1 . निम्न में से किस बैंक को चुनावी बांड जारी करने के लिये अधिकृत किया गया था?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). एचडीएफसी बैंक
(C). आईसीआईसीआई बैंक
(D). कारपोरेशन बैंक
Ans-भारतीय स्टेट बैंक
2 . ऐसी आर्थिक स्थिति जहां पर एक खरीदार और कई विक्रेता हो, उसे ........कहा जाता है?
(A). अल्पाधिकार
(B). एकाधिकार
(C). पूर्ण प्रतियोगिता
(D). मोनोपसोनी
Ans-मोनोपसोनी
3 . बैंक इनमें से कौन-सी सेवाऐं प्रदान करता है?
(A). प्रत्यक्ष सेवायें
(B). केन्द्रीय सेवायें
(C). वित्तीय सेवायें
(D). ये सभी
Ans-वित्तीय सेवायें
4 . अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का मुख्यालय निम्नलिखित में से कहां पर है?
(A). कोलंबों
(B). फिलिपींस
(C). जेनेवा
(D). लंदन
Ans-जेनेवा
5 . क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते है?
(A). भारतीय रिजर्व बैंक
(B). भारत सरकार
(C). राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
(D). स्टेट बैंक आफ इंडिया
Ans-राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
6 . नकद निधि अनुपात की गणना प्रत्येक बैंक के ......................के प्रतिशत के रूप में की जाती है?
(A). मुद्रास्फीति की दर
(B). शुद्ध मांग एवं समय लेनदारी
(C). साख वृद्धि
(D). ग्राहकों की बचत
Ans-शुद्ध मांग एवं समय लेनदारी
7 . भारत में सर्वप्रथम फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ?
(A). 1945
(B). 1980
(C). 1985
(D). 1988
Ans-1985
8 . राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?
(A). हैदराबाद
(B). देहरादून
(C). शिमला
(D). नई दिल्ली
Ans-हैदराबाद
9 . सुपर 301 किससे संबंधित है?
(A). अंतर्राष्ट्रीय संधि
(B). परमाणु विस्फोट
(C). मानवाधिकार
(D). मुक्त व्यापार में अवरोध
Ans-मुक्त व्यापार में अवरोध
10 . निम्न में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर है?
(A). विक्रय कर
(B). उत्पाद कर
(C). सम्पदा कर
(D). मनोरंजन कर
Ans-सम्पदा कर
11 . राउरकेला में इस्पात कारखाना की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
(A). जापान
(B). सोवियत संघ
(C). ब्रिटेन
(D). जर्मनी
Ans-जर्मनी
12 . सकल राष्ट्रीय उत्पाद और निवल राष्ट्रीय उत्पाद के बीच अंतर किसके बराबर होता है?
(A). प्रत्यक्ष करों से आय
(B). अप्रत्यक्ष करों से आय
(C). पूंजी मूल्यहास
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-पूंजी मूल्यहास
13 . अब तक भारतीय रूपये का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चुका है?
(A). एक बार
(B). दो बार
(C). तीन बार
(D). चार बार
Ans-तीन बार
14 . निम्न में से कौन-सा बैंक पहले यूटीआई के नाम से जाना जाता था?
(A). एचडीएफसी बैंक
(B). एक्सिस बैंक
(C). आंध्रा बैंक
(D). फेडरल बैंक
Ans-एक्सिस बैंक
15 . अर्थव्यवस्था में ज्ञान, तकनीकि कुशलता, शिक्षा आदि को किस श्रेणी में रखा जाता है?
(A). सामाजिक पूंजी
(B). मानव पूंजी
(C). कार्यशील पूंजी
(D). भौतिक पूंजी
Ans-मानव पूंजी
16 . भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र बचत में सबसे ज्यादा योगदान देता है?
(A). बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(B). निर्यात क्षेत्र
(C). घरेलू क्षेत्र
(D). निजी कारपोरेट क्षेत्र
Ans-घरेलू क्षेत्र
17 . राष्ट्रीय आय निकालने के लिये एनएनपी से निम्नलिखित में किसे घटाया जाता है?
(A). अप्रत्यक्ष कर
(B). पूंजी उपभोग छूट
(C). सब्सिडी
(D). ब्याज
Ans-अप्रत्यक्ष कर
18 . नरसिंहम समिति का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
(A). उच्च शिक्षा
(B). कर संरचना
(C). बैंकिंग सुधार
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-बैंकिंग सुधार
19 . उपभोक्ता आंदोलन का जनक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A). मैक्लेगन
(B). राल्फ नादर
(C). एस मैकिनले
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-राल्फ नादर
20 . हमारे देश में बैंक आमतौर पर प्रचारित करते हैं कि रिटेल घरेलू अवधि जमा पर अतिरिक्त ब्याज दर की अनुमति है?
