1 . कौन-सा साफ्टवेयर शब्द संशाधन में प्रयोग किया जाता है?
(A). पेजमेकर
(B). वर्ड स्टार
(C). एम.एस.वर्ड
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-एम.एस.वर्ड
2 . निम्न में से कौन-सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है?
(A). एंड्रायड
(B). बाडा
(C). डास
(D). सिम्बियन
Ans-डास
3 . निम्न में से नेटवर्क टोपोलाजी में से किसकी संचरण गति उच्चतम होती है?
(A). लैन
(B). वैन
(C). मैन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-लैन
4 . भारत का पहला सुपर कंप्प्यूटर किसे माना जाता है?
(A). आदित्य
(B). विक्रम-100
(C). परम 8000
(D). शास्त्र टी
Ans-परम 8000
5 . कम्प्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को कौन प्रदर्शित करता है?
(A). रोम
(B). रैम
(C). प्रिन्ट
(D). मानिटर
Ans-मानिटर
6 . कम्प्यूटर के संदर्भ में बिट इसका संक्षिप्त नाम है?
(A). बाइनरी इंटिजर ट्रांसफर
(B). बाइनरी डिजिट
(C). बाइनरी टास्क
(D). बिल्ट-इन इंटिजर
Ans-बाइनरी डिजिट
7 . निम्न में से रैम किस प्रकार की मेमोरी है?
(A). बाहरी
(B). सहायक
(C). भीतरी
(D). मुख्य
Ans-मुख्य
8 . निम्न में से कम्प्यूटर मेमोरी का सबसे बड़ा साइज कौन-सा है?
(A). पेटाबाइट
(B). योटाबाइट
(C). टेराबाइट
(D). गीगाबाइट
Ans-योटाबाइट
9 . कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है?
(A). साफ्टवेयर
(B). हार्डवेयर
(C). कंट्रोल यूनिट
(D). प्रोग्राम्स
Ans-कंट्रोल यूनिट
10 . निम्न में से कौन भारत की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी है?
(A). इन्फोसिस
(B). टी.सी.एस.
(C). विप्रो
(D). एचसिएल
Ans-टी.सी.एस.
11 . निम्न में से कौन सबसे कामन प्रकार की स्टोरेज डिवाइस हैं?
(A). बैक-अप
(B). मैग्नेटिक
(C). फ्लैश
(D). आप्टिकल
Ans-मैग्नेटिक
12 . कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसपे मापते हैं?
(A). बाईट
(B). बिट
(C). मीटर
(D). मिमी
Ans-बिट
13 . कम्प्यूटर के भाग जो जोड़ घटाव गुणा भाग और तुलनात्मक कार्य करता है?
(A). एएलयू
(B). मेमोरी
(C). सीपीयू
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-एएलयू
14 . ऐसी कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें ‘दो या दो से अधिक सीपीयू’ हो उसे क्या कहते हैं?
(A). मल्टी कम्प्यूटर
(B). मल्टी प्रोसेसर
(C). मल्टीटच
(D). मैनफ्रेम
Ans-मल्टी प्रोसेसर
15 . निम्न में से कौन-सा सूचना प्रोद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(A). प्रोटोकाल
(B). आर्ची
(C). लागिंग
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
16 . निम्न में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप का प्रयोग किया जाता है?
(A). कम्प्यूटर कीबोर्ड
(B). कम्प्यूटर माउस
(C). टेलीफोन
(D). टेलीविजन
Ans-कम्प्यूटर माउस
17 . निम्न में से कंट्रोल यूनिट का फंक्शन कौन-सा नहीं है?
(A). रोड इंस्ट्रक्शन्स
(B). एक्जिक्यूट इंस्ट्रक्शन्स
(C). इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शन्स
(D). डायरेक्ट इंस्ट्रक्शन्स
Ans-डायरेक्ट इंस्ट्रक्शन्स
18 . निम्न में से इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार स्टोरेज नहीं?
(A). प्राइमरी
(B). वर्च्युअल
(C). सेकेण्डरी
(D). आक्जिलरी
Ans-आक्जिलरी
19 . निम्न में से कौन-सी डिवाइस ‘‘एनालाग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल’’ में बदलता है?
(A). माडेम
(B). एंटीवायरस
(C). यूपीएस
(D). ट्रैक बाल
Ans-माडेम
20 . कौन-सा अप्रत्यक्ष कर केन्द्र सरकार के द्वारा वसूला जाता है?
