Post

Set 8 a

1 . निम्न में से कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है?

(A). कृष्ण पिण्ड

(B). खनिज तेल उत्पादन

(C). खाद्य उत्पादन

(D). उर्वरक उत्पादन


Ans -  खनिज तेल उत्पादन


2 . आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?

(A). सेवा क्षेत्र

(B). विज्ञान क्षेत्र

(C). शिक्षा क्षेत्र

(D). कृषि क्षेत्र


Ans -  सेवा क्षेत्र


3 . निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है?

(A). प्रयोज्य आय

(B). सकल घरेलू उत्पाद

(C). प्रति व्यक्ति आय

(D). निवलराष्ट्रीय उत्पाद


Ans -  प्रति व्यक्ति आय


4 . कौन-सा देश विश्व में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(A). इंग्लैंड

(B). रूस

(C). चीन

(D). भारत


Ans -  चीन


5 . कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?

(A). खुली बेरोजगारी

(B). अदृश्य बेरोजगारी

(C). घर्षणात्मक बेरोजगारी

(D). संरचनात्मक बेरोजगारी


Ans -  अदृश्य बेरोजगारी


6 . निम्न में से नायक समिति का सम्बन्ध किससे है?

(A). कुटीर उद्योग

(B). लघु उद्योग

(C). भारी उद्योग

(D). ये सभी


Ans -  लघु उद्योग


7 . निम्न में से कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है?

(A). खाद्य तेल उत्पादन

(B). कृष्ण पिण्ड

(C). उर्वरक उत्पादन

(D). खनिज तेल उत्पादन


Ans -  खनिज तेल उत्पादन


8 . किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?

(A). वान्चू समिति

(B). भूतलिंगम समिति

(C). चेलैया समिति

(D). राज समिति


Ans -  राज समिति


9 . जो वस्तुऐं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं?

(A). आर्थिक वस्तुयें

(B). महंगी वस्तुयें

(C). विकास वस्तुयें

(D). ये सभी


Ans -  आर्थिक वस्तुयें


10 . भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किसके साथ होता है?

(A). अमेरिका

(B). चीन

(C). जापान

(D). फ्रांस


Ans -  अमेरिका


11 . भुगतान संतुलन में निहित होता है?

(A). अदृश्य व्यापार

(B). दृश्य व्यापार

(C). ऋण

(D). उपरोक्त सभी


Ans -  उपरोक्त सभी


12 . ‘बोकारो इस्पात संयंत्र’ की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?

(A). सोवियत संघ रूस

(B). जर्मनी

(C). जापान

(D). अमेरिका


Ans -  सोवियत संघ रूस


13 . एक अर्थव्यवस्था की आधार सरंचना का निर्माण होता है?

(A). कृषि द्वारा

(B). उद्योगों द्वारा

(C). सेवाओं द्वारा

(D). तीनों द्वारा


Ans -  तीनों द्वारा


14 . निम्नलिखित में से कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?

(A). लोकसभा

(B). राज्यसभा

(C). केन्द्रीय मंत्रिमंडल

(D). नीति आयोग


Ans -  नीति आयोग


15 . निम्नलिखित में से मुद्रा का अर्थ है?

(A). बचत का निम्न स्तर

(B). आय का निम्न स्तर

(C). ब्याज की कम दर

(D). निम्न जीवन स्तर


Ans -  ब्याज की कम दर


16 . भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है?

(A). केरल

(B). असम

(C). बिहार

(D). गुजरात


Ans -  केरल


17 . गिल्ट एल्ट बाजार किससे सम्बन्धित है?

(A). सोना-चांदी

(B). करेंसी नोट

(C). सरकारी प्रतिभूतियां

(D). ऋण पत्र


Ans -  सोना-चांदी


18 . उपभोक्ता अधिकरों की घोषणा किस देश में हुई थी?

(A). चीन

(B). जापान

(C). इग्लैण्ड

(D). अमेरिका


Ans -  अमेरिका


19 . भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है?

(A). योजना आयोग द्वारा

(B). भारतीय रिजर्व बैंक

(C). उद्योग मंत्रालय द्वारा

(D). वित्त मंत्रालय द्वारा


Ans -  भारतीय रिजर्व बैंक


20 . उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है?

(A). बिल क्लिंटन

(B). जार्ज बुश

(C). राल्फ नादर

(D). मेक्लेगन


Ans -  राल्फ नादर


21 . भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक है?

(A). राजस्थान एवं गुजरात

(B). महाराष्ट्र एवं गोवा

(C). उड़ीसा एवं बिहार

(D). असम एवं गुजरात


Ans -  असम एवं गुजरात


22 . भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है?

