Post

Set 7 E

1 . भारत में अभ्रक खनन का एक केन्द्र स्थित है?

(A). खेतड़ी

(B). कालाहांडी

(C). कोडरमा

(D). गुरूमहिसानी


Ans कोडरमा

2 . निम्न में से ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहां पाई जाती है?

(A). प्रशान्त महासागर

(B). अटलांटिक महासागर

(C). हिन्द महासागर

(D). आर्कटिक महासागर


Ans प्रशान्त महासागर


3 . निम्न में से सबसे छोटो जोबियन ग्रह कौन-सा है?

(A). वृहस्पति

(B). शनि

(C). अरूण

(D). वरूण


Ans वरूण


4 . खनिज तेल एवं कोयला किन चट्टानों में पाया जाता है?

(A). अवसादी

(B). आग्नेय

(C). कायान्तरित

(D). इन सभी में


Ans अवसादी


5 . जब ग्रेनाइट चट्टाने रूपांतरित होती है तो वे क्या बनाती है?

(A). शैल

(B). संगमरमर

(C). स्लेट

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans शैल


6 . प्रसिद्ध लैगून झील चिल्का किस राज्य में स्थित है?

(A). केरल

(B). आंध्र प्रदेश

(C). ओडिशा

(D). तमिलनाडु


Ans ओडिशा


7 . एक देशांतर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?

(A). 4 मिनट

(B). 5 मिनट

(C). 1 घण्टा

(D). 15 मिनट


Ans 4 मिनट


8 . विश्व में सबसे बड़े एवं घने वन कहां पर हैं?

(A). भारत

(B). तंजानिया

(C). ब्राजील

(D). कनाड़ा


Ans ब्राजील

9 . भू-पर्पटी जो पृथ्वी की सबसे ऊपरी रत है इसको अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A). सियाल

(B). सीमा

(C). नीफे

(D). कोई नहीं


Ans सियाल


10 . रणजीत सागर बांध किस नदी पर बना है?

(A). सतलज नदी

(B). रावी नदी

(C). रिहंद नदी

(D). गोदावरी नदी


Ans रावी नदी


11 . निम्न में से पुलीकट झील कहां है?

(A). महाराष्ट्र

(B). कर्नाटक

(C). तमिलनाडू

(D). केरल


Ans तमिलनाडू


12 . सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है?

(A). वेगा

(B). सीरियस

(C). प्रोक्सिमा सेंचुरी

(D). अल्फा सेंचुरी


Ans प्रोक्सिमा सेंचुरी


13 . सर्वाधिक लवणता पाई जाती है?

(A). वान लेक (तुर्की)

(B). मृत सागर (जार्डन)

(C). चिल्का (भारत)

(D). ये सभी


Ans वान लेक (तुर्की)


14 . सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते है?

(A). साइबेरिया

(B). आस्ट्रेलिया

(C). चिली

(D). भारत


Ans साइबेरिया


15 . निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी से होकर बहती है?

(A). गोदावरी

(B). नर्मदा

(C). कृष्णा

(D). महानदी


Ans नर्मदा


16 . विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?

(A). नील नदी

(B). अमेजन नदी

(C). मिसीसिपी नदी

(D). हृवांगहो नदी


Ans हृवांगहो नदी


17 . नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति है-

(A). डेल्टा

(B). बाढ़ का मैदान

(C). गार्ज

(D). प्राकृतिक तटबंध


Ans गार्ज


18 . ध्रुवतारा किस दिशा को इंगित करता है?

(A). पूरब

(B). पश्चिम

(C). उत्तर

(D). दक्षिण


Ans उत्तर


19 . डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती है?

(A). अफगानिस्तान

(B). म्यामार

(C). नेपाल

(D). तिब्बत


Ans अफगानिस्तान


20 . वायु प्रदूषण का सर्वाधिक असर पड़ता है?

