1 . इनमें से किस देश में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय "वन स्टॉप सेंटर" की स्थापना करेगा?
(A). सऊदी अरब
(B). ज़िम्बाब्वे
(C). मैक्सिको
(D). थाईलैंड
Ans-सऊदी अरब
2 . भारत का पहला वाणिज्यिक दूतावास कहाँ बनने जा रहा है?
(A). गुजरात
(B). महाराष्ट्र
(C). अण्डमान निकोबार
(D). गोवा
Ans-अण्डमान निकोबार
3 . माइक्रोसॉफ्ट ने कौन सी एप्लीकेशन को 15 जून 2022 को रिटायर करने की घोषणा की है?
(A). इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(B). एम एस ऑफिस
(C). विंडो मूवी मेकर
(D). स्काइप
Ans-इंटरनेट एक्स्प्लोरर
4 . किस राज्य में वर्ष 2021 में विधान परिषद् की पुनर्स्थापना की गयी है?
(A). तेलंगाना
(B). आंध्र प्रदेश
(C). बिहार
(D). पश्चिम बंगाल
Ans-पश्चिम बंगाल
5 . ब्लूमबर्ग बिलियनेअर्स इंडेक्स 2021 में एशिया के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर कौन सा भारतीय उद्योगपति है?
(A). गौतम अदानी
(B). मुकेश अंबानी
(C). अनिल अंबानी
(D). प्रेमजी अजीम
Ans-गौतम अदानी
6 . भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्य तिथि पर कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(A). बाल दिवस
(B). राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
(C). राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
(D). श्रम दिवस
Ans-राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
7 . भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने "ब्लैक फंगस" को महामारी घोषित किया?
(A). मध्य प्रदेश
(B). महाराष्ट्र
(C). ओडिशा
(D). राजस्थान
Ans-राजस्थान
8 . हाल ही में दिवंगत बीजेपी नेता चमन लाल गुप्ता का जन्म कब हुआ था?
(A). 12 मई 1925
(B). 27 अगस्त 1936
(C). 13 अप्रैल 1934
(D). 21 जनवरी 1924
Ans-13 अप्रैल 1934
9 . हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्(ICMR) प्लाज़्मा थेरेपी को किस बीमारी के उपचार से हटा दिया गया है?
(A). प्लेग
(B). कोलेरा
(C). कोरोना
(D). पोलियो
Ans-कोरोना
10 . 2021 में भारत के समुद्र तट वाले राज्यों में किस तूफ़ान ने उत्पात मचाया?
(A). सुनामी
(B). हरिकेन
(C). टाइफून
(D). ताऊ ते
Ans-ताऊ ते
11 . नासा और एक्सिओम का पहला निजी अंतरिक्ष मिशन कहाँ से लांच किया जायेगा?
(A). फ्लोरिडा
(B). वाशिंगटन
(C). न्यू यॉर्क
(D). सान फ्रांसिस्को
Ans-फ्लोरिडा
12 . नेपाल के कौन से राष्ट्रपति ने के पी औली को पुनः प्रधानमन्त्री चुना है?
(A). राम बरन यादव
(B). सदाशिव मल्ल
(C). लष्मीनरसिंह मल्ल
(D). विद्या देवी भंडारी
Ans-विद्या देवी भंडारी
13 . संयुक्त राष्ट्र संगठन के अनुमान के मुताबिक 2027 तक विश्व का सर्वाधिक आबादी देश कौन होगा?
(A). भारत
(B). चीन
(C). ब्राज़ील
(D). कांगो
Ans-भारत
14 . रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एन्टी कोविड-19 दवा कौन सी है?
(A). कोवैक्सीन
(B). कोविशील्ड
(C). 2 डिऑक्सी- डी ग्लूकोज़
(D). फ़ाइज़र
Ans-2 डिऑक्सी- डी ग्लूकोज़
15 . विधान सभा चुनाव 2021 की जीत के बाद असम राज्य के नए मुख्य मंत्री कौन हैं?
(A). हेमंत बिस्वा सरमा
(B). सर्बानंदा सोनोवाल
(C). तरुण गोगोई
(D). प्रफुल्ल कुमार महनता
Ans-हेमंत बिस्वा सरमा
16 . चीन ने किस देश के साथ व्यापारिक समझौतों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A). अमेरिका
(B). जापान
(C). होन्ग कोंग
(D). ऑस्ट्रेलिया
Ans-ऑस्ट्रेलिया
17 . विधान सभा चुनाव 2021 की जीत के बाद तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ग्रहण की?
(A). एड़प्पा के पलानिस्वामी
(B). जय जयललिता
(C). एम करूणानिधि
(D). एम के स्टालिन
Ans-एम के स्टालिन
18 . भारतीय रिज़र्व बैंक ने कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कितने रूपए के क़र्ज़ की राहत दी है?
(A). 1250 करोड़
(B). 457 करोड़
(C). 50000 करोड़
(D). 120 लाख करोड़
Ans-50000 करोड़
19 . हाल ही में कांगो गणराज्य से किस वायरस का कहर समाप्त हुआ है?
(A). डेंगू
(B). कोविड -19
(C). इबोला
(D). हांता
Ans-इबोला
20 . जम्मू कश्मीर के किस भूत पूर्व गवर्नर का 03 मई 2021 को निधन हो गया?
