1 . निम्न में से भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है?
(A). कृषि की प्रधानता
(B). न्यूनतम प्रति व्यक्ति आय
(C). बृहद बेरोजगारी
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
2 . निम्न में से कौन एक प्राथमिक गतिविधि नहीं है?
(A). कृषि
(B). निर्माण
(C). खनन
(D). मछली पालन
Ans-निर्माण
3 . किसी वस्तु की मांगी गयी मात्रा में कमी या विस्तार ................में परिवर्तन का परिणाम होती है?
(A). वस्तु की इकाई कीमत
(B). ग्राहक की रूचि
(C). ग्राहक की आय
(D). क्षेत्र की जलवायु
Ans-वस्तु की इकाई कीमत
4 . निम्न में से वास्तविक मजदूरी का मुख्य निर्धारक है?
(A). अतिरिक्त आय
(B). कार्य की प्रकृति
(C). तरक्की की संभावना
(D). मुद्रा की क्रय शक्ति
Ans-मुद्रा की क्रय शक्ति
5 . भारत में लोग किस उद्योग में सर्वाधिक कार्यरत हैं?
(A). लौह उद्योग
(B). चीनी उद्योग
(C). कपड़ा उद्योग
(D). सीमेंट उद्योग
Ans-कपड़ा उद्योग
6 . जब घरेलू मुद्रा के विनिमय दर में एक आधिकारिक परिर्तन किया जाता है, तो इसे क्या कहते है?
(A). अभिमूल्यन
(B). हृस
(C). पुनर्मूल्यांकन
(D). अपस्फीति
Ans-पुनर्मूल्यांकन
7 . निम्न में से डाव जोंस किस देश का स्टाक एक्सचेंज है?
(A). ब्रिटेन
(B). इंडिया
(C). रूस
(D). अमेरिका
Ans-अमेरिका
8 . जब उत्पादन शून्य के बराबर होता है, तो परिवर्तनशील लागत................होता है?
(A). स्थिर
(B). शून्य
(C). न्यूनतम
(D). अधिकतम
Ans-शून्य
9 . भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है?
(A). वित्त आयोग
(B). वित्त मंत्री
(C). आर.बी.आई गवर्नर
(D). मुख्य आर्थिक सलाहकार
Ans-मुख्य आर्थिक सलाहकार
10 . निम्न में से ‘सुरेश तेंडुलकर समिति’ संबंधित है?
(A). केन्द्र राज्य संबंधों से
(B). गरीबी से
(C). पंचायती राज्य से
(D). राष्ट्रीय आय उन्मूलन से
Ans-गरीबी से
11 . श्रम सघन तकनीक किस अर्थव्यवस्था में चुनी जायेगी?
(A). श्रम अधिशेष अर्थव्यवस्था
(B). पूंजी अधिशेष अर्थव्यवस्था
(C). विकसित अर्थव्यवस्था
(D). विकासशील अर्थव्यवस्था
Ans-श्रम अधिशेष अर्थव्यवस्था
12 . एक ऐसी स्थिति जिसमें कुल राजस्व कुल लागत के बराबर है, तो इसे किस रूप में जाना जाता है?
(A). एकाधिकार प्रतियोगिता
(B). उत्पादन का संतुलन स्तर
(C). लाभ-अलाभ स्थिति
(D). योग्य प्रतिद्वंदी
Ans-लाभ-अलाभ स्थिति
13 . प्रत्यक्ष करों में किस कर से सरकार को अधिकतम आय की प्राप्ति होती है?
(A). निगम कर
(B). आय कर
(C). सम्पत्ति कर
(D). दान कर
Ans-आय कर
14 . निम्न में से कौन-सी विनिमय मूल्य रखने वाली एकमात्र वस्तु है?
(A). हीरा
(B). कम्प्यूटर
(C). सोना
(D). कोयला
Ans-हीरा
15 . निम्न में कौन-सी संस्था फिक्सड विदेशी मुद्रा दर को बदल सकती है?
(A). वित मंत्रालय
(B). भारतीय रिजर्व बैंक
(C). योजना आयोग
(D). एक्जिम बैंक
Ans-भारतीय रिजर्व बैंक
16 . किस अर्थशास्त्री ने पुस्तक ‘‘स्माल इज ब्यूटीफुल’’ की रचना की थी?
(A). कार्ल मार्क्स
(B). डेविड रिकार्डो
(C). ई.एफ शूमाकर
(D). अमर्त्य सेन
Ans-ई.एफ शूमाकर
17 . निम्न में से लारेंज वक्र क्या दर्शाता है?
(A). रोजगार
(B). आय वितरण
(C). मुद्रास्फीति
(D). अपस्फीति
Ans-आय वितरण
18 . भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है?
(A). स्वर्ण भंडार
(B). विदेशी मुद्रा
(C). प्रवासी भारतीयों का
(D). अंतरराष्ट्रीय व्यापार
Ans-प्रवासी भारतीयों का
19 . किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है?
(A). प्रबन्ध
(B). जोखिम उठाना
(C). विपणन
(D). ये सभी
Ans-ये सभी
20 . पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि या राजस्व घाटा................की वजह से बनता है?
(A). बजटीय घाटा
(B). राजकोषीय घाटा
(C). प्राथमिक घाटा
(D). राजस्व घाटा
Ans-राजकोषीय घाटा
21 . हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है?
