Post

Set 6 E

1 . उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुयें पाये जाते हैं?

(A). भाभर

(B). तराई

(C). शिवालिक पहाड़ियां

(D). उपरोक्त सभी


Ans -  तराई


2 . असम और नागालैंड के पहाड़ी जंगलो में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र वान है?

(A). ओरगुटान

(B). गिबन

(C). चिंपांजी

(D). गोरिल्ली


Ans -  गिबन


3 . कार्डेमम पहाड़ी कहां पर स्थित है?

(A). हिमांचल प्रदेश

(B). केरल

(C). महाराष्ट्र

(D). कर्नाटक


Ans -  केरल


4 . वह नदी जो दक्षिणी ओर से गंगा में मिलती है?

(A). बेतवा

(B). चंबल

(C). सोन

(D). केन


Ans -  सोन


5 . हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है?

(A). गंगा

(B). यमुना

(C). महानदी

(D). नर्मदा


Ans -  महानदी


6 . निम्न में से कौन-सा एक ठंडा महासागर नहीं है?

(A). हम्बोल्डट धारा

(B). ब्राजील धारा

(C). ओयाशियो धारा

(D). केनरी धारा


Ans -  ब्राजील धारा


7 . सुपीरियर झील, दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है, यह कहां स्थित है?

(A). अमेरिका

(B). ब्राजील

(C). कनाड़ा

(D). रूस


Ans -  अमेरिका


8 . किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेलवे ‘‘पैलेस आन व्हील’’ ट्रेन चलाता है?

(A). केरल

(B). महाराष्ट्र

(C). राजस्थान

(D). पंजाब


Ans -  राजस्थान


9 . आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है?

(A). भारत एवं पाकिस्तान

(B). भारत एवं बांग्लादेश

(C). भारत एवं श्रीलंका

(D). भारत एवं म्यामार


Ans -  भारत एवं श्रीलंका


10 . विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?

(A). नील

(B). अमेजन

(C). मिसीसिपी

(D). ह्वांगहो


Ans -  ह्वांगहो


 11 . निम्न में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?

(A). केप केमोरिन

(B). रामेश्वरम्

(C). इंदिरा प्वाइंट

(D). इंन्दिरा काल


Ans -  इंदिरा प्वाइंट


12 . किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं?

(A). नंगा पर्वत

(B). धौलागिरी

(C). माउण्ट एवरेस्ट

(D). कंचनजंघा


Ans -  माउण्ट एवरेस्ट


13 . भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(A). गाडविन आस्टिन

(B). कंचनजंघा

(C). नंदा देवी

(D). एवरेस्ट


Ans -  गाडविन आस्टिन


14 . निम्न में से कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). उत्तर प्रदेश

(C). मध्य प्रदेश

(D). ओड़िशा


Ans -  ओड़िशा


15 . नल सरोवर पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A). महाराष्ट्र

(B). राजस्थान

(C). मध्यप्रदेश

(D). गुजरात


Ans -  गुजरात


16 . निम्न में से कौन-सी पृथ्वी की सबसे ऊपरी कठोर सतह है?

(A). हीड्रास्फीयर

(B). लिथोस्फेयर

(C). बायोस्फीयर

(D). एटमासफीयर


Ans -  लिथोस्फेयर


17 . ज्वालामुखी से निकले पिघले लावा के ठोसीकरण से बनी चट्टान किसका उदाहरण है?

(A). ग्रेनाइट चट्टान

(B). आग्नेय चट्टान

(C). बेसाल्ट चट्टान

(D). मेग्नेटाइट


Ans -  बेसाल्ट चट्टान


18 . भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है?

(A). दीघा तट

(B). कोरोमण्डल

(C). कोंकण तट

(D). मालाबार तट


Ans -  कोरोमण्डल


19 . किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है?

(A). देशांतर रेखा

(B). अक्षांश रेखा

(C). अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

(D). प्रधान मध्याह्न रेखा


Ans -  प्रधान मध्याह्न रेखा


20 . अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा ................ महासागर के बीच से होकर गुजरती है?

(A). हिंद महासागर

(B). प्रशांत महासागर

(C). अटलांटिक महासागर

(D). आर्कटिक महासागर


Ans -  प्रशांत महासागर


21 . निम्न में से माउंट एवरेस्ट किस देश में है?

