Post

set3 B

1 . भारत में सबसे लम्बा कार्यकाल किस आर बी आई गवर्नर का रहा?

(A). उर्जित पटेल

(B). रघुराम राजन

(C). बेनेगल रामा राव

(D). सर ओसबोर्न


Ans-बेनेगल रामा राव


2 . इनमे से किस बैंक का निजीकरण आगामी 2 वर्षों में हो जायेगा?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). आई डी बी आई

(C). सिंडिकेट बैंक

(D). एच डी एफ सी


Ans-आई डी बी आई


3 . रोजाना रूपए पैसे के लेन देन के लिए कौन सा खाता खुलवाना चाहिए?

(A). बचत खाता

(B). चालू खाता

(C). फिक्स्ड डिपाजिट

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-चालू खाता


4 . बैंक में के वाई सी के लिए कौन सा दस्तावेज जरूरी है?

(A). ड्राइविंग लाइसेंस

(B). राशन कार्ड

(C). बिजली कक बिल

(D). आधार कार्ड


Ans-आधार कार्ड


5 . इस बैंक को फरवरी 2021 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने विनियमित किया है |

(A). पंजाब एंड सिंध बैंक

(B). बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम

(D). मुद्रा बैंक


Ans-स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम


6 . भारतीय रिज़र्व बैंक ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट(RTGS) सिस्टम को किस वर्ष से 24 X 7 उपलब्ध किया?

(A). 2004

(B). 2018

(C). 2020

(D). 2000


Ans-2020


7 . भारत में किस बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?

(A). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B). बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). कैनरा बैंक

(D). एच डी एफ सी


Ans-बैंक ऑफ़ इंडिया


8 . भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A). नई दिल्ली

(B). लखनऊ

(C). मुंबई

(D). हैदराबाद


Ans-नई दिल्ली


9 . इन में से किस बैंक की स्थापना ब्रिक्स देशों द्वारा की गई है?

(A). नाबार्ड

(B). नेशनल डेवलपमेंट बैंक

(C). वर्ल्ड बैंक

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-नेशनल डेवलपमेंट बैंक


11 . आर बी आई द्वारा शहरी सहकारी बैंकों को मजबुत बनाने के लिये गठित टीम के अध्यक्ष कौन है?

(A). हर्ष कुमार भानवाला

(B). एन एस विश्वनाथन

(C). उर्जित पटेल

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-एन एस विश्वनाथन

11 . भारत का पहला बैंक कौन सा था?

(A). जनरल बैंक ऑफ़ इंडिया

(B). बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान

(C). बैंक ऑफ़ कलकत्ता

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान


12 . RBI द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 की थीम क्या है?

(A). सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

(B). किसान ”और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली

(C). औपचारिक संस्थाओं से क्रेडिट अनुशासन और क्रेडिट

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans-औपचारिक संस्थाओं से क्रेडिट अनुशासन और क्रेडिट


13 . भारत की पहली क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी कौन सी है?

(A). सी आर आई एफ

(B). सिबिल

(C). इक्विफेक्स

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-सिबिल


14 . भारत में किस बैंक को 'लेंडर ऑफ़ लास्ट रिसोर्ट' कहा जाता है?

(A). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B). रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). नाबार्ड

(D). इंडियन बैंक


Ans-रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया


15 . भारत में बैंकिंग लोकपाल योजना कब से लागू हुई?

(A). 22 जून 2004

(B). 01 जनवरी 2006

(C). 14 दिसम्बर 2017

(D). 31 मार्च 2013


Ans-01 जनवरी 2006


16 . किस सेवा के अंतर्गत बैंक घर बैठे ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करा रहे हैं?

(A). होम डिलीवरी

(B). डोरस्टेप बैंकिंग

(C). नेट बैंकिंग

(D). मोबाइल बैंकिंग


Ans-डोरस्टेप बैंकिंग


17 . वित्तीय सेवाओं के साथ टिकट बुकिंग एवं शॉपिंग जैसी सेवाएं देने वाला "YONO " एप्प किस बैंक से सम्बंधित है?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


18 . वह ब्याज दर जिसपर आर बी आई अन्य घरेलु बैंकों को क़र्ज़ देता है?

(A). रिवर्स रेपो रेट

(B). रेपो रेट

(C). फ़ेडरल फंड्स रेट

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-रेपो रेट


19 . कौन से बैंक की शुरुआत 'बैंक ऑफ़ कलकत्ता' के रूप में हुई थी?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). इंडियन बैंक


Ans-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


20 . किस RBI गवर्नर का कार्य काल सबसे लम्बा रहा?

(A). शक्तिकांत दास

(B). मनमोहन सिंह

(C). रामा राव बेनेगल

(D). उर्जित पटेल


Ans-रामा राव बेनेगल

21 . अपर्याप्त पूँजी और कमाई की संभावना के कारण आर बी आई ने महाराष्ट्र के किस बैंक का लाइसेंस 2021 में रद्द किया है?

