1 . इनमें से किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है?
(A). पंजाब
(B). दिल्ली
(C). गोवा
(D). गुवाहाटी
Ans-गुवाहाटी
2 . निम्न में से डाक मतदान का अन्य नाम क्या है?
(A). एकाधिक मतदान
(B). प्रतिपुरूष मतदान
(C). भारित मतदान
(D). गुप्त मतदान
Ans-प्रतिपुरूष मतदान
3 . इनमें से किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है?
(A). अरूणाचल प्रदेश
(B). पंजाब
(C). हरियाणा
(D). केरल
Ans-अरूणाचल प्रदेश
4 . राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि कितनी होती है?
(A). 4 वर्ष
(B). 5 वर्ष
(C). 3 वर्ष
(D). 6 माह
Ans-3 वर्ष
5 . निम्न में से कौन भारत के संविधान की कोई विशेषता नहीं है?
(A). एक एकीकृत न्यायपालिका
(B). दोहरी नागरिकता
(C). आपातकालीन प्रावधान
(D). मौलिक कर्तव्यों
Ans-दोहरी नागरिकता
6 . भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिये गये थे?
(A). अमेरिकी
(B). यू.के.
(C). सेवियत संघ
(D). आयरलैंड
Ans-अमेरिकी
7 . लोकसभा और राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय का अन्तर होना चाहिए?
(A). 3 महीने
(B). 6 महीने
(C). 14 दिन
(D). 16 दिन
Ans-6 महीने
298 . भारत के उत्थान के लिये जन चेतना उगाने के लिये किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की?
(A). दादाभाई नौरोजी
(B). महात्मा गांधी
(C). पं. जवाहरलाल नेहरू
(D). रबीन्द्रनाथ टैगोर
Ans-दादाभाई नौरोजी
9 . संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा कर विशेष रूप से और पूरी तरह से केन्द्र सरकार को सौंपा गया है?
(A). संपदा शुल्क
(B). विक्रय कर
(C). निगम कर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-निगम कर
10 . निम्न में से कौन-सी संसद की बड़ी समिति है?
(A). लोकलेखा समिति
(B). याचिका समिति
(C). स्ंसद समिति
(D). प्राक्कलन समिति
Ans-प्राक्कलन समिति
11 . उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?
(A). जनता के द्वारा
(B). संसद के द्वारा
(C). राष्ट्रपति की इच्छा पर
(D). मंत्रिमंडल द्वारा
Ans-संसद के द्वारा
12 . भारत के संविधान को बनाते समय देश के संविधान से महासंघ का प्रावधान लिया गया था?
(A). अमेरिका
(B). ब्रिटेन
(C). कनाड़ा
(D). स्विट्जरलैंड
Ans-कनाड़ा
13 . सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते इसमें निकाले जाते हैं?
(A). आकस्मिकता निधि
(B). सार्वजनिक खाता
(C). संचित निधि
(D). रिजर्व बैंक आफ इण्डिया
Ans-संचित निधि
14 . राज्य विधायिका के मामले में स्थगितकरण की शक्ति किनके पास होती है?
(A). राष्ट्रपति
(B). राज्यपाल
(C). विधानसभा अध्यक्ष
(D). मुख्यमंत्री
Ans-राज्यपाल
15 . वर्तमान में, भारत में कितने राज्यों में द्विसदनीय विधायिका है?
(A). सात
(B). आठ
(C). पांच
(D). दस
Ans-सात
16 . राष्ट्रवाद की अवधारणा का जम्न किस घटना से माना जाता है?
(A). पुनर्जागरण
(B). धर्मसुधार आंदोलन
(C). फ्रांस की क्रांति
(D). गौरवपूर्ण क्रांति
Ans-पुनर्जागरण
17 . संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 क्या प्रदान करते हैं?
(A). सामाजिक समानता
(B). आर्थिक समानता
(C). राजनीतिक समानता
(D). धार्मिक समानता
Ans-सामाजिक समानता
18 . संविधान सभा के उपराष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गये थे?
(A). डाॅ राजेन्द्र प्रसाद
(B). डाॅ बी.आर. अम्बेडर
(C). सर बी.एन. राव
(D). एच.सी.मुखर्जी
Ans-एच.सी.मुखर्जी
19 . राष्ट्रपति संसद के सभी सत्रों को किसके परामर्श के साथ बुला और आयोजित कर सकता है?
(A). स्पीकर
(B). प्रधानमंत्री
(C). लोकसभा अध्यक्ष
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-प्रधानमंत्री
20 . संसद में वित्त आयोग की रिपोर्ट कौन बनाता है?
