Post

Set 6 k

1 . किसने प्रथम मेकैनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था?

(A). जान माउक्ली

(B). ब्लेज पास्कल

(C). हावर्ड आइकन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - ब्लेज पास्कल


2 . निम्न में से कौन-सा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है?

(A). फायरफाक्स

(B). सफारी

(C). गूगल प्लस

(D). क्रोम


Ans - गूगल प्लस


3 . अक्षरों और चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?

(A). अल्फा सिस्टम

(B). नंबर सिस्टम

(C). बाइट सिस्टम

(D). कोडिंग सिस्टम


Ans - कोडिंग सिस्टम


4 . डिस्क को ट्रकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?

(A). क्रैशिंग

(B). ट्रैकिंग

(C). फार्मेटिंग

(D). डाइसिंग


Ans - फार्मेटिंग


5 . वाई-फाई का पूरा नाम क्या होता है?

(A). वायरलैस फिडेलिटी

(B). वायरलैस फिडे

(C). वायर फिडेलिटी

(D). वायरलैस फीचर्स


Ans - वायरलैस फिडेलिटी


6 . सीपीयू के लिये सामान्य गणित परफार्म करता है?

(A). बस

(B). एएलयू

(C). रजिस्टर

(D). मेमोरी


Ans - एएलयू


7 . रैम किस तरह की मेमोरी है?

(A). बाहरी

(B). सहायक

(C). भीतरी

(D). मुख्य


Ans - मुख्य


8 . निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है?

(A). साइबर स्पेस

(B). मोडेम

(C). प्रकाश भण्डारण

(D). अपलोड


Ans - प्रकाश भण्डारण


9 . कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A). इनपुट

(B). डेटा

(C). नंबर

(D). कोई नहीं


Ans - डेटा


10 . साफ्टवेयर कोड़ में त्रुटियां ढूंढ़ने की एक प्रक्रिया है?

(A). टेस्टिंग

(B). डीबगिंग

(C). कम्पाइलिंग

(D). रनिंग


Ans - डीबगिंग


11 . किस टोपोलाजी में नेटवर्क कम्पोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किये जाते हैं?

(A). मेश

(B). रिंग

(C). बस

(D). स्टार


Ans - बस


12 . कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है?

(A). प्राइमरी मेमोरी

(B). आंतरिक मेमोरी

(C). प्राथमिक स्टोरेज

(D). ये सभी


Ans - ये सभी


13 . संपूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली के लिये संप्रेषण नियंत्रण करता है?

(A). मदरबोर्ड

(B). प्रोसेसर

(C). सेमी कंडक्टर

(D). कोप्रोसेसर


Ans - मदरबोर्ड


14 . मानीटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?

(A). हारिजान्टली

(B). डायगोनली

(C). जिग-जैग

(D). वर्टिकली


Ans - डायगोनली


15 . निम्न में से डीवीडी का उदाहरण है?

(A). आउटपुट डिवाइस

(B). हार्ड डिस्क

(C). आप्टिकल डिस्क

(D). आब्जेक्ट डिस्क


Ans - आप्टिकल डिस्क


16 . अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?

(A). अल्फा सिस्टम

(B). नंबर सिस्टम

(C). कोडिंग सिस्टम

(D). बाइट सिस्टम


Ans - कोडिंग सिस्टम


17 . किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?

(A). रैम

(B). फ्लापी

(C). सी.डी.

(D). डिस्क


Ans - रैम


18 . निम्न में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

(A). फ्लापी डिस्क

(B). हार्ड डिस्क

(C). कम्पैक्ट डिस्क

(D). रैम


Ans - रैम


19 . किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया था?

(A). निकोलस बर्थ

(B). जिम क्लार्क

(C). जान.जी.कैमी

(D). जे.एस.किल्वी


Ans - जान.जी.कैमी


20 . एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं?

(A). बार चार्ट

(B). पाई चार्ट

(C). चार्ट विजार्ड

(D). पिवट टेबल


Ans - चार्ट विजार्ड


21 . ओरेकल एक प्रकार का क्या है?

(A). आपरेटिंग सिस्टम

(B). डाटाबेस साफ्टवेयर

(C). शब्द संसाधक साफ्टवेयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - आपरेटिंग सिस्टम


22 . एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किये जाते हैं?

