Post

Set 5 v

 1 . किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है तथा द्रव्यमान संख्या 36 है, तब उस परमाणु में न्यूट्रोनों की संख्या क्या होगी?

(A). 19

(B). 20

(C). 37

(D). 53


Ans - 19


2 . निम्न में से हाइड्रोफाइट्स में किसकी कमी होती है?

(A). वर्णक

(B). कोशिकाऐं

(C). रंध्र

(D). गार्डप्लास्ट


Ans - रंध्र


3 . निम्न मे से कौन-सी गैस रक्त की आक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम कर देती है?

(A). नाइट्रिक आक्साइड

(B). कार्बन डाइआक्साइड

(C). कार्बन मोनोआक्साइड

(D). नाइट्रस आक्साइड


Ans - कार्बन मोनोआक्साइड


4 . निम्न में से गामा किरणें किसकी वजह बन सकती हैं?

(A). जीन उत्परिवर्तन

(B). छींक

(C). जलन

(D). बुखार


Ans - जीन उत्परिवर्तन


5 . आतिशबाजी प्रदर्शन में देखा जाने वाला हरा रंग..............क्लोराइड नमक के कारण होता है?

(A). स्ट्रोनियम

(B). बेरियम

(C). सोडियम

(D). कैल्शियम


Ans - बेरियम


6 . निम्न में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है?

(A). दाद

(B). हैजा

(C). खसरा

(D). टाइफाइड


Ans - खसरा


7 . निम्न में से किस प्रकार के जीव में स्वपोषी पोषण पाया जाता है?

(A). कवक

(B). विषाणु

(C). प्रोटोजोआ

(D). जीवाणु


Ans - जीवाणु


8 . निम्न में से सबसे प्रबल आक्सीकारक एजेंट क्या है?

(A). आक्सीजन

(B). क्लोरीन

(C). फ्लूओरीन

(D). आयोडीन


Ans - फ्लूओरीन


9 . अधिकांश कीडे़ कैसे सांस लेते हैं?

(A). त्वाच के माध्यम से

(B). गिल के माध्यम से

(C). फेफड़ों द्वारा

(D). सांस की नली द्वारा


Ans - सांस की नली द्वारा


10 . एलिसा नाम परीक्षण किस रोग के निदान के लिये किया जाता है?

(A). एड्स

(B). टीवी

(C). हेपेटाइटिस

(D). डिप्थीरिया


Ans - एड्स


11 . कार्बन युक्त यौगिकों को क्या कहा जाता है?

(A). कार्बनिक यौगिक

(B). आयनिक यौगिक

(C). एल्काइन

(D). आणविक यौगिक


Ans - कार्बनिक यौगिक


12 . निम्न में से गैसोलीन की दुर्गंध किस के कारण होती है?

(A). पिरिडीन

(B). हाइड्रोजन सल्फाइड

(C). कैकोडाइल

(D). कार्बीलैमिन


Ans - हाइड्रोजन सल्फाइड


13 . निम्न में से कौन आक्सीकरण पर बेंजोइक एसिड देता है?

(A). क्लोरोफिनोल

(B). क्लोरोटीलीन

(C). क्लोरोबेंजीन

(D). बेंजाइल क्लोराइड


Ans - बेंजाइल क्लोराइड


14 . पौधों को नाइट्रोजन ................ के रूप में प्राप्त होता है?

(A). नाइट्रिक आक्साइड

(B). नाइट्रेट

(C). अमोनिया

(D). नाइट्राइड


Ans - नाइट्रेट


15 . अम्ल जिसे एक कृत्रिम निद्रावस्था के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

(A). बेंजोइक अम्ल

(B). ब्यूटेनिक अम्ल

(C). टार्टरिक अम्ल

(D). बार्बिट्यूरिक अम्ल


Ans - बार्बिट्यूरिक अम्ल


16 . वह तत्व जो धनायन एवं ऋणायन दोनों रूपों में अवशोषित होता है?

(A). कैल्शियम

(B). फास्फोरस

(C). सल्फर

(D). नाइट्रोजन


Ans - नाइट्रोजन


17 . निम्न में से आक्टाइन संख्या...................की गुणवत्ता का माप है?

(A). खाद्य तेल

(B). डीजल

(C). मिट्टी के तेल

(D). सुगंधित तेल


Ans - डीजल


18 . निम्न में से रक्त में पाया जाने वाला एक मैक्रोमोलेक्यूल है?

(A). फ्रिटिन

(B). एल्बुमिन

(C). हीमोग्लोबिन

(D). केरोटिन


Ans - हीमोग्लोबिन


19 . ताप पर वाष्प में सीधे ठोस का परिवर्तन और ठंडा होने पर ठोस में वाष्प का परिवर्तन को कहा जाता है?

(A). विसरण

(B). संक्षेपण

(C). वाष्पीकरण

(D). उर्ध्वपातन


Ans - उर्ध्वपातन


20 . निम्न में से कौन एक सह-संयोजक यौगिक है?

