1 . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(A). अनुच्छेद 32
(B). अनुच्छेद 42
(C). अनुच्छेद 40
(D). अनुच्छेद 51
Ansअनुच्छेद 40
2 . निम्न में से राज्यों से लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A). 530
(B). 512
(C). 552
(D). 550
Ans-530
3 . निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है?
(A). कांगड़ा
(B). लद्दाख
(C). कच्छ
(D). भीलवाड़ा
Ans-लद्दाख
4 . भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A). रूस
(B). आयरलैण्ड
(C). अमेरिका
(D). फ्रांस
Ans-अमेरिका
5 . भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिये न्यूनतम आयु क्या होगी यदि वह राज्यसभा का सदस्य है तो?
(A). 25
(B). 35
(C). 30
(D). 18
Ans-30
6 . राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है?
(A). किसी भी आधार
(B). संविधान के अतिक्रमण करने पर
(C). नियम के आधार
(D). संसद को भंग करने पर
Ans-संविधान के अतिक्रमण करने पर
7 . भारतीय राष्ट्रपति के द्वारा लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किये जाते हैं?
(A). 12
(B). 10
(C). 2
(D). 4
Ans-2
8 . निम्न में से राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
(A). मुख्यमंत्री
(B). संसद
(C). राष्ट्रपति
(D). प्रधानमंत्री
Ans-राष्ट्रपति
9 . कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय राज्य में कौन करता है?
(A). राज्यपाल
(B). मुख्यमंत्री
(C). विधान सभी अध्यक्ष
(D). वित्त मंत्री
Ans-विधान सभी अध्यक्ष
10 . किसी विधान परिषद की सदस्य संख्या उस राज्य की विधान सभा सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?
(A). दो तिहाई
(B). एक तिहाई
(C). तीन तिहाई
(D). एक चैथाई
Ans-एक तिहाई
11 . निम्नलिखित में से राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
(A). अमेरिका
(B). आयरलैंड
(C). फ्रांस
(D). दक्षिण अफ्रिका
Ans-आयरलैंड
12 . निम्नलिखित में से योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है?
(A). केन्द्र आयोग
(B). मुखर्जी आयोग
(C). नीति आयोग
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-नीति आयोग
13 . निम्नलिखित में से भाषा के आधार पर गठित पहला राज्य कौन है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). राजस्थान
(C). आंध्र प्रदेश
(D). केरल
Ans-आंध्र प्रदेश
14 . निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है?
(A). संसद
(B). क्षेत्रीय परिषद्
(C). लोकसभा
(D). राष्ट्रपति
Ans-संसद
15 . निम्नलिखित में से संघीय न्यायपालिका का उल्लेख किस भाग में है?
(A). भाग-1
(B). भाग-5
(C). भाग-5
(D). भाग-9
Ans-भाग-5
16 . संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(A). जवाहर लाल नेहरू
(B). बी.एन.राव
(C). राजेन्द्र प्रसाद
(D). महात्मा गांधी
Ans-बी.एन.राव
17 . भारत के विभाजन के बाद संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(A). 280
(B). 299
(C). 289
(D). 552
Ans-299
18 . यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश से बाहर हो तो उस स्थिति में कार्यभर कौन ग्रहण करेगा?
(A). प्रधानमंत्री
(B). राज्यपाल
(C). सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
(D). अटॉर्नी जनरल
Ans-सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
19 . निम्नलिखित में से लोकलेखा समिति में कितने सदस्य हैं?
(A). 20
(B). 22
(C). 28
(D). 30
Ans-22
20 . किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक किसकी अनुमति के बिना नहीं प्रस्तु किया जा सकता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). लोकसभा अध्यक्ष
(C). राज्यपाल
(D). मुख्यमंत्री
Ans-राज्यपाल
21 . निम्न में से मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?
(A). राष्ट्रपति
(B). लोकसभा
(C). सर्वोच्च न्यायालय
(D). संसद
Ans-संसद
22 . संविधान के प्रथम अनुच्छे के अनुसार भारत है?
