Post

set2 k

1 . आईफोन में एप्प डाउनलोड करने के लिए कहाँ जाना पड़ता है?

(A). एप्प मॉल

(B). एप्प स्टोर

(C). एप्प शॉप

(D). एप्प मार्किट


Ans-एप्प स्टोर

2 . इनमें से कौन सा सॉफ्टवेयर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिये प्रयोग किया जाता है,?

(A). कोरल ड्रॉ

(B). एम एस वर्ड

(C). स्काइप

(D). मीशो


Ans-स्काइप

3 . इनमें से कौन सा एप्प ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए है?

(A). एम एक्स प्लेयर

(B). अमेज़न

(C). गूगल प्ले स्टोर

(D). इंस्टाग्राम


Ans-अमेज़न


4 . निःशुल्क ईमेल सुविधा "हॉटमेल" के निर्माता कौन हैं?

(A). जावेद करीम

(B). सबीर भाटिया

(C). स्टीव चेन

(D). लैरी पेज


Ans-सबीर भाटिया


5 . किसी वेबपेज पर देखने या खोजने के लिए हम किसका प्रयोग करेंगे?

(A). कम्प्यूटर भाषा

(B). व्राउजर

(C). डेस्कटॉप

(D). कण्ट्रोल पैनल


Ans-व्राउजर


6 . मॉनिटर को सी पी यु से कनेक्ट करने लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(A). वी जी ए केबल

(B). ब्लूटूथ

(C). वाई फाई

(D). अडॉप्टर


Ans-वी जी ए केबल


7 . कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला शब्द "प्रोलॉग" क्या है?

(A). सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(B). भाषा

(C). डाटा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-भाषा


8 . कौन सा फाइल फॉर्मेट ग्राफ़िक फाइलों के लिए होता है?

(A). doc

(B). ttf

(C). jpeg

(D). xls


Ans-jpeg


9 . किस कार्यस्थल मे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रयोग की ज्यादा संभावनाएं हैं?

(A). चार्टर्ड अकाउंटेंट

(B). फोटोग्राफर

(C). फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन ऑफिस

(D). विज्ञानं प्रयोगशाला


Ans-चार्टर्ड अकाउंटेंट


10 . निम्नलखित में से कौन सा एक कम्प्यूटर भाषा का प्रोग्राम है?

(A). फ़ायरफ़ॉक्स

(B). क्रोम

(C). मजेंटो

(D). कोबोल


Ans-कोबोल

11 . कंप्यूटर का कौन सा डिवाइस इनपुट डिवाइस नहीं कहलाता है?

(A). कुंजीपटल

(B). माउस

(C). जॉयस्टिक

(D). प्रिंटर


Ans-प्रिंटर


12 . मुझे कम्प्यूटर पर कोरोना की जानकारी चाहिए, कौन से आइकॉन पर क्लिक करना होगा?

(A). एम एस ऑफिस

(B). रिसाइकल बिन

(C). माई कम्प्यूटर

(D). क्रोम


Ans-क्रोम


13 . पहला कम्प्यूटर वायरस "क्रीपर्स सिस्टम" किसने बनाया था?

(A). फ्रेड कोहेन

(B). रिचर्ड स्क्रेन्ट

(C). रोबर्ट मोरिस

(D). रोबर्ट थॉमस


Ans-रोबर्ट थॉमस


14 . कम्प्यूटर के कुंजी पटल पर कितनी फंक्शन कुंजियाँ होती हैं?

(A). 12

(B). 2

(C). 4

(D). 10


Ans-12


15 . विंडो फॉर्मेट का अर्थ िक्य होता है?

(A). पुराने संस्करण से नए संस्करण में परिवर्तित करना

(B). पुराणी विंडो की फाइलें मिटा कर नयी स्थापित करना

(C). वर्तमान विंडो को अपडेट करना

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-पुराणी विंडो की फाइलें मिटा कर नयी स्थापित करना


16 . हस्तचालित कैलकुलेटर "नेपियर बोनस" किसने विकसित किया था?

(A). जॉन नेपियर

(B). चार्ल्स बैबेज

(C). ब्लैस पास्कल

(D). एलन टूरिंग


Ans-जॉन नेपियर


17 . इनमें से क्या बाहरी मेमोरी का काम नहीं करता?

(A). फ़्लैश ड्राइव

(B). सी डी

(C). एस डी कार्ड

(D). रैम


Ans-रैम


18 . किसी भी विंडो या सॉफ्टवेयर में सहायता के लिए कौन सी कुंजी प्रयोग की जाती है?

(A). कंट्रोल + H

(B). विंडो +H

(C). F 1

(D). F 12


Ans-F 1


19 . कम्प्यूटर के सन्दर्भ में सी डी का पूरा रूप क्या है?

