1 . वैदिक काल में राजाओं के द्वारा जो कर वसूल किया जाता था उसे कौन-सा कर कहा जाता था?
(A). बाली
(B). विधा
(C). वर्मन
(D). कारा
Ans -बाली
2 . धातु से बने सिक्के पहली बार कब सामने आये थे?
(A). हड़प्पा सभ्यता
(B). उत्तर वैदिक काल
(C). बुद्ध काल
(D). मौर्य काल
Ans -बुद्ध काल
3 . निम्न में से किस क्षेत्र में एकता आंदोलन अधिक सक्रिय था?
(A). संयुक्त प्रांत
(B). बंगाल
(C). केरल
(D). अवध
Ans -संयुक्त प्रांत
4 . निम्नलिखित में से कौन-सी बौद्धों की पवित्र पुस्तक है?
(A). उपनिषद
(B). वेद
(C). त्रिपिटक
(D). जातक
Ans -त्रिपिटक
5 . यंग इंडिया और हरिजन के संपादक कौन थे?
(A). नेहरू
(B). आंबेडकर
(C). महात्मा गांधी
(D). सुभाष चन्द्र बोस
Ans -महात्मा गांधी
6 . प्रसिद्ध भोपाल शहर की स्थापना किस राजूदत शासक के द्वारा की गयी थी?
(A). पृथ्वीराज चैहान
(B). धर्मपाल
(C). राजाभोज
(D). जयचंद
Ans -राजाभोज
7 . आजाद हिंद फौज द्वितीय विश्व युद्ध किसके विरूद्ध लड़ी थी?
(A). जर्मनी
(B). जापान
(C). इटली
(D). ग्रेट ब्रिटेन
Ans -ग्रेट ब्रिटेन
8 . महाबलिपुरम का रथ किस के शासनकाल के दौरान बनाया गया था?
(A). पाल
(B). चोल
(C). राष्ट्रकूट
(D). पल्लव
Ans -पल्लव
9 . जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना को स्वीकार किया गया था, उस वक्त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A). जवाहरलाल नेहरू
(B). सरदार पटेल
(C). मौलाना आजाद
(D). जे.बी कृपलानी
Ans -जे.बी कृपलानी
10 . वह कला शैली कौन सी है जिसमें भारतीय और ग्रीक विशेषताओं का संयोजन पाया जाता है?
(A). शिखर
(B). वर्ण
(C). नगर
(D). गांधार
Ans -गांधार
11 . निम्न में से किसने बंगाल में सरकार की दोहरी प्रणाली को समाप्त कर दिया?
(A). लार्ड क्लाइव
(B). लार्ड कार्नवालिस
(C). स्पेंसर
(D). लार्ड वारेन हेस्टिंग
Ans -लार्ड वारेन हेस्टिंग
12 . निम्न में से किसने सामाजिक सुधार लीग की स्थापना किसने की?
(A). नारायण मल्हार जोशी
(B). गोपाल कृष्ण गोखले
(C). श्रीनिवास शास्त्री
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans -नारायण मल्हार जोशी
13 . किसने कहा, ‘‘देशभक्ति धर्म है और भारत के लिये धर्म प्यार है’’?
(A). राज नारायण बोस
(B). बाल गंगाधार तिलक
(C). बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D). आचार्य विनोबा भावे
Ans -बंकिम चन्द्र चटर्जी
14 . निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन के द्वारा नहीं की गयी थी?
(A). हर्षचरित
(B). रत्नावली
(C). प्रियदर्शिका
(D). नागनंद
Ans -हर्षचरित
15 . भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और जय गोपाल किस षड्यंत्र में शामिल थे?
(A). कानपुर षड्यंत्र
(B). लाहौर षड्यंत्र
(C). भागलपुर षड्यंत्र
(D). अलीपुर बम केस
Ans -लाहौर षड्यंत्र
16 . 1893 में गणपति त्यौहार किसने शुरू किया था?
(A). गणेश दामोदर सावरकर
(B). नाना पाटिल
(C). लोकमान्य तिलक
(D). विनोबा भावे
Ans -लोकमान्य तिलक
17 . बक्सर की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किसके साथ लड़ी गयी?
(A). मीर कासिम
(B). अली वर्दी खान
(C). सिराजदौला
(D). सादत अली
Ans -मीर कासिम
18 . बंगाल के विभाजन को किसने रद्द किया था?
(A). लार्ड कर्जन
(B). लार्ड मिन्टो
(C). लार्ड हार्डिंग
(D). लार्ड चेम्सफोर्ड
Ans -लार्ड हार्डिंग
19 . किस राज्य ने अंग्रेजों को मुक्त व्यापार के लिये सुनहरा फरमान जारी किया?
(A). हैदराबाद
(B). बीजापुर
(C). गोलकुंडा
(D). अहमदनगर
Ans -गोलकुंडा
20 . निम्न में से कौन-सा बौद्ध ग्रंथ है?
