Post

Set 7 v

1 . किस पौधे का वैज्ञानिक नाम रेफेनम ट्यूबरोसम है?

(A). आलू

(B). टमाटर

(C). कद्दू

(D). प्याज


Ans -  आलू


2 . ऐसी तरंगे जिनके प्रसार के लिये किसी भी भौतिक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है?

(A). द्रव्य तरंगे

(B). यांत्रिक तरंगे

(C). विद्युतचुम्बकीय तरंगे

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  विद्युतचुम्बकीय तरंगे


3 . मलेरिया रोग का प्रमुख कारक क्या है?

(A). लीशमनिया

(B). प्लाज्मोडियम

(C). विव्रीयोकोमा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  प्लाज्मोडियम


4 . निम्नलिखित में से कौन-सा दूध प्रोटीन है?

(A). लैक्टोजेन

(B). मायोसिन

(C). केसीन

(D). रेनिन


Ans -  केसीन


5 . निम्न में से किस प्रक्रिया में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है?

(A). प्रकाश संश्लेषण

(B). अवसोषण

(C). स्वशन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  स्वशन


6 . पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त होती है?

(A). वेग

(B). त्वरण

(C). द्रव्यमान

(D). बल


Ans -  द्रव्यमान


7 . ध्वनि तरंग के दो लगातार संकुचन के बीच की दूरी को हम क्या कहते हैं?

(A). तरंगदैध्र्य

(B). आयाम

(C). वेव नम्बर

(D). मैक नम्बर


Ans -  तरंगदैध्र्य


8 . पारे का न्यूनतम हिमांक कितना होता है?

(A). 100 डिग्री सेल्शियस

(B). 39 डिग्री सेल्शियस

(C). 0 डिग्री सेल्शियस

(D). 40 डिग्री सेल्शियस


Ans -  39 डिग्री सेल्शियस


9 . जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है................?

(A). अपरिवर्तित

(B). शून्य

(C). परिवर्तनशील

(D). इकाई


Ans -  परिवर्तनशील


10 . पियूष ग्रंथि शरीर में कहां अवस्थित होती है?

(A). हृदय के नीचे

(B). अवटु ग्रंथि में

(C). मस्तिष्क के नीचे

(D). अदर में


Ans -  मस्तिष्क के नीचे


11 . निम्न में से यांत्रिक ऊर्जा की एस आई इकाई क्या होती है?

(A). वाट

(B). न्यूटन सेकेण्ड

(C). जूल सेकेण्ड

(D). जूल


Ans -  जूल


12 . पेनीसिलीन की खोज किसने की थी?

(A). लुई पाश्चर

(B). एडवर्ड जेनर

(C). एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  एलेक्जेंडर फ्लेमिंग


13 . ‘आघूर्ण बल’ की इकाई क्या होती है?

(A). न्यूटन मीटर

(B). न्यूटन

(C). मीटर

(D). पास्कल


Ans -  न्यूटन मीटर


14 . रोडोस्पिन, जिसे दृष्टि नील-लोहित भी कहा जाता हे, हमारे शरीर में कहां पाया जाता है?

(A). बाल

(B). हाथ

(C). नाखून

(D). आंख


Ans -  आंख


15 . चमकीले विद्युत विज्ञापनों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(A). निआन

(B). हीलियम

(C). मरकरी

(D). आर्गन


Ans -  निआन


16 . निम्न में से अपमार्जक कौन है?

(A). सोडियम स्टिएरेट

(B). सोडियम पामिटेट

(C). सोडियम ओलिएट

(D). सोडियम लौरिल सल्फेट


Ans -  सोडियम लौरिल सल्फेट


17 . धूप चश्मों के लेंस किस प्रकार के कांच से बने होते हैं?

(A). फ्लिन्ट कांच

(B). क्रूक्स कांच

(C). पाइरेक्स कांच

(D). पोटाश कांच


Ans -  क्रूक्स कांच


18 . निम्न में प्राकृतिक प्लास्टिक कौन है?

(A). लाख

(B). रबड़

(C). आइसोप्रीन

(D). ये सभी


Ans -  लाख


19 . निम्न में से हीरा एवं ग्रेफाइट क्या है?

(A). समावयवी

(B). कार्बन के अपररूप

(C). समस्थानिक

(D). धातु


Ans -  कार्बन के अपररूप


20 . निम्न में से सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन-सा है?

(A). लिग्नाइट

(B). बिटुमिनस

(C). एन्थ्रासाइट

(D). पीट


Ans -  एन्थ्रासाइट


21 . एल.पी.जी. गैस में किसका मिश्रण होता है?