(A). महाराष्ट्र राज्य को ऑपरेटिव बैंक मुंबई

(B). शिवम् सहकारी बैंक कोल्हापुर

(C). कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेड कल्याण

(D). इन में से कोई नहीं


Ans-शिवम् सहकारी बैंक कोल्हापुर


22 . निम्न में से कौन-सा कर राज्य सरकार के द्वारा वसूला और प्रयोग किया जाता है?

(A). निजी आयकर

(B). निगम कर

(C). भू-राजस्व

(D). सीमा शुल्क


Ans-भू-राजस्व


23 . निम्न में से आर्थिक विकास मुख्य रूप से किस पर निर्भर होता है?

(A). उपभोग का स्तर

(B). कीमत स्थिरता

(C). निवेश का स्तर

(D). आबादी में वृद्धि


Ans-निवेश का स्तर


24 . रिजर्व बैंक के पास वाणिज्यिक बैंकों के द्वारा वैधानिक न्यूनतम मात्रा से अधिक रखे गये भंडार को क्या कहते हैं?

(A). नकद भंडार

(B). जमा भंडार

(C). अत्यधिक भंडार

(D). अस्थायी भंडार


Ans-अत्यधिक भंडार


25 . निम्न में से ‘ब्याज दर नीति’ किसकी घटक है?

(A). राजकोषीय नीति

(B). मौद्रिक नीति

(C). व्यापारिक नीति

(D). प्रत्यक्ष नियंत्रण


Ans-मौद्रिक नीति


26 . निम्न में से ‘ग्रेशम का नियम’ संबंधित है?

(A). उपभोग एवं मांग

(B). घाटे की अर्थव्यवस्था

(C). मुद्रा के प्रचलन

(D). आपूर्ति एवं मांग


Ans-मुद्रा के प्रचलन


27 . विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है?

(A). जापान

(B). द. कोरिया

(C). स्विट्रजैंण्ड

(D). फ्रांस


Ans-जापान


28 . निम्न में से कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृति देता है?

(A). विनिमय बैंक

(B). वित्त मंत्रालय

(C). भारतीय रिजर्व बैंक

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-भारतीय रिजर्व बैंक


29 . निम्न में से किसने 17 दिसम्बर 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की थी?

(A). पी.सी.महालनोबिस

(B). आर.ए.फिशर

(C). एफ येट्स

(D). एम.एच.हानसेन


Ans-पी.सी.महालनोबिस


30 . पशच बंकन सप्लाई वक्र का संबंध किससे है?

(A). पूंजी

(B). श्रम

(C). धन

(D). माल सूची


Ans-श्रम

31 . निम्न में से ‘स्वर्णिम क्रांति’ किससे सम्बन्धित है?

(A). रेशम कीटपालन

(B). उद्यान कृषि

(C). मधुमक्खी पालन

(D). अंगूर उत्पादन


Ans-उद्यान कृषि


32 . हरित क्रांति किस वर्ष में आरंभ हुई थी?

(A). 1960

(B). 1980

(C). 1975

(D). 1956


Ans-1960


33 . निम्न में से एगमार्क किसके मानक की गारंटी है?

(A). गुणवत्ता

(B). मात्रा

(C). वजन

(D). आकार


Ans-गुणवत्ता


34 . भारत का सबसे बड़ा स्टाक एक्सचेंज कौन-सा है?

(A). मुंबई स्टाक एक्सचेंज

(B). नेशनल स्टाक एक्सचेंज

(C). मद्रास स्टाक एक्सचेंज

(D). कोलकाता स्टाक एक्सचेंज


Ans-नेशनल स्टाक एक्सचेंज


35 . मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक फायदा किसका होता है?

(A). कार्पोरेट कर्मचारी

(B). देनदार

(C). उद्यमी

(D). सरकारी कर्मचारी


Ans-देनदार


36 . भारत में कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है?

(A). आर.बी.आई

(B). आई.डी.बी.आई

(C). सेबी

(D). आई.आर.डी.ए.


Ans-आई.आर.डी.ए.


37 . निम्न में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?

(A). आरबीआई

(B). सेबी

(C). आईआरडीए

(D). वित्त मंत्रालय


Ans-वित्त मंत्रालय


38 . मजदूर को किसके अंतर्गत राजा माना जाता है?

(A). समाजवाद

(B). पूंजीवाद

(C). साम्यवाद

(D). मिश्रित अर्थव्यवस्था


Ans-समाजवाद


39 . स्वामी के द्वारा अधिवासित भवनों का आरोपित सकल किराया किसका भाग है?

(A). पूंजी निर्माण

(B). अंतिम उपभोग

(C). उपभोक्ता स्थिर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-अंतिम उपभोग


40 . क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते हैं?

(A). भारतीय रिजर्व बैंक

(B). भारत सरकार

(C). राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक

(D). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


Ans-भारत सरकार

Post a Comment

0 Comments