Post

Set 9 v

 1 . मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र कहां पर स्थित है?

(A). सेरिबेलम

(B). सेरीब्रम

(C). मेड्यूला आब्लागेटा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - सेरीब्रम


2 . पानी में डुबोई एक छड़ी किस संव्रती के कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है?

(A). प्रकाश का परावर्तन

(B). प्रकाश का विवर्तन

(C). प्रकाश का अपरवर्तन

(D). प्रकाश का प्रकिरण


Ans - प्रकाश का अपरवर्तन


3 . निम्न में से यदि हाइड्रोजन को जलाया जाये तो क्या बनेगा?

(A). आक्सीजन

(B). राख

(C). मिट्टी

(D). पानी


Ans - पानी


4 . मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?

(A). बेकिंग सोडा

(B). सोडियम कार्बोनेट

(C). सोडियम क्लोराइड

(D). सल्फर


Ans - बेकिंग सोडा


5 . निम्न में से परमाणु में प्रोटोन कहां पर रहते हैं?

(A). नाभिक के भीतर

(B). कक्षक

(C). नाभिक के अन्दर

(D). नाभिक और कक्षक दोनों में


Ans - नाभिक के भीतर


6 . निम्नलिखित में से कार्य और ऊर्जा का मात्रक कौन-सा है?

(A). वाट

(B). जूल

(C). हैनरी

(D). सेकेण्ड


Ans - जूल


7 . बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं?

(A). निम्न दाब

(B). निम्न घनत्व

(C). निम्न श्यानता

(D). निम्न तापमान


Ans - निम्न घनत्व


8 . निम्नलिखित में से वृद्धि हार्मोन कहां से स्त्रावित होता है?

(A). थाइराॅइड

(B). एड्रीनल

(C). जननांग

(D). पिट्यूटरी


Ans - पिट्यूटरी


9 . निम्नलिखित में से जनन क्षमता में कमी होती है?

(A). विटामिन ए की कमी सेे

(B). विटामिन बी की कमी सेे

(C). विटामिन के की कमी सेे

(D). विटामिन ई की कमी सेे


Ans - विटामिन ई की कमी सेे


10 . निम्न में से ‘बोस इंडिकस’ किस वैज्ञानिक का रासायनिक नाम है?

(A). बिल्ली

(B). कुत्ता

(C). गाय

(D). घोड़ा


Ans -  गाय


11 . निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है?

(A). समय

(B). चाल

(C). विस्थापन

(D). दूरी


Ans - विस्थापन


12 . निम्नलिखित में से जल का पी.एच. मान कितना होता है?

(A). 7

(B). 8

(C). 9

(D). 6.5


Ans - 7


13 . निम्नलिखित में से पानी का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है?

(A). 1000 डिग्री सेल्सियस

(B). 100 डिग्री सेल्सियस

(C). 4 डिग्री सेल्सियस

(D). 0 डिग्री सेल्सियस


Ans - 4 डिग्री सेल्सियस


14 . तेल टैंकर में प्रयोग होने वाला शब्द बैरल कितने लीटर के बराबर होता है?

(A). 100 लीटर

(B). 95 लीटर

(C). 159 लीटर

(D). 250 लीटर


Ans - 159 लीटर


15 . किस विटामिन को ‘‘सनशाइन विटामिन’’ भी कहते है?

(A). विटामिन ए

(B). विटामिन बी

(C). विटामिन सी

(D). विटामिन डी


Ans - विटामिन डी


16 . परमाणु रिएक्टर में मंदक और प्रशीतक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

(A). कार्बन

(B). भारी जल

(C). प्रोटोन

(D). न्यूट्रान


Ans - भारी जल


17 . अगर प्लाज्मा से फाइब्रिनोजेन को निकाल लिया जाता है तो शेष प्लाज्मा क्या कहलाता है?

(A). हिपेरिन

(B). सीरम

(C). आरबीसी

(D). डब्लूबीसी


Ans - सीरम


18 . निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है?

(A). लोहित कोशिकाऐं

(B). बिंबाडु

(C). लसीकाणु

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - लोहित कोशिकाऐं


19 . निम्नलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है?

(A). न्यूट्रॉन

(B). प्रोटॉन

(C). इलेक्ट्रॉन

(D). क्रिप्टन


Ans - प्रोटॉन


20 . पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं?

(A). वसा

(B). ग्लूकोज

(C). एमिनो अम्ल

(D). टायलिन


Ans - एमिनो अम्ल


21 . किस विटामिन को हार्मोन भी कहा जाता है?

