1 . निम्न में से कौन चतुष्कोणीय क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है?
(A). खनन
(B). विनिर्माण
(C). मत्स्य पालन
(D). सूचना प्रोद्योगिकी
Ans-सूचना प्रोद्योगिकी
2 . तेजी से बढ़ने वाली मुद्रास्फीति को इस रूप में भी जाना जाता है?
(A). धीमी मुद्रास्फीति
(B). जारी मुद्रास्फीति
(C). अति मुद्रास्फीति
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-जारी मुद्रास्फीति
3 . किसने निवेश को मशीन एवं कारखाना भवन जैसी नयी पूंजीगत संपत्ति का निर्माण के रूप में परिभाषित किया था?
(A). हानसेन
(B). जे.एम.कीन्स
(C). हैरड
(D). जे.आर.हिक्स
Ans-जे.एम.कीन्स
4 . भारत में शेयर बाजार के कार्य को कौन नियंत्रित करता है?
(A). फेमा
(B). सेबी
(C). आरबीआई
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-सेबी
5 . भूमि के अतिरिक्त किसी अन्य साधन द्वारा अर्जित अधिशेष क्या कहलाता है?
(A). आर्थिक किराया
(B). शुद्ध किराया
(C). अर्ध किराया
(D). अति-सामान्य किराया
Ans-अर्ध किराया
6 . अर्थव्यवस्था में ‘टेक ऑफ स्टेज’ का क्या अर्थ है?
(A). विकास की चरण
(B). स्थिरत के चरण
(C). विघटन के चरण
(D). कमी का चरण
Ans-विकास की चरण
7 . निम्न में से कहां खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय स्थित है?
(A). न्यूयार्क
(B). पेरिस
(C). जेनेवा
(D). रोम
Ans-रोम
8 . भारत में राष्ट्रीय आय संमको का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(A). योजना आयोग
(B). केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C). भारतीय रिजर्व बैंक
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
9 . अर्थव्यवस्था में उस स्थिति जो................कहते हैं जब बेरोजगारी प्रचलित होती है?
(A). दु्रत स्फीति
(B). मुद्रास्फीति जनित मंदी
(C). अति स्फीति
(D). व्यक्तिगत ऋण
Ans-मुद्रास्फीति जनित मंदी
150 . सभी कम्प्यूटरों में लागू होती है?
(A). बेसिक भाषा
(B). कोबोल भाषा
(C). मशीनी भाषा
(D). फोरट्रान भाषा
Ans-मशीनी भाषा
11 . टूथपेस्ट एक वस्तु है जिसे ............के अंतर्गत बेचा जाता है?
(A). एकाधिकारी प्रतियोगिता
(B). पूर्ण प्रतियोगिता
(C). एकाधिकार
(D). द्वि-क्रेताधिकार
Ans-एकाधिकार
12 . केन्द्रीय एजेंसी भारत में आवास क्षेत्र को विनियमित करती है तथा इस पर निगरानी रखती है?
(A). रेरा
(B). आरबीआई
(C). एलआईसी
(D). सेबी
Ans-रेरा
13 . दवाई दुकान में इस्तेमाल किया जा रहा रेफ्रीजरेटर किसका उदाहरण है?
(A). मुफ्त वस्तु
(B). अंतिम वस्तु
(C). उत्पादक वस्तु
(D). निकृष्ट वस्तुऐं
Ans-अंतिम वस्तु
14 . निम्न में से मीरा सेठ समिति का संबंध किससे था?
(A). बाल श्रम
(B). हथकरघा
(C). रोजगार
(D). महिला कल्याण
Ans-हथकरघा
15 . निम्न में से कौन-सा क्षेत्र बचत में सबसे ज्यादा योगदान देता है?
(A). बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(B). निर्यात क्षेत्र
(C). घरेलू क्षेत्र
(D). निजी कारपोरेट क्षेत्र
Ans-घरेलू क्षेत्र
16 . निम्नलिखित में से किस पर जीएसटी लागू नहीं होती है?
(A). आटोमोबाइल
(B). सैलून की सेवायें
(C). रेस्टोरंट की सेवायें
(D). शराब
Ans-शराब
17 . राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां अवस्थित है?
(A). हैदराबाद
(B). पटना
(C). नई दिल्ली
(D). शिमला
Ans-हैदराबाद
18 . कम विकसित देशों में गरीबी बड़े पैमाने पर है, इसकी क्या वजह है?
(A). स्वैच्छिक अकर्मण्यता
(B). आय में असमानता
(C). सांस्कृति गतिविधियों की कमी
(D). लोगों में समझदारी की कमी
Ans-आय में असमानता
19 . किसानों द्वारा सरकार को जल शुल्क का भुगतान क्या दर्शाता है?
(A). मध्यवर्ती उपभोग
(B). अंतिम उपभोग
(C). स्थिर निवेश
(D). वस्तु सूची निवेश
Ans-मध्यवर्ती उपभोग
20 . निम्न में से मुद्रा का क्या अर्थ है?