(A). शिशु
(B). सीनियर सिटीजन
(C). गवर्नमेंट एम्लोई
(D). ग्रामीण निवासी
Ans-सीनियर सिटीजन
21 . भारत सरकार के गैर योजना खर्च में सबसे महत्वपूर्ण मद कौन-सा है?
(A). उर्वरक सब्सिडी
(B). रक्षा
(C). ब्याज भुगतान
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-ब्याज भुगतान
22 . कौन-सी तेल शोधनशाला खनिज तेल के समीप ही स्थापित की गई है?
(A). विशाखापट्टनम
(B). बरौनी
(C). मथुरा
(D). नूनमाटी
Ans-नूनमाटी
23 . भारत में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है?
(A). वस्तु मुद्रा
(B). साख मुद्रा
(C). चेक
(D). पत्र मुद्रा
Ans-पत्र मुद्रा
24 . भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A). 1975
(B). 1985
(C). 1969
(D). 1959
Ans-1969
25 . भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है?
(A). नई दिल्ली
(B). पुणे
(C). मुम्बई
(D). हैदराबाद
Ans-नई दिल्ली
26 . बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है?
(A). ब्याज की बाजार दर
(B). नकदी आरक्षण अनुपात
(C). ऋण देने वाले बैंक
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-ब्याज की बाजार दर
27 . निम्न में से किस बैंक को चुनावी बांड जारी करने के लिये अधिकृत किया गया था?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). एचडीएफसी बैंक
(C). आईसीआईआई बैंक
(D). आंध्रा बैंक
Ans-भारतीय स्टेट बैंक
28 . बैकिंग विनिमयन अधिनियम भारत में कब पारित किया गया था?
(A). 1949
(B). 1974
(C). 1965
(D). 1951
Ans-1949
29 . इनमें से भारत का करेंसी मुद्रणालय कहां पर स्थित नहीं हैं?
(A). देवास
(B). मैसूर
(C). सालबोनी
(D). कोच्ची
Ans-कोच्ची
30 . संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है?
(A). धन कर
(B). उत्पाद शुल्क
(C). आय कर
(D). बिक्री कर
Ans-उत्पाद शुल्क
31 . वह बाजार स्थल जहां अंतिम वस्तुऐं तथा सेवायें बेची जाती है, क्या कहलाती है?
(A). समता बाजार
(B). कारखाना बाजार
(C). वस्तु बाजार
(D). उत्पाद बाजार
Ans-वस्तु बाजार
32 . किस भारतीय राज्य की जीडीपी सबसे अधिक है?
(A). पंजाब
(B). हरियाणा
(C). केरल
(D). महाराष्ट्र
Ans-महाराष्ट्र
33 . जीएसटी परिषद में कितने सदस्य होते है?
(A). 33
(B). 50
(C). 35
(D). 25
Ans-33
34 . भारत में राजकोषीय नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है?
(A). नीति आयोग
(B). वित्त मंत्रालय
(C). आरबीआई
(D). अलग-अलग बैंक
Ans-वित्त मंत्रालय
35 . निम्न में से कौन एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(A). इलाहाबाद बैंक
(B). बंधन बैंक
(C). पंजाब नेशनल बैंक
(D). देना बैंक
Ans-बंधन बैंक
36 . एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A). फिलीपींस
(B). गुरूग्राम
(C). शंघाई
(D). बीजिंग
Ans-बीजिंग
37 . 2007 में यूटीआई बैंक का नाम बदलकर इनमें से कौन सा नाम कर दिया गया था?
(A). एचडीएफसी बैंक
(B). आईडीबीआई बैंक
(C). सेंचुरियन बैंक
(D). एक्सि बैंक
Ans-एक्सि बैंक
38 . मूल्य हृास किसके मूल्य की हानि है?
(A). पूंजी स्टाक
(B). अंतिम उत्पाद
(C). मशीनरी
(D). कोई नहीं
Ans-मशीनरी
39 . पारले गु्रप के ‘थम्स अप’ नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया?
(A). नोकिया
(B). रिबाक
(C). एल.जी
(D). कोका-कोला
Ans-कोका-कोला
40 . मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिये, सरकार को क्या करना चाहिए?
(A). रेपो रेट में वृद्धि
(B). रेपो रेट में कमी
(C). बैंक ब्याज दर में कमी
(D). कोई कोई
Ans-रेपो रेट में वृद्धि
0 Comments