Post

Set P1

 1 . विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 के दौरान कौन सी पहल आरम्भ की?

(A). सब पढ़े सब बढे

(B). साक्षर भारत

(C). राष्ट्र्रीय साक्षरता मिशन

(D). निपुण भारत


Ans - निपुण भारत


2 . उत्तराखण्ड के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A). रमेश पोखरियाल

(B). त्रिवेंद्र सिंह रावत

(C). विजय बहुगुणा

(D). पुष्कर सिंह धामी


Ans -पुष्कर सिंह धामी


3 . कौन से प्रधानमंत्री के कार्यकाल में आर्थिक उदारीकरण की योजना कार्यान्वित हुई थी?

(A). राजीव गाँधी

(B). विश्वनाथ प्रताप सिंह

(C). डॉ. मनमोहन सिंह

(D). पी वी नरसिम्हा राव


Ans -पी वी नरसिम्हा राव


4 . भूतपूर्व नेता लालू प्रसाद यादव किस राजनीतिक दल से संबंधित है?

(A). बहुजन समाज पार्टी

(B). समाजवादी पार्टी

(C). राष्ट्रीय जनता दल

(D). भारतीय जनता पार्टी३


Ans -राष्ट्रीय जनता दल


5 . कौन से राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह "हाथी" है?

(A). भारतीय जनता पार्टी

(B). राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी

(C). बहुजन समाज पार्टी

(D). जनता दल


Ans -बहुजन समाज पार्टी


6 . बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन हैं?

(A). मायावती

(B). ई वी रामासामी

(C). छत्रपति साहूजी महाराज

(D). काशीराम


Ans -काशीराम


7 . भारत के कौनसे प्रधानम्नत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भी हैं?

(A). गुलज़ारी लाला नंदा

(B). चौधरी चरण सिंह

(C). नरेंद्र मोदी

(D). डॉ मनमोहन सिंह


Ans -नरेंद्र मोदी


8 . बिहार के बाद अब जून 2021 में किस राज्य में "स्टूडेन्ट क्रैडिट कार्ड योजना" का शुभारम्भ विया है?

(A). हरियाणा

(B). पश्चिम बंगाल

(C). गुजरात

(D). उड़ीसा


Ans -पश्चिम बंगाल


9 . इनमे से किस राज्य में विधान परिषद है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). जम्मु कशमीर

(C). उत्तर प्रदेश

(D). असम


Ans -उत्तर प्रदेश


10 . भारत का कौन सा प्रधानमंत्री पहले किसी राज्य का मुख्यमंत्री के पद पर रहा है?

(A). नरेंद्र मोदी

(B). गुलज़ारी लाल नंदा

(C). मोरारजी देसाई

(D). इंदिरा गाँधी


Ans -नरेंद्र मोदी


11 . गुजरात में 2007 में जनजातियों हेतु "वनबंधु कल्याण योजना" का शुभारम्भ किसने किया था?

(A). नरेन्द्र मोदी

(B). आनन्दीबेन पटेल

(C). यिजय रूपाणी

(D). केशोभाई पटेल


Ans -नरेन्द्र मोदी


12 . योजना आयोग को किस वर्ष समाप्त करके नीति आयोग की स्थापनी की गई?

(A). 2008

(B). 2015

(C). 2004

(D). 2017


Ans -2015


13 . संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति किसी दोषी व्यक्ति को क्षमा या दंड में बदलाव कर सकता है?

(A). अनुच्छेद 135

(B). अनुच्छेद 72

(C). अनुच्छेद 56

(D). अनुच्छेद 64


Ans -अनुच्छेद 72


14 . संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन के बाद एक व्यक्ति को एक से अधिक राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है?

(A). 369

(B). 156

(C). 151

(D). 362


Ans -156


15 . विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है?

(A). ब्रिटैन

(B). भारत

(C). अमेरिका

(D). फ्रांस


Ans -भारत


16 . भारत की कौन सी महिला मुख्यमंत्री ने लगातार अपने तीन सालके कार्यकाल पूरे किये हैं?

(A). सुषमा स्वराज

(B). जयललिता

(C). शीला दीक्षित

(D). वसुंधरा राजे


Ans -शीला दीक्षित


17 . पंचायती राज व्यवस्था में सबसे उच्चतम कौन होता है?

(A). ग्राम सभा

(B). ग्राम पंचायत

(C). जिला परिषद

(D). ब्लॉक


Ans -जिला परिषद


18 . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्थापना किस वर्ष पूर्ण हुई थी?

(A). 1991

(B). 1992

(C). 1993

(D). 1994


Ans -1992


19 . भारत में पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष से लागू किया गया था?

(A). 1998

(B). 1993

(C). 2000

(D). 1991


Ans -1993


20 . दक्षिण भारत में पंचायती राज सबसे पहले किस राज्य में लागू किया गया था?