(A). क्लासिक डेस्कटॉप

(B). कॉम्पैक्ट डिस्क

(C). कॉन्फिडेंटिअल डाटा

(D). सर्कुलटिंग ड्राइव


Ans-कॉम्पैक्ट डिस्क


20 . गूगल की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 1995

(B). 1998

(C). 1990

(D). 2002


Ans-1998

21 . विश्व का सबसे प्रथम ऑनलाइन प्लैटफॉर्म कौन सा है?

(A). टिक टॉक

(B). मौज

(C). डैलीमोशन

(D). यू-ट्यूब


Ans-यू-ट्यूब


22 . भीम एप्प किसके द्वारा विकसित किया गया है?

(A). डी- लिंक इंडिया लिमिटेड

(B). इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

(C). नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

(D). भारतीय रिज़र्व बैंक


Ans-नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया


23 . कम्प्यूटर के मदर बोर्ड में कौन सा पार्ट नहीं लगाया जाता?

(A). डीवीडी आर

(B). बैटरी

(C). रैम

(D). लेन कार्ड


Ans-डीवीडी आर


24 . स्क्रीन पर नीचे को स्क्रॉल करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?

(A). डिलीट

(B). होम

(C). एस्केप

(D). पेज डाउन


Ans-पेज डाउन


25 . एण्ड्रॉयड क्या है?

(A). सॉफ्टवेयर

(B). ऑपरेटिंग सिस्टम

(C). भाषा प्रोग्राम

(D). प्रोसेसर


Ans-ऑपरेटिंग सिस्टम


26 . इनमें से कौन सा सॉफ्टवेयर ग्राफ़िक के काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

(A). माइक्रोसॉफ्ट वर्ड्स

(B). कैलकुलेटर

(C). नोटपैड

(D). पेंट


Ans-पेंट


27 . इनमें से कौन सा एक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है?

(A). कोबोल

(B). मोज़िल्ला

(C). क्विक हील

(D). वी एल सी


Ans-क्विक हील


28 . वेब होस्टिंग के लिए किसकी आवश्यकता होती है?

(A). सर्वर

(B). सर्च इंजन

(C). हार्ड डिस्क

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सर्वर


29 . किसके द्वारा हम इंटरनेट में मौजूद डाटा सर्च कर सकते हैं?

(A). माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(B). वेब ब्राउज़र

(C). माइ कम्प्यूटर

(D). कण्ट्रोल पैनल


Ans-वेब ब्राउज़र


30 . कौन सी सीडी पर डाटा इरेज किया जा सकता है?

(A). सीडी आर

(B). सीडी-रोम

(C). सीडी आर डब्ल्यू

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सीडी आर डब्ल्यू

31 . विंडो 7 के लोगो में कितने बॉक्स होते हैं?

(A). 4

(B). 3

(C). 9

(D). 7


Ans-4


32 . एक्सेल की फाइलों का एक्सटेंशन क्या है?

(A). doc

(B). ttf

(C). pdf

(D). xls


Ans-xls


33 . एक डिजिटल कंप्यूटर किस रूप में जानकारी संसाधित करता है

(A). निरंतर रूप

(B). सतत रूप

(C). अर्ध निरंतर रूप

(D). असतत रूप


Ans-निरंतर रूप


34 . एसडीएलसी क्या है?

(A). योजना सॉफ्टवेयर

(B). डिजाइन सॉफ्टवेयर

(C). निर्माण सॉफ्टवेयर

(D). सॉफ्टवेयर तैनाती


Ans-सॉफ्टवेयर तैनाती


35 . किसी मॉडेम की गति की इकाई क्या है?

(A). गीगा हर्ट्ज़

(B). बी पी एस

(C). डेसिबेल

(D). के एम पी एच


Ans-बी पी एस


36 . सीडी का उपयोग पहली बार संगीत के लिए कब किया गया था?

(A). 1998

(B). 1988

(C). 1982

(D). 1984


Ans-1982


37 . कम्प्यूटर में बहुत सारी फाइलों को संग्रह करके किस में रखा जाता है?

(A). माई कम्प्यूटर

(B). फोल्डर

(C). विंडो

(D). डेस्कटॉप


Ans-फोल्डर


38 . एक स्टैण्डर्ड फ्लॉपी डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है?

(A). 4.7 एम बी

(B). 128 एम बी

(C). 1.44 एम बी

(D). 64 जी बी


Ans-1.44 एम बी


39 . इनमें से कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स से सम्बंधित है?

(A). मजेंटो

(B). विंग

(C). हबस्पॉट

(D). मैलचिम्प


Ans-मजेंटो


40 . यदि आपको कम्प्यूटर पर मूवी देखनी है तो इनमें से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे?

(A). एम एस ऑफिस

(B). नोटपैड

(C). विंडो मीडिया प्लेयर

(D). वर्डपैड


Ans-विंडो मीडिया प्लेयर

Post a Comment

0 Comments