Post

Set 6

1 . ‘‘अर्थशास्त्र वह है जो उसे होना चाहिए’’ यह कथन किस से संबंधित है?

(A). नियामक अर्थशास्त्र

(B). सकारात्मक अर्थशास्त्र

(C). मौद्रिक अर्थशास्त्र

(D). राजकोषीय अर्थशास्त्र


Ans-नियामक अर्थशास्त्र


2 . इनमें से अर्थशास्त्र में ‘‘उपयोगिता तथा उपयोग क्षमता का अर्थ है?

(A). समान अर्थ

(B). अलग-अलग अर्थ

(C). विपरीत अर्थ

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-अलग-अलग अर्थ


3 . एक पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में, कीमतें किसके द्वारा निर्धारित की जाती हैं?

(A). मंग एवं पूर्ति

(B). सरकारी प्राधिकरण

(C). बाजार के क्रेता

(D). बाजार में विक्रेता


Ans-मंग एवं पूर्ति


4 . निम्न में से कौन एक विकासात्मक व्यय है?

(A). सिंचाई व्यय

(B). लोक प्रशासन

(C). ऋण सेवायें

(D). सहायता अनुदान


Ans-सिंचाई व्यय


205 . कौन-सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रा स्फीति-दर के सम्बंध को प्रतिलोमतः दर्शाता है?

(A). पूर्ति वक्र

(B). अनाधिमन वक्र

(C). आईएस वक्र

(D). फिलिप्स वक्र


Ans-फिलिप्स वक्र


6 . ऐसी स्थिति को क्या कहा जाता है जिसमें लोगों की आय का स्तर न्यूनतम उपभोग व्यय के बराबर भी नहीं होता?

(A). संपूर्ण गरीबी

(B). सापेक्ष गरीबी

(C). शहरी गरीबी

(D). ग्रामीण गरीबी


 Ans-संपूर्ण गरीबी


7 . मौद्रिक नीति समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(A). वित्त मंत्री

(B). राष्ट्रपति

(C). आरबीआई गवर्नर

(D). प्रधानमंत्री


Ans-आरबीआई गवर्नर


8 . ................एक निश्चित समय सीमा में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है?

(A). सरकारी राजस्व

(B). शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(C). सकल घरेलू उत्पाद

(D). सकल राष्ट्रीय उत्पाद


Ans-सकल घरेलू उत्पाद


9 . अर्थव्यवस्था में उस स्थिति जो ...............कहते हैं जब बेरोजगारी प्रचलित होती है?

(A). दु्रत स्फीति

(B). मुद्रास्फीति जनित मंदी

(C). अति स्फीति

(D). व्यक्तिगत ऋण


 Ans-मुद्रास्फीति जनित मंदी


10 . किसी अर्थव्यवस्था के वित्तीय संसाधनों को.............द्वारा नहीं जुटाया जा सकता है?

(A). सार्वजनिक बचत

(B). निजी बचत

(C). कराधान

(D). मुद्रास्फीति


 Ans-मुद्रास्फीति

  • 11 . किस फसल के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की बजाय उचित और लाभकारी मूल्य की घोषणा की जाती है?
  • (A). चावल
    (B). गेहूं
    (C). दाल
    (D). गन्ना

    Ans-गन्ना

    12 . मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिये आर.बी.आई. द्वारा किस मौद्रिक नीति उपकरण का उपयोग किया जाता है?                                                                   (A). राजकोषीय कर्षण
    (B). मितव्ययिता उपाय
    (C). रेपो दर
    (D). राजकोषीय बढ़ावा

    Ans-रेपो दर

    13 . भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है?
    (A). वित्त आयोग
    (B). वित्त मंत्री
    (C). आर.बी.आई.
    (D). मुख्य आर्थिक सलाहकार

    Ans-मुख्य आर्थिक सलाहकार

    14 . उत्पादन क्षमता बढ़ाने वाले व्यय किस प्रकार के व्यय के उदाहरण हैं?
    (A). राजस्व व्यय
    (B). उत्पादन व्यय
    (C). निवेश व्यय
    (D). इनमें से कोई नहीं

    Ans-निवेश व्यय

    15 . निम्न में से उत्पादन के कारक में क्या शामिल नहीं है?
    (A). पूंजी
    (B). श्रम
    (C). कर
    (D). भूमि

    Ans-भूमि

    16 . निम्नलिखित में से कौन चतुष्कोणीय क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है?
    (A). सूचना प्रौद्योगिकी
    (B). खनन
    (C). विनिर्माण
    (D). मत्स्य पालन

    Ans-सूचना प्रौद्योगिकी

    17 . किस अर्थशास्त्री ने पुस्तक ‘‘स्माल इज ब्यूटीफुट’’ की रचना की थी?
    (A). कार्ल माक्र्स
    (B). डेविड रिकार्डो
    (C). ई.एफ. शूमाकर
    (D). अमत्र्य सेन

    Ans-ई.एफ. शूमाकर

    18 . किसी वस्तु या सेवा की मांग, जो किसी और चीज की मांग का परिणाम है,...................कहलाती है?
    (A). आय की मांग
    (B). प्रत्यक्ष मांग
    (C). समग्र मांग
    (D). व्युत्पन्न मांग

    Ans-व्युत्पन्न मांग

    19 . यदि वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति की तुलना में धन की आपूर्ति में कमी है, तो संभावित परिणाम ..................होगा?
    (A). हाइपरफ्लिनेशन
    (B). अपस्फीति
    (C). अवमूल्यन
    (D). मुद्रास्फीति

