1 . वर्ष 2021 के दौरान भारत में किस राज्य में उच्चतम मानव विकास सूचकांक है?
(A). उत्तराखंड
(B). महाराष्ट्र
(C). गुजरात
(D). केरल
Ans-गुजरात
2 . निम्नलिखित में से किसे संकीर्ण धन के रूप में जाना जाता है
(A). एम 4
(B). एम 2
(C). एम 1
(D). एम 3
Ans-एम 1
3 . इनमें से कौन सी संस्था गैर संवैधानिक है?
(A). सेबी
(B). राज्य वेतन आयोग
(C). लोकायुक्त
(D). केंद्रीय जांच ब्यूरो
Ans-सेबी
4 . स्वर्ण क्रांति किस से सम्बंधित है?
(A). फसल उत्पादन
(B). सोना उत्पादन
(C). शहद उत्पादन
(D). दुग्ध उत्पादन
Ans-शहद उत्पादन
5 . किसी देश में वहां की सरकार द्वारा जारी की गयी मुद्रा क्या कहलाती है?
(A). पदार्थ मुद्रा
(B). प्रतिनिधि मुद्रा
(C). वास्तविक मुद्रा
(D). ऐच्छिक मुद्रा
Ans-वास्तविक मुद्रा
6 . इनमें से कौन देश के आर्थिक विकास में अवरोधक है?
(A). कृषि उपज में वृद्धि
(B). जनसँख्या वृद्धि
(C). विदेशों में स्वदेशी उत्पाद की मांग बढ़ना
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-जनसँख्या वृद्धि
7 . विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) किस वर्ष बना था?
(A). 2001
(B). 1999
(C). 2005
(D). 1990
Ans-1999
8 . इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). गुजरात
(C). बिहार
(D). मणिपुर
Ans-बिहार
9 . इनमें से किस देश की मुद्रा भारतीय मुद्रा की तुलना में कमजोर है?
(A). कुवैत
(B). वियतनाम
(C). अमेरिका
(D). ब्रिटैन
Ans-वियतनाम
10 . राष्ट्रीय खाते के निर्माण और रखरखाव का दायित्व किस विभाग पर है?
(A). नीति आयोग
(B). भारतीय रिज़र्व बैंक
(C). केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(D). वित्त मंत्रालय
Ans-केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
11 . भारत में राजस्व तटस्थ दर किस कर का अंग है?
(A). बिक्री कर ST
(B). आय कर IT
(C). माल एवं बिक्री कर GST
(D). सेस CESS
Ans-माल एवं बिक्री कर GST
12 . "ऑपरेशन फ्लड" किस भारतीय संगठन की अविस्मरणीय योजना रही है?
(A). राष्ट्रीय कृषि विकास निगम
(B). राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड
(C). भारतीय खाद्य निगम
(D). केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय
Ans-राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड
13 . मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की मानव क्षमता की अवधारणा पर आधारित है?
(A). महबूब उल हक़
(B). डॉ. अमर्त्य सेन
(C). एडम स्मिथ
(D). कार्ल मार्क्स
Ans-डॉ. अमर्त्य सेन
14 . भारत में सबसे ज्यादा अण्डों का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A). अरुणाचल प्रदेश
(B). मध्य प्रदेश
(C). हिमाचल प्रदेश
(D). उत्तर प्रदेश
Ans-उत्तर प्रदेश
15 . इनमें से कौन सी कंपनी महारत्न कंपनी की श्रेणी में रखी जाती है?
(A). भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(B). भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C). नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन
(D). ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड
Ans-भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
16 . भारत के किस अर्थशास्त्री ने "ग्रोथ एंड फाइनांस" पुस्तक लिखी है?
(A). डॉ. मनमोहन सिंह
(B). सुखदेव धोराट
(C). नरेंद्र जाधव
(D). सी. रंगराजन
Ans-सी. रंगराजन
17 . आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A). जेनेवा
(B). न्यूयार्क
(C). पेरिस
(D). मुंबई
Ans-पेरिस
18 . भारत में आय के प्राकृतिक स्त्रोत कौन से हैं?
(A). प्राकृतिक गैस
(B). कोयला
(C). कृषि
(D). उपर्युक्त सभी
Ans-उपर्युक्त सभी
19 . भारत में वैट सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ था?