(A). त्रिपिटक
(B). उपनिषद
(C). अंगा
(D). आरण्यक
Ans -त्रिपिटक
21 . नये भारत का पैगंबर किसे कहा जाता है?
(A). दयानंद सरस्वती
(B). श्री रामकृष्ण
(C). राजा राममोहन राय
(D). स्वामी विवेकानंद
Ans -राजा राममोहन राय
22 . पुराण की संख्या कितनी है?
(A). 18
(B). 25
(C). 52
(D). 108
Ans -18
23 . किस घटना के दौरान बाल गंगाधर तिलक को ‘‘लोकमान्य’’ का उपनाम दिया गया?
(A). होम रूल आन्दोलन
(B). सूरत विभाजन
(C). स्वदेशी आन्दोलन
(D). 1908 में उनकी गिरफ्तारी
Ans -होम रूल आन्दोलन
24 . मानव द्वारा उपयोग की गई पहली धातु कौन-सी थी?
(A). एल्मुनियम
(B). लेहा
(C). तांबा
(D). चांदी
Ans -तांबा
25 . निम्न में से किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
(A). अरूणा आसफ अली
(B). भीखाजी कामा
(C). दुर्गा भाभी
(D). कमला देवी चट्ओपाध्याय
Ans -भीखाजी कामा
26 . निम्न में से किसे ‘एशिया की रोशनी’ कहा जाता है?
(A). महात्मा गांधी
(B). गौतम बुद्ध
(C). माओत्से
(D). अकबर
Ans -गौतम बुद्ध
27 . किस गवर्नर जनरल ने भारत में स्थाई भूमि राजस्व व्यवस्था की शुरूआत की थी?
(A). लार्ड कार्नवालिस
(B). लार्ड माउंटबेटन
(C). लार्ड हेस्टिंग
(D). लार्ड डलहौजी
Ans -लार्ड कार्नवालिस
28 . ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ का लेखक थे?
(A). एस.एन. बनर्जी
(B). ह्यूम
(C). महात्मा गांधी
(D). कोई नहीं
Ans -एस.एन. बनर्जी
29 . किस मराठा पेशवा को ‘मैकियावेली’ कहा जाता है?
(A). नाना फडनवीस
(B). बाजीराव प्रथम
(C). बालाजी बाजीराव
(D). बालाजीव विश्वास
Ans -नाना फडनवीस
30 . आजाद हिन्द फौज के संस्थापक कौन थे?
(A). आल्लामा मशरिकी
(B). रासबिहारी बोस
(C). सी.आर.दास
(D). अल्ला बख्श
Ans -रासबिहारी बोस
31 . हड़प्पा सभ्यता में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का प्रयोग हुआ था?
(A). काला
(B). सफेद
(C). लाल
(D). पीला
Ans -लाल
32 . गायत्री मंत्र के रचनाकार निम्नलिखित से कौन थे?
(A). वशिष्ठ
(B). जनक
(C). उग्रश्रवा
(D). विश्वामित्र
Ans -विश्वामित्र
33 . भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A). विंस्टन चर्चिल
(B). क्लिमेंट एटली
(C). हैरोल्ड विल्सन
(D). मैकमिलन
Ans -क्लिमेंट एटली
34 . तक्षशिला विश्वविद्यालय निम्न में से किन दो नदियों के बीच स्थित है?
(A). सिंधु तथा झेलम
(B). झेलम तथा रावी
(C). व्यास तथा सिंधु
(D). सतलत तथा सिंधु
Ans -सिंधु तथा झेलम
35 . किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
(A). चैरी चैरा
(B). खेड़ा सत्याग्रह
(C). नगपुर सत्याग्रह
(D). राजकोट सत्याग्रह
Ans -चैरी चैरा
36 . निम्न में से किस सिख गुरू ने फारसी में जफरनामा लिखा था?
(A). गुरू तेग बहादुर
(B). गुरू गोविन्द सिंह
(C). गुरू अर्जुन देव
(D). गुरू नानक
Ans -गुरू गोविन्द सिंह
37 . लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A). बहलोल लोदी
(B). इब्राहिम लोदी
(C). सिकन्दर लोदी
(D). दौलत खा लोदी
Ans -इब्राहिम लोदी
38 . महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको जाता है?
(A). बल्लभ भाई पटेल
(B). बाल गंगाधर तिलक
(C). विपिन चन्द्र पाल
(D). शिवाजी
Ans -बाल गंगाधर तिलक
39 . भारत में अंग्रेजी का पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था?
(A). बाल गंगाधर तिलक
(B). राजा राम मोहन राय
(C). जेए हिक्की
(D). लार्ड विलियम बेटिंक
Ans -जेए हिक्की
40 . भारत में बजट व्यवस्था का आरंभ किस वायसराय के काल में हुआ?
(A). कैनिंग
(B). डलहौजी
(C). रिपन
(D). एलगिन
Ans - कैनिंग
0 Comments