1 . अफ्रीका के किस शहर को स्वर्ण नगर भी कहते है?
(A). मोजांबिक
(B). जोहांसबर्ग
(C). केपटाउन
(D). मेसोपोटामिया
Ans-जोहांसबर्ग
2 . पृथ्वी के क्रस्ट के भीतर की हलचल का अध्ययन किसमें किया जाता है?
(A). जियोडेसी
(B). जियोलाजी
(C). सीस्मोलाजी
(D). प्लेट टेक्सोनिक्स
Ans-प्लेट टेक्सोनिक्स
3 . उष्णकटिबंधीय घास के मैदान को किस रूप में जाना जाता है?
(A). सवाना
(B). लानोज
(C). पंपास
(D). वैल्ड
Ans-सवाना
4 . विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील वान झील किस देश में स्थित है?
(A). चीन
(B). तुर्की
(C). इराक
(D). फ्रांस
Ans-तुर्की
5 . मानव भूगोल में ‘क्रियाशीलता का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?
(A). बारोज
(B). हम्बोल्ट
(C). जे-बुन्श
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-जे-बुन्श
6 . निम्नलिखित में किस महाद्वीप को महाद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है?
(A). अफ्रीका
(B). यूरोप
(C). आस्ट्रेलिया
(D). एशिया
Ans-एशिया
7 . किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है?
(A). अफ्रीका
(B). अंटार्कटिका
(C). आस्टेलिया
(D). यूरोप
Ans-अंटार्कटिका
8 . हिमलाय के स्थान पर कौन-सा सागर पाया जाता था?
(A). लाल सागर
(B). अरब सागर
(C). टेथीज सागर
(D). मृत सागर
Ans-टेथीज सागर
9 . भारत में सर्वाधिक सामान्य रूप से उपभोग किया जाने वाला प्रमुख अनाज है?
(A). चावल
(B). गेहूं
(C). बाजरा
(D). मक्का
Ans-चावल
10 . कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिये किस दर्रे से गुजरना पड़ता है?
(A). खार्दुंग ला
(B). रोहतांग
(C). शिपकी ला
(D). नाथू ला
Ans-नाथू ला
11 . पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A). कोरोमंडल तट
(B). मालाबार तट
(C). कोंकण तट
(D). उत्तरी तट
Ans-कोंकण तट
12 . वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी निष्क्रिय गैस होती है?
(A). आर्गन
(B). हीलियम
(C). नियाॅन
(D). जेनाॅन
Ans-आर्गन
13 . निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा है?
(A). मिजोरम
(B). मेघालय
(C). पं. बंगाल
(D). त्रिपुरा
Ans-त्रिपुरा
14 . कौन-सा स्थान सिंधु एवं गंगा नदी जल प्रणाली के विभाजन पर स्थित है?
(A). वाराणसी
(B). काया
(C). अंबाला
(D). इलाहाबाद
Ans-अंबाला
15 . वह नदी कौन-सी है जिस पर इंदिरा गांधी नहर का जलाशय बनाया गया है?
(A). सतलज
(B). रावी
(C). लूनी
(D). झेलम
Ans-सतलज
16 . हरियाणा का सर्वाधिक प्रसिद्ध पक्षी अभ्यारण्य कौन-सा है?
(A). सुल्तानपुर
(B). भरतपुर
(C). राजाजी
(D). सरिस्का
Ans-सुल्तानपुर
17 . बरसात में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक चिपचिपी बन जाती है?
(A). काली मृदा
(B). लाल मृदा
(C). जलोढ़ मिट्टी
(D). लैटेराइट मिट्टी
Ans-काली मृदा
18 . आलू की खेती भारत में कहां से आई?
(A). पुर्तगाल
(B). अफ्रीका
(C). दक्षिण अमेरिका
(D). चीन
Ans-पुर्तगाल
19 . दिल्ली में सर्दियों में किस वजह से बारिश होती है?
(A). दक्षिण पश्चिम मानसून
(B). उत्तर-पूर्वी मानसून
(C). पारंपरिक वर्षा
(D). पश्चिमी विक्षोभ
Ans-पश्चिमी विक्षोभ
20 . निम्न में से कौन भारत का पहला जैवमंडल आगार है?
(A). सुंदरवन जैवमंडल आगार
(B). नीलगिरी जैवमंडल आगार
(C). नंदादेवी जैवमंडल आगार
(D). मन्नार की खाड़ी जैवमंडल आगार
Ans-नंदादेवी जैवमंडल आगार
21 . दो नदियों के बीच की उपजाऊ भूमि को क्या कहा जाता है?