(A). राज्यों का समूह
(B). राज्यों का फेडरेशन
(C). राज्यों का संघ
(D). राज्यों का कन्फेडरेशन
Ans-राज्यों का संघ
23 . अश्विस प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
(A). किसी भी सदन में
(B). लोकसभा में
(C). राज्य सभा में
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-लोकसभा में
24 . निम्नलिखित में से कैबिनेट समिति का क्या अर्थ है?
(A). एक संवैधानिक संस्था
(B). एक अतिरिक्त-संवैधानिक संस्था
(C). एक न्यायिक संस्था
(D). एक अर्थ न्यायिक संस्था
Ans-एक अतिरिक्त-संवैधानिक संस्था
25 . निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान की कोई विशेषता नहीं है?
(A). एकीकृत न्यायपालिका
(B). दोहरी नागरिकता
(C). आपातकालीन प्रावधान
(D). मौलिक कर्तव्यों
Ans-दोहरी नागरिकता
26 . राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों को निकालने के लिये कौन जिम्मेदार है?
(A). राज्यपाल
(B). राष्ट्रपति
(C). यूपीएससी के अध्यक्ष
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-राष्ट्रपति
27 . राज्य विधानसभा द्वारा पारित एक साधारण विधेयक अधिकतम अवधि के लिये विधान परिषद् द्वारा विलंबित हो सकता है?
(A). 1 महीना
(B). 6 महीना
(C). 3 महीना
(D). 4 महीना
Ans-4 महीना
28 . सामूहिक जिम्मेदारी से, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं?
(A). संसद
(B). लोकसभा
(C). राज्यसभा
(D). राष्ट्रपति
Ans-लोकसभा
29 . निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे?
(A). राजेन्द्र प्रसाद
(B). ज्ञानी जैल सिंह
(C). नीलम संजीव रेड्डी
(D). ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Ans-नीलम संजीव रेड्डी
30 . राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिये कितना समय मिलता है?
(A). 1 माह
(B). 2 सप्ताह
(C). 15 दिन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-2 सप्ताह
31 . निम्नलिखित में से कौन-सी एक वह मूल आधारिका है जिससे भारतीय संविधान विकसित हुआ?
(A). भारत शासन अधिनियम 1935
(B). अमेरिका का संविधान
(C). फ्रांस का संविधान
(D). ब्रिटिश संविधान
Ans-भारत शासन अधिनियम 1935
32 . संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है?
(A). तृतीय भाग
(B). द्वितीय भाग
(C). चतुर्थ भाग
(D). सातवें भाग
Ans-चतुर्थ भाग
33 . भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(A). लोकसभा अध्यक्ष
(B). राज्यसभा सभापति
(C). विपक्षी दल का नेता
(D). लोकसभा उपाध्यक्ष
Ans-विपक्षी दल का नेता
34 . लैटिन में कौन से रिट का मतलब है कि ‘हम आज्ञा देते हैं’?
(A). उत्प्रेषण-लेख
(B). परमादेश
(C). बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(D). अधिकार पृच्छा
Ans-परमादेश
35 . राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने के लिये किसी भी सदन में कम से कम कितने दिन पहले लिखित सूचना दी जाती है?
(A). 7
(B). 14
(C). 30
(D). 60
Ans-14
36 . संसद में निर्णायक मत किसके पास होता है?
(A). सभापति
(B). राष्ट्रपति
(C). प्रधानमंत्री
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-सभापति
37 . भारत में ‘चुनाव प्रणाली’ किस देश से ली गई है?
(A). यूनाइटेड किंगडम
(B). ऑस्ट्रेलिया
(C). आयरलैण्ड
(D). कनाडा
Ans-यूनाइटेड किंगडम
38 . राष्ट्रपति के चुनाव के मामले में किसी भी विवाद के बारे में अंतिम अधिकार किसके पास है?
(A). लोकसभा अध्यक्ष
(B). प्रधानमंत्री
(C). उपराष्ट्रपति
(D). सुप्रीम कोर्ट
Ans-सुप्रीम कोर्ट
39 . निम्न में से कौन-सा विषय राज्य सूची में सम्मिलित नहीं है?
(A). पुलिस
(B). न्याय
(C). जेल
(D). शिक्षा
Ans-शिक्षा
40 . निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है?
(A). संविधान
(B). संसद
(C). राष्ट्रपति
(D). सरकार
Ans-संविधान
0 Comments