Post

Stenography में 100 की Speed कैसे प्राप्त करें

 SSC प्रत्येक वर्ष SSC Stenographer Exam के जरिये Grade D तथा Grade C की भर्ती परीक्षा आयोजित करती है, जिसके लिये प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं परंतु कुछ ही सफलता प्राप्त कर पाते हैं, SSC Stenographer Exam की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद भी कुछ परीक्षार्थी अंतिम तौर पर चयनित नहीं हो पाते जिसका कारण बनता है उनका Stenography के Skill Test में उत्तीर्ण ना होना

अनेकों परीक्षार्थी बहुत मेहनत करने के बावजूद इस समस्या का सामना करते हैं समझ नहीं आता आखिर समस्या कहां है काफी मेहनत के बाद , बहुत प्रैक्टिस के बाद भी Speed नहीं बढती, गलतियॉं कम नहीं होती, इसी समस्या का समाधान प्रस्तुत है आपके सामने , उम्मीद है आपके लिये लाभप्रद होगा, यदि इन नियमों का पालन करेंगे तो 6 से 7 माह में आप 60 से 100 की गति प्राप्त कर सकते हैं
यह भी पढें– स्टेनोग्राफी सीखें सिर्फ एक महीने में इन ई-बुक्स से [Easiest Way to Learn Stenography]

अति महत्वपूर्ण नियम 

1. ज्यादा शॉर्टकट ना ढूँढे ना ही बनायें – जरुरत से ज्यादा शॉर्टकट भी आपका ध्यान भटका सकते है अत: ना ही शॉर्टकट ढूँढे ना ही ज्यादा शॉर्टकट बनाने का प्रयास करें यह हमारी सफलता में बाधा बन सकते है
2. एक किताब लें या किसी गुरु की मदद लें फिर सिर्फ उसी की सुनें, उसी के अनुसार चलें
3. आउटलाईन पूरी बनायें बीच में ना छोडें, और हॉ यदि किसी आउट लाईन को बनाने में दिक्कत पेश आती है तो उसे बदल दें ज्यादा Joining ना करें, सिर्फ वहीं करें जहॉ जरूरत हो
4. Vowels का प्रयोग करने से परहेज ना करें और खास तौर पर जो जरूरी Vowels हैं उन्हें लगाने में चूक ना करें, सभी एक जैसी आउट लाईन में अंतर करने के लिये vowels का प्रयोग बेहद जरूरी है
5. अभ्यास करें – किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसका निरंतर अभ्यास करते रहना आवश्यक है अभ्यास ही हमें हमारी मंजिल तक पहुँचा सकता है Dictation से हमारी Outline खराब होती है अत: बहुत आराम से Outlines को लिखे जरुरी Vowels लगाएं रजिस्टर में एक लाइन लिखकर 5 लाइन अभ्यास के लिए छोड दें Contraction, Phrases, Joining सभी का प्रतिदिन अभ्यास करें
6. तेज भागने का प्रयास ना करें – किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए आपको चाहिए कि उसकी गहराई में उतरें और जितना धीरे-धीरे चलेंगें उतना ही दृढता आयेगी इसलिए Dictation नॉर्मल Speed से कम रखो जिस speed पर आप 100% लिख सको

अब आखिरी तथा सबसे महत्वपूर्ण नियम

7. एक Reference Register बनाइए – अब हम Basics से आगे बढे है, तो कुछ अलग तो करना ही होगा ये है हमारा दूसरा Step इसकी जरुरत हमें Self Evaluation के लिये पडी है, चाहे आपकी अंग्रेजी Strong हो या Weak इससे फर्क नहीं पडेगा लेकिन आपका हर कदम सही रास्ते पर पड रहा है या नहीं यह मायने रखता है आइये Reference Register के बारे में बताते है इसके 5 भाग है,

1. Common Errors

2. Difficult Words

3. Foreign Words

4. Confusing Words

5. Confusing Outlines

Register को इन 5 भागों में बांट लें तथा प्रत्येक भाग में उससे सम्बंधित शब्द या पंक्ति जिसमें आप हमेशा गलती करते हैं नोट करें और समय समय पर उनका अभ्यास करें ऐसा करके आप अपनी गलतियों में ना सिर्फ सुधार ला सकते है बल्कि अपना आत्मविश्वास भी दोगुना कर सकते हैं


Post a Comment

0 Comments