(A). जलविभाजक
(B). जलविभाजन
(C). दोआब
(D). तराई
Ans-दोआब
22 . विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(A). ग्वाटेमाला
(B). चीन
(C). इण्डोनेशिया
(D). थाईलैंड
Ans-चीन
23 . भारत की सबसे लम्बी सुरंग है?
(A). रोहतांग सुरंग
(B). जवाहर सुरंग
(C). मलीगुड़ा सुरंग
(D). कामशेट सुरंग
Ans-जवाहर सुरंग
24 . पारादीप बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?
(A). प.बंगाल
(B). उड़ीसा
(C). गोवा
(D). तमिलनाडु
Ans-उड़ीसा
25 . कौन-से महाद्वीप में प्रति-व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
(A). आस्ट्रेलिया
(B). दक्षिण अमेरिका
(C). अन्टार्कटिका
(D). कोई नहीं
Ans-आस्ट्रेलिया
26 . निम्न में से किसे मोतियों का शहर कहा जाता है?
(A). कांडला
(B). तूतीकोरिन
(C). कोच्ची
(D). हैदराबाद
Ans-हैदराबाद
27 . भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?
(A). लाॅर्ड माउण्टबेटन
(B). सर सिरिल जाॅन रेडक्लिफ
(C). सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
(D). लाॅरिस
Ans-सर सिरिल जाॅन रेडक्लिफ
28 . हिमालय पर 3600 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर पायी जाने वाली वनस्पति है?
(A). अल्पाइन तृणभूमि
(B). अल्पाइन वन
(C). शंकुधारी वन
(D). उपोष्णकटिबंधीय देवदार
Ans-अल्पाइन तृणभूमि
29 . निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह मानव द्वारा खोजा गया प्रथम ग्रह है?
(A). नेपट्यून
(B). यूरेनस
(C). बृहस्पति
(D). प्लूटो
Ans-यूरेनस
30 . सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(A). यूरेनस
(B). वृहस्पति
(C). वरूण
(D). शुक्र
Ans-वृहस्पति
31 . निम्न में से कौन-सी गर्त हिन्द महासागर में स्थित है?
(A). टोंगा गर्त
(B). मरियाना गर्त
(C). मिन्डनाओ गर्त
(D). सुुंडा गर्त
Ans-सुुंडा गर्त
32 . मानव भूगोल में ‘क्रियाशीलता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A). बरोज
(B). हम्बोल्ट
(C). जे-बुन्श
(D). कोई नहीं
Ans-जे-बुन्श
33 . पृथ्वी द्वारा प्रसारित रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी पर कौन परावर्तित करता है?
(A). समताप मंडल
(B). ताप मंडल
(C). बाह्य मंडल
(D). मध्य मंडल
Ans-ताप मंडल
34 . समुुद्र जल का औसतन खारापन होता है?
(A). 2.5 प्रतिशत
(B). 3.0 प्रतिशत
(C). 3.5 प्रतिशत
(D). 5 प्रतिशत
Ans-3.5 प्रतिशत
35 . निम्न में से टाकलामकान मरूस्थल कहां स्थित है?
(A). दक्षिण अमेरिका
(B). पश्चिमी एशिया
(C). मध्य एशिया
(D). अफ्रीका
Ans-मध्य एशिया
36 . निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है?
(A). उड़ीसा
(B). राजस्थान
(C). पंजाब
(D). तमिलनाडु
Ans-तमिलनाडु
37 . हमारा सौरमण्डल कौन-सी आकाश गंगा में स्थित है?
(A). तारामंडल
(B). मन्दाकिनी
(C). एरावत पथ
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-मन्दाकिनी
38 . निम्नलिखित में से अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है?
(A). आग्नेय
(B). कायांतरित
(C). अवसादी
(D). कार्बोनेट
Ans-आग्नेय
39 . निम्नलिखित में से सर्वाधिक वार्षिक वर्षा कहां होती है?
(A). कैनेडियन शील्ड
(B). अमेजन बेसिन
(C). गंगा बेसिन
(D). साइबेरियन मैदान
Ans-अमेजन बेसिन
40 . कौन-सी पर्वत की चोटी पृथ्वी के केन्द्र से सुदुरतम बिंदु है?
(A). माउंट पुंसेक जया
(B). माउंट चिंबोराजो
(C). माउंट किलिमंजारो
(D). माउंट एकंकागुआ
Ans-माउंट चिंबोराजो
0 Comments