Post

set7p

 1 . राज्यसभा को कब भंग किया जा सकता है?

(A). 5 वर्ष बाद

(B). 6 वर्ष बाद

(C). राष्ट्रपति द्वारा

(D). कभी नही


Ans-कभी नहीं


2 . निम्न में से किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?

(A). नागालैण्ड

(B). त्रिपुरा

(C). असम

(D). मणिपुर


Ans-नागालैण्ड


3 . संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पूंजी बिलों से संबंधित है?

(A). अनुच्छेद 117

(B). अनुच्छेद 110

(C). अनुच्छेद 280

(D). अनुच्छेद 101


Ans-अनुच्छेद 110


4 . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छुआछूत उन्मूलन से संबंधित है?

(A). अनुच्छेद 14

(B). अनुच्छेद 15

(C). अनुच्छेद 17

(D). अनुच्छेद 18


Ans-अनुच्छेद 17


5 . संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष तथा समाजवादी’ शब्द किस संविधान संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया था?

(A). 42वां

(B). 44वां

(C). 76वां

(D). 72वां


Ans-42वां


6 . भारतीय संविधान में संसदीय सरकार प्रणाली को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). अमेरिका

(B). जापान

(C). ब्रिटेन

(D). कनाड़ा


Ans-ब्रिटेन


7 . भारतीय संविधान में ‘संयुक्त अधिवेशन’ को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). आस्ट्रेलिया

(B). अमेरिका

(C). रूस

D). कनाडा


Ans-आस्ट्रेलिया


8 . भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था?

(A). 1988

(B). 1989

(C). 1990

(D). 1995


Ans-1989


9 . भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है?

(A). केन्द्र सरकार द्वारा

(B). राज्य सरकार द्वारा

(C). उच्चतम न्यायालय द्वारा

(D). निर्वाचन आयोग द्वारा


Ans-निर्वाचन आयोग द्वारा


10 . कोई व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिये अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है?

(A). एक बार

(B). दो बार

(C). तीन बार

(D). कोई सीमा नहीं


Ans-कोई सीमा नहीं

11 . संविधान में मूल कर्तव्यों की प्रेरणा किस देश से ली गई है?

(A). जर्मनी

(B). आयरलैण्ड

(C). पूर्व सोवियत संघ

(D). दक्षिण अफ्रिका


Ans-पूर्व सोवियत संघ


12 . राज्यसभा का सभापति कौन होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). लोकसभा अध्यक्ष

(D). उपराष्ट्रपति


Ans-उपराष्ट्रपति


13 . स्वतंत्र भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?

(A). बलीराम भगत

(B). डा.एस.राधाकृष्णन

(C). बी.डी.जत्ती

(D). डा.जाकिर हुसैन


Ans-डा.एस.राधाकृष्णन


14 . निम्न में से लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). गृहमंत्री

(D). लोकसभा अध्यक्ष


Ans-राष्ट्रपति


15 . भारतीय संविधान में ‘न्याय पालिका की व्यवस्था’ को कहां से लिया गया है?

(A). भारत शासन अधिनियम 1935

(B). कनाडा के संविधान

(C). अमेरिका के संविधान

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-भारत शासन अधिनियम 1935


16 . भारतीय संविधान में ‘प्रस्तावना की भाषा’ को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). रूस

(B). अमेरिका

(C). आस्ट्रेलिया

(D). आयरलैण्ड


Ans-आस्ट्रेलिया


17 . किस राजय कैबिनेट ने एक जिला, एक उत्पाद योजना को मंजूरी दी है?

(A). मध्यप्रदेश

(B). उत्तरप्रदेश

(C). कर्नाटक

(D). गुजरात


Ans-उत्तरप्रदेश


18 . भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दल-बदल कानून के बारे में बताया गया है?

(A). 9वीं अनुसूची

(B). 10वीं अनुसूची

(C). 11वीं अनुसूची

(D). 12वीं अनुसूची


Ans-10वीं अनुसूची


19 . राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है?

(A). उपराष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). सर्वोच्च न्यायालय

(D). लोकसभाध्यक्ष


Ans-सर्वोच्च न्यायालय


20 . किस संविधान संशोधन के द्वारा वोट डालने की उम्र को 21 से 18 वर्ष कर दिया गया था?

