1 . गरीबी कुचक्र को निम्नलिखित में से किसने परिभाषित किया था?
(A). प्रोफेसर फिशर
(B). प्रोफेसर कींस
(C). रेगनर नरकस
(D). विलियम फिंच
Ans-रेगनर नरकस
2 . सरकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
(A). प्रत्यक्ष कर सुधार
(B). रेलवे किराया सुधार
(C). उद्योग उत्पादन में सुधार
(D). केन्द्र राज्य संबंध
Ans-केन्द्र राज्य संबंध
3 . भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर की जाती है?
(A). पेट्रोलियम पदार्थ
(B). उर्वरक
(C). विद्युत मशीनरी
(D). रक्षा उपकरण
Ans-पेट्रोलियम पदार्थ
4 . मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है?
(A). घुड़सवारी
(B). सार्वजनिक व्यापार
(C). करारोपण
(D). शेयर बाजार
Ans-शेयर बाजार
5 . निम्न में से कौन-सा मौद्रिक सिद्धांत कहता है कि ‘‘बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है?’’
(A). पैरेटो दक्षता
(B). गुणक प्रभाव
(C). ग्रेशम का नियम
(D). मार्शल का नियम
Ans-ग्रेशम का नियम
6 . निम्न में से कौन-सी आर्थिक गतिविधि भारत में अधिकतम लोगों को रोजगार देती है?
(A). पर्यटन
(B). विनिर्माण
(C). कृषि
(D). खनन
Ans-कृषि
7 . एक निश्चित समय सीमा में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है?
(A). सरकारी राजस्व
(B). शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(C). सकल घरेलू उत्पाद
(D). सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Ans-सकल घरेलू उत्पाद
8 . सरकार को मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिये क्या करना चाहिए?
(A). रेपो रेट में वृद्धि
(B). रेपो रेट में कमी
(C). बैंक ब्याज दर में कमी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-रेपो रेट में वृद्धि
9 . पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि या राजस्व घाटा किसकी वजह से बनता है?
(A). बजटीय घाटा
(B). राजकोषीय घाटा
(C). प्राथमिक घाटा
(D). राजस्व घाटा
Ans-राजकोषीय घाटा
10 . भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?
(A). गांधीवादी व्यवस्था
(B). समाजवादी व्यवस्था
(C). पूंजीवादी व्यवस्था
(D). मिश्रित व्यवस्था
Ans-मिश्रित व्यवस्था
11 . भारत में खाद्यान्न का भण्डारण कौन बनाये रखता है?
(A). नेफेड
(B). एफआईसीसीआई
(C). कृषि मंत्रालय
(D). एफसीआई
Ans-एफसीआई
12 . वह बाजार संरचना क्या कहलाती है जिसमें केवल कुछ ही फर्मों का बोलबाला होता है?
(A). पूर्ण प्रतियोगिता
(B). एकाधिकार
(C). अप्लाधिकार
(D). एकाधिकारी प्रतियोगिता
Ans-अप्लाधिकार
13 . किसी वस्तु की अतिरिक्त एक इकाई के उपभोग के कारण कुल उपयोगिता में होने वाले परिवर्तन को क्या कहा जाता है?
(A). सीमांत उपयोगिता
(B). अधिकतम उपयोगिता
(C). न्यूनतम उपयोगित
(D). बदलाव उपयोगिता
Ans-सीमांत उपयोगिता
14 . निम्न में से कौन एक कार्यकारी पूंजी है?
(A). भवन
(B). मुद्रा
(C). मशीन
(D). उपकरण
Ans-मुद्रा
15 . निम्न में से कौन उत्पादन के चार प्रमुख साधनों में से एक नहीं है?
(A). भूमि
(B). श्रम
(C). व्यय
(D). उद्यमिता
Ans-व्यय
16 . व्यक्तिगत व्यय योग्य या प्रयोज्य आय का अर्थ है?
(A). व्यक्तिगत आय-अप्रत्यक्ष कर
(B). व्यक्तिगत आय-प्रत्यक्ष कर
(C). जीडीपी-प्रत्यक्ष कर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-व्यक्तिगत आय-प्रत्यक्ष कर
17 . गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है?
(A). देशी बैंक
(B). महाजन
(C). व्यापारी
(D). सहकारी बैंक
Ans-महाजन
18 . किसी देश में उत्पादन किये गये सम्पूर्ण सामान और सेवाओं का मूल्य उसका क्या कहलाता है?
(A). सकल राजस्व आय
(B). सकल घरेलू उत्पादन
(C). कुल सामान का राजस्व
(D). कुल आय
Ans-सकल घरेलू उत्पादन
19 . पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य लक्षण क्या है?
