Post

Set-4p

 1 . सामूहिक जिम्मेदारी से, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार है?

(A). संसद

(B). लोकसभा

(C). राज्यसभा

(D). राष्ट्रपति


Ans-लोकसभा


2 . भारत में ‘चुनाव प्रणाली’ किस देश से ली गई है?

(A). यूनाइटेड किंगडम

(B). आस्ट्रेलिया

(C). कनाडा

(D). आयरलैंड


Ans-यूनाइटेड किंगडम


3 . किस एकमात्र उप-राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई?

(A). कृष्णकांत

(B). जी.एस. पाठक

(C). बी.डी.जत्ती

(D). मोहम्मद हिदायतु


Ans-कृष्णकांत


4 . निम्न में से ‘शिक्षा’ किससे संबंधित है?

(A). संघ सूची

(B). राज्य सूची

(C). समवर्ती सूची

(D). अवशिष्ट विषय


Ans-समवर्ती सूची


5 . निम्न में से डाक मतदान का अन्य नाम क्या है?

(A). एकाधिक मतदान

(B). प्रतिपुरूष मतदान

(C). भारित मतदान

(D). गुप्त मतदान


Ans-प्रतिपुरूष मतदान


6 . निम्न में से संघीय मंत्रिपरषिद् का अध्यक्ष कौन होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). गृहमंत्री

(D). केबिनेट सचिव


Ans-प्रधानमंत्री


7 . संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 क्या प्रदान करते हैं?

(A). सामाजिक समानता

(B). आर्थिक समानता

(C). राजनीतिक समानता

(D). धार्मिक समानता


Ans-सामाजिक समानता


8 . संविधान के पृष्ठों को सजाने का कार्य किसने किया था?

(A). प्रेम बिहारी नारायण

(B). नंदलाल बोस

(C). भीमराव अंबेडकर

(D). एस.एन.मुखर्जी


Ans-नंदलाल बोस


9 . भारतीय संविधान में विधायी प्रक्रिया को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). ब्रिटेन

(B). रूस

(C). अमेरिका

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-ब्रिटेन


10 . भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान के लिया गया है?

(A). जापान

(B). कनाडा

(C). आस्ट्रेलिया

(D). यू.एस.ए.

Ans-आस्ट्रेलिया

11 . भारतीय संविधान में लोकतंत्रत्मक गणराज्य का प्रावधान को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). फ्रांस

(B). कनाडा

(C). अमेरिका

(D). ये सभी


Ans-फ्रांस


12 . भारतीय संविधान का व्याख्याकार और संरक्षक कौन होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). संसद

(C). भारत का महाधिवक्ता

(D). सर्वोच्च न्यायालय


Ans-सर्वोच्च न्यायालय


13 . संविधान के पृष्ठों को सजाने का कार्य किसने किया था?

(A). नंदलाल बोस

(B). भीमराव अंबेडकर

(C). एस.एन.मुखर्जी

(D). ये सभी


Ans-नंदलाल बोस


14 . सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जाता है?

(A). लोकसभा

(B). राज्यसभा

(C). किसी भी सदन में

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-किसी भी सदन में


15 . अध्यादेश की घोषणा करने की शक्ति निम्न में से किसके पास है?

(A). प्रधानमंत्री

(B). राष्ट्रपति

(C). राज्यपाल

(D). ये सभी


Ans-राष्ट्रपति


16 . निम्न में से किसमें भारतीय संघ की शक्तियों निहत हैं?

(A). संसद

(B). प्रधानमंत्री

(C). राष्ट्रपति

(D). मंत्रिमण्डल


Ans-संसद


17 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?

(A). अनुच्छेद 51

(B). अनुच्छेद 350

(C). अनुच्छेद 195

(D). अनुच्छेद 110


Ans-अनुच्छेद 110


18 . संसद के संयुक्त अधिवेशन में किसी विधयेक पर निर्णायक मत देने का अधिकार किसे है?

(A). राज्यसभा अध्यक्ष

(B). लोकसभा का उपाध्यक्ष

(C). लोकसभा का अध्यक्ष

(D). प्रधानमंत्री


Ans-लोकसभा का अध्यक्ष


19 . भारतीय संविधान में आपातकाल के सिद्धांत को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). फ्रांस

(B). रूस

(C). जर्मनी

(D). अमेरिका


Ans-जर्मनी


20 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर ‘‘वित्तीय आपात की घोषणा’’ राष्ट्रपति करता है?

(A). अनुच्छेद 355

(B). अनुच्छेद 154

(C). अनुच्छेद 352

(D). अनुच्छेद 360


Ans-अनुच्छेद 360

21 . राज्यपाल पद पर बना रहता है?

