Post

Set 7 k

 1 . निम्न में से प्रोसेस्ड डेटा का क्या कहते हैं?

(A). आउटपुट

(B). प्रोसेस

(C). इनपुट

(D). सभी


Ans - आउटपुट


2 . किस कम्प्यूटर का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है?

(A). बेसिक

(B). कोबोल

(C). पास्कल

(D). फोरट्रान


Ans - कोबोल


3 . कम्प्यूटर वायरस निम्न में से क्या है?

(A). हार्डवेयर

(B). सिस्टम साफ्टवेयर

(C). एप्लीकेशन साफ्टवेयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - एप्लीकेशन साफ्टवेयर


4 . कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है?

(A). माउस

(B). ज्वायस्टिक

(C). की-बोर्ड

(D). पेन ड्राइव


Ans - ज्वायस्टिक


5 . निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट साफ्टवेयर का सर्वाधिक उपयोग होता है?

(A). मनोविज्ञान

(B). प्रकाशन

(C). सांख्यिकी

(D). संदेश प्रेषण


Ans - सांख्यिकी


6 . साफ्टवेयर बग को ठीक करने के लिये प्रयोग प्रोग्राम क्या कहलाता है?

(A). पैच

(B). यूटिलिटी

(C). रेक्टीफिकेशन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - पैच


7 . निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट इनपुट डिवाइस दोनों हैं?

(A). प्रिंटर

(B). स्पीकर

(C). माडेम

(D). मानिटर


Ans - माडेम


8 . जब एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेशन लगाये जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं?

(A). डबल प्रोसेसिंग

(B). डूप्लीकेट प्रोसेसिंग

(C). पेरालेल प्रोसेसिंग

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - पेरालेल प्रोसेसिंग


9 . पहले से आन कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?

(A). वार्म बूटिंग

(B). कोल्ड बूटिंग

(C). शट डाउन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - वार्म बूटिंग


10 . निम्न में से टेलनेट क्या है?

(A). एक वायरस

(B). रिमोट लागिन

(C). सर्च इंजन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - रिमोट लागिन


11 . विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?

(A). इंटरनेट

(B). इंट्रानेट

(C). वी.पी.एन

(D). डब्ल्यू.ए.एन


Ans - इंटरनेट


12 . लेजर का अविष्कार किसने किया था?

(A). थियोडर मेमैन

(B). डेनिस पेपिन

(C). विलियम कोर्टन

(D). फ्रांसिस क्रिक


Ans - थियोडर मेमैन


13 . इंटरनेट सर्वर से कोई फाईल या सूचना प्राप्त करना क्या कहलाता है?

(A). डाउनलोड


(B). अपलोड

(C). गेदरिंग

(D). आउटपुटिंग


Ans - डाउनलोड


14 . निम्न में से ओरेकल क्या है?

(A). एक प्रचलन तंत्र

(B). शब्द संशोधन

(C). डाटाबेस साफ्टवेयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - डाटाबेस साफ्टवेयर


15 . निम्न में से गूगल एक प्रकार का क्या है?

(A). आपरेटिंग सिस्टम

(B). सर्च इंजन

(C). वायरस

(D). ब्राउजर


Ans - सर्च इंजन


16 . किसी कम्पयूटर में निम्न में से कौन-सा एक आपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

(A). विन्डो

(B). यूनिक्स

(C). एम.एस.डास

(D). पेंटियम


Ans - पेंटियम


17 . अनुवादक जो असेम्बली भाषा को मशीन कोड़ में बदलता है?

(A). कम्पाइलर

(B). असेम्बलर

(C). आपरेटिंग सिस्टम

(D). कोई नहीं


Ans - असेम्बलर


18 . विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन-सी है?

(A). आई.बी.एम.

(B). काम्पेक

(C). एच.पी.

(D). एच.सी.एल


Ans - आई.बी.एम.


19 . भारत में सर्वप्रथम चेन्नई में प्रकट होने वाला कम्प्यूटर वायरस कौन था?

(A). डार्क एवेंजर

(B). फिलिप

(C). देसी

(D). सी-ब्रेन


Ans - सी-ब्रेन


20. अनुवाद प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को निम्न स्तरीय भाषा में अनुवाद करता है, कहलाता है?