(A). चीन

(B). भारत

(C). नेपाल

(D). भूटान


Ans -  नेपाल


22 . बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक है?

(A). साफ मौसम

(B). तूफान का

(C). बर्फबारी का

(D). भारी वर्षा का


Ans -  तूफान का


23 . निम्न में से फूलों की घाटी कहां स्थित है?

(A). केरल

(B). जम्मू कश्मीर

(C). उत्तराखंड

(D). तमिलनाडु


Ans -  उत्तराखंड


24 . निम्न में से सारगेसो सागर किस महासागर में स्थित है?

(A). अटलांटिक महासागर

(B). प्रशांत महासागर

(C). हिन्द महासागर

(D). आर्कटिक महासागर


Ans -  अटलांटिक महासागर


25 . संचार उपग्रह किस वायुमंडल परत में स्थित होते हैं?

(A). समतापमंडल

(B). क्षोभमंडल

(C). मध्यमंडल

(D). आयनमंडल


Ans -  आयनमंडल


26 . निम्न में से किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है?

(A). एकांक गुआ

(B). क्राकाटाओ

(C). स्ट्रम्बोली

(D). विसुवियस


Ans -  स्ट्रम्बोली


27 . किस देश को नहरों का देश कहते है?

(A). पाकिस्तान

(B). रूस

(C). जपान

(D). अमेरिका


Ans -  पाकिस्तान


28 . पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाऐं क्या बनाती है?

(A). मशरूम चट्टान

(B). यारडांग

(C). चिमनी

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  यारडांग


29 . निम्न में से किस देश में सफेद पर्वत पाये जाते हैं?

(A). कनाडा

(B). नार्वे

(C). रूस

(D). अमेरिका


Ans -  अमेरिका


30 . सरगैसो समुद्र किस महासागर में स्थित है?

(A). अटलांटिका महासागर

(B). प्रशांत महासागर

(C). हिन्द महासागर

(D). आर्कटिक महासागर


Ans -  अटलांटिका महासागर


31 . निम्न में से किसे ‘झीलों की वाटिका’ किसे कहते हैं?

(A). फिनलैंड

(B). स्वीडन

(C). न्यूजीलैंड

(D). ग्रीनलैंड


Ans -  फिनलैंड


32 . आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिये विख्यात है?

(A). स्वर्ण उत्पादन

(B). चांदी उत्पादन

(C). तांबा उत्पादन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  स्वर्ण उत्पादन


33 . निम्न में से भारतीय मरूस्थल को कहते हैं?

(A). सहारा

(B). गोबी

(C). अटाकामा

(D). थार


Ans -  थार


34 . कोटोपैक्सी कहां स्थित है?

(A). इक्वाडोर

(B). जापान

(C). अमेरिका

(D). कनाडा


Ans -  इक्वाडोर


35 . अरावली एवं विध्यांचल श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?

(A). दक्कन पठार

(B). मालवा पठार

(C). प्रायद्वीपीय पठार

(D). छोटानागपुर पठार


Ans -  मालवा पठार


36 . शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-

(A). इयोजोइक में

(B). पैलियोजोइक में

(C). मेसोजोइक में

(D). सेनोजोइक में


Ans -  सेनोजोइक में


37 . पृथ्वी की परत की भीतर की हलचल के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(A). भूकम्प विज्ञान

(B). भू विज्ञान

(C). प्लेट विवर्तनिकी

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  भूकम्प विज्ञान


38 . ग्रीनविच मध्य समय तथा भारतीय प्रमाण समय के बीच समयांतराल कितना है?

(A). 4 घंटे 30 मिनट

(B). 5 घंटे 30 मिनट

(C). 7 घंटे 30 मिनट

(D). 6 घंटे 30 मिनट


Ans -  5 घंटे 30 मिनट


39 . सूर्य के बाह्यतम परत को क्या कहते है?

(A). वर्णमण्डल

(B). प्रकाशमण्डल

(C). किरीट (कोरोना)

(D). स्थलमण्डल


Ans -  किरीट (कोरोना)


40 . पृथ्वी के वायुमण्डल की किस परत में ओजोन की परत होती है?

(A). आयनमंडल

(B). समतापमंडल

(C). क्षोभमण्डल

(D). मध्यमंडल


Ans -  समतापमंडल


Post a Comment

0 Comments