(A). वित्त आयोग के अध्यक्ष
(B). नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(C). भारत के राष्ट्रपति
(D). लोकसभा अध्यक्ष
Ans-भारत के राष्ट्रपति
21 . भारतीय संविधान में ‘‘आर्थिक न्याय’’ कहां से एक उद्देश्य के रूप में प्रदान किया गया है?
(A). मनसिक अधिकार
(B). निर्देशक सिद्धांत
(C). मौलिक अधिकार
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-निर्देशक सिद्धांत
22 . राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों के वेतन और भत्ते पर आरोप लगाया जाता है?
(A). भारत का समेकित निधि
(B). भारत की आकस्मिकता निधि
(C). राज्य का समेकित निधि
(D). भारत का सार्वजनिक निधि
Ans-राज्य का समेकित निधि
23 . भारत सरकार का थिंक टैंक जिसने योजना आयोग को परिवर्तित किया है?
(A). नीति वाक्य
(B). नीति शासन
(C). नीति धर्म
(D). नीति आयोग
Ans-नीति आयोग
34 . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A). अनुच्छेद 129
(B). अनुच्छेद 132
(C). अनुच्छेद 143
(D). अनुच्छेद 32
Ans-अनुच्छेद 143
25 . नीचे दिए गये विभिन्न आधारों में, संविधान के अनुच्छेद 15 में राज्य द्वारा किस भेदभाव को निषिद्ध किया गया है?
(A). जम्म स्थान
(B). वंश
(C). भाषा
(D). जति
Ans-भाषा
26 . निम्न में से स्वतंत्र भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?
(A). बालीराम भगत
(B). डाॅ. एस. राधाकृष्णन
(C). बी.डी.जत्ती
(D). डाॅ.जाकिर हुसैन
Ans-डाॅ. एस. राधाकृष्णन
27 . संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है?
(A). लोकसभा
(B). राज्यसभा
(C). विधानसभा
(D). संसद के किस एक सदन में
Ans-संसद के किस एक सदन में
28 . लोकसभा एवं राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय का अन्तर होना चाहिऐ?
(A). 3 महीने
(B). 6 महीने
(C). 14 दिन
(D). 2 सप्ताह
Ans-6 महीने
29 . निम्नलिखित में से किसे लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार तो है, परन्तु मत देने का अधिकार नहीं है?
(A). महान्यायवादी
(B). महाधिवक्ता
(C). विपक्ष का नेता
(D). राज्यसभा सभापति
Ans-महान्यायवादी
30 . भारत के उपराष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है?
(A). मंत्रिमण्डल की सलाह से राष्ट्रपति
(B). राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा
(C). लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा
(D). राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा
Ans-लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा
31 . निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A). समानता का अधिकार
(B). संपत्ति का अधिकार
(C). शोषण के विरूद्ध अधिकार
(D). धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans-संपत्ति का अधिकार
32 . निम्नलिखित में से भारतीय संविधान कैसा है?
(A). कठोर
(B). लचीला
(C). न ही कठोर, न ही लचीला
(D). अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
Ans-अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
33 . निम्न में से किस उप-राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई ?
(A). कृष्णाकांत
(B). जी.एस.पाठक
(C). बी.डी.जत्ती
(D). मोहम्मद हिदायतुल्ला
Ans-कृष्णाकांत
34 . राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(A). मुख्य न्यायाधीश
(B). प्रधानमंत्री
(C). महाधिवक्ता
(D). अटाॅर्नी जनरल
Ans-मुख्य न्यायाधीश
35 . संसद द्वारा पारित कोई भी विधेयक कब कानून बनता है?
(A). उपराष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद
(B). राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद
(C). प्रधानमंत्री के अनुमोदन के बाद
(D). राज्यपाल के अनुमोदन के बाद
Ans-राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद
36 . इनमें से किस अधिकार को डाॅ. भीम राव अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ कहा था?
(A). धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B). संपत्ति का अधिकार
(C). समानता का अधिकार
(D). संवैधानिक उपचार का अधिकार
Ans-संवैधानिक उपचार का अधिकार
37 . भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
(A). 71 वें
(B). 72 वें
(C). 73 वें
(D). 74 वें
Ans-73 वें
38 . लिखित संविधान की अवधारण सबसे पहले किस देश ने पेश की थी?
(A). अमेरिका
(B). फ्रांस
(C). ब्रिटेन
(D). कनाड़ा
Ans-फ्रांस
39 . भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A). अनुच्छेद 263
(B). अनुच्छेद 280
(C). अनुच्छेद 293
(D). अनुच्छेद 356
Ans-अनुच्छेद 280
40 . मौलिक अधिकारो में संशोधन करने में कौन सक्षम है?
(A). राष्ट्रपति
(B). लोकसभा
(C). सर्वोच्च न्यायालय
(D). संसद
Ans-संसद
0 Comments