(A). गिरीश चंद्र सक्सेना
(B). सत्यपाल मलिक
(C). जगमोहन
(D). एस के सिन्हा
Ans-जगमोहन
21 . असम में विधान सभा चुनाव 2021 में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ है?
(A). तृणमूल काँग्रेस
(B). भारतीय काँग्रेस पार्टी
(C). भारतीय जनता पार्टी
(D). निर्दलीय
Ans-भारतीय जनता पार्टी
22 . कोरोना महामारी के दौरान गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार क्या प्रतिबंधित नहीं रहेगा?
(A). शॉपिंग मॉल
(B). स्वास्थय संस्थान
(C). सिनेमा हॉल
(D). जिम और योग संस्थान
Ans-स्वास्थय संस्थान
23 . किस देश ने अंतरिक्ष से नेट द्वारा मलबा हटाने के लिए रोबोट प्रोटोटाइप लांच किया है?
(A). रूस
(B). अमरीका
(C). चीन
(D). भारत
Ans-चीन
24 . दिल्ली में 27 अप्रैल 2021 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 2021 लागू होने से किसकी कार्य शक्तियां बद गई हैं?
(A). मुख्य मंत्री
(B). उप-राज्यपाल
(C). हाई कोर्ट के मुख्या न्यायाधीश
(D). उप मुख्यमंत्री
Ans-उप-राज्यपाल
25 . किस योजना के अन्तर्गत नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ई-कार्ड बाँटे हैं?
(A). अन्नदाता योजना
(B). स्वामित्व योजना
(C). उज्ज्वला योजना
(D). ग्रामीण विकास योजना
Ans-स्वामित्व योजना
26 . किस फार्मसूटिकल कंपनी ने स्वदेशी कोविड -19 का टीका ZycoV-D" कोविड -19 का उत्पादन शुरू किया है?
(A). भारत बायोटेक
(B). ज़ाइडस कैडिला हेल्थ केयर
(C). सीरम इंस्टिट्यूट
(D). सिप्ला
Ans-ज़ाइडस कैडिला हेल्थ केयर
27 . भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के साथ अरब सागर में तीन दिन का युद्धाभ्यास आरम्भ किया है?
(A). फ्रांस
(B). ब्रिटैन
(C). अफ़ग़ानिस्तान
(D). सऊदी अरब
Ans-फ्रांस
28 . कौन सी भारतीय मूल की अमेरिकी महिला अटॉर्नी जनरल चुनी गयी है?
(A). कमला हैरिस
(B). किरण देसाई
(C). बिनीता गुप्ता
(D). जाग्रति पानवाला
Ans-बिनीता गुप्ता
29 . पृथ्वी दिवस 2021 की थीम क्या रही ?
(A). जलवायु कार्यवाही
(B). पृथ्वी की सुव्यवस्था की बहाली
(C). प्लास्टिक प्रदुषण का अंत
(D). पर्यावरण और जलवायु साक्षरता
Ans-पृथ्वी की सुव्यवस्था की बहाली
30 . केब्द्र सरकार ने 01 मई 2021 से कितने वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है?
(A). 45 वर्ष
(B). 60 वर्ष
(C). 18 वर्ष
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-18 वर्ष
31 . विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2021 में किसका प्रथम स्थान है?
(A). भारत
(B). नेथरलैंड
(C). इटली
(D). नॉर्वे
Ans-नॉर्वे
32 . हाल ही में नरेंद्र मोदी ने किस महापुरुष की जीवन पर आधारित 4 पुस्तकों का विमोचन किया है?
(A). सरदार पटेल
(B). राम मनोहर लोहिया
(C). डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(D). महात्मा गाँधी
Ans-डॉ. भीमराव अम्बेडकर
33 . वर्ष 2019 का विजडन क्रिकेटर कौन है
(A). जैक हॉब्स
(B). एलिसे पेरी
(C). विराट कोहली
(D). केएल राहुल
Ans-विराट कोहली
34 . औहोमुदौ महामदौ निम्नलिखित में से कौन से देश के प्रधानमंत्री बने हैं?
(A). नाइजर
(B). एलजीरिया
(C). बेनिन
(D). लीबियां
Ans-नाइजर
35 . विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज का निर्माण किस नदी पर हो रहा है?
(A). कावेरी
(B). गंगा
(C). चिनाब
(D). गोदावरी
Ans-चिनाब
36 . कितने भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया?
(A). 6
(B). 4
(C). 5
(D). 2
Ans-4
37 . कैबिनेट ने नए राजस्व सचिव के रूप में किसको नियुक्ति किया?
(A). तरुण बजाज
(B). राजीव टकरू
(C). डॉ। हसमुख अधिया
(D). श्री अजय भूषण पांडे
Ans-तरुण बजाज
38 . भारत ने नेपाल को सड़क निर्माण परियोजना के लिए हाल ही में कितने नेपाली रुपये की वित्तीय सहायता दी है?
(A). 400 करोड़
(B). 1052 करोड़
(C). 800 करोड़
(D). 1200 करोड़
Ans-800 करोड़
39 . दक्षिण भारत के किस सुपरस्टार को 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A). कमल हासन
(B). रजनीकांत
(C). नागार्जुन
(D). प्रभास
Ans-रजनीकांत
40 . 2021 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रवक्ता कौन रहे?
(A). क्रिस्टीन लेगार्ड
(B). गैरी राइस
(C). क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-गैरी राइस
0 Comments