसे लोकप्रिय ढ़ंग में भारत के तोते के नाम से जाना जाता था?
(A). तानसेन
(B). इबनबतूता
(C). अमीर खुसरो
(D). जियाउद्दीन बरनी
Ans - अमीर खुसरो
22 . निम्न में से किसे गांधीजी ने ‘अजातशत्रु’ कहा था?
(A). लाला लाजपत राय
(B). बाल गंगाधर तिलक
(C). भगत सिंह
(D). डा. राजेन्द्र प्रसाद
Ans - डा. राजेन्द्र प्रसाद
23 . निम्न में से कलकत्ता शहर की नींव किसने डाली?
(A). जाब चार्नाक
(B). टामस रो
(C). विलियम हाकिन्स
(D). वारेन हेस्टिंग्स
Ans - जाब चार्नाक
24 . बौद्धो की रामायण ‘बुद्धचरित’ के रचनाकार कौन है?
(A). वसुमित्र
(B). बुद्धघोष
(C). अश्वघोष
(D). नागार्जुन
Ans - अश्वघोष
25 . गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, कि ‘‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’’?
(A). लार्ड माउंटबेटन
(B). राजेन्द्र प्रसाद
(C). एस.राधाकृष्णन
(D). ज्वाहरलाल नहेरू
Ans - ज्वाहरलाल नहेरू
26 . निम्न में से किस शासक को ‘दुनिया का खान’ कहा गया है?
(A). गयासुद्दीन तुगलक
(B). अलाउद्दीन खिलजी
(C). मुहम्मद तुगलक
(D). बहलोल लोदी
Ans - मुहम्मद तुगलक
27 . ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था?
(A). लार्ड एल्गिन
(B). लार्ड मेयो
(C). लार्ड वारेन हेस्टिंग
(D). लार्ड केनिंग
Ans - लार्ड केनिंग
28 . बंगाल के किस गवर्नर-जनरल के काल में ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ पारित किया गया?
(A). वारेन हेस्टिंग
(B). लार्ड कार्नवालिस
(C). लार्ड वेलेजली
(D). लार्ड मिटो
Ans - वारेन हेस्टिंग
29 . निम्न में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?
(A). जीवन वृत्त
(B). आंतरिक नीति
(C). विदेशी नीति
(D). ये सभी
Ans - ये सभी
30 . निम्न में से अकबर की आत्मकथा किसने लिखी थी?
(A). अबुल फजल
(B). फैजी
(C). अब्दुल नबी खान
(D). बीरबल
Ans - अबुल फजल
31 . महाबलीपुरम के शोर मंदिर का निर्माण किसने कराया?
(A). नरसिंहवर्मन
(B). नंदिवर्मन
(C). अपराजिता
(D). महेन्द्रवर्मन
Ans - नरसिंहवर्मन
32 . निम्न में से महासंघीय निकाय कहां विकसित हुआ?
(A). वैशाली
(B). वज्जि
(C). पाटलिपुत्र
(D). राजगृह
Ans - वैशाली
33 . निम्न में से वह कौन पशु है जिसकी नक्काशी सारनाथ स्तंभ पर की गयी है?
(A). कूबड वाला सांड
(B). हिरन
(C). हाथी
(D). घोड़ा
Ans - हिरन
34 . भारत को भारत एवं पाकिस्तान में ...............अधिनियम के द्वारा विभाजित किया गया था?
(A). भारत सरकार
(B). भारत बटवारा
(C). भारत विभाजन
(D). भारत स्वतंत्रता
Ans - भारत स्वतंत्रता
35 . भारत के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष निम्न में से कौन थे?
(A). जनरल के एस थिमैया
(B). जनरल के एम करियप्पा
(C). एस.एच.एफ. जे मानिकशा
(D). कोई नहीं
Ans - जनरल के एम करियप्पा
36 . स्थायी निपटान भारत में राजस्व संग्रह की प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई थी?
(A). लार्ड कर्जन
(B). लार्ड डलहौजी
(C). लार्ड हेस्टिंग
(D). लार्ड कार्नवालिस
Ans - लार्ड कार्नवालिस
37 . किसने कहा, ‘देशभक्ति धर्म है और भारत के लिये धर्म प्यार है?
(A). राज नारायण बोस
(B). बाल गंगाधर तिलक
(C). बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D). आचार्य विनोबा भावे
Ans - बंकिम चन्द्र चटर्जी
38 . 19वीं शताब्दी के मध्य में कुका आंदोलन की शुरूआत कहां हुई थी?
(A). पश्चिमी पंजाब
(B). महाराष्ट्र
(C). बंगाल
(D). मध्य भारत
Ans - पश्चिमी पंजाब
39 . कुषाण काल में सबसे बड़ा विकास किसके क्षेत्र में हुआ था?
(A). धर्म
(B). कला
(C). साहित्य
(D). वास्तु-कला
Ans - कला
40 . लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान किसे माना जाता है?
(A). बहलोल लोदी
(B). सिकन्दर लोदी
(C). इब्राहिम लोदी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - सिकन्दर लोदी
0 Comments