Post

set6b

1 . प्रायद्वीपीय भारत उच्चतम पर्वत चोटी है?

(A). अनाईमुडी

(B). डोडाबेट्टा

(C). नीलिगिरी

(D). कोई नहीं


Ans-अनाईमुडी

2 . निम्न में से कौन एक खरीफ फसल नहीं है?

(A). चावल

(B). गेहूं

(C). गन्ना

(D). कपास


Ans-गेहूं

3 . भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?

(A). 21 मार्च

(B). 22 दिसम्बर

(C). 22 जून

(D). 23 सितम्बर


Ans-22 दिसम्बर


4 . पृथ्वी के वायुमंडल का घनत्व सर्वाधिक कहां होता है?

(A). क्षोभ मंडल

(B). समताप मंडल

(C). मध्यमण्डल

(D). आयनमण्डल


Ans-क्षोभ मंडल


5 . ध्रवीय क्षेत्रों में बहने वाली बहुत तेज और ठंडी बर्फीली हवाऐं कहलाती है?

(A). टाइफुन

(B). टार्नाडो

(C). हिमझंझावत

(D). अंधड़


Ans-हिमझंझावत


6 . भारत के किस बंदरगाह पर मुक्त व्यापार जोन है?

(A). कोच्ची

(B). पारादीप

(C). कांडला

(D). तूतीकोरिन


Ans-कांडला


7 . भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है?

(A). पाक जलसंधि

(B). पम्बन चैनल

(C). दस डिग्री चैनल

(D). नौ डिग्री चैनल


Ans-पम्बन चैनल


8 . यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है?

(A). टेम्स

(B). राइन

(C). रोन

(D). एल्ब


Ans-राइन


9 . भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?

(A). 6100 किमी.

(B). 3214 किमी.

(C). 15200 किमी.

(D). 7516 किमी.


Ans-15200 किमी.


10 . काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है?

(A). के-2 पर्वत

(B). कृष्णागिरी

(C). सागरमाथा

(D). रकापोशी


Ans-कृष्णागिरी

11 . वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?

(A). गोदावरी

(B). कृष्णा

(C). गंगा

(D). झेलम


Ans-गोदावरी


12 . अरावली एवं विध्यांचल श्रृंखलाओं के बीच कौन-सा पठार स्थित है?

(A). दक्कन पठार

(B). मालवा पठार

(C). प्रायद्वीपीय पठार

(D). छोटानागपुर पठार


Ans-मालवा पठार


13 . नीलगिरी पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है?

(A). साल

(B). चीड़

(C). यूकेलिप्टस

(D). सागौन


Ans-सागौन


14 . कौन-सी रेखा भारत के लगभग आधे हिस्से से होकर गुजरती है?

(A). कर्क रेखा

(B). मकर रेखा

(C). भूमध्य रेखा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-कर्क रेखा


15 . जब ग्रेफाइट चट्टानें रूपांतरित होती है तो उनसे क्या बनता है?

(A). स्लेट

(B). संगमरमर

(C). क्वाटर््ज

(D). नीस


Ans-नीस


16 . भारत का कौन-सा भू-आकृतिक विभाग प्राचीनतम है?

(A). उत्तरी पर्वतीय प्रदेश

(B). गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान

(C). प्रायद्वीपीय पठार

(D). समुद्रतटीय मैदान


Ans-प्रायद्वीपीय पठार


17 . उत्तरी गोलाव्र्द्ध का सबसे बड़ा दिन होता है?

(A). 21 जून

(B). 22 दिसम्बर

(C). 4 जुलाई

(D). 22 सितम्बर


Ans-21 जून


18 . विषुव तब होता है जब सूर्य लंबवत ...................के ऊपर होता है?

(A). कर्क रेखा

(B). मकर रेखा

(C). भूमध्य रेखा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-भूमध्य रेखा


19 . राकी, एंडीज, एटलस, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत है?

(A). वलित पर्वत

(B). अवशिष्ट पर्वत

(C). ब्लाक पर्वत

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-वलित पर्वत


20 . टायफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?

(A). आस्ट्रेलिया

(B). एशिया

(C). चीन सागर

(D). अमेरिका


Ans-चीन सागर

21 . मानसून निवर्तन से सबसे अधिक वर्षा कहां होती है?

