Post

Set 7 H

1 . अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था?

(A). इकबालनामा

(B). रज्मनामा

(C). अकबरनामा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - रज्मनामा


2 . भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज कौन-सा था?

(A). एलिजाबेथ

(B). बंगाल

(C). रेड ड्रैगन

(D). मफ्लावर


Ans -रेड ड्रैगन


3 . बंगाल में द्वैध शासन तंत्र की शुरूआत किसने की थी?

(A). राबर्ट क्लाइव

(B). वारेन हेस्टिंग

(C). लार्ड वेलेजली

(D). जान ऐडम्स


Ans -राबर्ट क्लाइव


4 . निम्न में से किसने अंगे्रजों के विरूद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था?

(A). नाना साहब

(B). लक्ष्मीबाई

(C). चंद्रशेखर आजाद

(D). मंगल पाण्डे


Ans -चंद्रशेखर आजाद


5 . निम्न में से ‘शाहनामा’ के रचयिता कौन है?

(A). फिरदौसी

(B). उत्बी

(C). अमीर खुसरो

(D). अल्बरूनी


Ans -फिरदौसी


6 . भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(A). सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(B). सुभाष चन्द्र बोस

(C). रविन्द्र नाथ टैगोर

(D). सत्येन्द्र नाथ टैगोर


Ans -सत्येन्द्र नाथ टैगोर


7 . हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से एक उन्नत जल-प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है?

(A). लोथल में

(B). धौलावीरा में

(C). आलमगीरपुर में

(D). कालीबंगन में


Ans -धौलावीरा में


8 . भारतीय संगीत का आदिग्रंथ निम्न में से किसे कहा जाता है?

(A). सामवेद

(B). ऋग्वेद

(C). अथर्ववेद

(D). यजुर्वेद


Ans -सामवेद


9 . मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया था?

(A). जहांगीर

(B). अकबर

(C). शाहजहां

(D). इनमें कोई नहीं


Ans -अकबर


10 . 1857 के विद्रोह के बाद भारतीय फौज के नव गठन के लिये कौन-सा आयोग बनाया गया?

(A). पील आयोग

(B). हंटर आयोग

(C). विद्रोह आयोग

(D). सहयोग आयोग


Ans -पील आयोग


11 . प्रथम भारतीय साम्राज्य निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

(A). कनिष्ठ द्वारा

(B). हर्ष द्वारा

(C). समुद्र गुप्त द्वारा

(D). चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा


Ans -चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा


12 . ‘माई एक्सपेरिमेंट विथ ट्रूथ’ के लेखक कौन है?

(A). महात्मा गांधी

(B). मौलाना आजाद

(C). जवाहरलाल नेहरू

(D). जय प्रकाश नारायण


Ans -महात्मा गांधी


13 . महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?

(A). लखनऊ

(B). मुम्बई

(C). वाराणसी

(D). चंपारण


Ans -वाराणसी


14 . जातक किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है?

(A). जैनियों का

(B). बौद्धों का

(C). वैष्णवों का

(D). शैवों का


Ans -बौद्धों का


15 . निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक माना जाता है?

(A). रिशेलू

(B). सजारे

(C). कोल्बर्ट

(D). फ्रैन्को मार्टिन


Ans -कोल्बर्ट


16 . आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(A). फिरोज तुगलक

(B). मुहम्मद बिन तुगलक

(C). अलाउद्दीन खिलजी

(D). सिकंदर लोदी


Ans -सिकंदर लोदी


17 . निम्न में से किस विदेशी यात्री ने भारत को दौरा सबसे पहले किया था?

(A). भास्कर

(B). मेगास्थनीज

(C). वसुमित्र

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -मेगास्थनीज


18 . ‘दीन-ए-इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(A). हुमायूं

(B). जहांगीर

(C). अकबर

(D). शाहजहां


Ans -अकबर


19 . सती प्रथा की भत्र्सना करनेवाला मुगल सम्राट था?

(A). बाबर

(B). हुमायूं

(C). अकबर

(D). जहांगीर


Ans -अकबर


20 . निम्न में से ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन है?

(A). बंकिमचन्द्र चटर्जी

(B). रविन्द्रनाथ टैगोर

(C). राजा रामहोन राय

(D). बालगंगाधर तिलक


Ans -बंकिमचन्द्र चटर्जी


21 . भारत के राष्ट्रगान का शीर्ष क्या था?

