1 . निम्न में से विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है?
(A). बोर्नियो
(B). अंडमान और निकोबार
(C). ग्रीनलैंड
(D). सिंगापुर
Ans-ग्रीनलैंड
2 . सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन-सा है?
(A). टाइटन
(B). फोबोस
(C). डिमोस
(D). चंद्रमा
Ans-डिमोस
3 . निम्न में से माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला कौन थी?
(A). बछेंद्री पाल
(B). जुंको ताबेई
(C). अरूणिमा सिन्हा
(D). प्रेमलता अग्रवाल
Ans-जुंको ताबेई
4 . निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर सबसे छोटा है?
(A). हिंद महासागर
(B). अटलांटिक महासागर
(C). आर्कटिक महासागर
(D). प्रशांत महासागर
Ans-आर्कटिक महासागर
5 . निम्न में से किस नदी को ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है?
(A). महानदी
(B). कावेरी
(C). कृष्णा
(D). गोदावरी
Ans-कावेरी
6 . तीन ओर से जल से घिरे हुये स्थलीय भाग को क्या कहते हैं?
(A). प्रायद्वीप
(B). खाड़ी
(C). जलसंधि
(D). द्वीप
Ans-प्रायद्वीप
7 . विश्व में प्लेटिनम का उत्पादन किस देश में सर्वाधिक होता है?
(A). दक्षिण अफ्रीका
(B). भारत
(C). चीन
(D). जापान
Ans-दक्षिण अफ्रीका
8 . संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किये जाये हैं?
(A). बाह्यमण्डल
(B). क्षोभमंडल
(C). समताप मंडल
(D). आयन मंडल
Ans-आयन मंडल
9 . गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
(A). पद्मा
(B). जमुना
(C). मेघना
(D). सांगपो
Ans-मेघना
10 . निम्नलिखित में से नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है?
(A). मछली उत्पादन
(B). दुग्ध उत्पादन
(C). तेल उत्पादन
(D). खाद्यान्न उत्पादन
Ans-मछली उत्पादन
11 . निम्न में से मोह पैमाने से किसका मापन किया जाता है?
(A). द्रव घनत्व
(B). आर्द्रता
(C). कठोरता
(D). भूकंप की तीव्रता
Ans-कठोरता
12 . निम्न में से कौन-सा शहर भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित है?
(A). कर्ण प्रयाग
(B). विष्णु प्रयाग
(C). देव प्रयाग
(D). रूद्र प्रयाग
Ans-देव प्रयाग
13 . निम्नलिखित में से शहतूत रेशम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A). मध्यप्रदेश
(B). कर्नाटक
(C). राजस्थान
(D). उत्तरप्रदेश
Ans-कर्नाटक
14 . निम्न में से स्वच्छ जल समुदाय में ‘‘लैण्टिक आवास’’ का उदाहरण है?
(A). तालाब और दलदल
(B). झरना और नदी
(C). तलाब और नदी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-तालाब और दलदल
15 . निम्न में से स्वतंत्र भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी थी?
(A). भाखरा नांगल
(B). दामोदर
(C). हीराकुण्ड
(D). नागार्जुन सागर
Ans-दामोदर
16 . निम्नलिखित में से किसके कारण वायु प्रदूषण नहीं होता है?
(A). डीजल इंजन
(B). परागण
(C). जल विद्युत शक्ति केन्द्र
(D). ताप विद्युत शक्ति केन्द्र
Ans-जल विद्युत शक्ति केन्द्र
17 . निम्नलिखित में से कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
(A). उत्तराखण्ड
(B). हिमांचल
(C). मध्यप्रदेश
(D). तमिलनाडू
Ans-उत्तराखण्ड
18 . निम्नलिखित में से नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
(A). मेघालय
(B). जम्मू-कश्मीर
(C). हिमांचल प्रदेश
(D). मध्य प्रदेश
Ans-मेघालय
19 . कुंडनकुलम परमाणु ऊर्जा सयंत्र कौन से राज्य में स्थित है?
(A). आंध्र प्रदेश
(B). केरल
(C). असम
(D). तमिलनाडू
Ans-तमिलनाडू
20 . सुन्दरवन में निम्न में से कौन-सी वृक्ष सर्वाधिक पाया जाता है?
(A). सागौन
(B). पीपल
(C). नीम
(D). सुन्दरी
Ans-सुन्दरी
21 . तुजु दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है?
