1 . संसार की अधिकांश वर्षा किस रूप में होती है?
(A). पर्वतीय वर्षा
(B). मानसूनी वर्षा
(C). संवहनीय वर्षा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-संवहनीय वर्षा
2 . सर्वाधिक संख्या में चीनी मिल कहां स्थित है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). तमिलनाडु
(C). बिहार
(D). असम
Ans-उत्तर प्रदेश
3 . अक्टूबर और नवंबर के महीने में कहां पर बारिश होती है?
(A). मालवा पठार
(B). छोटा नागपुर पठार
(C). पूर्वी पहाड़ियां
(D). कोरमंडल तट
Ans-कोरमंडल तट
4 . भारत में सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी कहां है?
(A). हल्दिया
(B). बाम्बे हाई
(C). नेवेली
(D). डिगबोई
Ans-डिगबोई
5 . शिपकी ला दर्रा किस राज्य में पाया जाता है?
(A). उत्तराखंड
(B). अरूणाचल प्रदेश
(C). जम्मू और कश्मीर
(D). हिमाचल प्रदेश
Ans-हिमाचल प्रदेश
6 . निम्न में से सतमाला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं?
(A). गुजरात
(B). उत्तर प्रदेश
(C). महाराष्ट्र
(D). राजस्थान
Ans-महाराष्ट्र
7 . ताप के अंतर का उपयोग निम्न में से किस कंसेप्ट के लिये किया जाता है?
(A). मानसून
(B). जेट स्ट्रीम
(C). चक्रवात
(D). मरूस्थलीय तूफान
Ans-मानसून
8 . भारत के पश्चिम समुद्री तट पर नवर्षा किस मानसून से होती है?
(A). उत्तर-पूर्व
(B). उत्तर-पश्चिम
(C). दक्षिणी-पूर्व
(D). दक्षिणी-उत्तर
Ans-दक्षिणी-उत्तर
9 . मृदा के लवनीकरण किस कारण से होता है?
(A). भूमि कटाव
(B). फसल आवर्तन
(C). अधिक सिंचाई
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-अधिक सिंचाई
10 . निम्न मं से छोटा जोबियन ग्रह कौन-सा है?
(A). ब्रहस्पति
(B). शनि
(C). अरूण
(D). वरूण
Ans-वरूण
11 . निम्न में से सुनामी नाम किसे दिया गया है?
(A). चक्रवात
(B). भूकम्प
(C). ज्वारीय तरंग
(D). समुंदर के नीचे की तरंग
Ans-समुंदर के नीचे की तरंग
12 . निम्न में से कौन-सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का हिस्सा नहीं है?
(A). अरावली
(B). कुनलुन
(C). काराकोरम
(D). हिन्दुकुश
Ans-अरावली
13 . वह नदी कौन-सी है जिसका प्रयोग भारत में अंतर्देशीय जलमार्ग के रूप में किया जाता है?
(A). गंगा
(B). कावेरी
(C). माही
(D). लूनी
Ans-गंगा
14 . अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसकी आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(A). लोहा
(B). अभ्रक
(C). बाक्साइट
(D). तांबा
Ans-अभ्रक
15 . निम्न में से कृषि उत्पादों को श्रेणीबद्ध किया जाता है?
(A). आईएसआई
(B). इको-उत्पादों
(C). एगमार्क
(D). हरित उत्पाद
Ans-एगमार्क
16 . मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A). बाघ
(B). भैंसे
(C). पक्षी
(D). हाथी
Ans-बाघ
17 . बरसात में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक चिपचिपी बन जाती है?
(A). काली मिट्टी
(B). लाल मिट्टी
(C). जलोढ़ मिट्टी
(D). लैटराइट मिट्टी
Ans-काली मिट्टी
18 . सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?
(A). समतापमंडल
(B). प्रकाशमंडल
(C). वर्णमंडल
(D). स्थलमंडल
Ans-प्रकाशमंडल
19 . एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(A). उपसौर
(B). अपसौर
(C). अपोजी
(D). पेरिजी
Ans-उपसौर
20 . बुध नक्षत्र में एक वर्ष में कितने दिनों की संख्या होती है?
(A). 300
(B). 56
(C). 36
(D). 88
Ans-88
21 . निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थि है?