(A). निजी स्वामित्व
(B). सार्वजनिक स्वामित्व
(C). मिश्रित स्वामित्व
(D). कोई नहीं
Ans-निजी स्वामित्व
20 . वृहत अर्थशास्त्र शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(A). रागनेर फ्रिस्क
(B). एडम स्मिथ
(C). किन्स
(D). राबिन्स
Ans-रागनेर फ्रिस्क
21 . भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस सूचकांक के आधार पर की जाती है?
(A). थोक मूल्य सूचकांक
(B). खुदरा मूल्य सूचकांक
(C). समर्थन मूल्य सूचकांक
(D). गरीबी दर
Ans-थोक मूल्य सूचकांक
22 . ‘सामान्य संतुलन सिद्धान्त’ किसने प्रतिपादित किया था?
(A). जे.एम.कीन्स
(B). लिआन वालरस
(C). डेविड रिकार्डो
(D). एडम स्मिथ
Ans-लिआन वालरस
23 . इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है?
(A). नीली क्रांति
(B). हरित क्रांति
(C). श्वेत क्रांति
(D). ये सभी
Ans-ये सभी
24 . ‘अर्थशास्त्र’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A). फ्रांसीसी
(B). यूनानी
(C). जर्मन
(D). अंग्रेजी
Ans-यूनानी
25 . ‘ग्रेशम का नियम’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A). मुद्रा के प्रचलन
(B). आपूर्ति एवं मांग
(C). घाटे की अर्थव्यवस्था
(D). कोई नहीं
Ans-मुद्रा के प्रचलन
26 . भारत में ‘नीली क्रांति के जनक’ कौन है?
(A). देवेन्द्र ठाकुर
(B). निरूपम तेजस
(C). इंदिरा गांधी
(D). अरूण कृष्णन
Ans-अरूण कृष्णन
27 . भारत में आर्थिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है?
(A). केन्द्र सरकार
(B). पिक्की
(C). भारतीय रिजर्व बैंक
(D). नीति आयोग
Ans-भारतीय रिजर्व बैंक
28 . रखो या निकालो नीति किससे संबंधित है?
(A). पूंजीवाद
(B). समाजवाद
(C). मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D). पारंपरिक अर्थव्यवस्था
Ans-पूंजीवाद
29 . निम्न में से कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है?
(A). कृष्ण पिण्ड
(B). खनिज तेल उत्पादन
(C). खाद्य उत्पादन
(D). उर्वरक उत्पादन
Ans-खनिज तेल उत्पादन
30 . आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?
(A). सेवा क्षेत्र
(B). विज्ञान क्षेत्र
(C). शिक्षा क्षेत्र
(D). कृषि क्षेत्र
Ans-सेवा क्षेत्र
31 . निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है?
(A). प्रयोज्य आय
(B). सकल घरेलू उत्पाद
(C). प्रति व्यक्ति आय
(D). निवलराष्ट्रीय उत्पाद
Ans-प्रति व्यक्ति आय
32 . कौन-सा देश विश्व में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(A). इंग्लैंड
(B). रूस
(C). चीन
(D). भारत
Ans-चीन
33 . कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?
(A). खुली बेरोजगारी
(B). अदृश्य बेरोजगारी
(C). घर्षणात्मक बेरोजगारी
(D). संरचनात्मक बेरोजगारी
Ans-अदृश्य बेरोजगारी
34 . निम्न में से नायक समिति का सम्बन्ध किससे है?
(A). कुटीर उद्योग
(B). लघु उद्योग
(C). भारी उद्योग
(D). ये सभी
Ans-लघु उद्योग
35 . निम्न में से कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है?
(A). खाद्य तेल उत्पादन
(B). कृष्ण पिण्ड
(C). उर्वरक उत्पादन
(D). खनिज तेल उत्पादन
Ans-खनिज तेल उत्पादन
36 . किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
(A). वान्चू समिति
(B). भूतलिंगम समिति
(C). चेलैया समिति
(D). राज समिति
Ans-राज समिति
37 . जो वस्तुऐं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं?
(A). आर्थिक वस्तुयें
(B). महंगी वस्तुयें
(C). विकास वस्तुयें
(D). ये सभी
Ans-आर्थिक वस्तुयें
38 . भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किसके साथ होता है?
(A). अमेरिका
(B). चीन
(C). जापान
(D). फ्रांस
Ans-अमेरिका
39 . भुगतान संतुलन में निहित होता है?
(A). अदृश्य व्यापार
(B). दृश्य व्यापार
(C). ऋण
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
40 . ‘बोकारो इस्पात संयंत्र’ की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?
(A). सोवियत संघ रूस
(B). जर्मनी
(C). जापान
(D). अमेरिका
Ans-सोवियत संघ रूस
0 Comments