1 . माता-पिता के गुण उनकी संतानों किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं?
(A). रक्त द्वारा
(B). हार्मोन द्वारा
(C). गुणसूत्र द्वारा
(D). कोई नहीं
Ans - गुणसूत्र द्वारा
2 . आनुवंशिकी इकाईयां है?
(A). क्रोमोसोम
(B). राइबोसोम
(C). जीन
(D). लाइसोसोम
Ans - जीन
3 . पादप कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?
(A). सेल्यूलोज
(B). माल्टोज
(C). फ्रुक्टोज
(D). शर्करा
Ans - सेल्यूलोज
4 . ‘काली मौत’ किसे कहते हैं?
(A). कैंसर
(B). प्लेग
(C). एड्स
(D). मलेरिया
Ans - प्लेग
5 . टीकाकरण के जनक कौन माने जाते हैं?
(A). राबर्ट कोच
(B). एडवर्ड जेनर
(C). राबर्ट हुक
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - एडवर्ड जेनर
6 . निम्न में से कौन-सा कवकीय रोग है?
(A). धवल रोग
(B). एकजिमा
(C). दाद
(D). हाथीपांव
Ans - दाद
7 . एडेनोलाजी/एंडोक्रिनोलाजी विज्ञान की शाखा हैं, इससे संबंधित अध्ययन हैं?
(A). ग्रंथी
(B). एंजाइमों
(C). छांत
(D). व्यक्तित्व
Ans - ग्रंथी
8 . निम्न में से सबसे छोटा फूल वाला पौधा कौन-सा है?
(A). वोल्फिया
(B). रेफ्लेशिया
(C). लेम्ना
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - वोल्फिया
9 . निम्न में से किस प्रकार के पौधे सूर्य प्रेमी कहलाते हैं?
(A). जेराफाइट
(B). सेप्रोफाइट
(C). हेलोफाइट
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - हेलोफाइट
10 . निम्नलिखित में से किस जीव को किसानों का मित्र कहा जाता है?
(A). केचुआ
(B). गाय
(C). मेढ़क
(D). कुत्ता
Ans - केचुआ
11 . मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन-सा है?
(A). मस्तिष्क
(B). यकृत
(C). गुर्दा
(D). हृदय
Ans - यकृत
12 . वह अंग जो मानव शरीर में पित्त उत्पन्न करता है?
(A). पित्ताशय
(B). यकृत
(C). गुर्दा
(D). ग्रास नली
Ans - यकृत
13 . किस पोषक तत्व का सर्वप्रथम मुंह में पाचन होता है?
(A). प्रोटीन
(B). कार्बोहाइड्रेट
(C). वसा
(D). विटामिन
Ans - कार्बोहाइड्रेट
14 . वोल्टेज को कम या ज्यादा करने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
(A). कंडक्टर
(B). इंडक्टर
(C). डायनेमो
(D). ट्रांसफार्मर
Ans - ट्रांसफार्मर
15 . मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है?
(A). एडरीनल ग्लैंड
(B). थायराइड ग्लैंड
(C). थायमस
(D). कापर्स लूटियम
Ans - एडरीनल ग्लैंड
16 . निम्न में से कौन यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?
(A). विद्युत मोटर
(B). लाउडस्पीकर
(C). माइक्रोफोन
(D). डायनेमो
Ans - डायनेमो
17 . वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियां काली होकर गिर जाती है?
(A). कार्बन डाई आक्साइड
(B). सल्फर डाई आक्साइड
(C). कार्बन मोनो आक्साइड
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - सल्फर डाई आक्साइड
18 . विषाणु के द्वारा निम्नलिखित कौन-सी बीमारी होती है?
(A). फ्लू
(B). मलेरिया
(C). टायफाइड
(D). ये सभी
Ans - फ्लू
19 . निम्न में से किससे चालक का विद्युत प्रतिरोध स्वतंत्र होता है?
(A). तापमान
(B). दाब
(C). लम्बाई
(D). अनुप्रस्थ परिछेदी क्षेत्र
Ans - दाब
20 . वाहनों के अग्रदीपों में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(A). समतल दर्पण
(B). उत्तल दर्पण
(C). अवतल दर्पण
(D). परवलयी दर्पण
Ans - परवलयी दर्पण
21 . हाइड्रोफोबिया बीमारी में किसका टीका लगाया जाता है?