(A). एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन

(B). प्रोपेन एवं आइसोटोन

(C). ब्यूटेन एवं मीथेन

(D). ब्यूटेन एवं इथेन


Ans -  एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन


22 . प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?

(A). नियोप्रीन

(B). आईसोप्रीन

(C). थाईकाल

(D). नायलान


Ans -  आईसोप्रीन


23 . टूथपेस्ट बनाने में निम्न में से किस रसायन का प्रयोग होता है?

(A). कैल्सियम सल्फेट

(B). कैल्सियम कार्बोनेट

(C). सोडियम कार्बोनेट

(D). पोटैशियम आक्साइड


Ans -  कैल्सियम कार्बोनेट


24 . एक ही अणूसूत्र वाले विभिन्न यौगिकों को कहा जाता है?

(A). अपररूप

(B). बहुलक

(C). समभारिक

(D). समावयवी


Ans -  समावयवी


25 . पालीथीन निम्न में से किसका बहुलक है?

(A). एथिलीन

(B). एनीलीन

(C). सेल्युलोज

(D). ये सभी


Ans -  एथिलीन


26 . वायुयान की ट्यूबों में कौन-सी गैस भरी जाती है?

(A). हीलियम

(B). आर्गन

(C). निआन

(D). रेडान


Ans -  हीलियम


27 . पृथ्वी का पलायन वेग कितना होता है?

(A). 11 किमी/सेकेण्ड

(B). 11.5 किमी/सेकेण्ड

(C). 11.2 किमी/सेकेण्ड

(D). 11.7 किमी/सेकेण्ड


Ans -  11.2 किमी/सेकेण्ड


28 . जल का शुद्धिकरण किया जाता है?

(A). अमोनिया द्वारा

(B). आक्सीजन द्वारा

(C). क्लोरीन द्वारा

(D). नाइट्रोजन द्वारा


Ans -  क्लोरीन द्वारा


29 . साधारण कांच निम्न में से किसका मिश्रण होता है?

(A). सिलिका

(B). सोडियम सिलिकेट

(C). कैल्सियम सिलिकेट

(D). उपरोक्त तीनों


Ans -  उपरोक्त तीनों


30 . लेलक की कलावधि किसपे निर्भर करती है?

(A). लंबाई

(B). द्रव्यमान

(C). समय

(D). तापक्रम


Ans -  लंबाई


31 . निम्न में से किस विद्युत चुम्बकीय तंरग की वेधन क्षमता सर्वाधिक है?

(A). एक्स-किरणें

(B). पराबैगनी किरणें

(C). गामा किरणें

(D). कोई नहीं


Ans -  गामा किरणें


32 . हाइड्रोफोबिया बीमारी में किसका टीका लगाया जाता है?

(A). खसरा

(B). क्षयरोग

(C). रेबीज

(D). मलेरिया


Ans -  रेबीज


33 . कच्चे सेब में कौन-सी एसिड पाई जाती है?

(A). लैक्टिक एसिड

(B). मैलिक एसिड

(C). टैनिक एसिड

(D). यूरिक एसिड


Ans -  मैलिक एसिड


34 . एल.पी.जी. में किस गैस के भराव के कारण उसके लीकेज होने का पता चल जाता है?

(A). एथाइल मर्कप्टन

(B). मेथिल मर्कप्टन

(C). एसीटिलीन

(D). कोई नहीं


Ans -  एथाइल मर्कप्टन


35 . इंसुलिन की कमी के कारण होने वाला रोग है?

(A). बेरी-बेरी

(B). डायबिटीज

(C). कैंसर

(D). एनीमिया


Ans -  डायबिटीज


36 . बल्ब में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग होता है?

(A). आक्सीजन

(B). हाइड्रोजन

(C). आर्गन

(D). नाइट्रोजन


Ans -  आर्गन


37 . मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है?

(A). मस्तिकांत

(B). अनुमस्तिक

(C). प्रमस्तिष्क

(D). मध्य मस्तिष्क


Ans -  प्रमस्तिष्क


38 . मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है?

(A). एडरीनल ग्लैंड

(B). थायरायड ग्लैंड

(C). थायमस

(D). कार्पस लूटियम


Ans -  एडरीनल ग्लैंड


39 . वसा का संचलय कोशिका का कौन-सा अंग करता है?

(A). गाल्जीकाय

(B). माइटोकान्ड्रिया

(C). राइबोसोम

(D). लाइसोसोम


Ans -  गाल्जीकाय


40 . कोशिका में निमन में से कौन-सी पाचन थैली कहलाती है?

(A). गाल्जीकाय

(B). माइटोकान्ड्रिया

(C). राइबोसोम

(D). लाइसोसोम


Ans -  लाइसोसोम

Post a Comment

0 Comments