Post

set4v

1 . खगोलीय मॉडल जिसके अनुसार पृथ्वी समेत अन्य ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं|

(A). जिओसेंट्रिक

(B). हेलिओसेंट्रिज्म

(C). कोपर्निकन हेलिओसेंट्रिज्म

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans-हेलिओसेंट्रिज्म


2 . किस स्पेस कंपनी ने इसरो का एक दिन सबसे ज्यादा सॅटॅलाइट लांच करने का रिकॉर्ड तोडा है?

(A). नासा

(B). स्पेसेक्स

(C). ब्लू ओरिजिन

(D). सी एन एस ए


Ans-स्पेसेक्स


3 . 'वर्ल्ड वाइड वेब' के आविष्कारक कौन है?

(A). विन्ट सर्फ

(B). टीम बर्नर्स ली

(C). स्टीफन हॉकिंग्

(D). टेड नेल्सन


Ans-टीम बर्नर्स ली


4 . इन में से प्राकृतिक ऊर्जा का स्त्रोत कौन सा है?

(A). जनरेटर

(B). जल

(C). इन्वेर्टर

(D). यू पी एस


Ans-जल


5 . यह कंपनी भारत में कोरोना वैक्सीन 'कविशिएल्ड' का निर्माण कर रही है|

(A). भारत बायोटेक

(B). सीरम इंस्टिट्यूट इंडिया

(C). बायोकॉन

(D). पेनाकिया बायोटेक


Ans-सीरम इंस्टिट्यूट इंडिया


6 . कौन सी फोटोग्राफी कंपनी ने पहला DSLR कैमरा जारी किया था?

(A). कोडक

(B). निकोन

(C). सोनी

(D). कैनन


Ans-निकोन


7 . परमाणु रिएक्टर में मंदक और प्रशीतक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

(A). कार्बन

(B). भारी जल

(C). ठंडा पानी

(D). प्रोटोन


Ans-भारी जल


8 . निम्नलिखित में से जन्म के बाद किस उत्तक में कोई कोशिका का विभाजन नहीं होता है?

(A). तंत्रिका

(B). लीवर

(C). जनन

(D). ऊतक


Ans-तंत्रिका


9 . मानव शरीर के किस अंग में रक्त नहीं पाया जाता है?

(A). कार्निया

(B). हृदय

(C). फेफड़ा

(D). यकृत


Ans-कार्निया


10 . मांस पेशियों को हड्डियों से जोड़ने वाले उत्तक को क्या कहा जाता है?

(A). उपास्थि

(B). लिगामेंट

(C). टेंडन

(D). अंतराकाशी द्रव्य


Ans-टेंडन

11 . मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है?

(A). छोटी आंत

(B). अग्नाशय

(C). बड़ी आंत

(D). अमाशय


Ans-छोटी आंत


12 . मानव मस्तिष्क ग्रंथि के स्त्रावण को भी नियंत्रित यही करता है?

(A). सेरेब्रम

(B). थेलेमस

(C). हाइपोथैलेमस

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-हाइपोथैलेमस


13 . मानव मस्तिष्क में चेतना शक्ति को नियंत्रित करने का कार्य कौन करता है?

(A). सेरेब्रम

(B). थेलमस

(C). हाइपोथेलम

(D). सेरीबेलम


Ans-सेरेब्रम


14 . मस्तिष्क की सुरक्षा के लिये मस्तिष्क के ऊपर तीन परत कौन-सी है?

(A). ड्यूरामैटर

(B). अरेक्नोइड

(C). पायामैटर

(D). उपरोक्त सभी


Ans-उपरोक्त सभी


15 . मानव शरीर में किसकी अधिकता से हृदयघात होता है?

(A). यूरिया

(B). कोलेस्ट्रोल

(C). प्रोटीन

(D). शर्करा


Ans-कोलेस्ट्रोल


16 . मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है?

(A). मेडुला आब्लागेंटा

(B). सेरिबेलम

(C). हाइपोथेलेमस

(D). सेरीब्रम


Ans-हाइपोथेलेमस


17 . अस्थिमज्जा में रूधिर कणिकाओं का निर्माण क्या कहलाता है?

(A). हिमेटोपायसीस

(B). हीमोफीलिया

(C). ल्यूकेमिया

(D). पोलिसाइथिमिया


Ans-हिमेटोपायसीस


18 . वोट करने पर प्रयोग में आने वाली स्याही किस रसायन का बना होता है?

(A). सिल्वर नाइट्रेट

(B). नील

(C). कार्बन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सिल्वर नाइट्रेट


19 . निम्न में से मिश्रित पत्तियों वाला पादप कौन-सा है?

(A). पपीता

(B). नारियल

(C). गुड़हल

(D). पीपल


Ans-नारियल


20 . निम्न में से कौन केवल पोषिता कोशिका के भीतर प्रजनन करता है?

