1 . काँसा में टिन कै अलावा और कौन सा धातु मिश्रित होता है?
(A). अल्युमिनियम
(B). ताँबा
(C). जस्ता
(D). लोहा
Ans-ताँबा
2 . अनुवांशिकी के जनक कौन हैं?
(A). थॉमस हंट मोर्गन
(B). ग्रेगोर मेन्डेल
(C). चार्ल्स डार्विन
(D). विलियम बेटसेन
Ans-ग्रेगोर मेन्डेल
3 . "विटामिन" को विटामिन नाम किस वैज्ञानिक ने दिया है?
(A). क्रिश्चियन एइकमैन
(B). फ्रेडरिक हॉपकिन
(C). कैसिमिर फुंक
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-कैसिमिर फुंक
4 . आँखों के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन कौन सा है?
(A). विटामिन सी
(B). विटामिन ए
(C). विटामिन बी
(D). विटामिन बी 1
Ans-विटामिन ए
5 . किस भारतीय प्रोफेसर को एनी अवार्ड्स 2020 से सम्मानित किया गया?
(A). अभिजीत बैनर्जी
(B). ऐज़ाज़ अहमद
(C). सी एन आर राव
(D). अमर्त्य सेन
Ans-सी एन आर राव
6 . कौन सा अधातु द्रव अवस्था में ही पाया जाता है?
(A). ब्रोमीन
(B). चुना पत्थर
(C). अभ्रक
(D). जिप्सम
Ans-ब्रोमीन
7 . "पेड़- पौधोंं में भी जीवन होता है।" किस भारतीय वैज्ञानिक ने सिद्ध किया था?
(A). सी वी रमन
(B). आर्यभट्ट
(C). एस़ रामानुजन
(D). जगदीशचन्द्र चन्द्र वसु
Ans-जगदीशचन्द्र चन्द्र वसु
8 . डेंगू होने पर शरीर में किस चीज़ की मात्रा घटने लगती है?
(A). रक्तकण
(B). ऑक्सीजन
(C). रक्त प्लेटलेट्स
(D). जल
Ans-रक्त प्लेटलेट्स
9 . मानव शरीर में सदैव बढ़ते रहने वाले ऊतक कौन से हैं?
(A). बाल
(B). यकृत
(C). पसलियां
(D). कॉर्निया
Ans-बाल
10 . भूकंप की तीव्रता किस यंत्र से नापी जाती है?
(A). बैरोमीटर
(B). रिक्टर स्कैल
(C). रैन गॉज
(D). थिकनैस गॉज
Ans-रिक्टर स्कैल
11 . "टिबिया" नामक हड्डी मानव के शरीर में किस अंग में पायी जाती है?
(A). हाथ
(B). गर्दन
(C). पैर
(D). पीठ
Ans-पैर
12 . शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए किसका सेवन करना चाहिए?
(A). दूध
(B). गाजर
(C). अमरुद
(D). चावल
Ans-दूध
13 . इनमें से किसे हम फलियां का उदहारण कह सकते हैं?
(A). गाजर
(B). राजमा
(C). चावल
(D). सोयाबीन
Ans-राजमा
14 . मनुष्य के गर्दन में कौन सी ग्रंथि होती है?
(A). प्रोस्टेट ग्रंथि
(B). स्टेट ग्रंथि
(C). लार ग्रंथि
(D). थाइमस ग्रंथि
Ans-थाइमस ग्रंथि
15 . इनमें से किस बीमारी को "मियादी बुखार" भी कहते हैं?
(A). टाइफाइड
(B). डायरहिआ
(C). अस्थमा
(D). अल्ज़ाइमर
Ans-टाइफाइड
16 . इनमें से क्या जल चक्र का अंग नहीं है?
(A). तूफ़ान
(B). वर्षा
(C). बादल
(D). जलवाष्प
Ans-तूफ़ान
17 . चीन का पहला मंगल रोवर का नाम क्या है?
(A). झुरोंग
(B). क्वान यिन
(C). यानसो यांग
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-झुरोंग
18 . रक्तदाबमापी यन्त्र का किसने अविष्कार किया था?
(A). कार्ल वॉन विरोरड़त
(B). विलियम हार्वे
(C). सैम्युएल सिगफ्राइड कार्ल रिटर वॉन बोस्च
(D). हेरमनं वॉन हेल्म्होल्ट्ज़
Ans-सैम्युएल सिगफ्राइड कार्ल रिटर वॉन बोस्च
19 . म्यूकरामायकोसिस नामक रोग से शरीर पर क्या दुष्प्रभाव होता है?
(A). खांसी ज़ुकाम हो जाता है
(B). हाथ पैर टेढ़े हो जाते हैं
(C). प्रजनन क्षमता कम हो जाती है
(D). आखों की रौशनी चली जाती है
Ans-आखों की रौशनी चली जाती है
20 . मानव शरीर में ईंधन के रूप में कौन सा तत्व काम करता है?
