1 . रसायन विज्ञान के पहले पिता कौन हैं?
(A). एंटोनी लवोसियर
(B). विलियम प्राउट
(C). जॉन मेव
(D). रॉबर्ट बॉयल
Ans-एंटोनी लवोसियर
2 . किस कमी के कारण पौधा भोजन नहीं बना पाता।
(A). क्लोरोफिल
(B). कार्बन
(C). ऑक्सीजन
(D). नाइट्रोजन
Ans-क्लोरोफिल
3 . टाइफाइड शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A). पेट
(B). आंत
(C). यकृत
(D). स्प्लीन
Ans-आंत
4 . इनमें से कौन सा रसायन मनुष्य की लार में विद्यमान होता है?
(A). सल्फर
(B). मैगनेसियम
(C). ओपीओरफिन
(D). ऑक्सीजन
Ans-ओपीओरफिन
5 . इनमें से किस में मीथेन होती है?
(A). बायो गैस प्लांट
(B). गुब्बारे
(C). गाडी के टायर
(D). रसोई गैस सिलिंडर
Ans-बायो गैस प्लांट
6 . तरंग दैर्ध्य किस इकाई में मापा जाता है?
(A). हर्ट्ज़
(B). मीटर प्रति सेकण्ड
(C). किलोग्राम
(D). पीकोमीटर
Ans-पीकोमीटर
7 . सूर्या की सतह पर कौन सी गैस पाई जाती है?
(A). आर्गन
(B). हीलियम
(C). ऑक्सीजन
(D). कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans-हीलियम
8 . भारत की कौन सी फार्मास्यूटिकल कंपनी कोविड 19 की ओरल वैक्सीन विकसित करेगी?
(A). प्रेमास बायोटेक
(B). सिप्ला
(C). भारत बायोटेक
(D). सन फार्मा
Ans-प्रेमास बायोटेक
9 . किस महान वैज्ञानिक ने डायनामाइट का आविष्कार किया था?
(A). एमिल ऑस्कर नोबेल
(B). लूविद नोबेल अल्फ्रेड नोबेल
(C). अल्फ्रेड नोबेल
(D). मार्टा हेलेना नोबेल
Ans-अल्फ्रेड नोबेल
10 . फ़ाइल साझा करने के लिए "नीयर बाय शेयर" एप्प किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है?
(A). गूगल
(B). फेसबुक
(C). ऍप्सल्यूर
(D). माइक्रोसॉफ्ट
Ans-गूगल
11 . इनमें से कौन सा पदार्थ कार्सिनोजेनिक है?
(A). बेंजपाइरीन
(B). ऑक्सीजन
(C). पानी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-बेंजपाइरीन
12 . सबसे अधिक प्रोटीन किस खाद्य सामग्री में मिलता है?
(A). दाल
(B). सोयाबीन
(C). गेंहू
(D). राजमा
Ans-सोयाबीन
13 . जस्ते की कोटिंग किस धातु को जुंग से बचने के लिए किया जाता है?
(A). अल्युमिनियम
(B). लोहा
(C). पीतल
(D). प्लास्टिक
Ans-लोहा
14 . मनुष्य की कोशिका के केन्द्रक की खोज सबसे पहले किसने की थी?
(A). रोबर्ट ब्राउन
(B). चार्ल्स डार्विन
(C). फ्रांसिस क्रिक
(D). रोबर्ट हूके
Ans-रोबर्ट ब्राउन
15 . इनमें से कौन सा रसायन सीमेंट में मौजूद होता है?
(A). कैल्शियम
(B). सल्फर
(C). आयरन
(D). मैग्नेशियम
Ans-कैल्शियम
16 . बैलिस्टिक मिसाइल किसने विकसित की ?
(A). जेम्स पक्कल
(B). वर्नहर वॉन ब्रॉउन
(C). सर हीराम मैक्सिम
(D). विलियम आर्मस्ट्रांग
Ans-वर्नहर वॉन ब्रॉउन
17 . सौर मंडल में कौन सा ग्रह सबसे ठंडा ग्रह है?
(A). अरुण
(B). शुक्र
(C). बुध
(D). बृहस्पति
Ans-अरुण
18 . किस जीव की आँखें नहीं होती है?
(A). गोरैया
(B). केंचुआ
(C). बकरी
(D). गिद्ध
Ans-केंचुआ
19 . इनमें से कौन सा पदार्थ नशीली वस्तुओं में पाया जाता है?
(A). निकोटीन
(B). एसनिक
(C). सायनाइड
(D). मीथेन
Ans-निकोटीन
20. काम लागत वाला स्वदेशी स्पेक्टोग्राफ किसने विकसित किया है?
(A). इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
(B). आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्जर्वेटरी साइंसेज
(C). इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी
(D). नेशनल सेण्टर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी
Ans-आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्जर्वेटरी साइंसेज
21 . एयर कंडीशनर का अविष्कार किसने किया था?