(A). सीपीयू

(B). पेरिफेरल डिवाइस

(C). स्लाट

(D). पेग्स


Ans - स्लाट


23 . प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?

(A). यूथ प्रोग्राम

(B). फर्म प्रोग्राम

(C). स्त्रोत प्रोग्राम

(D). लूप प्रोग्राम


Ans - स्त्रोत प्रोग्राम


24 . डिस्क को पढ़ने के लिये प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है?

(A). सीपीयू

(B). फ्लापी ड्राइव

(C). डिस्क ड्राइव

(D). हार्डवेयर


Ans - डिस्क ड्राइव


25 . कम्प्यूटर भाषा जावा के अविष्कारक कौन हैं?

(A). माइक्रोसाफ्ट

(B). इंफोसिस्टम

(C). सन माइक्रोसाफ्ट

(D). आईबीएम


Ans - सन माइक्रोसाफ्ट


26 . टेक्स्ट आधारित डाक्यूमेंट तैयार करने वाले साफ्टवेयर को क्या कहते हैं?

(A). सूट्स

(B). वर्ड प्रोसेसर

(C). स्पे्रडशीट

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - वर्ड प्रोसेसर


27 . यूनिक्स की मुख्य भाषा है?

(A). बेसिक

(B). कोबोल

(C). जावा

(D). एसेंबली


Ans - एसेंबली


28 . कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है?

(A). डिक्शनरी

(B). इन्डेक्स

(C). सूची

(D). डायरेक्ट्री


Ans - डायरेक्ट्री


29 . मेनफ्रेम या सुपरकम्प्यूटर में एक्सेस के लिये यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं?

(A). डेस्कटाप

(B). टर्मिनल

(C). हैंडहेल्ड

(D). नोड


Ans - टर्मिनल


30 . किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?

(A). मशीन लैग्वेंज

(B). सी

(C). बेसिक

(D). हाई लेवल लैंग्वेज


Ans - मशीन लैग्वेंज


31 . टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर है?

(A). नेटवर्क सर्वर

(B). डेस्कटाप

(C). नेटवर्क स्विच

(D). नेटवर्क स्टेशन


Ans - नेटवर्क सर्वर


32 . निम्न में से डीवीडी क्या है?

(A). डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

(B). डिजिटल वीडियो डिस्क

(C). डाइनेमिक वीडियो डिस्क

(D). डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क


Ans - डिजिटल वीडियो डिस्क


33 . कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है?

(A). इनपुट

(B). प्रोसेस

(C). आउटपुट

(D). ये सभी


Ans - प्रोसेस


34 . निम्नलिखित में से सबसे तेज मेमोरी कौन-सी है?

(A). सीडी रोम

(B). रैम

(C). रजिस्टर्स

(D). कैस


Ans - कैस


35 . स्टोरेन डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं?

(A). रूट डायरेक्ट्री

(B). प्लेटफार्म

(C). डिवाइस ड्राइवर

(D). मेन डायरेक्ट्री


Ans - रूट डायरेक्ट्री


36 . निम्न में से इनपुट डिवाइस नहीं है?

(A). कीबोर्ड

(B). माउस

(C). टच स्क्रीन

(D). स्पीकर


Ans - स्पीकर


37 . माउस, ट्रैकबाल, ज्वायस्टिक किसके उदाहरण हैं?

(A). संकेतन युक्ति

(B). पेन इनपुट युक्ति

(C). डाटा एकत्रण युक्ति

(D). मल्टीमीडिया युक्ति


Ans - संकेतन युक्ति


38 . निम्न में से कौन-सा आपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है?

(A). अंकगणित आपरेशन

(B). तार्किक आपरेशन

(C). संचय आपरेशन

(D). ये सभी


Ans - ये सभी


39 . ऐसी डिवाइस जो डिजिटल सिग्नल को एनालाग में परिवर्तित करती है?

(A). गेटवे

(B). पाथवे

(C). हब

(D). मोडेम


Ans - मोडेम


40 . मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से कौन जोड़ता है?

(A). प्राइमरी मेमोरी

(B). सिस्टम बस

(C). एएलयू

(D). इनपुट यूनिट


Ans -  सिस्टम बस


Post a Comment

0 Comments