(A). 5 वर्ष तक

(B). 3 वर्ष तक

(C). राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त


22 . किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय संविधान में संसद द्वारा संशोधन किया जा सकता है?

(A). अनुच्छेद 368

(B). अनुच्छेद 360

(C). अनुच्छेद 350

(D). अनुच्छेद 42


Ans-अनुच्छेद 368


23 . राज्य स्तर पर मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?

(A). दल का अध्यक्ष

(B). मुख्यमंत्री

(C). राज्यपाल

(D). प्रधानमंत्री


Ans-राज्यपाल


24 . राज्य स्तर पर मंत्रिपरषिद के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?

(A). मुख्यमंत्री

(B). राज्यपाल

(C). प्रधानमंत्री

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-राज्यपाल


25 . ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्न में से किसे स्थापित किया गया?

(A). निदेषकों की अदालत

(B). नियंत्रण बोर्ड

(C). राजस्व बोर्ड

(D). स्थाई परिषद


Ans-नियंत्रण बोर्ड


26 . मंत्रिपरिषद के आकार एवं सदस्यता के बारे में निर्णय कौन करता है?

(A). राज्य सभा के सभापति

(B). राष्ट्रपति

(C). प्रधानमंत्री

(D). लोकसभा


Ans-प्रधानमंत्री


27 . किस उच्च न्यायालय को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के होने का गौरव प्राप्त है?

(A). गुवाहाटी उच्च न्यायालय

(B). इलाहाबाद उच्च न्यायालय

(C). दिल्ली उच्च न्यायालय

(D). हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय


Ans-हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय


28 . पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि के हेतु निर्भर है?

(A). सम्पत्ति कर पर

(B). विशेष कर पर

(C). स्थानीय कर पर

(D). सरकारी अनुदान पर


Ans-सरकारी अनुदान पर


29 . पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है?

(A). स्थानीय कर

(B). संघीय राजस्व में अंश

(C). क्षेत्रीय निधि

(D). सरकारी अनुदान


Ans-  सरकारी अनुदान


30 . निम्न में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?

(A). मौलिक कर्तव्य

(B). राज्य के निर्देशक सिव्द्धांत

(C). मौलिक अधिकार

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-मौलिक अधिकार

31 . पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है?

(A). ग्राम स्तर पर

(B). जिला स्तर पर

(C). प्रखण्ड स्तर पर

(D). नगर स्तर पर


Ans-ग्राम स्तर पर


32 . पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरें अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिय्रे

(A). 2 महीने

(B). 3 महीने

(C). 6 महीने

(D). 1 साल


Ans-6 महीने


33 . निम्न में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है?

(A). परमादेश

(B). बंदी प्रत्यक्षीकरण

(C). अधिकार पृच्छा

(D). उत्प्रेषण


Ans-बंदी प्रत्यक्षीकरण


34 . निम्न में से केन्द्रीय सरकार का उच्चतम सिविल अधिकारी कौन है?

(A). महान्यायवादी

(B). गृह सचिव

(C). इनमें से कोई नहीं

(D). मंत्रिमंडल सचिव


Ans-मंत्रिमंडल सचिव


35 . निम्न में से न्यायिक समीक्षा की प्रणाली कहां उत्पन्न हुई थी?

(A). भारत

(B). जर्मनी

(C). रूस

(D). संयुक्त राष्ट्र अमेरिका


Ans-संयुक्त राष्ट्र अमेरिका


36 . इनमें से कौन संसद का एक हिस्सा है, लेकिन सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है?

(A). प्रधानमंत्री

(B). वित्त मंत्री

(C). लोकसभा अध्यक्ष

(D). राष्ट्रपति


Ans-राष्ट्रपति


37 . निम्न में से कौन-सा ‘मूल अधिकार नहीं है?

(A). समता का अधिकार

(B). सम्पत्ति का अधिकार

(C). स्वतंत्रता का अधिकार

(D). संवैधानिक उपचार का अधिकार


Ans-सम्पत्ति का अधिकार


38 . निम्न में से कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है?

(A). राज्यपाल

(B). मुख्यमंत्री

(C). विरोधी पक्ष का नेता

(D). प्रधानमंत्री


Ans-मुख्यमंत्री


39 . भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है?

(A). मौलिक अधिकार

(B). प्राकृतिक अधिकार

(C). वैधिक अधिकार

(D). नैतिक अधिकार


Ans-वैधिक अधिकार


40 . भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता?

(A). संसद

(B). प्रधानमंत्री

(C). राष्ट्रपति

(D). उच्चतम न्यायालय


Ans-संसद


Post a Comment

0 Comments