(A). लीवर पर

(B). हृदय पर

(C). श्वसन प्रणाली पर

(D). किडनी पर


Ans श्वसन प्रणाली पर


21 . भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र कौन-सा है?

(A). न्रोरा

(B). कलपक्कम

(C). तारापुर

(D). काकरापार


Ans तारापुर


22 . माजुली किस प्रकार के द्वीप से संबंधित है?

(A). ज्वालामुखी द्वीप

(B). प्रवाल द्वीप

(C). नदी द्वीप

(D). पर्वत श्रृंखला


Ans नदी द्वीप


23 . पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है?

(A). 30 जनवरी

(B). 22 दिसम्बर

(C). 22 सितम्बर

(D). 4 जुलाई


Ans 4 जुलाई


24 . निम्न में से कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है?

(A). मंगल और शुक्र

(B). बुध और शुक्र

(C). मंगल और बुध

(D). वरूण और प्लूटो


Ans बुध और शुक्र


25 . मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है?

(A). आयन मण्डल

(B). क्षोभ मण्डल

(C). आजोन मण्डल

(D). समताप मण्डल


Ans क्षोभ मण्डल


26 . सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है?

(A). 22 दिसम्बर

(B). 21 जून

(C). 22 सितम्बर

(D). 3 जनवरी


Ans 3 जनवरी


27 . रायसीना पहाड़ियां किस पर्वत श्रृंखला का विस्तार है?

(A). शिवालिक

(B). अरावली

(C). पीरपंजाल

(D). हिमाद्री


Ans अरावली


28 . अयोध्या किस नदी के तट पर अवस्थित है?

(A). फल्गु

(B). गंगा

(C). सरयू

(D). यमुना


Ans सरयू


29 . गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित हैं?

(A). बिहार

(B). गुजरात

(C). कर्नाटक

(D). राजस्थान


Ans गुजरात


30 . निम्न में से कौन-सी ठंडी अटलांटिक धारा है?

(A). केयेने धारा

(B). कैलिफोर्निया धारा

(C). कुरोशिनो धारा

(D). पेरूवियन बहाव


Ans केयेने धारा


31 . निम्न में से कौन-सी नदी उत्तर दिशा में बहती है?

(A). कोवरी

(B). नर्मदा

(C). चम्बल

(D). जमुना


Ans चम्बल


32 . रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते हैं?

(A). कम दबाव

(B). कम आद्रता

(C). हवा की द्रुतगति

(D). कम तापमान


Ans - कम आद्रता


33 . बिसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(A). इण्डोनेशिया

(B). मैक्सिको

(C). इटली

(D). कीनिया


Ans - इटली


34 . हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?

(A). जम्मू एवं कश्मीर

(B). नेपाल

(C). सिक्किम

(D). उत्तराखण्ड


Ans - सिक्किम


35 . किस देश को यूरोप का भारत बोला जाता है?

(A). इटली

(B). ब्रिटेन

(C). आस्ट्रिया

(D). मारिशस


Ans - इटली


36 . एशिया में स्थित विश्व का सबसे बड़ा पठार है?

(A). तिब्बत का

(B). दक्कन का

(C). मंगोलिया का

(D). कोई नहीं


Ans - तिब्बत का


37 . विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

(A). 5 जून

(B). 16 सितंबर

(C). 14 नवम्बर

(D). 5 अक्टूबर


Ans - 5 जून


38 . तंगिडी पुव्वु किस राज्य का राजकीय पुष्प है?

(A). आन्ध्र प्रदेश

(B). कर्नाटक

(C). तेलंगाना

(D). केरल


Ans - तेलंगाना


39 . अफ्रीका के सुदुर उत्तर में कौन-सा मरूस्थल पाया जाता है?

(A). सवाना

(B). थार

(C). सहारा

(D). कालाहारी


Ans - सहारा


40 . भारत में सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला राज्य है?

(A). महाराष्ट्र

(B). पंजाब

(C). उत्तर प्रदेश

(D). गुजरात


Ans -  महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments