SSC प्रत्येक वर्ष SSC Stenographer Exam के जरिये Grade D तथा Grade C की भर्ती परीक्षा आयोजित करती है, जिसके लिये प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं परंतु कुछ ही सफलता प्राप्त कर पाते हैं, SSC Stenographer Exam की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद भी कुछ परीक्षार्थी अंतिम तौर पर चयनित नहीं हो पाते जिसका कारण बनता है उनका Stenography के Skill Test में उत्तीर्ण ना होना
अति महत्वपूर्ण नियम
अब आखिरी तथा सबसे महत्वपूर्ण नियम
1. Common Errors
2. Difficult Words
3. Foreign Words
4. Confusing Words
5. Confusing Outlines
Register को इन 5 भागों में बांट लें तथा प्रत्येक भाग में उससे सम्बंधित शब्द या पंक्ति जिसमें आप हमेशा गलती करते हैं नोट करें और समय समय पर उनका अभ्यास करें ऐसा करके आप अपनी गलतियों में ना सिर्फ सुधार ला सकते है बल्कि अपना आत्मविश्वास भी दोगुना कर सकते हैं
0 Comments