Post

set 5 B

1 . खादी और ग्राम उद्योग आयोग अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?

(A). 1956

(B). 1948

(C). 1964

(D). 1965


 Ans-1956

2 . राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरूष के नाम पर है?

(A). राजीव गांधी

(B). महात्मा गांधी

(C). इंदिरा गांधी

(D). जवाहरलाल नेहरू


 Ans-महात्मा गांधी


3 . इनमें से गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है?

(A). निगम ऋण पत्र

(B). सरकारी प्रतिभूतियां

(C). कटे-फटे पुराने करेंसी नोट

(D). सोना-चांदी/सर्राफा


 Ans-सरकारी प्रतिभूतियां


4 . निम्न में से आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?

(A). सेवा क्षेत्र

(B). विज्ञान क्षेत्र

(C). शिक्षा क्षेत्र

(D). कृषि क्षेत्र


 Ans-सेवा क्षेत्र


5 . खादी और ग्राम उद्योग आयोग अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?

(A). 1956

(B). 1948

(C). 1964

(D). 1965


 Ans-1956

6 . एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

(A). फिलीपींस

(B). गुरूग्राम

(C). शंघाई

(D). बीजिंग


 Ans-बीजिंग


7 . भारत का सबसे बड़ा उद्योग निम्न में से कौन-सा है?

(A). सीमेंट उद्योग

(B). लौह इस्पात उद्योग

(C). कपड़ा उद्योग

(D). जूट उद्योग


 Ans-कपड़ा उद्योग


8 . इनमें से किस बैंक की टैगलाइन है ‘बढ़ती का नाम जिंदगी’।

(A). सिंडिकेट

(B). एक्सिस

(C). कारपोरेशन

(D). इंडियन


 Ans-एक्सिस


9 . इनमें से निफ्टी किससे संबंधित है?

(A). कपड़ा बाजार कीमत सूचकांक

(B). बाम्बे स्टाक एक्सचेंज सूचकांक

(C). उपभोक्ता कीमत सूचकांक

(D). नेशनल स्टाक एक्सचेंज सूचकांक


 Ans-नेशनल स्टाक एक्सचेंज सूचकांक


10 . निम्न में से इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A). इलाहाबाद

(B). हैदराबाद

(C). मुंबई

(D). कोलकाता


 Ans-कोलकाता

11 . बजट रेखा के बाहर स्थित बिंदु को कहते हैं-

(A). प्राप्त बिंदु

(B). स्थिर बिंदु

(C). अप्राप्य बिंदु

(D). बाहरी बिंदु


 Ans-अप्राप्य बिंदु


12 . सरकारी शेयरों का निजी कंपनियों को बेचना क्या कहलाता है?

(A). निवेश

(B). विनिवेश

(C). केन्द्रीयकरण

(D). विकेन्द्रीकरण


 Ans-विनिवेश


13 . मजदूर को किसके अंतर्गत राजा माना जाता है?

(A). समाजवाद

(B). पूंजीवाद

(C). साम्यवाद

(D). मिश्रित अर्थव्यवस्था


 Ans-साम्यवाद


14 . अर्थशास्त्र की वह शाखा जो साधनो के आवंटन से संबंधित है?

(A). व्यष्टि अर्थशास्त्र

(B). इकोमेट्रिक्स

(C). समष्टि अर्थशास्त्र

(D). इनमें से कोई नहीं


 Ans-व्यष्टि अर्थशास्त्र


15 . भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?

(A). 52 प्रतिशत

(B). 64 प्रतिशत

(C). 48 प्रतिशत

(D). 50 प्रतिशत


 Ans-52 प्रतिशत


16 . आर.एन. मल्होत्रा समिति किससे संबंधित है?

(A). कर सुधारों से

(B). बैंकिंग क्षेत्र से

(C). विनिवेष क्षेत्रों

(D). बीमा क्षेत्र से


 Ans-बीमा क्षेत्र से


17 . किसी देश का ब्याज स्तर एफडीआई से किस प्रकार प्रभावित होता है?

(A). बढ़ जाता है

(B). कम हो जाता है

(C). अप्रभावित रहता है

(D). वृद्धि या कमी होती है


 Ans-कम हो जाता है


18 . एक बेहद विकसित देश में, जीडीपी में कृषि का तुलनात्मक योगदान-

(A). अधिक होता है

(B). कम होता है

(C). शून्य होता है

(D). इनमें से कोई नहीं


 Ans-कम होता है


19 . निम्न में से कौन तृतीयक क्षेत्र का हिस्सा है?

(A). बिजली और परिवहन

(B). पशुपालन

(C). कपास निर्माण

(D). फसलों की खेती


 Ans-बिजली और परिवहन


20 . व्यावसायिक लेन-देन से सकल बिक्री आय पर लगाया गया कर क्या कहलाता है?

(A). कारोबार कर

(B). बिक्री कर

(C). पूंजी लाभ कर

(D). निगम कर


 Ans-कारोबार कर

21 . कृषि आय कर किसके राजस्व का एक स्रोत है?

