Post

set8 k

1 . कम्प्यूटर की रैम में कितने राईट साईकिल की अनुमति दी जाती है?

(A). 1

(B). 10

(C).100

(D). 1000


Ans-1


2 . निम्नलिखित में से कौन-सा लागत/बिट के मामले में सबसे सस्ता मेमोरी डिवाइस है?

(A). सेमीकंडक्टर मेमोरीज

(B). चुम्बकीय डिस्क

(C). चुम्बकीय टेप

(D). कॉम्पैक्ट डिस्क


Ans-कॉम्पैक्ट डिस्क


3 . निम्न में से एक इंटरफेस को दूसरे इंटरफेस में बदल देता है?

(A). प्रोग्राम्स

(B). सॉफ्टवेयर

(C). डाटा

(D). हार्डवेयर


Ans-सॉफ्टवेयर


4 . रोम में संग्रहित प्रोग्राम कहलाते हैं?

(A). हार्डवेयर

(B). फर्मवेयर

(C). सॉफ्टवेयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-फर्मवेयर


5 . कम्प्यूटर प्रणाली में संकलक है एक -

(A). पैकेज

(B). सिस्टम सॉफ्टवेयर

(C). प्रक्रिया

(D). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर


Ans-सिस्टम सॉफ्टवेयर


6 . कौन-सा प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट पर ई-मेल सुविधा प्रदान करता है?

(A). एसएमटीपी

(B). एफटीपी

(C). टेलनेट

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-एसएमटीपी


7 . निम्नलिखित में से कौन ओ.एस.आई. मॉडल का तीसरा लेयर है?

(A). फिजिकल लेयर

(B). एप्लीकेशन लेयर

(C). नेटवर्क लेयर

(D). सेशन लेयर


Ans-नेटवर्क लेयर


8 . जिस समय आप प्रोग्राम और डाटा पर काम कर रहे होते हैं वह किस मेमोरी में जाता है?

(A). सीएमओएम

(B). रोम

(C). रैम

(D). एएससीआईआई


Ans-रैम


9 . कम्प्यूटर का आधारभूत ढांचा किसके द्वारा विकसित किया गया था?

(A). जॉन वॉन न्यूमैन

(B). चॉर्ल्स बैबेज

(C). गोरडन मूरे

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-जॉन वॉन न्यूमैन


10 . कौन-सा इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है?

(A). लेजर प्रिंटर

(B). डॉट मैट्रिक्स

(C). डेजी विल्स

(D). ड्रम प्रिंटर


Ans-लेजर प्रिंटर

11 . निम्नलिखित में से अनुपम क्या है?

(A). एक शोध संस्थान

(B).एक सुपर कम्प्यूटर

(C). नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

(D). कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर


Ans-एक सुपर कम्प्यूटर


12 . निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?

(A). साइबर स्पेस

(B). अपलोड

(C). प्रकाश भण्डारण

(D). मोडेम


Ans-प्रकाश भण्डारण


13 . कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?

(A). सुपर कम्प्यूटर

(B). क्वाण्टम कम्प्यूटर

(C). परम-10000

(D). आईबीएम चिप्स


Ans-क्वाण्टम कम्प्यूटर


14 . मदर बोर्ड पर डाटा एक स्थान पर दूसरे पर किस माध्यम से ट्रेवल करता है?

(A). बस

(B). सर्किट बोर्ड

(C). आपटिकल फाइबर

(D). सिग्नल के माध्यम से


Ans-बस


15 . निम्नलिखित उत्पादों में से कौन-सा उत्पाद ‘पेन्टियम’ ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?

(A). मोबाइल चिप

(B). कम्प्यूटर चिप

(C). रैम

(D). माइक्रोप्रोसेसर


Ans-माइक्रोप्रोसेसर


16 . कम्प्यूटर प्रणाली के लिये विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं?

(A). साकेट्स

(B). स्लॉट्स

(C). बाइट

(D). बिट


Ans-स्लॉट्स


17 . गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ?

(A). भारत

(B). अमेरिका

(C). चीन

(D). यूनान


Ans-चीन


18 . किसी प्रोग्राम में ‘बग’ क्या होता है?

(A). स्टेटमेंट

(B). एरर

(C). सिग्नेचर

(D). फाइल


Ans-एरर


19 . निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

(A). डाटा को प्रोसेस करना

(B). टैक्स्ट को स्कैन करना

(C). इनपुट को स्वीकार करना

(D). डाटा को स्टोर करना


Ans-टैक्स्ट को स्कैन करना


20 . भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहां है?

(A). दिल्ली

(B). कोलकाता

(C). मुम्बई

(D). चेन्नई


Ans-दिल्ली

21 . कॉम्पेक्ट डिस्क का आविष्कार किसने किया था?