(A). बुध
(B). शुक्र
(C). पृथ्वी
(D). मंगल
Ans-मंगल
22 . हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकान योमा कहां स्थित है?
(A). नेपाल
(B). जम्मू-कश्मीर
(C). भूटान
(D). म्यांमार
Ans-म्यांमार
23 . निम्न में से भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(A). अरावली
(B). हिमालय
(C). शिवालिक
(D). विंध्य
Ans-अरावली
24 . शिवालिक पहाड़ियां निम्न में से किसका हिस्सा है?
(A). अरावली
(B). पश्चिमी घाट
(C). हिमालय
(D). सतपुड़ा
Ans-हिमालय
25 . निम्न में से लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है?
(A). दाब अंतर
(B). केशिकीय घटना
(C). तेल की कम श्यानता
(D). ससंजक बल
Ans-केशिकीय घटना
26 . ‘न्यू मूर द्वीप’ किन दो देषों के मध्य विवाद का कारण है?
(A). भारत और श्रीलंका
(B). भारत और पाकिस्तान
(C). भारत और बांग्लादेश
(D). भारत और नेपाल
Ans-भारत और बांग्लादेश
27 . निम्न में से अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कौन-सी है?
(A). भूमध्य रेखा
(B). 0’’ देशांतर
(C). 90’’ पूर्व देशांतर
(D). 180’’ देशांतर
Ans-180’’ देशांतर
28 . पृथ्वी के कोर को और किस नाम से जाना जाता है?
(A). स्थलमंडल
(B). मध्यमंडल
(C). गुरूमंडल
(D). परितारक केन्द्र
Ans-गुरूमंडल
29 . तारे का रंग निम्न में से किसका सूचक है?
(A). वजन
(B). दूरी
(C). तापमान
(D). अकार
Ans-तापमान
30 . भारत में निम्न में से किसे नकदी फसल माना जाता है?
(A). मक्का
(B). चना
(C). प्याज
(D). गेहूं
Ans-चना
31 . किस देश को ‘‘यूरोप के काकपिट (युद्ध मैदान)’’ के रूप में जाना जाता है?
(A). बेल्जियम
(B). स्विट्रलैंड
(C). नीदरलैंड
(D). लक्समबर्ग
Ans-बेल्जियम
32 . सूर्य की एक परिक्रमा करने में किस ग्रह को 88 दिन लगते हैं?
(A). बुध
(B). शनि
(C). वृहस्पति
(D). मंगल
Ans-बुध
33 . समुद्र के नीचे एक सुरंग से जुड़े दो देश हैं?
(A). इंग्लैंड और फ्रांस
(B). फ्रांस और डेनमार्क
(C). स्पेन और इटली
(D). न्यूजीलैंड और इंग्लैड
Ans-इंग्लैंड और फ्रांस
34 . भारतीय रेगिस्तान की एक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(A). लूनी
(B). नर्मदा
(C). कृष्णा
(D). ब्यास
Ans-लूनी
35 . निम्न में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(A). ग्रीनलैंड
(B). बोर्नओ
(C). न्यू गिन्निआ
(D). मेडागास्कर
Ans-न्यू गिन्निआ
36 . निम्न में से कौन-सी रेखा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी भाग को चिन्हित नहीं करती है?
(A). रेडक्लिफ रेखा
(B). मैकमोहन रेखा
(C). सर ग्रीक रेखा
(D). डूरंड रेखा
Ans-डूरंड रेखा
37 . निम्न में से कौन भारत में वृष्टि-बहुल स्थान है?
(A). महाबलेश्वर
(B). चेरापूंजी
(C). उधगमंडलम
(D). मावसिनराम
Ans-मावसिनराम
38 . राजस्थान में खेतड़ी किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A). कापर खद्याने
(B). अभ्रक खद्याने
(C). बाक्साइट खद्याने
(D). चूना पत्थर खद्याने
Ans-कापर खद्याने
39 . भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखंड का भाग था जिसे कहते हैं
(A). जुरैसिक भूखंड
(B). आर्यावर्त
(C). इंडियाना
(D). गोंडवानालैंड
Ans-गोंडवानालैंड
40 . विश्व का पहला परमाणु संयंत्र किस देश में स्थापित किया गया?
(A). अमेरिका
(B). रूस
(C). फ्रांस
(D). जर्मनी
Ans-रूस
0 Comments