(A). प्रोटीन
(B). कार्बोहाइड्रेट्स
(C). वसा
(D). विटामिन
Ans-कार्बोहाइड्रेट्स
21 . भारत के किस राज्य में 100 मिलियन पुरानी डायनासौर का जीवाश्म मिला है?
(A). मेघालय
(B). झारखण्ड
(C). कर्नाटक
(D). सिक्किम
Ans-मेघालय
22 . रडार का आविष्कार किसने किया था?
(A). हेनरिच हर्ट्ज़
(B). होयेर टेलर
(C). लियो सी यंग
(D). ग्रैहम बेल
Ans-हेनरिच हर्ट्ज़
23 . दिवंगत रक्षा वैज्ञानिक डॉ मानस बिहारी वर्मा ने कौन सा लड़ाकू विमान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A). ब्रह्मोस
(B). मिराज
(C). तेजस
(D). राफेल
Ans-तेजस
24 . ट्रांजिस्टर निर्माण में मुख्य रूप से किस तत्व का प्रयोग किया जाता है?
(A). सिलिकॉन
(B). ताम्बा
(C). टाइटेनियम
(D). प्लैटिनम
Ans-सिलिकॉन
25 . विज्ञानं की किस शाखा के तहत कोशिका के बारे में अध्ययन किया जाता है?
(A). जीव विज्ञानं
(B). कोशिका विज्ञानं
(C). मनोविज्ञान
(D). सेरी कल्चर
Ans-कोशिका विज्ञानं
26 . नॉनस्टिक बर्तनों पर कौन सी परत चढ़ाई जाती है?
(A). जस्ता
(B). नाइलॉन
(C). निकेल
(D). टेफलॉन
Ans-टेफलॉन
27 . मानव शरीर के इन अंगों में से कौन साअंग ग्रंथि कहा जाता है?
(A). ह्रदय
(B). फेफड़े
(C). गुर्दा
(D). यकृत
Ans-यकृत
28 . मानव शरीर को किस प्रक्रिया द्वारा ऑक्सीजन प्राप्त होती है?
(A). पाचन
(B). श्वसन
(C). प्रजनन
(D). उत्सर्जन
Ans-श्वसन
29 . इन तत्वों में से, इस्पात का घटक कौन सा है?
(A). जस्ता
(B). प्लास्टिक
(C). ताँबा
(D). लोहा
Ans-लोहा
30 . बर्तनों की कलई के लिए प्रयोग किये जाने वाला रसायन कौन सा है?
(A). अमोनिया क्लोराईड
(B). अल्युमिनियम सल्फेट
(C). जिंक क्लोराइड
(D). कॉप्पर क्लोराईड
Ans-अमोनिया क्लोराईड
31 . बच्चों में आयरन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?
(A). स्कर्वी
(B). बेरी बेरी
(C). एनीमिया
(D). डायरिआ
Ans-एनीमिया
32 . कौन सी बीमारी कुत्ते के काटने से हो जाती है?
(A). चेचक
(B). रेबीज
(C). टाइफाइड
(D). प्लेग
Ans-रेबीज
33 . इनमें से कौन सा पदार्थ चमकदार है?
(A). सल्फर
(B). मैग्नीशियम
(C). फॉस्फोरस
(D). सोडियम
Ans-फॉस्फोरस
34 . इनमें से कौन सा पदार्थ विद्युत् का सुचालक है?
(A). लकड़ी
(B). प्लास्टिक
(C). रबड़
(D). लोहा
Ans-लोहा
35 . भारत का पहला परमाणु शक्ति संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया था?
(A). राजस्थान
(B). महाराष्ट्र
(C). आंध्र प्रदेश
(D). तमिलनाडु
Ans-महाराष्ट्र
36 . कौन सी बीमारी ह्रदय से सम्बंधित है?
(A). तपेदिक
(B). चर्म रोग
(C). हृदयाघात
(D). पक्षाघात
Ans-हृदयाघात
37 . कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा सबसे कम समय में करता है?
(A). शुक्र
(B). बृहस्पति
(C). पृथ्वी
(D). बुध
Ans-बुध
38 . सबसे दुर्लभ चंद्रमा का रंग क्या है
(A). संतरी
(B). नीला
(C). लाल
(D). सफ़ेद
Ans-नीला
39 . निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी वायरस से होती है?
(A). चिकनगुनिया
(B). एड्स
(C). रेबीज
(D). उपरोक्त सभी से
Ans-उपरोक्त सभी से
40 . वायुमंडल में सबसे भारी गैस कौन सी है?
(A). नाइट्रोजन
(B). ऑक्सीजन
(C). कार्बन डाई ऑक्साइड
(D). हीलियम
Ans-कार्बन डाई ऑक्साइड
0 Comments