1 . पृथ्वी के क्रस्ट के भीतर हलचल का अध्ययन किसमें किया जाता है?
(A). जियोडेसी
(B). जियोलॉजी
(C). प्लेट टेक्टोनिक्स
(D). सीस्मोलॉजी
Ans-प्लेट टेक्टोनिक्स
2 . निम्नलिखित में से कौन-सी कार्बनिक चट्टान है?
(A). संगमरमर
(B). स्लेट
(C). ग्रेनाइट
(D). कोयला
Ans-कोयला
3 . दो अक्षांशों के बीच की दूरी कितनी होती है?
(A). 107 किमी.
(B). 115 किमी.
(C). 111 किमी.
(D). 121 किमी.
Ans-111 किमी.
4 . विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(A). एकांकागुआ
(B). किलिमंजारो
(C). कोटोपैक्सी
(D). मोनालोआ
Ans-कोटोपैक्सी
5 . निम्न में से दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा मरूस्थल कौन-सा है?
(A). अटाकामा
(B). कालाहारी
(C). थार
(D). कोलोरेडों
Ans-थार
6 . पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A). कैल्शियम
(B). एलुमिनियम
(C). लोहा
(D). पोटैशियम
Ans-एलुमिनियम
7 . रॉकी, एंडीज, एटलस, आल्पस, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?
(A). वलित पर्वत
(B). अवशिष्ट पर्वत
(C). ब्लॉक पर्वत
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-वलित पर्वत
8. देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाये जाने वाले वन हैं?
(A). आर्द्र मानसूनी वन
(B). उष्णार्द्र सदाबहार वन
(C). उष्णार्द्र पतझड़ वन
(D). दलदली वन
Ans-उष्णार्द्र पतझड़ वन
9 . ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ कहां दिखाई देता है?
(A). आर्कटिक क्षेत्र में
(B). अण्टार्कटिक क्षेत्र में
(C). नाॅर्वे में
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
10 . उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को किस रूप में जाना जाता है?
(A). सवाना
(B). लानोज
(C). पंपास
(D). वैल्ड
Ans-सवाना
11 . वह काल्पनिक रेखा, जो पृथ्वी को दो भागो में बांटती है, क्या कहलाती है?
(A). भूमध्य रेखा
(B). कर्क रेखा
(C). मकर रेखा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-भूमध्य रेखा
12 . निम्नलिखित में से किसने पहली बार बताया कि ‘पृथ्वी गोल’ है?
(A). अरिस्टोटल
(B). कॉपरनिकस
(C). केपलर
(D). पाइथागोरस
Ans-अरिस्टोटल
13 . निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
(A). जापान
(B). ब्रिटिश कोलंबिया
(C). दक्षिण-पूर्व एशिया
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-ब्रिटिश कोलंबिया
14 . भारत में कौन-सा परमाणु ऊर्जा स्टेशन पूरी तरह से स्वदेशी रूप से निर्मित है?
(A). कलपक्कम
(B). नरोरा
(C). रावतभाटा
(D). तारापोर
Ans-कलपक्कम
15 . हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?
(A). वलित पर्वत
(B). ज्वालामुखी पर्वत
(C). अवशिष्ट पर्वत
(D). ब्लैक पर्वत
Ans-वलित पर्वत
16 . अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह एक-दूसरे से किसके द्वारा अलग हैं?
(A). दस डिग्री चैनल
(B). ग्रेट चैनल
(C). बंगाल की खाड़ी
(D). अंडमान सागर
Ans-दस डिग्री चैनल
17 . भारत में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A). आंध्र प्रदेश
(B). गुजरात
(C). राजस्थान
(D). उत्तर प्रदेश
Ans-गुजरात
18 . दो स्थलीय भागों को जोड़ने वाले प्राकृतिक रूप से निर्मित संकरे और नौ-परिवहन योग्य जलीय भाग को क्या कहा जाता है?
(A). प्रायद्वीप
(B). खाड़ी
(C). जलसंधि
(D). द्वीप
Ans-जलसंधि
19 . मंगल एवं वृहस्पति ग्रहो के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को कहते हैं?
(A). धूमकेतु
(B). उल्का पिण्ड
(C). उल्का
(D). क्षुद्रग्रह
Ans-क्षुद्रग्रह
20 . धुँआधार जल प्रपात किस नदी से निकलता है?
(A). नर्मदा नदी
(B). कावेरी नदी
(C). सिन्धु नदी
(D). गंगा नदी
Ans-नर्मदा नदी
21 . यदि भारत की कर्क रेखा की जगह भूमध्य रेखा होती तो यहां की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता?
