Post

Set 9 B

1 . भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर (वैट) लागू हुआ?

(A). गोवा

(B). दिल्ली

(C). हरियाणा

(D). राजस्थान


Ans - हरियाणा


2 . लंदन में अपनी शाखा खोलने वाला प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा है?

(A). बैंक आफ इण्डिया

(B). स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया

(C). पंजाब नेशनल बैंक

(D). आईसीआईसीआई बैंक


Ans - बैंक आफ इण्डिया


3 . भारतीय मुद्रा के लिये प्रतीक चिन्ह कब चुना गया?

(A). 2010

(B). 2012

(C). 2015

(D). 2017


Ans - 2010


4 . 200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं?

(A). लाल किला

(B). हम्पी

(C). सांची का स्तूप

(D). रानी की वाव


Ans - सांची का स्तूप


5 . किस वर्ष 5000 और 10000 के नोटों का प्रचलन शुरू किया गया था?

(A). 1954

(B). 1950

(C). 1985

(D). 1999


Ans - 1954


6 . भारत में सेवा कर किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?

(A). 1945

(B). 1994

(C). 2015

(D). 2017


Ans - 1994


7 . निम्नलिखित में से ‘सेबी’ की स्थापना कब की गई थी?

(A). 1988

(B). 1992

(C). 1995

(D). 1999


Ans - 1988


8 . भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाऐं मुद्रित होती हैं?

(A). 12

(B). 13

(C). 17

(D). 15


Ans - 15


9 . देश का पहला तैरता एटीएम कहां शुरू किया गया?

(A). मुम्बई

(B). कोच्चि

(C). दिल्ली

(D). कोलकाता


Ans - कोच्चि


10 . देश का पहला तैरता एटीएम कहां शुरू किया गया?

(A). मुम्बई

(B). कोच्चि

(C). दिल्ली

(D). कोलकाता


Ans - कोच्चि


11 . 2000रू. के भारतीय बैंक नोट पर छपा मंगलयान क्या दर्शाता है?

(A). भारत का तकनीकि विकास

(B). भारतीय आर्थिक विकास

(C). अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम

(D). भारतीय अंतरिक्ष यान शक्ति


Ans - अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम


12 . निम्नलिखित में से नये नोट में शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर है?

(A). 10

(B). 20

(C). 500

(D). 200


Ans - 20


13 . निम्नलिखित में से भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है?

(A). आईसीआईसीआई बैंक

(B). आंध्रा बैंक

(C). महाराष्ट्र

(D). इलाहाबाद बैंक


Ans - आईसीआईसीआई बैंक


14 . वर्तमान में कितने सरकारी बैंक हैं?

(A). 10

(B). 12

(C). 11

(D). 15


Ans - 12


15 . कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). केनरा बैंक

(C). यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(D). इलाहाबाद बैंक


Ans - यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया


16 . निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नरसिंहम समिति का संबंध था?

(A). उच्च शिक्षा

(B). कर संरचना

(C). बैंकिंग सुधार

(D). योजना सुधार


Ans - बैंकिंग सुधार


17 . भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A). कनाड़ा

(B). फ्रांस

(C). अमेरिका

(D). इग्लैण्ड


Ans - कनाड़ा


18 . ‘विजया बैंक’ और ‘देना बैंक‘ का विलय निम्न में से किस बैंक में किया गया था?

(A). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B). इलाहाबाद बैंक

(C). बैंक ऑफ बड़ोदा

(D). यूनियन बैंक


Ans - बैंक ऑफ बड़ोदा


19 . ‘इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया?

(A). इलाहाबाद बैंक

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). यूको बैंक

(D). इंडियन बैंक


Ans - इलाहाबाद बैंक


20 . निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरूआत किसने की?

(A). रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C). पंजाब नेशनल बैंक

(D). यूनियन बैंक


Ans - रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया


21 . ‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?

(A). कॉरपोरेशन बैंक

(B). इंडिया बैंक

(C). यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans - पंजाब नेशनल बैंक


22 . भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब की गई थी?

(A). नवम्बर 2013

(B). मई 2015

(C). जुलाई 2018

(D). मार्च 2008


Ans - नवम्बर 2013


23 . निम्न में से वर्ल्ड बैंक की सी.ई.ओ. कौन है?

(A). अतुल कुमार सहाय

(B). गीता गोपीनाथ

(C). क्रिस्टीना जॉर्जिया

(D). ताकेहिको नकाओ


Ans - क्रिस्टीना जॉर्जिया


24 . ‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?

(A). कॉरपोरेशन बैंक

(B). इंडिया बैंक

(C). यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans - पंजाब नेशनल बैंक


25 . विश्व बैंक का मुख्याल कहां पर स्थित है?

(A). मनीला

(B). वाशिंगटन डीसी

(C). न्यूयार्क

(D). जेनेवा


Ans - वाशिंगटन डीसी


26 . भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

(A). 1 जुलाई से 1 जून

(B). 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C). 1 जुलाई से 30 जून

(D). 1 जनवरी से 31 दिसम्बर


Ans - 1 जुलाई से 30 जून


27 . देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?

(A). वैध मुद्रा

(B). सन्निकट मुद्रा

(C). वैधानिक मुद्रा

(D). स्वीकार्य मुद्रा


Ans - वैध मुद्रा


28 . कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?

(A). इलाहाबाद बैंक

(B). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C). रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


29 . इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?

(A). बैंक ऑफ इंडिया

(B). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C). रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया


30 . ‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?

(A). आंध्रा बैंक

(B). यूनियन बैंक

(C). केनरा बैंक

(D). येस बैंक


Ans - केनरा बैंक


31 . संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(A). रमेश भण्डारी

(B). नटवर सिंह

(C). कृष्ण मेनन

(D). विजयलक्ष्मी पंडित


Ans - विजयलक्ष्मी पंडित


32 . भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?

(A). रमेश समिति

(B). विजय केलकर समिति

(C). एन सिंह समिति

(D). केके समिति


Ans - विजय केलकर समिति


33 . बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?

(A). वित्त मंत्रालय

(B). भारतीय बैंक संघ

(C). आर.बी.आई.

(D). राज्य सरकार


Ans - आर.बी.आई.


34 . भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(A). वित्त मंत्रालय

(B). भारतीय रिजर्व बैंक

(C). प्रधानमंत्री कार्यालय

(D). नाबार्ड


Ans - वित्त मंत्रालय


35 . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?

(A). आंध्रा बैंक

(B). कॉर्पोरेशन बैंक

(C). उपर्युक्त दोनों

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - उपर्युक्त दोनों


36 . निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?

(A). येन

(B). युआन

(C). रूपया

(D). पौंड स्टर्लिंग


Ans - रूपया


37 . भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?

(A). 1949

(B). 1966

(C). 1991

(D). 1955


Ans - 1949


38 . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई ?

(A). 2014

(B). 2015

(C). 2016

(D). 2017


Ans - 2015


39 . चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?

(A). भारतीय स्टेट बैंक

(B). पंजाब बैंक

(C). महाराष्ट्र बैंक

(D). सिंध बैंक


Ans - भारतीय स्टेट बैंक


40 . चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?

(A). जीरो आधारित बजट

(B). परिणाम बजट

(C). निष्पादन बजट

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - निष्पादन बजट


Post a Comment

0 Comments