(A). केन्द्र सरकार

(B). राज्य सरकार

(C). स्थानीय सरकार

(D). केन्द्र तथा राज्य सरकार


 Ans-राज्य सरकार


22 . पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है?

(A). अहमदाबाद

(B). गांधीनगर

(C). नई दिल्ली

(D). गुवाहाटी


 Ans-गांधीनगर


23 . एक निश्चित बिंदु के बाद, घाटे की वित्त व्यवस्था निश्चित रूप से किसकी वजह बनेगी?

(A). मुद्रास्फीति

(B). अपस्फीति

(C). मंदी

(D). आर्थिक स्थिरता


 Ans-मुद्रास्फीति


24 . वास्तविक मजदूरी का मुख्य निर्धारक है?

(A). अतिरिक्त आय

(B). कार्य की प्रकृति

(C). तरक्की की संभावना

(D). मुद्रा की क्रय शक्ति


 Ans-मुद्रा की क्रय शक्ति


25 . एक अल्पकालीन सरकारी प्रतिभूमि दस्तावेज को क्या कहा जाता है?

(A). अंश

(B). ऋणपत्र

(C). म्यूच्युअल फण्ड

(D). खजाना बिल


 Ans-खजाना बिल


26 . निश्चित लागत किस रूप में जाना जाता है?

(A). विशेष लागत

(B). प्रत्यक्ष लागत

(C). मुख्य लागत

(D). ऊपरी लागत


 Ans-ऊपरी लागत


27 . आरबीआई की खुले बाजार की क्रियायें किसके क्रय एवं विक्रय से संबंधित है?

(A). वाणिज्यिक बिल

(B). विदेशी विनिमय

(C). स्वर्ण

(D). सरकारी बांड


 Ans-सरकारी बांड


28 . निम्न में से कौन मूल उधार दर में कमी का एक परिणाम नहीं है?

(A). बैंक ऋण में वृद्धि

(B). बचत दर में कमी

(C). उत्पादकता में कमी

(D). ये सभी


 Ans-उत्पादकता में कमी


29 . जब घरेलू मुद्रा के विनिमय दर में एक आधिाकारिक परिर्वतन किया जाता है, तो इसे क्या कहते हैं?

(A). अभिमूल्यन

(B). ह्स

(C). पुनर्मूल्यांकन

(D). अपस्फीति


 Ans-पुनर्मूल्यांकन


30 . जमा राशि का वह प्रतिशत जिसे बैंक को अपने पास नकद के रूप में रखना चाहिए............के नाम से जाना जाता है?

(A). तरलता निधि अनुपात

(B). वैधानिक तरलता अनुपात

(C). पूंजीगत उत्पादन अनुपात

(D). नकद निधि अनुपात


 Ans-नकद निधि अनुपात

31 . निम्न में से किस बैंक को चुनाव बांड जारी करने के लिये अधिकृत किया गया था?

(A). भारतीय स्टेट बैंक

(B). एचडीएफसी बैंक

(C). आईसीआईसीआई बैंक

(D). कारपोरेशन बैंक


 Ans-भारतीय स्टेट बैंक


32 . निम्नलिखित में से किसे वैध मुद्रा नहीं माना जाता है?

(A). सोना

(B). मांग जमा

(C). मुद्रा

(D). सिक्का


 Ans-सोना


33 . विजया बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A). कोलकाता

(B). बैंगलोर

(C). मुंबई

(D). दिल्ली


 Ans-बैंगलोर


34 . भारतीय मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य होते हैं?

(A). 6

(B). 5

(C). 8

(D). 9


 Ans-6


35 . अगर आर.बी.आई रेपो दर बढ़ता है, तो भारतीय अर्थ व्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है?

(A). महंगाई घटेगी

(B). महंगाई बढ़ेगी

(C). प्रतिवर्ति रेपो दर घटेगी

(D). कर्जा सस्ता हो जायेगा


 Ans-महंगाई घटेगी


36 . निम्न में से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है?

(A). महिन्द्रा समूह

(B). यूनिलीवर

(C). इन्फोसिस

(D). आदित्य बिड़ला समूह


 Ans-यूनिलीवर


37 . भारत सरकार के बैंकर के रूप में कौन कार्य करता है?

(A). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि

(B). भारतीय रिजर्व बैंक

(C). विश्व बैंक

(D). भारतीय स्टेट बैंक


 Ans-भारतीय रिजर्व बैंक


38 . ‘बढ़ती का नाम जिंदगी’ इनमें से किस बैंक की टैगलाइन है?

(A). सिंडिकेट बैंक

(B). एक्सिस बैंक

(C). कारपोरेशन बैंक

(D). इंडियन बैंक


 Ans-एक्सिस बैंक


39 . 17 दिसम्बर 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने की थी?

(A). पी.सी. महालनोबिस

(B). आर.ए.फिशर

(C). एफ येट्स

(D). एम.एच हानसेन


 Ans-पी.सी. महालनोबिस


40 . ‘आपका भला, सबकी भलाई’ किस बैंक की टैग लाइन है?

(A). कैनरा बैंक

(B). बंधन बैंक

(C). स्टेट बैंक

(D). आंध्रा बैंक


 Ans-बंधन बैंक

Post a Comment

0 Comments