(A). चीन
(B). बांग्लादेश
(C). नेपाल
(D). म्यांमार
Ans-म्यांमार
22 . इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पादपों और जंतुओं के जीवाश्म के लिये जाना जाता है?
(A). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B). माधव राष्ट्रीय उद्यान
(C). फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
23 . निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?
(A). केप केमोरिन
(B). रामेश्वरम्
(C). इन्दिरा प्वाइण्ट
(D). इन्दिरा कॉल
Ans-इन्दिरा प्वाइण्ट
24 . मैकाल पर्वतमाला निम्नलिखित में किस राज्य में स्थित है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). राजस्थान
(C). छत्तीसगढ़
(D). बिहार
Ans-छत्तीसगढ़
25 . निम्न में से कौन श्रीलंका को भारत से पृथक कराती है?
(A). बंगाल की खाड़ी
(B). विंध्यन पर्वत श्रेणी
(C). पामीर ग्रंथि
(D). मन्नार की खाड़ी
Ans-मन्नार की खाड़ी
26 . विश्व का सबसे ऊंचा झरना स्थित है?
(A). वेनेजुएला
(B). कनाडा
(C). गुयाना
(D). ऑस्ट्रेलिया
Ans-वेनेजुएला
27 . निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है?
(A). सियाचिन
(B). गंगोत्री
(C). यमुनोत्री
(D). आंग्सी हिमनद
Ans-आंग्सी हिमनद
28 . निम्नलिखित में से किस राज्य में गेहूँ का उत्पादन नहीं होता है?
(A). महाराष्ट्र
(B). कर्नाटक
(C). तमिलनाडू
(D). पश्चिम बंगाल
Ans-तमिलनाडू
29 . शहतूत रेशम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A). मध्यप्रदेश
(B). कर्नाटक
(C). मिजोरम
(D). राजस्थान
Ans-कर्नाटक
30 . दो नदियों के बीच की उपजाऊ भूमि को क्या कहा जाता है?
(A). जलविभाजक
(B). जलविभाजन
(C). दोआब
(D). तराई
Ans-दोआब
31 . ग्रीनविच रेखा तथा विषुवत रेखा का प्रतिवेदन बिंदु अवस्थित है?
(A). प्रशांत महासागर
(B). अटलांटिक महासागर
(C). मेक्सिको की खाड़ी
(D). हिन्द महासागर
Ans-अटलांटिक महासागर
32 . रोडावण पक्षी कहां पाया जाता है?
(A). राजस्थान और गुजरात
(B). असम
(C). जम्मू और कश्मीर
(D). तमिलनाडु
Ans-राजस्थान और गुजरात
33 . विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 28 फरवरी
(B). 21 मार्च
(C). 7 अप्रैल
(D). 22 अप्रैल
Ans-22 अप्रैल
34 . निम्न में से कृतिम वर्षा के लिये प्रयुक्त रसायन है?
(A). सिल्वर नाइट्रेट
(B). पोटैशियम ब्रोमाइड
(C). सिल्वर आयोडाइड
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-सिल्वर आयोडाइड
35 . हिमालय पर 3600 मीटा ये अधिक की ऊंचाई पर पायी जाने वाली वनस्पति है-
(A). अल्पाइन तृणभूमि
(B). अल्पाइन वन
(C). शंकुधारी वन
(D). देवदार वन
Ans-अल्पाइन तृणभूमि
36 . निम्न में से वनीकरण किसकी प्रक्रिया है?
(A). वनों की कटाई
(B). अधिक वृक्षारोपण
(C). वृक्षों की कटाई
(D). वन संसाधनों का संग्रहण
Ans-अधिक वृक्षारोपण
37 . भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन है?
(A). कांडला
(B). मैंगलोर
(C). चेन्नई
(D). हल्दिया
Ans-चेन्नई
38 . अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसकी आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(A). लोहा
(B). अभ्रक
(C). बाक्साइट
(D). तांबा
Ans-अभ्रक
39 . कावेरी जल का बटवारा किन राज्यों के बीच का विवाद है?
(A). कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश
(B). तमिलनाडु एवं आंध्रप्रदेश
(C). तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(D). कर्नाटक महाराष्ट्र
Ans-तमिलनाडु एवं कर्नाटक
40 . प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहां स्थित है?
(A). मैसूर
(B). कश्मीर
(C). गुजरात
(D). केरल
Ans-गुजरात
0 Comments