Post

Set6p

1 . किस सदन में अध्यक्षता करने वाले अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(A). लोकसभा
(B). विधानपरिषद
(C). राज्यसभा
(D). विधानसभा

Ans-राज्यसभा

2 . वित्त विधेयक सबसे पहले संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?
(A). लोकसभा
(B). राज्यसभा
(C). किसी भी सदन
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-लोकसभा

3 . किस संविधान संशोधन के द्वारा वोट डालने की उम्र को 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दिया गया था?
(A). 45वां
(B). 44वां
(C). 61वां
(D). 101वां

Ans-61वां

4 . लोकसभा का नेता कौन होता है?
(A). विपक्ष का नेता
(B). प्रधानमंत्री
(C). लोकसभा अध्यक्ष
(D). राष्ट्रपति

Ans-प्रधानमंत्री

205 . संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन कौन चलाता है?
(A). उप राज्यपाल
(B). राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक
(C). मुख्यमंत्री
(D). प्रधानमंत्री

Ans-राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक

206 . वित आयोग का गठन कौन करता है?
(A). वित्त मंत्री
(B). प्रधानमंत्री
(C). लोकसभा अध्यक्ष
(D). राष्ट्रपति

Ans-राष्ट्रपति

7 . किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया?
(A). लुइस फिसर
(B). कूपलैण्ड
(C). सुभाषचन्द्र बोस
(D). गोखले

Ans-कूपलैण्ड

8 . संविधान संसोधन प्रणाली निम्न में से किस देश से लिया गया है?
(A). अफ्रीका
(B). कनाडा
(C). जर्मनी
(D). आस्ट्रेलिया

Ans-अफ्रीका

9 . लोकसभा एवं राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय का अन्तर होना चाहिये?
(A). 3 महीने
(B). 6 महीने
(C). 8 महीने
(D). 14 दिन

Ans-6 महीने

10 . इनमें से कौन मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति करता है?
(A). केन्द्र सरकार
(B). राज्यपाल
(C). न्यायाधीश
(D). राज्य सरकार

Ans-राज्यपाल

11 . इनमें से किस समिति के सदस्य राज्यसभा से नहीं लिये जाते हैं?
(A). लोक लेखा समित
(B). प्राक्कलन समिति
(C). लोक उपक्रम समिति
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-प्राक्कलन समिति

12 . लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). प्रधानमंत्री
(C). गृहमंत्री
(D). लोकसभा अध्यक्ष

Ans-लोकसभा अध्यक्ष

13 . उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु कितनी है?
(A). 65 वर्ष
(B). 60 वर्ष
(C). 55 वर्ष
(D). 62 वर्ष

Ans-65 वर्ष

14 . भारत के केन्द्रीय मंत्रीपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A). प्रधानमंत्री
(B). राष्ट्रपति
(C). उपराष्ट्रपति
(D). राज्यपाल

Ans-प्रधानमंत्री

15 . निम्न में से कौन संसद का स्थायी एवं उच्च सदन है?
(A). लोकसभा
(B). राज्यसभा
(C). विधानसभा
(D). विधानपरिषद

Ans-राज्यसभा

16 . उपराष्ट्रपति के पद पर पहली बार लगातार दो बार कौन रहा था?
(A). डा.एस. राधाकृष्णन
(B). शंकर दयाल शर्मा
(C). आर. वेंकटरमण
(D). वी.वी.गिरी

Ans-डा.एस. राधाकृष्णन

17 . प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A). मुख्य न्यायाधाीश
(B). राज्यपाल
(C). राष्ट्रपति
(D). राज्यपाल

Ans-राष्ट्रपति

18 . संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है?
(A). संविधान की प्रस्तावना
(B). संविधान की अनुसूचियां
(C). मौलिक अधिकार
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-संविधान की प्रस्तावना

19 . लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है?
(A). 530
(B). 545
(C). 540
(D). 550

