1 . जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं?
(A). दुर्लभ मुद्रा
(B). गरम मुद्रा
(C). स्वर्ण मुद्रा
(D). सुलभ मुद्रा
Ans - गरम मुद्रा
2 . बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है?
(A). नासिक
(B). मुम्बई
(C). देवास
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - देवास
3 . मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि किसे होती है?
(A). देनदार
(B). लेनदार
(C). व्यापारी वर्ग
(D). ये सभी
Ans - लेनदार
4 . सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाऐं किस राज्य में है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). गुजरात
(C). बिहार
(D). महाराष्ट्र
Ans - उत्तर प्रदेश
5 . भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है?
(A). बिहार और राजस्थान
(B). मणिपुर और नागालैण्ड
(C). सिक्किम और असम
(D). सिक्किम और गोवा
Ans - सिक्किम और गोवा
6 . अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का मुख्यालय कहां है?
(A). ढाका
(B). जेनेवा
(C). न्यूयार्क
(D). लंदन
Ans - जेनेवा
7 . किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है?
(A). विकसित देशों की
(B). विकाशील देशों की
(C). अर्द्धविकसित देशों की
(D). ये सभी
Ans - विकसित देशों की
8 . भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है?
(A). 5
(B). 7
(C). 15
(D). 10
Ans - 5
9 . व्यापारी बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). वित्त मंत्रालय
(C). भारत सरकार
(D). भारतीय रिजर्व बैंक
Ans - भारतीय रिजर्व बैंक
10 . अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(A). वाशिंगटन
(B). न्यूयार्क
(C). जेनेवा
(D). लंदन
Ans - वाशिंगटन
11 . राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी?
(A). शिवरामन समिति
(B). नरसिंहम समिति
(C). फरवानी समिति
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - शिवरामन समिति
12 . किस देश में भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की सर्वाधिक शाखाऐं कार्यरत है?
(A). अमेरिका
(B). भूटान
(C). नेपाल
(D). यू.के.
Ans - यू.के.
13 . वह कौन-सा बैंक है जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिये किसान क्लब बनाये हैं?
(A). भारतीय रिजर्व बैंक
(B). बैक आफ इण्डिया
(C). क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D). इलाहाबाद बैंक
Ans - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
14 . निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(A). देना बैंक
(B). फेडरल बैंक
(C). कार्पोरेसन बैंक
(D). विजय बैंक
Ans - फेडरल बैंक
15 . ‘बंधन बैंक’ का मुख्यालय कहां है?
(A). नई दिल्ली
(B). चेन्नई
(C). कोलकाता
(D). मुंबई
Ans - नई दिल्ली
16 . औद्योगिक एवं वित्तीय विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A). 1995
(B). 1955
(C). 1992
(D). 1995
Ans - 1992
17 . भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
(A). शहरी सहकारी बैंक
(B). बैंक आफ इण्डिया
(C). वित्त आयोग
(D). रिजर्व बैंक
Ans - रिजर्व बैंक
18 . कौन-सी संस्था भारत में राजकोषीय नीति तैयार करती है?
(A). वित्त मंत्रालय
(B). आर.बी.आई
(C). नीति आयोग
(D). एस.बी.आई.
Ans - वित्त मंत्रालय
19 . निम्न में से हवाला किससे सम्बन्धित है?
(A). शेयरों का अवैध व्यापार
(B). विदेशी मुद्रा का अवैध करोबार
(C). कर वंचन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - विदेशी मुद्रा का अवैध करोबार
20 . भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
(A). शहरी सहकारी बैंक
(B). बैंक आफ इण्डिया
(C). वित्त आयोग
(D). रिजर्व बैंक
Ans - रिजर्व बैंक
21 . भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है?
(A). निगम कर
(B). आयकर
(C). आयात शुल्क
(D). केंन्द्रीय उत्पाद शुल्क
Ans - निगम कर
22 . भारत में विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है?
(A). स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया
(B). इलाहाबाद बैंक
(C). भारतीय रिजर्व बैंक
(D). सेबी
Ans - भारतीय रिजर्व बैंक
23 . निम्न में से ‘हरित सोना क्रांति’ किससे संबंधित हैं?
(A). कपास उत्पादन
(B). स्वर्ण उत्पादन
(C). बांस उत्पादन
(D). नारियल उत्पादन
Ans - बांस उत्पादन
24 . ‘ओरिएंटल बैंक आफ काॅमर्स’ का मुख्यालय कहां पर है?
(A). मुम्बई
(B). कोलकाता
(C). बेंगलुरू
(D). गुरूग्राम
Ans - गुरूग्राम
25 . भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्यापार है?
(A). श्रीलंका
(B). चीन
(C). बांग्लादेश
(D). रूस
Ans - चीन
26 . निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
(A). फेमा
(B). सेबी
(C). आरबीआई
(D). एसबीआई
Ans - सेबी
27 . नव मल्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A). रोजगार
(B). गरीबी
(C). आय
(D). संसाधन की कमी
Ans - संसाधन की कमी
28 . मनरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण समिति का चुनाव कौन करता है?
(A). मुख्यमंत्री
(B). ग्रामसभा
(C). मेयर
(D). बी.डी.ओ.
Ans - ग्रामसभा
29 . निम्नलिखित में से रेखा समिति का सम्बन्ध है?
(A). प्रत्यक्ष कर
(B). कर सुधारों
(C). अप्रत्यक्ष कर
(D). ये सभी
Ans - अप्रत्यक्ष कर
30 . भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A). 1990
(B). 1975
(C). 1950
(D). 1995
Ans - 1975
31 . निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है?
(A). विक्रय कर
(B). सम्पदा कर
(C). मनोरंजन कर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - सम्पदा कर
32 . सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
(A). प्रत्यक्ष कर सुधार
(B). रेलवे किराया सुधार
(C). उद्योग उत्पादन में सुधार
(D). केंद्र राज्य संबंध
Ans - केंद्र राज्य संबंध
33 . कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं?
(A). 40
(B). 45
(C). 51
(D). 60
Ans - 51
34 . प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). यूको बैंक
(C). आईसीआईसीआई बैंक
(D). स्टेट बैंक
Ans - पंजाब नेशनल बैंक
35 . ‘काॅर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया?
(A). यूको बैंक
(B). सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया
(C). यूनियन बैंक आॅफ इंडिया
(D). केनरा बैंक
Ans - यूनियन बैंक आफ इंडिया
36 . एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया?
(A). 1937
(B). 1965
(C). 1952
(D). 1947
Ans - 1937
37 . भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी?
(A). वित्त आयोग
(B). नीति आयोग
(C). हिल्टन यंग आयोग
(D). कीनेस आयोग
Ans - हिल्टन यंग आयोग
38 . कितने रूपये के नये नोट में शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर है?
(A). 10
(B). 20
(C). 2000
(D). 500
Ans - 20
39 . निम्न में से भारतीय रिजर्व बैंक की लेखा वर्ष की अवधि क्या है?
(A). अप्रैल से मार्च
(B). जनवरी से दिसम्बर
(C). अगस्त से जुलाई
(D). जुलाई से जून
Ans - जुलाई से जून
40 . भारत का जीएसटी किस देश के माॅडल पर आधारित है?
(A). कनाड़ा
(B). फ्रांस
(C). अमेरिका
(D). इग्लैण्ड
Ans - कनाड़ा
0 Comments