1 . किस शासक ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी?
(A). फर्रूखसियर
(B). शाह आलम प्रथम
(C). शाह आलम द्वितीय
(D). शुजाउद्ला
Ans - शाह आलम द्वितीय
2 . आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A). वीर या योद्धा
(B). श्रेष्ठ या कुलीन
(C). यज्ञकर्ता या पुरोहित
(D). विद्वान
Ans - श्रेष्ठ या कुलीन
283 . निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे पुराना स्मारक है?
(A). खजुराहो
(B). कुतुम्मिनर
(C). अजन्ता गुफाऐं
(D). ताजमहल
Ans - अजन्ता गुफाऐं
4 . निम्न में से किसने अपने पिता की हत्या करके गद्दी पर बैठा था?
(A). चंडप्रद्योत
(B). अवंतिपुत्र
(C). बिम्बिसार
(D). अजातशत्रु
Ans - अजातशत्रु
5 . निम्न में से कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वाटर नीति) से सम्बन्धित है?
(A). डी. अल्मेडा
(B). अल्बुकर्क
(C). डूप्ले
(D). राबर्ट क्लाईव
Ans - डी. अल्मेडा
6 . निम्न में से किस देश में औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम आरंभ हुई थी?
(A). रूस
(B). अमेरिका
(C). इंग्लैण्ड
(D). फ्रांस
Ans - इंग्लैण्ड
7 . पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
(A). डियाज
(B). वास्को डी गामा
(C). अल्मीडा
(D). अल्बुकर्क
Ans - अल्मीडा
8 . फ्रंटियर गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?
(A). शोकत अली
(B). सैयद अहमद खान
(C). खान अब्दुल गफ्फर खान
(D). सी राजगोपालाचारी
Ans - खान अब्दुल गफ्फर खान
9 . भारत के प्रसिद्ध बलगंगाधर तिलक को ‘भारतीय अशांति का जनक’ किसने कहा था?
(A). लार्ड कर्जन
(B). एनी बेसेट
(C). रोमा रोला
(D). वेलेंटाइन शिरोल
Ans - वेलेंटाइन शिरोल
10 . भारत में गरम दल आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?
(A). गोपाल कृष्ण गोखले
(B). बल्लभ भाई पटेल
(C). बाल गंगाधर तिलक
(D). मोतीलाल नेहरू
Ans - बाल गंगाधर तिलक
11 . नये भारत का पैगंबर किसे कहा जाता है?
(A). दयानंद सरस्वती
(B). श्री रामकृष्ण
(C). राजा राममोहन राय
(D). स्वामी विवेकानन्द
Ans - राजा राममोहन राय
12 . निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम ‘भगवद्गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
(A). विलियम जोन्स
(B). चाल्र्स विल्किन्स
(C). एलेक्जेंडर कनिंघम
(D). जन मार्शल
Ans - चाल्र्स विल्किन्स
13 . शाहजहां ने मोती मस्जिद का निर्माण कहां किया था?
(A). दिल्ली
(B). जयपुर
(C). आगरा
(D). अमरकोट
Ans - आगरा
14 . निम्न में से ‘मालती माधव’ के लेखक थे?
(A). भास
(B). भवभूति
(C). शूद्रक
(D). हर्ष
Ans - भवभूति
15 . इनमें से किस घटना को राष्ट्रवाद की अवधारणा का जम्न माना जाता है?
(A). धर्मसुधार आंदोलन
(B). पुनर्जागरण
(C). गौरवपूर्ण क्रांति
(D). फ्रांस की क्रांति
Ans - पुनर्जागरण
16 . ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A). शरत चन्द्र चटर्जी
(B). बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C). रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D). ताराशंकर
Ans - रवीन्द्र नाथ टैगोर
17 . ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A). महात्मा गांधी
(B). रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C). राधाकृष्णन
(D). अरविंद घोष
Ans - अरविंद घोष
18 . भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था?
(A). सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(B). सरोजनी नायडू
(C). लाला लालपत राय
(D). सी.आर.दास
Ans - सत्येन्द्र नाथ टैगोर
19 . ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किया था?
(A). लार्ड डलहौजी
(B). लार्ड विलियम बेंटिक
(C). लार्ड कैनिंग
(D). लार्ड आकलैंड
Ans - लार्ड डलहौजी
20 . सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति संबंधित है?
(A). वारेन हेस्टिंग्स
(B). लार्ड डलहौजी
(C). हेनरी लारेन्स
(D). लार्ड हेस्टिंग्स
Ans - वारेन हेस्टिंग्स
21 . नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेख कौन थे?