(A). पंजाब
(B). गुजरात
(C). हरियाणा
(D). दिल्ली
Ans-हरियाणा
10 . मिश्रित अर्थव्यवस्था किस देश में आरंभ हुई थी?
(A). इटली
(B). फ्रांस
(C). अमेरिका
(D). डेनमार्क
Ans-फ्रांस
11 . भारत में कौन न्यूनतम समर्थन मूल्य कौन लागू करता है?
(A). वित्त आयोग
(B). कृषि एवं मूल्य आयोग
(C). नीति आयोग
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-कृषि एवं मूल्य आयोग
12 . इनमेंस से कौन सी योजना राष्ट्रीय कृषि विकास के अंतर्गत शुरू की गई है?
(A). मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
(B). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
(C). राष्ट्रीय केसर मिशन
(D). उपर्युक्त सभी
Ans-राष्ट्रीय केसर मिशन
13 . पिछली बार किस वर्ष विश्व में आर्थिक मंदी आई थी?
(A). 1930
(B). 2007
(C). 2000
(D). 1958
Ans-2007
14 . कौन से वित्त मंत्री द्वारा "केंद्रीय बजट " मोबाइल एप्प लांच किया गया है?
(A). अरुण जेटली
(B). पी चिदंबरम
(C). प्रणव मुख़र्जी
(D). निर्मला सीतारमण
Ans-निर्मला सीतारमण
15 . भारत में उदारीकरण की नीति किस वर्ष से लागू हुई थी?
(A). 1990
(B). 1985
(C). 1991
(D). 1994
Ans-1991
16 . BPL जनगणना के लिए उपयुक्त पद्धति के लिए कौन सी समिति बनायीं गयी थी?
(A). तेंदुलकर समिति
(B). हाशिम समिति
(C). डॉ एन सी सक्सेना समिति
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-डॉ एन सी सक्सेना समिति
17 . इनमें से किसके अनुसार “अर्थशास्त्रं धन संबंधी विज्ञान है”?
(A). प्रो सेम्युलसन
(B). एडम स्मिथ
(C). अल्फ्रेड मार्शल
(D). डॉ. मनमोहन सिंह
Ans-एडम स्मिथ
18 . व्यापर एवं आर्थिक सम्बब्धों की समिति (TERC) का अध्यक्ष कौन होता है?
(A). वित्त मंत्री
(B). प्रधान मंत्री
(C). राष्ट्रपति
(D). भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर
Ans-प्रधान मंत्री
19 . इन में से किसके लिए नाबार्ड की स्थापना हुई थी?
(A). कृषि
(B). स्वच्छ भारत अभियान
(C). सड़क निर्माण
(D). इन में से सभी
Ans-कृषि
20 . यह देश 2020 में भारत का शीर्ष व्यापारिक साझेदार बना है?
(A). अमेरिका
(B). चीन
(C). श्री लंका
(D). पाकिस्तान
Ans-चीन
21 . इनमे से 'विदेशी मुद्रा भंडार' का दूसरा नाम कौन सा है?
(A). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B). विश्व बैंक
(C). फोरेक्स रिज़र्व
(D). इनमे से कोई नहीं
Ans-फोरेक्स रिज़र्व
22 . भारत ने हाल ही में किस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग एवं साझेदारी के समझौते पर हस्तसाक्षर किये हैं?
(A). मालदीव्स
(B). मॉरीशस
(C). भूटान
(D). पाकिस्तान
Ans-मॉरीशस
23 . इंडिया ऑस्ट्रेलिया सर्क्युलर "हैकथॉन" को निति आयोग के साथ संयुक्त रूप से किसने लांच किया था?
(A). ग्राम साक्षरता मिशन
(B). अटल इनोवेशन मिशन
(C). स्वच्छ भारत अभियान
(D). इनमे से कोई नहीं
Ans-अटल इनोवेशन मिशन
24 . सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के पुनर्पूंजीकरण के लिए बजट 2021 में कितनी राशि मंज़ूर की गई है?
(A). 1250 करोड़
(B). 3000 करोड़
(C). 874 करोड़
(D). 2578 करोड़
Ans-3000 करोड़
25 . विश्व बैंक ने जून 2020 में भारत को 3700 करोड़ रूपए क़र्ज़ की मंज़ूरी किस क्षेत्र के लिए दी है?