(A). अधिक ताप एवं कम वर्षा
(B). अधिक ताप एवं अधिक वर्षा
(C). कम ताप एवं अधिक वर्षा
(D). कम ताप एवं कम वर्षा
Ans-अधिक ताप एवं अधिक वर्षा
22 . निम्नलिखित में से कहां पर दिन और रात एक समान होते हैं?
(A). प्रमुख याम्योत्तर
(B). अन्टार्कटिका
(C). भूमध्य रेखा
(D). धु्रव
Ans-भूमध्य रेखा
23 . भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(A). हुगली
(B). भागीरथी
(C). गेदावरी
(D). कृष्णा
Ans-हुगली
24 . ऋतु परिवर्तन का सम्बन्ध पृथ्वी की किस गति से है?
(A). घूर्णन
(B). परिक्रमण
(C). भ्रमण
(D). ये सभी
Ans-परिक्रमण
25 . निम्न में से कौन-सा भारतीय उद्योग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
(A). लौह-इस्पात
(B). सीमेंट
(C). सूती-वस्त्र
(D). चीनी
Ans-सूती-वस्त्र
26 . एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित हैं?
(A). ऑस्ट्रेलिया
(B). यूरोप
(C). दक्षिण अमेरिका
(D). उत्तरी अमेरिका
Ans-दक्षिण अमेरिका
27 . भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(A). उत्तरी और पूर्वी
(B). दक्षिणी और पूर्वी
(C). उत्तरी और पश्चिमी
(D). उत्तरी और दक्षिणी
Ans-उत्तरी और पूर्वी
28 . विश्व में कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन करता है?
(A). भारत
(B). रूस
(C). यू.एस.ए.
(D). चीन
Ans-चीन
29 . किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है?
(A). देशांतर रेखा
(B). अक्षांश रेखा
(C). अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D). प्रधान मध्याहन रेखा
Ans-प्रधान मध्याहन रेखा
30 . भारत में चन्दन की लकड़ी के लिये प्रसिद्ध राज्य कौन है?
(A). असम
(B). केरल
(C). कर्नाटक
(D). पश्चिम बंगाल
Ans-कर्नाटक
31 . प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?
(A). यूरेनियम
(B). पेट्रोलियम
(C). चूना-पत्थर
(D). कोयला
Ans-पेट्रोलियम
32 . भारत की किस नदी को ‘‘वृद्ध गंगा’’ कहा जाता है?
(A). कृष्णा
(B). गोदावरी
(C). कावेरी
(D). नर्मदा
Ans-गोदावरी
33 . निम्न में से स्वच्छ जल समुदाय में ‘‘लैण्टिक आवास’’ का उदाहरण हैं?
(A). तालाब और दलदल
(B). झरना और नदी
(C). तलाब और नदी
(D). इनमें से सभी
Ans-तालाब और दलदल
34 . निम्न में से कर्क रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है?
(A). 5
(B). 6
(C). 7
(D). 8
Ans-8
35 . बैरन तथा नारकोण्डम ज्वालामुखी द्वीप अवस्थित हैं?
(A). लक्षद्वीप में
(B). अण्डमान एवं निकोबार
(C). बंगाल की खाड़ी में
(D). ये सभी
Ans-अण्डमान एवं निकोबार
36 . निम्न में से ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
(A). मुम्बई
(B). ओसाका
(C). शंघाई
(D). जकार्ता
Ans-ओसाका
37 . भारत में जैव-विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है।
(A). पश्चिमी घाट
(B). पूर्वी घाट
(C). थार रेगिस्तान
(D). बंगाल की खाड़ी
Ans-पश्चिमी घाट
38 . निम्नलिखित में से ‘संसार की छत’ किसे कहा जाता है?
(A). पामीर का पठार
(B). माउण्ट एवरेस्ट
(C). के-2
(D). एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
Ans-पामीर का पठार
39 . निम्नलिखित में से कौन-सा अभयारण्य शेर के संरक्षण के लिये प्रसिद्ध है?
(A). गिर
(B). काजीरंगा
(C). जिम कार्बेट
(D). बेतला
Ans-गिर
40 . भारत में उगाई जाने वाली अधिकतर कॉफी की किस्म है?
(A). ओल्ड चिक्स
(B). कुर्गस
(C). अरैबिका
(D). केन्टस
Ans-अरैबिका
0 Comments