(A). वस्तु मुद्रा
(B). साख-मुद्रा
(C). पत्र- मुद्रा
(D). चेक
Ans-पत्र- मुद्रा
22 . निम्नलिखित में से किस कारण से मुद्रास्फीति होती है?
(A). उत्पादन में वृद्धि
(B). उत्पादन में हृस
(C). मुद्रापूर्ति में वृद्धि
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-मुद्रापूर्ति में वृद्धि
23 . निम्न में से किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्रारूपी वस्त्र धारण किये हुये है?
(A). क्राउथर
(B). ट्रेस्काट
(C). पीगू
(D). मार्शल
Ans-पीगू
24 . जब उत्पादन शून्य के बराबर होता है, तो परिवर्तनशील लागत ...............होता है?
(A). स्थिर
(B). शून्य
(C). न्यूनतम
(D). अधिकतम
Ans-शून्य
25 . निम्न में से कौन एक कार्यकारी पूंजी है?
(A). भवन
(B). मुद्रा
(C). मशीन
(D). उपकरण
Ans-मुद्रा
26 . किस क्षेत्र की विकास दर में बहुत कम रोजगार लोच है?
(A). निर्माण
(B). वित्तीय सेवायें
(C). मिश्रित कृषि
(D). विनिर्माण क्षेत्र
Ans-मिश्रित कृषि
27 . एक बाजार में संपत्ति खरीदना तथा उसी समय किसी अन्य बाजार में समरूप संपत्ति को उच्च कीमत पर बेचने को...............कहते हैं?
(A). हृस
(B). बंधक
(C). अंतरपणन
(D). अवमूल्यन
Ans-अंतरपणन
28 . निम्न में से पूंजी बाजार किससे संबंधित है?
(A). वस्तु बाजार
(B). शेयर बाजार
(C). मुद्रा बाजार
(D). उपरोक्त सभी
Ans-शेयर बाजार
29 . निम्न में से किसके द्वारा जीएसटी परिषद की अध्यक्षता की जाती है?
(A). केन्द्रीय वित्त मंत्री
(B). कैग
(C). आरबीआई गवर्नर
(D). प्रधानमंत्री
Ans-केन्द्रीय वित्त मंत्री
30 . जब कीमत में परिवर्तन से मांग में बहुत बड़ा परिवर्तन हो तो मांग की लोच ज्ञात करेंगे?
(A). प्रतिशत विधि
(B). चाप लोच रीति
(C). बिन्दु विधि
(D). व्यय विधि
Ans-व्यय विधि
31 . भारत में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय आय की गणना करने वाले अर्थशास्त्री कौन है?
(A). जगदीश भगवती
(B). वी.के.आर.वी.राव
(C). कौशिक बसु
(D). मनमोहन सिंह
Ans-वी.के.आर.वी.राव
32 . समान कीमत पर कम मांग का अर्थ है-
(A). मांग में वृद्धि
(B). मांग का विस्तार
(C). मांग में कमी
(D). मांग का संकुचन
Ans-मांग में कमी
33 . सरकारी एवं निजी दोनों मिलकर किस प्रकार की अर्थव्यवस्था संचालित करते है?
(A). पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B). मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C). समाजवादी अर्थव्यवस्था
(D). कोई नहीं
Ans-मिश्रित अर्थव्यवस्था
34 . भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?
(A). प्राथमिक क्षेत्र
(B). द्वितीयक क्षेत्र
(C). तृतीयक क्षेत्र
(D). सार्वजनिक क्षेत्र
Ans-तृतीयक क्षेत्र
35 . भारत में सहकारिता आंदोलन निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?
(A). कृषि साख
(B). कृषि विपणन
(C). उपभोक्ता सहकारिता
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-कृषि साख
36 . निम्नलिखित बाजार रूपों में से कौन-सा फर्म कीमत पर नियंत्रण का उपयोग नहीं करता है?
(A). एकाधिकार
(B). योग्य प्रतिद्वंदी
(C). अल्पाधिकार
(D). एकाधिकार प्रतियोगिता
Ans-योग्य प्रतिद्वंदी
37 . श्रम के विभाजन को किसके द्वारा सीमित किया जाता है?
(A). श्रमिकों की संख्या
(B). कार्य के घंटे
(C). बाजार का स्तर
(D). कार्य क्षेत्र
Ans-बाजार का स्तर
38 . निम्न में से किस वस्तु की मांग में गिरावट के बावजूद इसकी कीमत में वृद्धि नहीं होगी?
(A). टेलीविजन
(B). रेफ्रीजरेटर
(C). नमक
(D). मांस
Ans-नमक
39 . एक निश्चित बिंदु के बाद, घाटे की वित्त व्यवस्था निश्चित रूप से किसकी वजह बनेगी?
(A). मुद्रास्फीति
(B). अपस्फीति
(C). मंदी
(D). आर्थिक स्थिरता
Ans-मुद्रास्फीति
40 . सार्वजनिक बजट में, शून्य आधारित बजट निर्माण की शुरूआत पहले कहां की गयी थी?
(A). अमेरिका
(B). यूके
(C). फ्रांस
(D). स्वीडन
Ans-अमेरिका
0 Comments