(A). केरल

(B). तेलंगाना

(C). आंध्र प्रदेश

(D). तमिलनाडु


Ans -आंध्र प्रदेश


21 . भारत में सबसे सर्वप्रथम "पंचायती राज" किस राज्य में लागू किया गया था?

(A). हरियाणा

(B). राजस्थान

(C). महाराष्ट्र

(D). कर्नाटक


Ans -राजस्थान


22 . राजस्थान राज्य की प्रथम महिला मुख्य मंत्री कौन बनी थी?

(A). सुमित्रा सिंह

(B). यशोदा देवी

(C). नम्रता भट्ट

(D). वसुन्धरा राजे


Ans -वसुन्धरा राजे


23 . "राइटर्स बिल्डिंग" में किस राज्य का सचिवालय भवन है?

(A). गुजरात

(B). मध्य प्रदेश

(C). कोलकाता

(D). मिजोरम


Ans -कोलकाता


24 . राज्य की विधान सभा द्वारा पारित बिल कोकानून बनाने के लिये किसकी सहमति जरूरी है?

(A). मुख्यमंत्री

(B). उच्च न्यायाधीश

(C). राज्यपाल

(D). कानूम मंत्री


Ans -राज्यपाल


25 . संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल, राज्य में मुख्यमंत्री व मंत्री परिषद के मंत्री नियुक्त कर सकता है?

(A). 156

(B). 164

(C). 98

(D). 461


Ans -164


26 . भारतीय लोकतंत्र के कितने आधार स्तम्भ हैं?

(A). 1

(B). 2

(C). 3

(D). 4


Ans -4


27 . 1946 में संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया था?

(A). डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B). डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(C). वी एन राव

(D). जवाहर लाल नेहरू


Ans -डॉ. राजेंद्र प्रसाद


28 . संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति तथा कार्यक्षेत्र का वर्णन है?

(A). अनुच्छेद 306

(B). अनुच्छेद 131

(C). अनुच्छेद 98

(D). अनुच्छेद 197


Ans -अनुच्छेद 131


29 . भारत के राष्ट्रीय चिन्ह में कठिन परिश्रम के प्रतीक के रूप में किसे अंकित किया गया है

(A). सिंह

(B). बैल

(C). घोडा

(D). चक्र


Ans -बैल


30 . भारत के किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जम्मू काश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी गई?

(A). डॉ़ मनमोहन सिंह

(B). नरेन्द्र मोदी

(C). राजीव गांधी

(D). पीवी नरसिम्हा राव


Ans -नरेन्द्र मोदी


31 . भारत में किसी राज्य में केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिनिधि कौन होता है?

(A). मुख्य मंत्री

(B). प्रधान मंत्री

(C). सांसद

(D). राज्यपाल


Ans -राज्यपाल


32 . संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था?

(A). 1954

(B). 1951

(C). 1947

(D). 1962


Ans -1951


33 . संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य में राज्यपाल का होना़ आवश्यक है?

(A). अनुच्छेद 153

(B). अनुच्छेद 135

(C). अनुच्छेद 357

(D). अनुच्छेद 351


Ans -अनुच्छेद 153


34 . झारखण्ड राज्य का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ था?

(A). 2000

(B). 1998

(C). 2002

(D). 1995


Ans -2000


35 . विश्व के किस लोकतान्त्रिक देश का संविधान सबसे लम्बा लिखित संविधान है?

(A). ब्रिटैन

(B). संयुक्त राज्य अमेरिका

(C). फ्रांस

(D). भारत


Ans -भारत


36 . भारत सरकार की अधिकारिक मुहर पर क्या अंकित है?

(A). तिरंगा

(B). बाघ

(C). राष्ट्रीय चिन्ह

(D). कमल का फूल


Ans -राष्ट्रीय चिन्ह


37 . चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को राजनीति में अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A). महामना

(B). महाराज

(C). राजाजी

(D). महात्मा


Ans -राजाजी


38 . इनमें से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?

(A). बिहार

(B). तेलंगाना

(C). तमिलनाडु

(D). उत्तर प्रदेश


Ans -तमिलनाडु


39 . धारा 370 की समाप्ति के बाद देश में किस केंद्र शासित प्रदेश का उदय हुआ?

(A). दिल्ली

(B). लक्षद्वीप

(C). लद्दाख

(D). चंडीगढ़


Ans -लद्दाख


40 . केन्द्र सरकार ने राज्यों से किस बीमारी को महामारी घोषित करने को कहा है?

(A). ब्लैक फंगस

(B). कोरोना

(C). व्हाइट फंगस

(D). डेंगु


Ans -ब्लैक फंगस

Post a Comment

0 Comments