1 . निम्न में से किसने ‘प्रभावक समूह’ को विधान-मंडल का ‘तीसरा सदन’ माना है?
(A). लार्ड ब्रीस
(B). एच.एम. फाइनर
(C). जी.डी.एच.कोले
(D). डिसे
Ans-एच.एम. फाइनर
2 . संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है?
(A). 1 वर्ष
(B). 5 वर्ष
(C). 2 वर्ष
(D). 3 वर्ष
Ans-2 वर्ष
3 . राज्यसभा के सदस्यों का सेवाकाल कितना होता है?
(A). तीन वर्ष
(B). चार वर्ष
(C). पांच वर्ष
(D). छह वर्ष
Ans-छह वर्ष
4 . अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल की घोषणा के लिये कौन-सा बहुमत आवश्यक है?
(A). साधारण बहुमत
(B). पूर्ण बहुमत
(C). विशेष बहुमत
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-विशेष बहुमत
5 . राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद किसे निर्देशित किया जाता है?
(A). संसदीय समिति
(B). लोकसभा सदस्य
(C). निर्वाचन आयोग
(D). उच्चतम न्यायालय
Ans-उच्चतम न्यायालय
6 . राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति किस स्थिति में कर सकता है?
(A). युद्ध
(B). बाह्य आक्रमण
(C). सशस्त्र विद्रोह
(D). इनमें से सभी
Ans-इनमें से सभी
7 . संविधान की संप्रभुता किसमें निहित है?
(A). जनता में
(B). संसद में
(C). राष्ट्रपति में
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-जनता में
8 . ‘मेरे पास खून, पसीना और आंसू के अतिरिक्त देने के लिये कुछ भी नहीं है‘‘ यह किसने कहा?
(A). लार्ड नेल्सन
(B). नेपोलियन
(C). चर्चिल
(D). सुभाषचन्द्र बोस
Ans-चर्चिल
9 . भारतीय संविधान को अपनाया गया?
(A). संविधान सभा द्वारा
(B). भारतीय संसद द्वरा
(C). गवर्नर जनरल द्वारा
(D). ब्रिटिश संसद द्वारा
Ans-संविधान सभा द्वारा
10 . कौन-सा नगर निगम पहली बार भारत में स्थापित किया गया था?
(A). बैंगलोर
(B). मुंबई
(C). दिल्ली
(D). चेन्नई
Ans-चेन्नई
11 . नये राज्यों की स्थापना की शक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है?
(A). अनुच्छेद-6
(B). अनुच्छेद-2
(C). अनुच्छेद-8
(D). अनुच्छेद-4
Ans-अनुच्छेद-2
12 . भारतीय राजनीतिक दल स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A). सी.राजगोपालाचारी
(B). सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C). भगवान दास
(D). गेविंद वल्लभ पंत
Ans-सी.राजगोपालाचारी
13 . भारत में महिलाओं के लिये स्थान आरक्षित है?
(A). पंचायती राज संस्थाओं में
(B). राज विधानसभाओं में
(C). मंत्रिमंडल में
(D). लोकसभा में
Ans-पंचायती राज संस्थाओं में
14 . किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिये आरक्षित सबसे अधिक सीटें हैं?
(A). बिहार
(B). असम
(C). मध्यप्रदेश
(D). छत्तीसगढ़
Ans-मध्यप्रदेश
15 . राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है?
(A). 4
(B). 3
(C). 2
(D). 1
Ans-1
16 . गोवा पूर्ण राज्य किस संविधान संशोधन के अंतर्गत बना?
(A). 42वां
(B). 46वां
(C). 48वां
(D). 56वां
Ans-56वां
17 . संसद का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(A). 21 वर्ष
(B). 25 वर्ष
(C). 30 वर्ष
(D). 35 वर्ष
Ans-25 वर्ष
18 . स्वराज मेरो जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था?
(A). रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B). लोकमान्य तिलक
(C). लाला लाजपत राय
(D). महात्मा गांधी
Ans-लोकमान्य तिलक
19 . संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम से कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?
(A). चार बार
(B). तीन बार
(C). दो बार
(D). एक बार
Ans-दो बार
20 . भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(A). प्रधानमत्री
(B). गृहमंत्री
(C). राष्ट्रपति
(D). वित्तमंत्री
Ans-राष्ट्रपति
21 . भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A). एटली
(B). लार्ड क्रिप्स
(C). लार्ड कर्जन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-एटली
22 . लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?