(A). खसरा
(B). क्षयरोग
(C). रेबीज
(D). मलेरिया
Ans - रेबीज
22 . निम्न में किस प्रक्रिया के कारण गर्मी के दिनों में मिट्टी के बर्तनों में रखा पानी ठंडा हो जाता है?
(A). विसरण
(B). परासरण
(C). आस्मोसिस
(D). वाष्पीकरण
Ans - वाष्पीकरण
23 . सापेक्षता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A). आइंस्टाइन
(B). आर्यभट्ट
(C). आर्कमिडीज
(D). न्यूटन
Ans - आइंस्टाइन
24 . मलेरिया रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A). प्लीहा
(B). फेफड़े
(C). तंत्रिका तंत्र
(D). मेरूरज्जू
Ans - प्लीहा
25 . भोजन का पाचन निम्न में से किस अंग में प्रारंभ होता है?
(A). मुंह
(B). यकृत
(C). पेट
(D). आंत
Ans - मुंह
26 . पौधों में पाया जाने वाला हाॅर्मोन आक्सिन्स की खोज किसने की थी?
(A). न्यूटन
(B). मेंडल
(C). चाल्र्स डार्विन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - चाल्र्स डार्विन
27 . निम्न में से कौन-सा यौगिक कार्बोहाइड्रेट में नहीं पाया जाता है?
(A). कार्बन
(B). नाइट्रोजन
(C). आक्सीजन
(D). हाइड्रोजन
Ans - नाइट्रोजन
28 . निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा आॅक्सीजन ले जाया जाता है?
(A). लोहित कोशिकाऐं
(B). बिम्बाणु
(C). लसीकाणु
(D). श्वेताणु
Ans - लोहित कोशिकाऐं
29 . ‘एनीमोमीटर’ से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(A). पानी के बहाव की गति
(B). पानी की गहराई
(C). पवन वेग
(D). प्रकाश की तीव्रता
Ans - पवन वेग
30 . निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है?
(A). विस्थापन
(B). वेग
(C). बल
(D). आयतन
Ans - आयतन
31 . किस प्रक्रिया से लालटेन या लैंप की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है?
(A). बलाघूर्ण
(B). केशिकत्व
(C). पृष्ठतनाव
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - केशिकत्व
32 . सिगरेट के धुऐं में मुख्य रूप से पाया जाना वाला प्रदूषक और हानिकारक गैस कौन-सा है?
(A). कार्बन मोनोआक्साइड
(B). हाइड्रोजन साइनाइड
(C). बेंजीन
(D). उपर्युक्त सभी
Ans - उपर्युक्त सभी
33 . निम्न में से बर्फ को पिघलाने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है?
(A). नमक
(B). काॅस्टिक सोड़ा
(C). हाइड्रोजन
(D). साइट्रिक एसिड
Ans - नमक
34 . गति के नियमों का प्रतिपादन न्यूटन ने अपनी किस पुस्तक में किया है?
(A). प्रिंसिपिया
(B). क्लासिकल भौतिकी
(C). द स्पीड
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - प्रिंसिपिया
35 . निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?
(A). जल
(B). पारा
(C). लकड़ी
(D). चमड़ा
Ans - पारा
36 . तारों रंग किस पर निर्भर करता है?
(A). तापमान
(B). दूरी
(C). रेडियस
(D). वायुमंडलीय दाब
Ans - तापमान
37 . कोलेस्ट्राॅल के जमने के कारण धमनियों की कठोरता को क्या कहते हैं?
(A). ल्यूकेमिया
(B). थ्रोम्बोसिस
(C). एथिरोस्क्लिरोसिस
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - एथिरोस्क्लिरोसिस
38 . विद्युत धारा का SI पद्धति में मात्रक क्या होता है?
(A). मोल
(B). केन्डेला
(C). केल्विन
(D). एम्पेयर
Ans - एम्पेयर
39 . निम्नलिखित में से जीवन की मूलभूत इकाई किसे कहते हैं?
(A). कोशिका
(B). अंग
(C). ऊतक
(D). नाभिक
Ans - कोशिका
40 . निम्न में से किस गैस को ‘अजनबी गैस’ के नाम भी जाना जाता है?
(A). नियाॅन
(B). जीनाॅन
(C). आर्गन
(D). क्रिप्टाॅन
Ans - जीनाॅन
0 Comments