(A). जन गन मन

(B). भारत भाग्य

(C). भारत भाग्य विधाता

(D). भारत विधाता


Ans -भारत विधाता


22 . किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सल्तान की?

(A). बहलोल लोदी

(B). सिकंदर लोदी

(C). शेरशाह सूरी

(D). इस्लामशाह सूरी


Ans -शेरशाह सूरी


23 . ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?

(A). अब्दुस समद

(B). मंसूर

(C). मीर सैयद अली

(D). अबुल हसन


Ans -अब्दुस समद


24 . हवा महल का निर्माण निम्न में से किस शासक ने करवाया था?

(A). गुरू रामदास

(B). महाराजा प्रताप सिंह

(C). रविन्द्रनाथ टैगोर

(D). ब्रिटिश सरकार


Ans -महाराजा प्रताप सिंह


25 . निम्न में से किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना की गई थी?

(A). सिन्धु घाटी अवधि में

(B). द्रविड़ अवधि में

(C). वैदिक अवधि में

(D). आर्य अवधि में


Ans -आर्य अवधि में


26 . किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था?

(A). अकबर

(B). शाहजहां

(C). जहांगीर

(D). औरंगजेब


Ans -औरंगजेब


27 . कौन-सा नगर निगम पहली बार भारत में स्थापित किया गया था?

(A). बैंगलोर

(B). मुंबई

(C). दिल्ली

(D). चेन्नई


Ans -चेन्नई


28 . मुगल काल की राजभाषा कौन-सी थी?

(A). उर्दू

(B). हिन्दी

(C). अरबी

(D). फारसी


Ans -फारसी


29 . प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सी लिपि दायीं से बायीं की ओर लिखी जाती थी?

(A). खरोष्ठी

(B). शारदा

(C). नंदनागरी

(D). कोई नहीं


Ans -खरोष्ठी


30 . भारत में तम्बाकू की खेती, जहाज निर्माण, प्रिंटिंग प्रेस की शुरूआत किन लोगों के आगमन पर हुई थी?

(A). अंग्रेजों

(B). फ्रंसीसीयो

(C). पुर्तगालियों

(D). डचों


Ans -पुर्तगालियों


31 . अकबर ने निम्न में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था?

(A). मोतीमहल

(B). हीरामहल

(C). पंचमहल

(D). रंगमहल


Ans -पंचमहल


32 . साल 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक निम्न में से कौन थे?

(A). बी.आर.अम्बेडकर

(B). महात्मा गांधी

(C). जगजीवन राम

(D). विनोबा भावे


Ans -महात्मा गांधी


33 . निम्न में से किसे भारत में फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक माना जाता है?

(A). रिशेलू

(B). सजारे

(C). कोल्बर्ट

(D). फ्रेंको मार्टिन


Ans -कोल्बर्ट


34 . ‘‘चालीसा मंडल’’ का गठन निम्न में से किस शासक ने किया था?

(A). बलवन

(B). कुतुबुद्दीन ऐबक

(C). इल्तुतमिश

(D). राजिया बेगम


Ans -इल्तुतमिश


35 . शिवाजी के पुत्रों की मृत्यु के पश्चात मराठों का नेतृत्व किसने किया?

(A). मीराबाई

(B). जीजाबाई

(C). ताराबाई

(D). रूक्मनीबाई


Ans -ताराबाई


36 . कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ का लक्ष्य घोषित किया गया था?

(A). बम्बई

(B). कलकत्ता

(C). लाहोर

(D). मद्रास


Ans -लाहोर


37 . बाबर ने अपनी आत्मकथा ‘तुज्क-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा था?

(A). फारसी

(B). तुर्की

(C). उर्दू

(D). मंगोल


Ans -तुर्की


38 . दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन लाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A). गुरू नानक

(B). चैतन्य

(C). रामानंद

(D). कबीर


Ans -रामानंद


39 . सिंधु घाटी सभ्यता मानव इतिहास के किस काल से संबंधित है?

(A). प्रागैतिहासिक काल

(B). आद्य ऐतिहासिक काल

(C). ऐतिहासिक काल

(D). कोई नहीं


Ans -आद्य ऐतिहासिक काल


40 . किस शासक ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी?

(A). फर्रूखसियर

(B). शाह आलम प्रथम

(C). शाह आलम द्वितीय

(D). शुजाउद्ला


Ans - शाह आलम द्वितीय

Post a Comment

0 Comments