Ans-530

20 . राज्यसभा धन विधेयक को अधिकतम कितने समय के लिये रोक सकता है?
(A). 21 दिन

(B). 12 दिन

(C). 14 दिन

(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-14 दिन

21 . पांडुलेखन समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A). राजेन्द्र प्रसाद
(B). एम.गोपाल स्वामी
(C). बल्लभभाई पटेल
(D). भीमराव अंबेडकर

Ans-भीमराव अंबेडकर

22 . राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A). तीन वर्ष
(B). चार वर्ष
(C). पांच वर्ष
(D). छः वर्ष

Ans-छः वर्ष

23 . संसद का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिये?
(A). 21 वर्ष
(B). 25 वर्ष
(C). 30 वर्ष
(D). 35 वर्ष

Ans-25 वर्ष

24 . सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किस पर भारित होते हैं?
(A). भारतीय रिजर्व बैंक
(B). आकस्मिकता निधि
(C). संचित निधि
(D). वित्त आयोग

Ans-संचित निधि

25 . राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?
(A). विधान परिषद
(B). विधान सभा
(C). राज्य सभा
(D). लोक सभा

Ans-विधान परिषद

26 . सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जाता है?
(A). लोकसभा
(B). राज्यसभा
(C). किस भी सदन में
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-किस भी सदन में

27 . भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबे समय तक कार्य किसने किया?
(A). लाल बहादुर शास्त्री
(B). इंदिरा गांधी
(C). पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D). मोरारजी देसाई

Ans-पंडित जवाहरलाल नेहरू

28 . राज्यसभा के सदस्यों की कुल अधिकतम संख्या कितनी है?
(A). 270
(B). 260
(C). 250
(D). 252

Ans-250

29 . राज्यसभा का सदस्य होते हुये भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A). चैधरी चरण सिंह
(B). मोरारजी देसाई
(C). इंदिरा गांधी
(D). अटल बिहारी वाजपेई

Ans-इंदिरा गांधी

30 . राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन-सी पद्धति अपनायी जाती है?
(A). एक संक्रमणीय
(B). अप्रत्यक्ष मतदान
(C). समानुपातिक प्रतिनिधित्व
(D). ये सभी

Ans-ये सभी

31 . भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). प्रधानमंत्री
(C). विपक्ष नेता
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-राष्ट्रपति

32 . निम्न में से संघ की शक्ति किसमें निहित होती है?
(A). संसद
(B). प्रधानमंत्री
(C). राष्ट्रपति
(D). मंत्रिमण्डल

Ans-संसद

33 . प्रथम लोकसभा के विपक्ष के नेता कौन थे?
(A). राजेन्द्र प्रसाद
(B). बी.आर. अम्बेडकर
(C). ए.के. गोपालन
(D). एस. राधाकृष्णन

Ans-ए.के. गोपालन

34 . निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद लोकसभा में आरक्षण से संबंधित है?
(A). 335
(B). 384
(C). 330
(D). 292

Ans-330

35 . मंत्री परिषद् में शामिल नहीं है?
(A). कैबिनेट मंत्री
(B). राज्य मंत्री
(C). उप मंत्री
(D). कैबिनेट सचिव

Ans-कैबिनेट सचिव

36 . 52वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A). संघ राज्य क्षेत्र
(B). दल-बदल कानून
(C). आरक्षण बढ़ाना
(D). शाहीभत्ता समाप्त

Ans-दल-बदल कानून

37 . निम्न में से मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A). राज्यपाल
(B). राष्ट्रपति
(C). प्रधानमंत्री
(D). जनता

Ans-राज्यपाल

38 . निम्न में से देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). प्रधानमंत्री
(C). महान्यायवादी
(D). सालिसिटर जनरल

Ans-महान्यायवादी

39 . उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है?
(A). प्रत्यक्ष रूप से
(B). अप्रत्यक्ष रूप से
(C). मनोनय द्वारा
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-अप्रत्यक्ष रूप से

40 . राष्ट्रपति संसद के किस सदन का सदस्य होता है?
(A). राज्यसभा
(B). लोकसभा
(C). उपर्युक्त दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-इनमें से कोई नहीं

Post a Comment

0 Comments