(A). विटामिन ए

(B). विटामिन बी

(C). विटामिन डी

(D). विटामिन सी


Ans - विटामिन डी


22 . प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा किस गैस का उपयोग होता है?

(A). नाइट्रोजन

(B). ऑक्सीजन

(C). हाइड्रोजन

(D). कार्बन डाइऑक्साइड


Ans - कार्बन डाइऑक्साइड


23 . प्रकाशीय तंतु में प्रकाश किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A). प्रकाश का परावर्तन

(B). पूर्ण आंतरिक परार्वतन

(C). न्यूटन गति नियम

(D). प्रकाश का अपवर्तन


Ans - पूर्ण आंतरिक परार्वतन


24 . निम्न में से सौर विकिरण किसके द्वारा मापा जाता है?

(A). हाइड्रोमीटर

(B). पायरोमीटर

(C). थरमोमीटर

(D). एममीटर


Ans - पायरोमीटर


25 . सिरका निम्न में से किसका घोल होता है?

(A). हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B). एसिटिक अम्ल

(C). कार्बन डाइऑक्साइड

(D). मोनोआक्साइड


Ans - एसिटिक अम्ल


26 . निम्नलिखित में से इंडेन गैस किसका मिश्रण होता है?

(A). प्रोपेन

(B). ब्यूटेन

(C). इथाइल मरकेप्टन

(D). उपर्युक्त तीनों


Ans - उपर्युक्त तीनों


27 . परागकणों के अध्ययन को क्या कहते हैं?

(A). पैलिनोलोजी

(B). सिस्मोलॉजी

(C). एनाटॉमी

(D). ओप्टिक्स


Ans - पैलिनोलोजी


28 . संवहनी पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है?

(A). फ्लोएम टिशू

(B). पेरेनकाइमा टिशू

(C). मेरिस्टेम

(D). जाइलम टिशू


Ans - जाइलम टिशू


29 . एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुये यात्री का सिर पीछ की ओर झुक जाता है इसका कारण है?

(A). स्थिरता का जड़त्व

(B). गति का जड़त्व

(C). जड़त्व आघूर्ण

(D). द्रव्यमान का संरक्षण


Ans - स्थिरता का जड़त्व


30 . सापेक्षता का सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था?

(A). न्यूटन

(B). अल्बर्ट आइंस्टीन

(C). आर्यभट्ट

(D). मैक्सवेल


Ans - अल्बर्ट आइंस्टीन


31 . परमाणु रिएक्टर में मंदक और प्रशीतक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

(A). कार्बन

(B). भारी जल

(C). ठंडा पानी

(D). प्रोटोन


Ans - भारी जल


32 . निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयोग होता है?

(A). साइट्रिक एसिड

(B). पोटैशियम क्लोराइड

(C). सोडियम बेन्जोएट

(D). सोडियम क्लोराइड


Ans - सोडियम बेन्जोएट


33 . ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, लेकिन इसका संग्रह कहां होता है?

(A). यकृत

(B). प्लीहा

(C). यकृत और पेशियां

(D). गुर्दों


Ans - यकृत और पेशियां


34 . चोट लगने पर किस प्रोटीन के द्वारा रक्त जमता है?

(A). फाइब्रोनोजेन

(B). हिपेरिन

(C). सीरम

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - फाइब्रोनोजेन


35 . मलेरिया रोग का प्रमुख कारक क्या है?

(A). लीशमनिया

(B). प्लाज्मोडियम

(C). विव्रीयोकोमा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - प्लाज्मोडियम


36 . मनुष्य के शरीर में इंसुलिन का निर्माण कहां पर होता है?

(A). यकृत

(B). पिट्युटरी ग्रंथि

(C). अग्नाशय

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - अग्नाशय


37 . कौन-सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लाती है?

(A). वृक्कीय शिरा

(B). फुफ्फुस शिरा

(C). महाशिरा

(D). यकृत शिरा


Ans - फुफ्फुस शिरा


38 . रूमैटिक हृदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता है?

(A). एस्पिरिन

(B). स्ट्रेप्टोमाइसिन

(C). मेथिल डोपा

(D). पेनिसिलिन


Ans - एस्पिरिन


39 . किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है?

(A). जैन्थोफिल

(B). राइबोफ्लेविन

(C). राइब्यूलोस

(D). कैरोटिन


Ans - कैरोटिन


40 . मनुष्य में रक्तचाप किस ग्रंथि के द्वारा नियंत्रण होता है?

(A). एड्रीनल ग्रंथि

(B). थायरॉइड ग्रंथि

(C). थाइमस ग्रंथि

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - एड्रीनल ग्रंथि

Post a Comment

0 Comments