(A). सड़क एवं परिवहन में सुधार हेतु
(B). शिक्षा में सुधार हेतु
(C). बैंकों के विकास हेतु
(D). खाद्य नीति को मजबूती हेतु
Ans-शिक्षा में सुधार हेतु
26 . हाल ही में स्थापित रामानाथपुरम-थुथुकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की लागत लगभग कितनी है?
(A). 2341 करोड
(B). 700 करोड़
(C). 547 करोड
(D). 1235 करोड़
Ans-700 करोड़
27 . निम्नलिखित में से किसे देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री के रूप में जाना जाता है?
(A). श्रीप्रकाश जायसवाल
(B). वाईएस जगनमोहन
(C). लक्ष्मी चंद्र जैन
(D). कमलनाथ
Ans-लक्ष्मी चंद्र जैन
28 . बजट 2021 के दौरान भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन रहे?
(A). अरविन्द सुब्रमण्यम
(B). कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यम
(C). विरल आचार्य
(D). संजीव सान्याल
Ans-कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यम
29 . भारत की इलाइची की कुल पैदावार में 80 % भागीदारी किस राज्य की है?
(A). आंध्र प्रदेश
(B). सिक्किम
(C). मध्य प्रदेश
(D). जम्मू कश्मीर
Ans-सिक्किम
30 . इन में से किस प्रकार के निवेश से निकलना आसान है?
(A). प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(B). विदेशी निवेश संस्था
(C). विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-विदेशी निवेश संस्था
31 . भारतीय अर्थव्यवस्था में PSU से क्या अर्थ है?
(A). निजी क्षेत्र का उपक्रम
(B). भारत सरकार का उपक्रम
(C). सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
32 . 'कृषि' भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्रक का उदाहरण है?
(A). प्राथमिक क्षेत्रक
(B). द्वितीयक क्षेत्रक
(C). तृतीयक क्षेत्रक
(D). इनमे से कोई नहीं
Ans-प्राथमिक क्षेत्रक
33 . वाहन की वह सबसे न्यूनतम राशि जो खरीदार द्वारा विक्रेता को दी जाती है|
(A). खुदरा मूल्य
(B). आधार मूल्य
(C). थोक भाव
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-आधार मूल्य
34 . 15वे वित्त आयोग के चेयरमैन कौन रहे?
(A). डॉ. वाई वी रेड्डी
(B). सी. रंगराजन
(C). डॉ. विजय एल केलकर
(D). एन के सिंह
Ans-एन के सिंह
35 . भारत कब से विश्व व्यापर संगठन का सदस्य है?
(A). 12 जून 2008
(B). 25 दिसंबर 1997
(C). 1 जनवरी 1995
(D). 8 अगस्त 1998
Ans-1 जनवरी 1995
36 . किसी अर्थव्यवस्था में कई दिनों या सालों तक दिखाई देने वाली महत्वपूर्ण गिरावट को क्या कहते हैं?
(A). आर्थिक मंदी
(B). आर्थिक महामंदी
(C). आर्थिक घटक
(D). इन मे से कोई नहीं
Ans-आर्थिक मंदी
37 . इनमे से कौन सा कर प्रत्यक्ष कर कहा जायेगा ?
(A). सीमा शुल्क
(B). आयकर
(C). केंद्रीय उत्पाद शुल्क
(D). सेवा कर
Ans-आयकर
38 . बजट 2021 के अनुसार कितनी उम्र से ऊपर के करदाताओं को इन्कम टैक्स् रिटर्न भरना अनिवार्य नहीं है?
(A). 60
(B). 85
(C). 75
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-75
39 . किस बाजार परिस्थिति में फर्मों की अतिरिक्त क्षमता होती है?
(A). पूर्ण प्रतियोगिता
(B). एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C). द्वि-क्रेताधिकार
(D). अल्पाधिकार
Ans-एकाधिकारी प्रतियोगिता
40 . अर्थव्यवस्था को सभी अनावश्यक नियंत्रणों एवं नियमों से स्वतंत्र कर देना कहलाता है?
(A). स्वतंत्रा
(B). निजीकरण
(C). उदारीकरण
(D). वैश्वकरण
Ans-उदारीकरण
0 Comments