(A). सूती वस्त्र उद्योग

(B). जूट उद्योग

(C). कागज उद्योग

(D). हस्तशिल्प उद्योग


Ans -  सूती वस्त्र उद्योग


23 . किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है?

(A). रोजगार सृजन

(B). आय सृजन

(C). अल्प लागत

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  रोजगार सृजन


24 . निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है?

(A). प्राथमिक क्षेत्र

(B). तृतीयक क्षेत्र

(C). द्वितीयक क्षेत्र

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  प्राथमिक क्षेत्र


25 . निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण में सहायक नहीं है?

(A). मुक्त बाजार नीति

(B). बैंक दर नीति

(C). मुद्रा आरक्षित अनुपात

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  मुक्त बाजार नीति


26 . वित्त आयोग क्या है?

(A). स्थाई निकाय

(B). वार्षिक निकाय

(C). त्रिवार्षिक निकाय

(D). पंचवार्षिक निकाय


Ans -  पंचवार्षिक निकाय


27 . निम्न में से कौन सामान्यतः मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है?

(A). लघु वाहन उद्योग

(B). भारी मशीनरी उद्योग

(C). खान एवं धातु क्रम उद्योग

(D). सीमेंट उद्योग


Ans -  लघु वाहन उद्योग


28 . निम्न में से स्टैगफ्लेशन स्थिति है?

(A). गतिरोध और मन्दी

(B). गतिरोध और मुद्रास्फीति

(C). गतिरोध और अवस्फीति

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  गतिरोध और मुद्रास्फीति


29 . अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकि कुशलता, शिक्षा आदि को क्या जाता है?

(A). मूर्त भौतिक पूंजी

(B). कार्यशील पूंजी

(C). मानव पूंजी

(D). इनमें से कोई नही


Ans -  मानव पूंजी


30 . पाॅलिटिक्स आॅफ चरखा पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A). अशोक मेहता

(B). एम विश्वश्वरैया

(C). जे.बी.कृपलानी

(D). केएम मुंशी


Ans -  जे.बी.कृपलानी


31 . किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है?

(A). ग्रेफाइट

(B). टंगस्टन

(C). अभ्रक

(D). ये सभी


Ans -  अभ्रक


32 . किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है?

(A). स्थिर

(B). प्रतिलोम

(C). अनुलोम

(D). ये सभी


Ans -  प्रतिलोम


33 . उपभोक्ता आंदोलन का जनक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?

(A). मैक्लेगन

(B). राल्फ नादर

(C). एस मैकिनले

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  राल्फ नादर


34 . भारतीय अर्थव्यवस्था को किस रूप में वर्णित किया जा सकता है?

(A). गतिहीन अर्थव्यवस्था

(B). विकसित अर्थव्यवस्था

(C). विकासशील अर्थव्यवस्था

(D). अर्थ विकसित अर्थव्यवस्था


Ans -  विकासशील अर्थव्यवस्था


35 . निम्न में से किस क्षेत्र की विकास दर में बहुत कम रोजगार लोच है?

(A). निर्माण

(B). वित्तीय सेवाएं

(C). मिश्रित कृषि

(D). विनिर्माण क्षेत्र


Ans -  मिश्रित कृषि


36 . भारत में वार्षिक वित्तीय विवरण संसद के दोनों सदनों के समक्ष किसके द्वारा पहुंचाया जाता है?

(A). वित्त मंत्री द्वारा

(B). योजना आयोग द्वारा

(C). राष्ट्रपति द्वारा

(D). प्रधानमंत्री द्वारा


Ans -  राष्ट्रपति द्वारा


37 . कृषि उपज के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा किसके द्वारा की जाती है?

(A). योजना आयोग

(B). कृषि मंत्रालय

(C). भारतीय खाद्य निगम

(D). कृषि लागत एवं मूल्य आयोग


Ans -  कृषि लागत एवं मूल्य आयोग


38 . भारत में भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है?

(A). मुद्रा अवमूल्यन द्वारा

(B). निर्यात संवर्धन द्वारा

(C). आयात प्रतिस्थापन द्वारा

(D). उपरोक्त सभी


Ans -  उपरोक्त सभी


39 . निम्नलिखित में से उत्पादन का सबसे ज्यादा गतिशील कारक कौन-सा है?

(A). श्रम

(B). भूमि

(C). पूंजी

(D). संगठन


Ans -  पूंजी


40 . भारत में गठित पहली सरकारी समिति कौन-सी थी?

(A). विपणन समितियां

(B). कृषि समितियां

(C). साख समितियां

(D). गृह समितियां


Ans -   साख समितियां

Post a Comment

0 Comments