(A). 42वां

(B). 44वां

(C). 61वां

(D). 101वां


Ans-61वां

21 . भारत के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति के पद पर कौन रहे हैं?

(A). वी.वी.गिरी

(B). ज्ञानी जैल सिंह

(C). डा. जोकिर हुसैन

(D). डा. राजेन्द्र प्रसाद


Ans-डा. राजेन्द्र प्रसाद


22 . प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव सदैव लाया जाता है?

(A). राज्यसभा

(B). लोकसभा

(C). दोनों में

(D). कोई नहीं


Ans-लोकसभा


23 . लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?

(A). राष्ट्रपति द्वारा

(B). प्रधानमंत्री

(C). गृहमंत्री

(D). लोकसभा अध्यक्ष


Ans-राष्ट्रपति


24 . प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A). संसद के प्रति

(B). राज्यसभा के प्रति

(C). लोकसभा के प्रति

(D). राष्ट्रपति के प्रति


Ans-लोकसभा के प्रति


25 . भारत के प्रधानमंत्री के लिये सवानिवृत्ति आयु कितनी रखी है?

(A). 60 वर्ष

(B). 65 वर्ष

(C). 70 वर्ष

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-इनमें से कोई नहीं


26 . अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?

(A). डा. नागेन्द्र सिंह

(B). जी.वी. मावलंकर

(C). जगदीश चंद्र बसु

(D). आर.के. नारायण


Ans-डा. नागेन्द्र सिंह


27 . निम्न में से कौन मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति करता है?

(A). केन्द्र सरकार

(B). राज्यपाल

(C). न्यायाधीश

(D). राज्य सरकार


Ans-राज्यपाल


28 . निम्न में से झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A). भीमराव अम्बेडकर

(B). जे.बी. कृपलानी

(C). बी.एन.राव

(D). सच्चिदानंद सिन्हा


Ans-जे.बी. कृपलानी


29 . भारत के परीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है?

(A). नीति आयोग

(B). नियंत्रक एवं महालेखा

(C). वित्त आयोग

(D). योजना आयोग


Ans-नियंत्रक एवं महालेखा


30 . संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

(A). बी.आर

(B). जे.बी.कृपलानी

(C). जवाहरलाल नेहरू

(D). कृष्णास्वामी अयर


Ans-जवाहरलाल नेहरू

31 . निम्न में से भारत का निर्वाचन आयोग है?

(A). विधिक संस्था

(B). प्रशासनिक संस्था

(C). अधिनियमित संस्था

(D). संवैधानिक निकाय


Ans-संवैधानिक निकाय


32 . इनमें से कौन लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन करता है?

(A). नीति आयोग

(B). योजना आयोग

(C). प्रधानमंत्री

(D). परिसीमन आयोग


Ans-परिसीमन आयोग


33 . भारत के सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक भाषा क्या है?

(A). हिन्दी

(B). उर्दू

(C). अंग्रेजी

(D). देवनागरी


Ans-अंग्रेजी


34 . इनमें से किस समिति के सदस्य राज्यसभा के नहीं लिये जाते हैं?

(A). लोक लेखा समिति

(B). प्राक्कलन समिति

(C). लोक उपक्रम समिति

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-प्राक्कलन समिति


35 . इनमें से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभाअध्यक्ष होता है?

(A). प्राक्कलन समिति

(B). नियम समिति

(C). विशेषाधिकार समिति

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-विशेषाधिकार समिति


36 . हमारे राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में ‘‘धर्म चक्र’’ का रंग कैसा है?

(A). समुद्री नीला

(B). काला

(C). गहरा नीला

(D). हरा


Ans-गहरा नीला


37 . भारतीय जनता पार्टी किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा है?

(A). संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन

(B). राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

(C). जनता परिवार

(D). राष्ट्र परिवार


Ans-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन


38 . लोकसभा का प्रो-टेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है?

(A). राष्ट्रपति द्वारा

(B). प्रधानमंत्री द्वारा

(C). मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-राष्ट्रपति द्वारा


39 . सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जाता है?

(A). लोकसभ

(B). राज्यसभा

(C). किसी भी सदन में

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-किसी भी सदन में


40 . प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्रदान किया था?

(A). 7

(B). 12

(C). 14

(D). 21


Ans-14



Post a Comment

0 Comments