(A). डगलस ऐन्जलबार्ट

(B). जेम्स टी रसेल

(C). हरमेन होलारिथ

(D). जैक किल्बी


Ans-जेम्स टी रसेल


21. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है?

(A). मदरबोर्ड

(B). मेमोरी

(C). सीपीयू

(D). रैम


Ans-सीपीयू


22 . निम्न में से कम्प्यूटर भाषा कोबोल किसके लिये उपयोग है?

(A). ग्राफिक कार्य

(B). व्यावसायिक कार्य

(C). वैज्ञानिक कार्य

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-व्यावसायिक कार्य


23 . निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटॉप कम्प्यूटर बाजार में लाया?

(A). माइक्रोसॉफ्ट

(B). हैवलेट पैकार्ड

(C). इप्सन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-इप्सन


24 . निम्नलिखित में से संसार का पहला गणक है?

(A). अबेकस

(B). एनियक

(C). मार्क-1

(D). सुपर कंम्प्यूटर


Ans-अबेकस

25 . निम्नलिखित में से दुनिया का पहला प्रोग्रामर किसे माना जाता है?

(A). स्टीव वोज्नीएक

(B). ऐडा लवलेस

(C). टिम बर्नर्स ली

(D). एलन ट्यूरिंग


Ans-ऐडा लवलेस


26 . एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?

(A). 4

(B). 8

(C). 16

(D). 32


Ans-4


27 . कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है?

(A). हार्डवेयर

(B). सॉफ्टवेयर

(C). प्रोग्राम्स

(D). कंट्रोल यूनिट


Ans-कंट्रोल यूनिट


28 . प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है?

(A). इनटेल

(B). विशेष कार्य कार्ड

(C). रैम

(D). सीपीयू


Ans-सीपीयू


29. निम्न में से विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया?

(A). आईबीएम

(B). एप्पल

(C). सीआरसी

(D). सी-डेक


Ans-सीआरसी


30 . एक ही डोमेन नेम के अंतर्गत पाये जाने वाले वेब पेज के संकलन को कहते हैं,

(A). थंबनेल

(B). वेबसाइट

(C). होम पेज

(D). होस्ट


Ans-वेबसाइट


31 . निम्न में से सूचना राजपथ किसे कहते हैं?

(A). ई-मेल को

(B). पेजर को

(C). ब्राउजर को

(D). इंटरनेट को


Ans-इंटरनेट को


31 . निम्नलिखित में से ट्रैकबॉल का उदाहरण है?

(A). पॉइटिंग डिवाइस

(B). प्रोग्रामिंग डिवाइस

(C). आउटपुट डिवाइस

(D). सॉफ्टवेयर डिवाइस


Ans-पॉइटिंग डिवाइस

32 . निम्नलिखित उत्पादों में से कौन-सा उत्पाद पेन्टियम ब्रांड से बेचा जाता है?

(A). मोबाइल चिप

(B). कम्प्यूटर चिप

(C). कम्प्यूटर

(D). माइक्रोप्रोसेसर


Ans-माइक्रोप्रोसेसर


33 . निम्नलिखित में से भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन-सी है?

(A). इन्फोसिस

(B). विप्रो

(C). टीसीएस

(D). एचसीएल


Ans-टीसीएस

34 . निम्नलिखित में से इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया था?

(A). सी.वी.रमन

(B). रॉबर्ट नायक

(C). जे.एस.किल्वी

(D). आइंस्टाइन


Ans-जे.एस.किल्वी


35 . निम्न में से पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

(A). बेसिक

(B). पास्कल

(C). फॉरट्रान

(D). कोबोल


Ans-फॉरट्रान


36 . द्विधारी पद्धति अथवा बाइनरी पद्धति में किसका प्रयोग होता है?

(A). 0 तथा 9

(B). 1 तथा 2

(C). 0 तथा 1

(D). 1 तथा 9


Ans-0 तथा 1


37 . निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है?

(A). मनोविज्ञान

(B). प्रकाशन

(C). सांख्यिकी

(D). संदेश प्रेषण


Ans-सांख्यिकी


38 . निम्नलिखित में से कौन उच्चस्तरीय भाषा को मशीन भाषा में बदलता है?

(A). कम्पाइलर

(B). इंटरप्रेटर

(C). दोनों

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-दोनों


39 . मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?

(A). प्राइमरी मेमोरी

(B). सिस्टम बस

(C). ए.एल.यू

(D). इनपुट यूनिट


Ans-सिस्टम बस


40 . निम्न में से परिचालन सम्पन्न करता है?

(A). एल्गोरिद्म

(B). अर्थमैटिक

(C). ऑस्की

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-अर्थमैटिक



Post a Comment

0 Comments