(A). विल्लिस कैरियर
(B). एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल्ल
(C). अल्बर्ट टी मार्शल
(D). कार्ल वॉन लिंडे
Ans-विल्लिस कैरियर
22 . इनमे से कौन सा पदार्थ पानी के साथ रासायनिक अभिक्रिया में ऊष्मा पैदा करता है?
(A). लोहा
(B). हीलियम
(C). सोडियम
(D). जिंक
Ans-सोडियम
23 . हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य युद्धपोत एवं व्यापारिक जहाज की निगरानी के लिए DRDO द्वारा विकसित किया गया सैटेलाइट|
(A). जी सैट 30
(B). सिंधु नेत्र
(C). ओशनसैट-2
(D). त्रिनेत्र
Ans-सिंधु नेत्र
24 . किस हार्डवेयर कंपनी ने समुद्र के कचरे से कंप्यूटर बनाया?
(A). ह्यूलेट पैकर्ड HP
(B). अस्यूस ASUS
(C). डैल Dell
(D). एच सी एल HCL
Ans-ह्यूलेट पैकर्ड HP
25 . इंटरनेट में CSS की फुल फॉर्म क्या है?
(A). कैस्केड स्टाइल शीट
(B). कंप्यूटर सोर्स स्क्रीन
(C). करेक्ट स्टोरी स्टाइल
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-कैस्केड स्टाइल शीट
26 . कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली चिप किस पदार्थ से बनी होती है?
(A). ताम्बा
(B). अल्युमिनियम
(C). सिलिकॉन
(D). लोहा
Ans-सिलिकॉन
27 . अम्ल वर्षा में कौन सा अम्ल होता है?
(A). हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B). सल्फ्यूरिक अम्ल
(C). नाइट्रिक अम्ल
(D). इनमे से कोई नहीं
Ans-सल्फ्यूरिक अम्ल
28 . आज तक का बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस कौन सा है?
(A). H5N8
(B). H1N1
(C). H8N5
(D). N1H1
Ans-H1N1
29 . वर्टिकल लांच शार्ट रेंज सरफेस टू एयर(वल(VL-SRSAM) मिसाइल किसके द्वारा विकसित की गयी है?
(A). भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO)
(B). हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
(C). रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO)
(D). भारतीय वायु सेना (IAF)
Ans-रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO)
30 . बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड "ऐरो 4" को इजराइल किसके सहयोग से विकसित कर रहा हैं ?
(A). रूस
(B). अमेरिका
(C). जापान
(D). चीन
Ans-अमेरिका
31 . ग्रीन हाउस प्रभाव में कौन सी गैस का उत्सर्जन होता है?
(A). मीथेन
(B). ऑक्सीजन
(C). कार्बन डाई ऑक्साइड
(D). इनमे से कोई नहीं
Ans-कार्बन डाई ऑक्साइड
32 . त्वरण को किस मानक इकाई में नापा जाता है?
(A). मी/वर्ग सेकंड
(B). कि मी /घंटा
(C). कि ग्रा /मीटर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-मी/वर्ग सेकंड
33 . मंगल ग्रह पर सबसे अधिक रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश?
(A). रूस
(B). चीन
(C). अमेरिका
(D). जापान
Ans-अमेरिका
34 . नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर NIC द्वारा लांच किया गया भारतीय इंस्टेंट मस्सागिंग एप्प कौन सा है?
(A). स्नैपचैट
(B). सन्देश
(C). मोज
(D). टेलीग्राम
Ans-सन्देश
35 . इन में से कौन सी इकाई आविष्कारक के नाम पर है?
(A). माईक्रोन
(B). मरक्यूरी
(C). मीटर
(D). न्यूटन
Ans-न्यूटन
36 . इनमें से किसे प्रति वर्ग सेंटीमीटर प्रति मिनट प्राप्त सौर ऊर्जा की मात्रा से मापा जाता है
(A). वायु दाब
(B). पृथक्करण
(C). तापमान
(D). इन में से कोई नहीं
Ans-पृथक्करण
37 . भारत का पहला 'थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड' किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(A). गुजरात
(B). तमिलनाडु
(C). ओडिशा
(D). पश्चिम बंगाल
Ans-ओडिशा
38 . चीन का कौन से अंतरिक्ष यान ने 2021 में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया?
(A). सिचांग
(B). ताइयुआन
(C). तियानवेन-1
(D). वेनचैंग
Ans-तियानवेन-1
39 . इनमे से किस बैक्टीरिया के कारण टाइफाइड रोग होता है?
(A). साल्मोनेला लिनियेरेस
(B). साल्मोनेला एन्टेरिका
(C). साल्मोनेला टाइफी
(D). साल्मोनेला बॉन्गोरी
Ans-साल्मोनेला टाइफी
40 . आकाश गंगा से निकलने वाली रेडियो तरंगों की खोज किसने की थी?
(A). कार्ल गुथे जान्स्की
(B). एडविन हब्बल
(C). फ्रेड्रिच बेसेल
(D). हंस लिप्पर्शे
Ans-कार्ल गुथे जान्स्की
0 Comments