(A). सेवा कर
(B). विलासिता कर
(C). क्रय कर
(D). लाटरी पर कर
Ans-सेवा कर
21 . कम्प्यूटर सिस्टम में एक्ससे के लिये प्रयुक्त कोड़बद्ध एन्ट्रीज को कहते हैं?
(A). एन्ट्री कोड
(B). पासवर्ड
(C). कोवर्डस
(D). सेक्युरिटी कमांड
Ans-पासवर्ड
22 . आधुनिक कम्प्यूटर का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से-
(A). ट्रन्जिस्टर
(B). समाकलित परिपथ चिप
(C). नैनो पदार्थ
(D). अति संचालक
Ans-समाकलित परिपथ चिप
23 . निम्नलिखित में से कौन वैकल्पिक धन का एक उदाहरण है?
(A). मुद्रा नोट
(B). सिक्के
(C). चेक
(D). बान्ड्स
Ans-चेक
24 . निम्न में से ‘‘प्रोटोकाल’’ किसका समूह होती है?
(A). कोड
(B). रूल्स
(C). इनफार्मेशन
(D). हार्डवेयर
Ans-रूल्स
25 . सी.पी.यू. में उपस्थित ‘‘आंतरिक मेमोरी’’ वास्तव में क्या होती है?
(A). रजिस्टर्स का समूह
(B). बस
(C). डायोड
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-रजिस्टर्स का समूह
26 . निम्न में से ‘प्रथम गणना यंत्र’ का क्या नाम है?
(A). परम
(B). अबेकस
(C). सिद्धार्थ
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-अबेकस
27 . निम्न में से प्रथम गणना यंत्र है?
(A). कैल्कुलेटर
(B). डिफरेंस इंजन
(C). अबैकस
(D). घड़ी
Ans-अबैकस
28 . निम्न में से कौन भारत की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी है?
(A). इन्फोसिस
(B). टी.सी.एस
(C). विप्रो
(D). एचसिएल
Ans-टी.सी.एस
29 . सीपीयू तथा पेरीफेरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते है?
(A). माडेम
(B). बस
(C). कनेक्टिविटी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-बस
30 . साफ्वेयर कोड में त्रृटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है?
(A). टेस्टिंग
(B). डीबगिंग
(C). कम्पाइलिंग
(D). रनिंग
Ans-डीबगिंग
31 . ‘एनालाग और डिजिटल कम्प्यूटर’’ की विशेषताओं के संयुक्त रूप को...........कहते हैं?
(A). डिजिटल कम्प्यूटर
(B). सुपर कम्प्यूटर
(C). हाइब्रिड कम्प्यूटर
(D). मेनफ्रेम
Ans-हाइब्रिड कम्प्यूटर
32 . निम्न में से कौन-सा माउस जैसा कार्य करता है?
(A). की बोर्ड
(B). स्कैनर
(C). टाइकान
(D). ट्रेकबाल
Ans-ट्रेकबाल
33 . ‘निर्वात ट्यूब’ किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?
(A). प्रथम पीढी कम्प्यूटर
(B). द्वितीय पीढी कम्प्यूटर
(C). तृतीय पीढी कम्प्यूटर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-प्रथम पीढी कम्प्यूटर
34 . आपरेटिंग सिस्टम में प्रयुक्त होती है?
(A). रेम मेमोरी
(B). रोम मेमोरी
(C). फ्लापी डिस्क
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-रोम मेमोरी
35 . कम्प्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं?
(A). एल्गोरिथ्म
(B). इनपुट
(C). आउटपुट
(D). कैल्क्युलेशन्स
Ans-इनपुट
36 . कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाऐं करने के लिये नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं?
(A). हेक्साडेसिमल
(B). आक्टल
(C). बाइनरी
(D). दशमलव
Ans-बाइनरी
37 . एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डेटा को इन्फार्मेशन में कनवर्ट करते हुये प्रोसेस करता है?
(A). कम्प्यूटर
(B). प्रोसेसर
(C). केस
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-कम्प्यूटर
38 . गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं?
(A). लाजिकल एरर
(B). कम्पाइलर एरर
(C). मशीन एरर
(D). ये सभी
Ans-लाजिकल एरर
39 . निम्न में से सबसे तेज मेमोरी कौन-सी है?
(A). कैस
(B). रैम
(C). रोम
(D). कोई नहीं
Ans-कैस
80 . व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है?
(A). मिनी कम्प्यूटर
(B). सुपर कम्प्यूटर
(C). माइक्रो कम्प्यूटर
(D). मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Ans-माइक्रो कम्प्यूटर
0 Comments