(A). जीवाणु

(B). विषाणु

(C). अमीबा

(D). कवक


Ans-विषाणु

21 . कृत्रिम वर्षा कराने के लिये किस तत्व का प्रयोग किया जाता है?

(A). सिल्वर आयोडाइड

(B). हाइड्रोजन

(C). आक्सीजन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सिल्वर आयोडाइड


22 . ‘सौरऊर्जा को विद्युत ऊर्जा’ में बदलने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है?

(A). फोटोवोल्टिक सेल

(B). ड्राई सेल

(C). डेनियल सेल

(D). गैल्वेनिक सेल


Ans-फोटोवोल्टिक सेल


23 . परागकणों के अध्ययन को क्या कहते है?

(A). पैलिनोलाजी

(B). सिस्मोलाजी

(C). एनाटामी

(D). आप्टिक्स


Ans-पैलिनोलाजी


24 . किस वैज्ञानिक ने बैटरी की खोज करी थी?

(A). वोल्टा

(B). न्यूटन

(C). मैक्सवेल

(D). फैराडे


Ans-वोल्टा


25 . किस वैज्ञानिक ने बैटरी की खोज करी थी?

(A). वोल्टा

(B). न्यूटन

(C). मैक्सवेल

(D). फैराडे


Ans-वोल्टा


26 . एक वस्तु पर लगाये गये गुरूत्वाकर्षण बल को कहा जाता है?

(A). तनाव

(B). वजन

(C). जड़ता

(D). बल


Ans-वजन


27 . निम्न में से बहुकोशिकीय जीव किसके द्वारा वृद्धि करते हैं?

(A). कोशिका अधिकता

(B). कोशिका विस्फोट

(C). कोशिका अन्तःस्फोट

(D). कोशिका विभाजन


Ans-कोशिका विभाजन


28 . मानव शरीर की वास्तविक मास्टर ग्रंथि किसे कहा जाता है?

(A). पीयूष ग्रंथि

(B). एड्रिनल ग्रंथि

(C). हाइपोथेलमस

(D). थायराइड


Ans-हाइपोथेलमस


29 . सहचर कोशिकाऐं निम्न में से किसमें होती है?

(A). ब्रायोफाइट

(B). टेरिडोफाइट्स

(C). एन्जियोस्पर्म

(D). जिम्नोस्पर्म


Ans-एन्जियोस्पर्म


30 . कोशिका के केंद्रक में निम्न में से कौन-सा द्रव्य होता है?

(A). कोशिका द्रव्य

(B). जीवद्रव्य

(C). न्यूक्लियोप्लाज्म

(D). न्यूक्लियोसोम


Ans-न्यूक्लियोप्लाज्म

31 . आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व है?

(A). संक्रमण धातु

(B). क्षारीय भू-धातु

(C). उत्कृष्ट गैस

(D). क्षारीय धातु


Ans-उत्कृष्ट गैस


32 . पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है

(A). हीरे से कांच में

(B). जल से कांच में

(C). वायु से जल में

(D). वायु से कांच में


Ans-हीरे से कांच में


33 . डीएनए अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिये किया जाता है?

(A). मता-पिता

(B). बलात्कारी

(C). चोर

(D). उपरोक्त सभी


Ans-उपरोक्त सभी


34 . दूध को दही के रूप में खट्टा करना इसका एक उदाहरण है?

(A). साबुनीकरण

(B). पूयन

(C). किण्वन

(D). एस्टरिकरण


Ans-किण्वन


35 . निम्न में से किसे ‘कोशिका का शक्तिगृह’ भी कहा जाता है?

(A). लवक

(B). सूत्रकणिका

(C). गाल्जीकाय

(D). कोशिका भित्ति


Ans-सूत्रकणिका


36 . किस विटामिन की कमी से सेरेब्रल रक्तस्राव होता है?

(A). विटामिन के

(B). विटामिन सी

(C). विटामिन ए

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-विटामिन के


37 . पौधो के किस भाग से काफी प्राप्त होती है?

(A). जडों से

(B). पत्तियां स

(C). बीजों से

(D). फलों से


Ans-जडों से


38 . सबसे कब तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है?

(A). लाल

(B). पीला

(C). नीला

(D). बैंगनी


Ans-बैंगनी


39 . कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिये किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है?

(A). पाइरेक्स कांच

(B). रेशा कांच

(C). फ्लिंट कांच

(D). क्वार्ट्ज कांच


Ans-रेशा कांच


40 . किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है तथा द्रव्यमान संख्या 36 है, तब उस परमाणु में न्यूट्रोनों की संख्या क्या होगी?

(A). 19

(B). 20

(C). 37

(D). 53


Ans-19

Post a Comment

0 Comments