(A). बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B). दीनबन्धु मित्र
(C). शरतचन्द्र चटर्जी
(D). रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Ans - दीनबन्धु मित्र
22 . ‘मेरे पास खून, पसीना और आंसू के अतिरिक्त देने के लिये कुछ भी नहीं है ‘‘यह किसने कहा’’?
(A). लाॅर्ड नेल्सन
(B). नेपोलियन
(C). चर्चिल
(D). सुभाषचन्द्र बोस
Ans - चर्चिल
23 . अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिये प्रसिद्ध था?
(A). बिहार
(B). द. भारत
(C). गुजरात
(D). पंजाब
Ans - बिहार
24 . किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी?
(A). अलीवर्दी खां
(B). मीर जाफर
(C). सिराजुद्दोला
(D). मीर कासिम
Ans - सिराजुद्दोला
25 . पहाड़ी काटकर एलोर के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था?
(A). कदम्ब
(B). राष्ट्रकूट
(C). चोल
(D). हरिसिंह
Ans - राष्ट्रकूट
26 . शिवाजी को किसने ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा दी?
(A). जय सिंह
(B). अफजल
(C). औरंगजेब
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - औरंगजेब
27 . नालंदा विश्वविद्यालय किसलिये विश्व प्रसिद्ध था?
(A). चिकित्सा विज्ञान
(B). तर्कशास्त्र
(C). बौद्धधर्म दर्शन
(D). रसायन विज्ञान
Ans - बौद्धधर्म दर्शन
28 . निम्न में से किसने ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना की?
(A). वसुमित्र
(B). अवश्वघोष
(C). भरत मुनि
(D). वात्स्यायन
Ans - अवश्वघोष
29 . निम्न में से किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है?
(A). हितोपदेश
(B). अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C). पंचतंत्र
(D). कथासरित सागर
Ans - पंचतंत्र
30 . निम्न में से किसे भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति माना जाता है?
(A). नाना साहेब
(B). ए.ओ. ह्यूम
(C). राजा राम मोहन राय
(D). स्वामी विवेकानंद
Ans - राजा राम मोहन राय
31 . हड़प्पा के काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है?
(A). दैमाबाद
(B). बणावली
(C). रोपड़
(D). कोई नहीं
Ans - दैमाबाद
32 . ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A). शरत चन्द्र चटर्जी
(B). बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C). रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D). ताराशंकर वंदयोपाध्याय
Ans - रवीन्द्र नाथ टैगोर
33 . निम्नलिखित में से ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं?
(A). रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B). बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C). सरोजनी नायडू
(D). अरविंद घोष
Ans - बंकिम चन्द्र चटर्जी
34 . देवानामप्रिय के नाम से कौन विख्यात है?
(A). चन्द्रगुप्त मौर्य
(B). अशोक
(C). समुद्रगुप्त
(D). हर्षवर्धन
Ans - अशोक
35 . भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है?
(A). संसद अधिनियम
(B). माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(C). माॅर्ले-मिण्टो सुधार
(D). न्यायपालिका अधिनियम
Ans - माॅर्ले-मिण्टो सुधार
36 . ‘इण्डियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की थी?
(A). एस.एन. बनर्जी
(B). सी.आर. दास
(C). महात्मा गांधी
(D). चन्द्रशेखर आजाद
Ans - एस.एन. बनर्जी
37 . किस संधि के द्वारा अंग्रेजों ने बंगाल, बिहार और ओडिशा के दीवानी अधिकार प्राप्त किये?
(A). अलीनगर
(B). फैजाबाद
(C). इलाहाबाद
(D). बनारस
Ans - इलाहाबाद
38 . वापस वेदों की ओर का आवह्न किसने किया था?
(A). स्वामी विवेकानंद
(B). स्वामी दयानंद सरस्वती
(C). अरविंद घोष
(D). राजा राममोहन राय
Ans - स्वामी दयानंद सरस्वती
39 . श्रीरंगापट्टनम में किसने ‘ट्री आफ लिबर्टी’’ लगाया?
(A). चिक्का कृष्णराज
(B). टीपू सुल्तान
(C). हैदर अली
(D). कोई नहीं
Ans - टीपू सुल्तान
40 . ‘दीन बंधु’ के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है?
(A). जी.एस. खरपड़े
(B). आचार्य नरेन्द्र देव
(C). चितरंजन दास
(D). सी.एफ.एंडुज
Ans - सी.एफ.एंडुज
0 Comments