(A). ब्याज की कम दर
(B). ब्चत की निम्न स्तर
(C). निम्न स्तर की आय
(D). कालाधन की अधिकता
Ans-ब्याज की कम दर
21 . निम्न में से आरबीआई के गुणात्मक उपयों में से कौन शामिल नहीं है?
(A). सीमांत आवश्यकता
(B). बैंको को दिशा निर्देश जारी करना
(C). उपभोक्ता साख नियंत्रण
(D). प्रतिवर्ती रेपो दर
Ans-प्रतिवर्ती रेपो दर
22 . निम्न में से किसे वैध मुद्रा नहीं माना जाता है?
(A). सोना
(B). मांग जमा
(C). मुद्रा
(D). सिक्का
Ans-सोना
23 . भारत में गठित पहली सहकारी समिति कौन-सी थी?
(A). विपणन समितियां
(B). कृषि समितियां
(C). साख समितियां
(D). गृह समितियां
Ans-साख समितियां
24 . आर्थिक गतिविधियों के आधार पर, भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने क्षेत्र है?
(A). 4
(B). 3
(C). 2
(D). 5
Ans-3
25 . पेट्रोल एवं कार के बीच मांग की प्रतिलोच होती है?
(A). अनंत
(B). धनात्मक
(C). शून्य
(D). ऋणात्मक
Ans-ऋणात्मक
26 . दवाई दुकान में इस्तेमाल किया जा रहा रेफ्रीजिरेटर किसका उदाहरण है?
(A). मुफ्त वस्तु
(B). अंतिम वस्तु
(C). उत्पादक वस्तु
(D). निकृष्ट वस्तुयें
Ans-अंतिम वस्तु
27 . पवन ऊर्जा के उत्पादन क्षेत्र में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A). पहला
(B). दूसरा
(C). तीसरा
(D). चौथा
Ans-चौथा
28 . निम्न में से कौन भारत के रिजर्व बैंक के गवर्नर नहीं रहे हैं?
(A). डी सुब्बाराव
(B). मनमोहन सिंह
(C). एम नरसिम्हाराव
(D). एम.एस.गिल
Ans-एम.एस.गिल
29 . निम्न में से सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के लिये कौन जिम्मेवार है?
(A). वर्षा
(B). मौद्रिक नीति
(C). राजनैतिक अस्थिरता
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
30 . जमा राशि का वह प्रतिशत जिसे बैंक को अपने पास नकद के रूप में रखना चाहिए, ..........के नाम से जाना जाता है?
(A). तरलता निधि अनुपात
(B). वैधानिक तरलता अनुपात
(C). पूंजीगत उत्पादन अनुपात
(D). नकद निधि अनुपात
Ans-नकद निधि अनुपात
31 . भारत में खाद्यान्न का भण्डारण कौन बनाये रखता है?
(A). नेफेड
(B). एफआईसीसीआई
(C). कृषि मंत्रालय
(D). एफसीआई
Ans-एफसीआई
32 . विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी?
(A). 1990
(B). 1945
(C). 1995
(D). 1977
Ans-1995
33 . निम्न में से कौन राष्ट्रीय आय के माप की एक विधि नहीं है?
(A). मूल्य वृद्धि विधि
(B). आय विधि
(C). व्यय विधि
(D). निवेश विधि
Ans-निवेश विधि
34 . किस वस्तु की मांग में गिरावट के बावजूद इसकी कीमत में वृद्धि नहीं होगी?
(A). टेलीफोन
(B). रेफ्रीजरेटर
(C). नमक
(D). मांस
Ans-नमक
35 . निम्न में से केन्द्र सरकार द्वारा लगाये जाने वाले कर है?
(A). सीमा शुल्क
(B). आय कर
(C). निगम कर
(D). ये सभी
Ans-ये सभी
36 . निम्न में से कौन-सा शब्द पूंजी बाजार से संबंधित नहीं है?
(A). शेयर
(B). ब्रांड
(C). डिवेंचर
(D). वाणिज्यिक बिल
Ans-वाणिज्यिक बिल
37 . निम्न में से कौन-सी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी नहीं है?
(A). निक्केई
(B). सीएआरआई
(C). आईसीआर
(D). क्रिसिल
Ans-निक्केई
38 . भारत का करेंसी मुद्रणालय ........... में स्थित नहीं है?
(A). देवास
(B). कोच्ची
(C). मैसूर
(D). सालबोनी
Ans-कोच्ची
39 . निम्न में से पशच बंकन सप्लाई वक्र का संबंध किससे है?
(A). पूंजी
(B). श्रम
(C). धन
(D). माल सूची
Ans-श्रम
40 . दुनिया की सबसे बड़ी शेयर बाजार कंपनी कौन-सी है?
(A). वालमार्ट
(B). एप्पल
(C). अमेजन
(D). बर्कशायर हाथवे
Ans-बर्कशायर हाथवे
0 Comments