    Ans-अपस्फीति

    20 . सकल राष्ट्रीय उत्पाद और निवल राष्ट्रीय उत्पाद के बीच अंतर किसके बराबर होता है?
    (A). उपभोक्ता व्यय
    (B). प्रत्यक्ष करों से आय
    (C)अप्रत्यक्ष करों से आय
    (D). पूंजी मूल्यहास

    Ans-पूंजी मूल्यहास
  • 21 . गरीबी हटाओं नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया?
    (A). पहली पंचवर्षीय योजना
    (B). दूसरी पंचवर्षीय योजना
    (C). तीसरी पंचवर्षीय योजना
    (D). पांचवी पंचवर्षीय योजना

    Ans-पांचवी पंचवर्षीय योजना

    22 . ‘तरल-स्वर्ण’ किसका प्रचलित नाम है?
    (A). स्वर्ण का गलित रूप
    (B). नकदी
    (C). प्लेटिनम का गलित रूप
    (D). पेट्रोलियम

    Ans-पेट्रोलियम

    23 . निम्न में से किसे एक पृथक विषय के रूप में समष्टि अर्थशास्त्र के प्रवर्तक के नाम से जाना जाता है?
    (A). एडम स्मिथ
    (B). फिशर ब्लैक
    (C). राबर्ट मर्टन
    (D). जान मेनार्ड कींस

    Ans-जान मेनार्ड कींस

    24 . HDI किन तीन क्षेत्रों में विकास का मापक है?
    (A). कृषि, उद्योग, सेवायें
    (B). स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी
    (C). ऊंचाई, भार, रंग
    (D). इनमें से कोई नहीं

    Ans-स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी

    25 . भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान देता है?
    (A). प्राथमिक
    (B). द्वितीयक
    (C). तृतीयक
    (D). सार्वजनिक

    Ans-सार्वजनिक

    26 . निजी निवेश को कहा जाता है?
    (A). स्वायत्तपूर्ण निवेश
    (B). विदेशी संस्थागत निवेश
    (C). विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
    (D). प्रेरित निवेश

    Ans-प्रेरित निवेश

    27 . आर्थिक विकास सामान्यता युग्मित होता है?
    (A). अवस्फीति के साथ
    (B). स्फीति के साथ
    (C). स्टैगफ्लेशन के साथ
    (D). अतिस्फीति के साथ

    Ans-स्फीति के साथ

    28 . भारत में कृषि में किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?
    (A). संरचनात्मक बेरोजगारी
    (B). अदृश्य बेरोजगारी
    (C). घर्षणात्मक बेरोजगारी
    (D). खुली बेरोजगारी

    Ans-अदृश्य बेरोजगारी

    29 . भारत में भुगतान संतुलन को निम्नलिखित में से किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है?
    (A). मुद्रा अवमूल्यन द्वारा
    (B). निर्यात संवर्धन द्वारा
    (C). आयात प्रतिस्थापन द्वारा
    (D). उपरोक्त सभी

    Ans-उपरोक्त सभी

    30 . भारत का काफी अनुसंधान कहा स्थित है?
    (A). वायनाड
    (B). कोयम्बटूर
    (C). येरकाड
    (D). कुर्ग

    Ans-कुर्ग
31 . पशच बंकन सप्लाई वक्र का संबंध किससे है?
(A). पूंजी
(B). श्रम
(C). धन
(D). माल सूची

Ans-श्रम

32 . अर्थव्यवस्था में कृषि उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम क्या होता है?
(A). प्रबंधन
(B). विपणन
(C). पर्यवेक्षण
(D). जोखिम उठाना

Ans-जोखिम उठाना

33 . निम्नलिखित में से आर्थिक नियोजन किस विषय से संबंधित है
(A). संघ सूची
(B). राज्य सूची
(C). समवर्ती सूची
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-समवर्ती सूची

34 . निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है?
(A). मैट्रिक्स पद्धति
(B). उत्पाद पद्धति
(C). व्यय पद्धति
(D). आय पद्धति

Ans-मैट्रिक्स पद्धति

35 . भारत में गठित पहली सरकारी समिति कौन-सी थी?
(A). विपणन समितियां
(B). कृषि समितियां
(C). साख समितियां
(D). गृह समितियां

Ans-साख समितियां

36 . राष्ट्रीय नियोजन में रोलिंग प्लान की अवधारणा किसके द्वारा लाई गई थी?
(A). इंदिरा गांधी सरकार
(B). राष्ट्रीय मोर्चा सरकार
(C). जनता सरकार
(D). राजीवा गांधी सराकर

Ans-जनता सरकार

37 . चलैया समिति किस क्षेत्र में जांच हेतु गठित की गई थी?
(A). प्रत्यक्ष कर
(B). अप्रत्यक्ष कर
(C). उपरोक्त दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-उपरोक्त दोनों

38 . प्लानिंग एंड पुअर पुस्तक के लेखक कौन है?
(A). डेविड रिकार्डो
(B). खुशवंत सिंह
(C). चित्रा सुब्रमण्यम
(D). कार्ल माक्र्स

Ans-चित्रा सुब्रमण्यम

39 . निम्न में से किस समिति ने कृषि जोत पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
(A). भूतलिंगम समिति
(B). बाबू समिति
(C). चेलैया समिति
(D). राज समिति

Ans-राज समिति

40 . निम्न में से किस क्षेत्र की विकास दर में बहुत कम रोजगार लोच है?
(A). निर्माण
(B). वित्तीय सेवाऐं
(C). मिश्रित कृषि
(D). विनिर्माण क्षेत्र

Ans-मिश्रित कृषि

Post a Comment

0 Comments