Post

Set 9 H

1 . बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल निम्नलिखित में से कौन था?

(A). राबर्ट क्लाइव

(B). वारेन हेस्टिंग

(C). लाॅर्ड कार्नवालिस

(D). लाॅर्ड डलहौजी


Ans -वारेन हेस्टिंग


2 . भारत छोड़ो आंदोलन के समय इग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

(A). चेम्बलेन

(B). चर्चिल

(C). क्लिमेंट एटली

(D). मेकोडोनाल्ट


Ans -चर्चिल


3 . दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी जी के द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम निम्न में क्या था?

(A). नवजीवन

(B). इंडियन ओपिनियन

(C). हरिजन

(D). अफ्रीकन न्यूज


Ans -इंडियन ओपिनियन


4 . स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल निम्न में से कौन थे?

(A). लार्ड एटली

(B). लार्ड माउंटबेटेन

(C). राजगोपालाचारी

(D). राजेन्द्र प्रसाद


Ans -लार्ड माउंटबेटेन


5 . ‘माउन्ट एवरेस्ट’ को नेपाल में क्या कहा जाता है?

(A). सागरमाथा

(B). चोमोलगमा

(C). खुमबुत्से

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -सागरमाथा


6 . निम्नलिखित में से आर्यों की भाषा क्या थी?

(A). हिंदी

(B). अरबी

(C). संस्कृत

(D). सिंधी


Ans -संस्कृत


7 . क्रिप्स मिशन जब भारत आया था उस समय भारत का वायसराय निम्न में से कौन था?

(A). लार्ड विलिंटन

(B). लार्ड एमहस्र्ट

(C). लार्ड लिनलीथगो

(D). लार्ड वेलेस्ली


Ans -लार्ड लिनलीथगो


8 . भारत और पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?

(A). माउंटबेटन योजना

(B). क्रिप्स योजना

(C). चेम्सफोर्ड योजना

(D). वेवेल योजना


Ans -माउंटबेटन योजना


9 . निम्न में से गांधी इरविन समझौता किससे संबंधित था?

(A). भारत छोटो आंदोलन

(B). सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C). असहयोग आंदोलन

(D). रालेट आंदोलन


Ans -सविनय अवज्ञा आंदोलन


10 . कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव निम्न में से किस वर्ष पारित किया था?

(A). अगस्त 1940

(B). सितम्बर 1942

(C). अगस्त 1942

(D). अक्टूबर 1947


Ans -अगस्त 1942


11 . सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?

(A). महाभिनिष्क्रमण

(B). सम्बोधि

(C). धर्मचक्रप्रवर्तन

(D). महापरिनिर्वाण


Ans -धर्मचक्रप्रवर्तन


12 . निम्न में से काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन था?

(A). राम प्रसाद बिस्मिल

(B). भगत सिंह

(C). बटुकेश्वर दत्त

(D). बरकतुल्ला


Ans -राम प्रसाद बिस्मिल


13 . 1857 के विद्रोह में कानपुर से सैनिको का नेतृत्व किसने किया था?

(A). कुंअर सिंह

(B). तात्या टोपे

(C). लक्ष्मी बाई

(D). बहादुर शाह जफर


Ans -तात्या टोपे


14 . भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मील किस शहर में स्थापित किया गया था?

(A). मुम्बई

(B). कोयम्बटूर

(C). अहमदाबाद

(D). सूरत


Ans -मुम्बई


15 . निम्नलिखित में से सिंधु घाटी का बंदरगाह का क्या नाम था?

(A). कालीबंगन

(B). लोथल

(C). रोपड़

(D). मोहनजोदड़ो


Ans -लोथल


16 . निम्नलिखित में से ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?

(A). स्वामी सहजानंद

(B). आत्माराम पांडुरंग

(C). स्वामी दयानंद सरस्वती

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -आत्माराम पांडुरंग


17 . निम्नलिखित में से मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?

(A). विशाल स्नानागार

(B). अन्नागार

(C). स्तंभ होल

(D). दो मंजिल मकान


Ans -अन्नागार


18 . निम्न में से किस कानून को गांधी ने ‘काला कानून’ कहा था?

(A). राॅलेक्ट एक्ट

(B). मांटेग्यू घोषणा

(C). हेटर आयोग

(D). कम्यूनल अवार्ड


Ans -राॅलेक्ट एक्ट


19 . निम्नलिखित में से भारतीय संघ के संस्थापक कौन थे?

(A). बाल गंगाधर तिलक

(B). सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(C). दादाभाई नौरोजी

(D). मदन मोहन मालवीय


Ans -सुरेन्द्रनाथ बनर्जी


20 . महात्मा गांधी की आत्मकथा मूल रूप से किस भाषा में लिखी गयी थी?

(A). अंगे्रजी

(B). हिन्दी

(C). गुजराती

(D). मराठी


Ans -गुजराती


21 . निम्न में से ‘देशबंधु की उपाधि’ किससे सम्बन्धित है?