(A). कैल्शियम क्लाइराइड

(B). मैग्नीशियम फ्लोराइड

(C). सोडियम क्लोराइड

(D). कार्बन टेट्राक्लोराइड


Ans - कार्बन टेट्राक्लोराइड


21 . निम्न में किसे ‘मूर्ख का सोना’ कहा जाता है?

(A). कापर सल्फेट

(B). आयरन सल्फाइड

(C). ब्रास

(D). सिल्वर ब्रोमाइड


Ans - आयरन सल्फाइड


22 . ब्लूप्रिंट में इस्तेमाल कियाजाने वाला लौह लवण है-

(A). फेरिक सल्फेट

(B). फेरिक आक्सालेट

(C). फेरिक नाइट्रेट

(D). फेरिक क्लोराइड


Ans - फेरिक आक्सालेट


23 . वायु के प्रदूषण की सबसे आम वजह है?

(A). कार्बन डाइआक्साइड

(B). कार्बन मोनोआक्साइड

(C). सल्फर डाइआक्साइड

(D). कोहरा


Ans - सल्फर डाइआक्साइड


24 . दांतेदार पहियों को बनाने में आमतौर पर प्रयुक्त प्लास्टि सामग्री है?

(A). पालिएस्टर

(B). नायलान

(C). बैकेलाईट

(D). पालीस्टीरिन


Ans - नायलान


25 . निम्न में से इंडेन गैस किसका मिश्रण होता है?

(A). प्रोपेन

(B). ब्यूटेन

(C). इथाइल मरकैपटन

(D). उपरोक्त तीनों


Ans - उपरोक्त तीनों


26 . प्रकाश के वेग का मापन सर्वप्रथम किसने किया?

(A). गैलिलियो

(B). न्यूटन

(C). रोमर

(D). आइंस्टीन


Ans - रोमर


27 . नारियल का कौन-सा भाग खाने योग्य होता है?

(A). भू्रणपोष

(B). पूर्ण बीज

(C). बिजवरण

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - भू्रणपोष


28 . जब पानी निर्जल सफेद तांबे सल्फेट में जोड़ा जाता है, तो रंग बदल जायेगा?

(A). पीला

(B). हरा

(C). नीला

(D). रेड


Ans - नीला


29 . निम्न में से कौन-सी धातु उभयधर्मी आक्साइड प्रदान करती है?

(A). सोडियम

(B). चांदी

(C). एल्युमिनियम

(D). कैल्शियम


Ans - एल्युमिनियम


30 . प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?

(A). अनुप्रस्थ तरंग

(B). अनुदैर्ध्य तरंग

(C). उपरोक्त दोनो

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - अनुप्रस्थ तरंग


31 . प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं?

(A). इनवर्टर

(B). रेक्टिफायर

(C). ट्रांसमीटर

(D). ट्रांसफार्मर


Ans - रेक्टिफायर


32 . मानव शरीर में श्वसन क्रिया का मुख्य नियंत्रण किसके द्वारा होता है?

(A). प्रमस्तिष्क

(B). पश्चमस्तिष्क पिंड

(C). मेरू-मज्जा

(D). अधश्चेतक


Ans - मेरू-मज्जा


33 . मधुमेह से पीडित एक व्यक्ति बार बार पानी पीता है क्योंकि उसे रक्त से ...........अतिरिक्त को कम करना होता है?

(A). ग्लूकोज

(B). इंसुलिन

(C). ग्लूकागन

(D). लवण


Ans - ग्लूकोज


34 . निम्नलिखित में से कौन एक ग्रंथि नहीं है?

(A). थायराइड

(B). अमाशय

(C). यकृत

(D). अग्न्याशय


Ans - अमाशय


35 . निम्न में से किस कोशिका से इंसुलिन स्त्रावित होता है?

(A). अल्फा कोशिका

(B). डेल्टा कोशिका

(C). तंत्रिका कोशिका

(D). बीटा कोशिका


Ans - बीटा कोशिका


36 . मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाऐं बनती है?

(A). यकृत

(B). दीर्घ अस्थि

(C). अग्न्याशय

(D). तिल्ली


Ans - दीर्घ अस्थि


37 . इंसुलिन किसके द्वारा उत्पादित होता है?

(A). पीयूष ग्रंथि द्वारा

(B). आंत द्वारा द्वारा

(C). पित्ताशय द्वारा

(D). पैंक्रियाज द्वारा


Ans - पैंक्रियाज द्वारा


38 . किस अम्ल को मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है?

(A). लैक्टिक अम्ल

(B). यूरिक अम्ल

(C). साइट्रिक अम्ल

(D). पाइरूविक अम्ल


Ans - लैक्टिक अम्ल


39 . निम्न में से कौन-सी ग्रंथि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है?

(A). पीयूष

(B). थाइराइड

(C). पैराथाइराइड

(D). थाइमस


Ans - थाइमस


40 . जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्त्रावित होता है?

(A). एड्रिनल

(B). पिट्यूटरी

(C). थायराइड

(D). उपरोक्त सभी


Ans -  एड्रिनल


Post a Comment

0 Comments