(A). मुंबई

(B). चेन्नई

(C). दिल्ली

(D). कोलकाता


Ans-चेन्नई


22 . निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है?

(A). गल्फ धारा

(B). क्यूराइल धारा

(C). केनारी धारा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-गल्फ धारा


23 . किस ऋतु में क्षोभमंडल की ऊंचाई में वृद्धि हो जाती है?

(A). शीत ऋतु

(B). ग्रीष्म ऋतु

(C). वर्षा ऋतु

(D). ये सभी


Ans-ग्रीष्म ऋतु


24 . ज्वालामुखी के कप आकर के मुंह को क्या कहते हैं?

(A). सिंडर शंकु

(B). उद्गम केन्द्र

(C). अधिकेन्द्र

(D). क्रेटर


Ans-क्रेटर

25 . विश्व की सबसे गहरी समुद्री खाई कौन-सी है?

(A). मरीना की खाई

(B). अरब खाई

(C). तिब्बत की खाई

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-मरीना की खाई


26 . पृथ्वी के अवायुमंडल की कौन-सी परत जो इलेक्ट्राॅन्स और धनात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना होता है?

(A). आयनमंडल

(B). समतापमंडल

(C). क्षोभमंडल

(D). मध्यमंडल


Ans-आयनमंडल


27 . दक्षिण आल्पस पर्वत मालायें स्थित है?

(A). आस्ट्रेलिया

(B). अंटार्टिका

(C). न्यूजीलैण्ड

(D). फिनलैण्ड


Ans-न्यूजीलैण्ड


28 . निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर उत्तर अमेरिका को स्पर्श नहीं करता है?

(A). प्रशांत महासागर

(B). अटलांटिक महासागर

(C). हिन्द महासागर

(D). आर्कटिक महासागर


Ans-हिन्द महासागर


29 . भारत में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). गुजरात

(C). राजस्थान

(D). उत्तर प्रदेश


Ans-गुजरात


30 . निम्न में से किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा?

(A). हिकेटियस

(B). हेरोडोट्स

(C). अरस्तु

(D). इरेटोस्थनीज


Ans-इरेटोस्थनीज

31 . लम्बे समय तक शांत रह कर विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी कहलाता है?

(A). मृत ज्वालामुखी

(B). प्रसुप्त ज्वालामुखी

(C). शांत ज्वालामुखी

(D). सक्रीय ज्वालामुखी


Ans-प्रसुप्त ज्वालामुखी


32 . निम्न में से संसार सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है?

(A). कोटोपैक्सी

(B). फ्युजियमा

(C). किलामू

(D). विसूवियस


Ans-किलामू


33 . निम्नलिखित में से कौन भारत को दो भागों में बांटती है?

(A). कर्क रेखा

(B). मकर रेखा

(C). विषुवत रेखा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-कर्क रेखा


34 . उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है?

(A). तराई

(B). दून

(C). खादर

(D). भाबर


Ans-भाबर

35 . सूर्य के चमकीले भाग को क्या कहते हैं?

(A). फोटोस्फीयर

(B). कोरोना

(C). क्रोमोस्फीयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-फोटोस्फीयर


36 . उपोषण उच्च दाब के कटीबंधों को क्या पुकारते है?

(A). रोरिंग अक्षांश

(B). फ्यूरियस फिफ्टीज

(C). जीरो अक्षांश

(D). अश्व अक्षांश


Ans-अश्व अक्षांश


37 . ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा कहलाती है?

(A). धूमकेतु

(B). उल्का

(C). अभिनव तारा

(D). क्लार्क


Ans-अभिनव तारा


38 . पृथ्वी की भूपर्पटी का आधा भाग किस खनिज से बना है?

(A). क्वार्टज

(B). फेल्डस्पर

(C). एलुमिनियम

(D). माइका


Ans-फेल्डस्पर

39 . निम्न में भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?

(A). आण्विक

(B). तापीय

(C). जल विद्युत

(D). सौर


Ans-तापीय


40 . कोयला के किस रूप में कार्बन का प्रतिशत सर्वाधिक होता है?

(A). एंथ्रेसाइट

(B). बिटुमिनस

(C). पीट

(D). लिग्राइट


Ans-एंथ्रेसाइट

Post a Comment

0 Comments