(A). कम्पाइलर

(B). असेम्बलर

(C). आपरेटिंग

(D). कोई नहीं


Ans - कम्पाइलर


21 . अनुवाद प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को निम्न स्तरीय भाषा में अनुवाद करता है, कहलाता है?

(A). कम्पाइलर

(B). असेम्बलर

(C). आपरेटिंग

(D). कोई नहीं


Ans - कम्पाइलर


22 . कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता, यदि उसमें क्या नहीं होता तो?

(A). एप्लीकेशन साफ्टवेयर

(B). एम.एस.डास

(C). आपरेटिंग सिस्टम

(D). कोई नहीं


Ans - आपरेटिंग सिस्टम


23 . इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज कौन-सा है?

(A). बेसिक

(B). कोबोल

(C). जावा

(D). पास्कल


Ans - जावा


24 . की-बोर्ड, स्कैनर और माइक्रोफोन किसका उदाहरण है?

(A). साफ्टवेयर प्रोग्राम

(B). इनपुट डिवाइस

(C). आउटपुट डिवाइस

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - इनपुट डिवाइस


25 . सुपर कम्प्यूटर के लिये शब्द लम्बाई का परास होता है?

(A). 16 बिट तक

(B). 32 बिट तक

(C). 64 बिट तक

(D). 128 बिट तक


Ans - 64 बिट तक


26 . डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A). गड़ना

(B). मापन

(C). विद्युत

(D). लाजिकल


Ans - गड़ना


27 . कम्प्यूटर में जाने वाले डेटा का क्या कहते हैं?

(A). एल्गोरिथ्म

(B). इनपुट

(C). आउटपुट

(D). कैल्युलेशन


Ans - इनपुट


28 . इनमें से सीपीयू का मुख्य घटक है?

(A). कंट्रोल यूनिट

(B). मेमोरी

(C). अर्थमैटिक लाॅजिक यूनिट

(D). ये सभी


Ans - ये सभी


29 . इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है?

(A). मेमोरी द्वारा

(B). सी.पी.यू. द्वारा

(C). साफ्टवेयर द्वारा

(D). पेरिफेरल्स द्वारा


Ans - सी.पी.यू. द्वारा


30 . कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

(A). प्रोसेसिंग

(B). अंडरस्टैडिंग

(C). इंप्यूटिंग

(D). आउटपुटिंग


Ans - अंडरस्टैडिंग


31 . कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है?

(A). मदरबोर्ड

(B). मेमोरी

(C). सीपीयू

(D). रैम


Ans - सीपीयू


32 . नासिक किस नदी के तट पर स्थित है?

(A). महानदी

(B). गोदावरी

(C). नर्मदा

(D). कावेरी


Ans - गोदावरी


33 . लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर के रूप में प्रयुक्त होता है?

(A). डाइ लेजर

(B). अर्द्धचालक लेजर

(C). गैस लेजर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - अर्द्धचालक लेजर


34 . कौन-सा यंत्र है जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?

(A). स्कैनर

(B). माडेम

(C). सी.डी.रोम

(D). प्रिंटर


Ans - माडेम


35 . डिजिटल कम्प्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A). केवल तर्क पर

(B). इलेक्ट्रानिक परिपथ

(C). गणना एवं तर्क पर

(D). मापन पर


Ans - गणना एवं तर्क पर


36 . कौन-सा साफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?

(A). सिस्टम

(B). एप्लिकेशन

(C). प्रोग्राम

(D). मेमोरी


Ans - सिस्टम


37 . इनमें से डाट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका प्रकार है?

(A). लाइन प्रिंटर

(B). लेजर प्रिंटर

(C). सीरियल प्रिंटर

(D). कोई नहीं


Ans - सीरियल प्रिंटर


38 . निम्न में कौन-सा एक कम्प्यूटर का पद नहीं है?

(A). एनालाग

(B). बइनरी कोड

(C). चिप

(D). मोड


Ans - एनालाग


39 . कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?

(A). 1 दिसम्बर

(B). 2 दिसम्बर

(C). 5 दिसम्बर

(D). 10 दिसम्बर


Ans - 2 दिसम्बर


40 . निम्नांकित में से कौन-सी आप्टिकल डिस्क नहीं है?

(A). ब्लू-रे

(B). डी.वी.डी.

(C). सी.डी.रोम

(D). जिप डिस्क


Ans - जिप डिस्क

Post a Comment

0 Comments