(A). बी.आर. अम्बेडर

(B). चित्तरंजन दास

(C). रविन्द्रनाथ टैगोर

(D). सुभाष चन्द्र बोस


Ans -चित्तरंजन दास


22 . निम्नलिखित में से मेघदूत के रचयिता कौन हैं?

(A). बाणभट्ट

(B). खुशवंत सिंह

(C). हुंमायू

(D). कालिदास


Ans -कालिदास


23 . निम्न में से पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 किनके मध्य लड़ा गया था?

(A). मराठा-अफगान

(B). मराठा-मुगल

(C). अफगान-मुगल

(D). अफगान-टीपू सुल्तान


Ans -मराठा-अफगान


24 . निम्नलिखित में से सबसे पुरानी स्मृति कौन-सी है?

(A). मनुस्मृति

(B). नारदस्मृति

(C). वृहस्पति स्मृति

(D). याज्ञवल्क्य स्मृति


Ans -मनुस्मृति


25 . निम्न में से प्रसिद्ध पुस्तक ‘‘गुलामगिरी’’ के लेखक कौन हैं?

(A). भीमराव अम्बेडकर

(B). ज्योतिबा फुले

(C). महात्मा गांधी

(D). राजेन्द्र प्रसाद


Ans -ज्योतिबा फुले


26 . निम्नलिखित में से किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?

(A). ब्रिटिश

(B). राजा राममोहन राय

(C). महर्षि कर्वे

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -राजा राममोहन राय


27 . देशी भाषा समाचार पत्र अधिनियम को किसके गवर्नर काल में पारित किया गया था?

(A). लॉर्ड लिटन

(B). लॉर्ड कर्जन

(C). लॉर्ड रिपन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -लॉर्ड लिटन


28 . निम्नलिखित में से अलीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A). सैयद अहमद खां

(B). राजेन्द्र प्रसाद

(C). मुहम्मद अली

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -सैयद अहमद खां


29 . निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक गांधी जी द्वारा लिखी गयी थी?

(A). हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ

(B). हिन्द स्वराज

(C). डिस्कवरी ऑफ इंडिया

(D). माय ट्रुथ


Ans -हिन्द स्वराज


30 . भारत का पहला तेल संशोधन कारखाना कौन सा है?

(A). गुवाहाटी रिफाइनरी

(B). विशाखापत्तनम रिफाइनरी

(C). डिगबाई रिफाइनरी

(D). बरौनी रिफाइनरी


Ans -डिगबाई रिफाइनरी


31 . डचों का भारत से अन्तिम पतन अंग्रेजों के साथ हुई किस लड़ाई से हुआ?

(A). वाण्डीवाश का युद्ध

(B). बेदरा का युद्ध

(C). प्रथम कर्नाटक युद्ध

(D). सप्तवर्षीय युद्ध


Ans -बेदरा का युद्ध


32 . भारत और पाकिस्तान का विभाजन इनमें से किस योजना के अंतर्गत हुआ?

(A). क्रिप्स मिशन

(B). चेम्सफोर्ड योजना

(C). वेवेल योजना

(D). माउंटबेटन योजना


Ans -माउंटबेटन योजना


33 . बंधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम संसद ने कब पारित किया था?

(A). 1971

(B). 1976

(C). 1975

(D). 1980


Ans -1976


34 . ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A). बंकिम चन्द्र चटर्जी

(B). दादा भाई नौरोजी

(C). राजेन्द्र प्रसाद

(D). डब्ल्यू. सी. बनर्जी


Ans -दादा भाई नौरोजी


35 . भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकारी थी?

(A). लिबरल पार्टी

(B). कांग्रेस पाटी

(C). लेबर पार्टी

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -लेबर पार्टी


36 . निम्न में से किस तोमर शासक को दिल्ली शहर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है?

(A). अनंगपाल

(B). वज्रता

(C). रूद्रेण

(D). देवराज


Ans -अनंगपाल


37 . कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली किसका संयोजन थी?

(A). इंडो-इस्लामी शैली

(B). इंडो-फारसी शैली

(C). इंडो-चीन शैली

(D). इंडो-ग्रीक शैली


Ans -इंडो-ग्रीक शैली


38 . महात्मा गांधी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?

(A). प्रथम गोलमेज

(B). तृतीय गोलमेज

(C). द्वितीय गोलमेज

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -द्वितीय गोलमेज


39 . बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि किस दौरान दी गयी?

(A). होमरूल आंदोलन

(B). क्रांतिकारी आंदोलन

(C). स्वदेशी आंदोलन

(D). कारावस के समय


Ans -होमरूल आंदोलन


40 . किसने चित्तौड़ के किले में ‘विजयस्तम्भ’ का निर्माण किया था?

(A). राणा सांगा

(B). राणा रतन सिंह

(C). राणा हमीर देव

(D). राणा कुम्भ


Ans - राणा कुम्भ

Post a Comment

0 Comments