(A). स्थगन द्वारा
(B). विघटन द्वारा
(C). सत्रावसान द्वारा
(D). इनमें से सभी
Ans-इनमें से सभी
23 . भारत का राष्ट्रपति निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं कर सकता?
(A). उपराष्ट्रपति
(B). प्रधानमंत्री
(C). राज्यपाल
(D). मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Ans-उपराष्ट्रपति
24 . निम्न में से किसकी नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है?
(A). भारत का महान्यावादी
(B). महालेखा परीक्षक
(C). राज्यपाल
(D). ये सभी
Ans-ये सभी
25 . भारत के पंचायती राज के प्रबल समर्थक कौन थे?
(A). महात्मा गांधी
(B). राजीव गांधी
(C). सिद्धराज दद्दा
(D). ये सभी
Ans-ये सभी
26 . संघीय न्यायपालिका का उल्लेख किस भाग में है?
(A). भाग-1
(B). भाग-3
(C). भाग-5
(D). भाग-9
Ans-भाग-5
27 . संविधान की प्रारूप् समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(A). बी.आर.अंबेडकर
(B). बी.एन.राव
(C). महात्मा गांधी
(D). जवाहरलाल नेहरू
Ans-जवाहरलाल नेहरू
28 . निम्न में से किसका उल्लेख संविधान में नहीं है?
(A). वित्त आयोग
(B). लोकसभा सचिवालय
(C). चुनाव आयोग
(D). राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Ans-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
29 . पंचायती राज त्रिसोपान प्रणाली का प्राथमिक भाग कौन-सा है?
(A). पंचायत समिति
(B). जिला पंचायत
(C). ग्राम पंचायत
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-ग्राम पंचायत
30 . पंचायत के चुनाव कराने के निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(A). केन्द्र सरकार
(B). राज्य सरकार
(C). जिला न्यायाधीश
(D). चुनाव आयोग
Ans-राज्य सरकार
31 . निम्न में से अस्थायी लोकसभाध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). निर्वाचन आयोग
(C). प्रधानमंत्री
(D). लोकसभा के सदस्य
Ans-राष्ट्रपति
32 . लोकसभा अध्यक्ष के मताधिकार को क्या कहा जाता है?
(A). प्रत्यक्ष मत
(B). अप्रत्यक्ष मत
(C). निर्णायक मत
(D). ध्वनि मत
Ans-निर्णायक मत
33 . किस अधिनियम के द्वारा कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(A). पिट्स इंडिया एक्ट
(B). चार्टर एक्ट
(C). रेगुलेटिंग एक्ट
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-रेगुलेटिंग एक्ट
34 . लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?
(A). स्थगन द्वारा
(B). विघटन द्वारा
(C). सत्रावसान द्वारा
(D). इनमें से सभी
Ans-इनमें से सभी
35 . वित्तीय आपातकाल का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
(A). अनुच्छेद 310
(B). अनुच्छेद 350
(C). अनुच्छेद 360
(D). अनुच्छेद 368
Ans-अनुच्छेद 360
36 . इनमें से कौन लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन करता हैं?
(A). नीति आयोग
(B). योजना आयोग
(C). परिसीमन आयोग
(D). सूचना आयोग
Ans-परिसीमन आयोग
37 . भारतीय संविधान को किसने लिखा था?
(A). भीमराव अंबेडकर
(B). नंदलाल बोस
(C). एस.एन.मुखर्जी
(D). प्रेम बिहारी नारायण रायजाद
Ans-प्रेम बिहारी नारायण रायजाद
38 . राज्य की कार्यपलिका का प्रमुख कौन होता है?
(A). राज्यपाल
(B). मुख्यमंत्री
(C). विधानसभा अध्यक्ष
(D). राष्ट्रपति
Ans-राज्यपाल
39 . जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A). राज्यपाल
(B). मुख्यमंत्री
(C). राष्ट्रपति
(D). प्रधानमंत्री
Ans-राज्यपाल
40 . किस सदन में अध्यक्षता करने वाले अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(A). लोकसभा
(B). विधानपरिषद
(C). राज्यसभा
(D). विधानसभा
Ans-राज्यसभा
0 Comments