Post

भूगोल के UPSC, UPPSC, SSC में पूछे गये प्रश्न | भाग 1

 

  1. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
  • (A) लौह
  • (B) एलुमिनियम
  • (C) पोटैशियम
  • (D) क्रोमियम

(A) लौह

  1.  ग्रीनविच किस देश में है ?
  • (A) यूं. के.
  • (B) हॉलैंड
  • (C) यू. एस. ए.
  • (D) भारत

(A) यूं. के

  1. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 60
  • (B) 360
  • (C) 180
  • (D) 90

(B) 360

  1. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
  • (A) 1955
  • (B) 1896
  • (C) 1997
  • (D) 1884

(D) 1884

  1. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
  • (A) जायरे
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) ये सभी

(A) जायरे

  1. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 70
  • (B) 90
  • (C) 160
  • (D) 180

(D) 180

  1.  पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?
  • (A) निफे
  • (B) सीमा
  • (C) सियाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) सीमा

  1. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?
  • (A) 7 मिनट
  • (B) 0 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 1 मिनट

(C) 4 मिनट

  1. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?
  • (A) 180º
  • (B) 120º
  • (C) 270º
  • (D) 90º

(A) 180º

 

  1. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
  • (A) सिंगापुर
  • (B) मनीला
  • (C) जकार्ता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) सिंगापुर

  1. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
  • (A) पुच्छल तारा
  • (B) ग्रह
  • (C) उपग्रह
  • (D) ये सभी

(C) उपग्रह

  1. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
  • (A) पृथ्वी
  • (B) शुक्र
  • (C) शनि
  • (D) सूर्य

(D) सूर्य

  1. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 4
  • (D) 7

(C) 4

  1. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
  • (A) उपसौर
  • (B) अपोजी
  • (C) अपसौर
  • (D) पेरिजी

(A) उपसौर

  1. ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया ?
  • (A) केप्लर
  • (B) गैलीलियो
  • (C) न्यूटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) केप्लर

  1. ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
  • (A) उल्का
  • (B) अभिनव तारा
  • (C) धूमकेतु
  • (D) ये सभी

(B) अभिनव तारा

  1. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
  • (A) पेरिजी
  • (B) अपसौर
  • (C) उपसौर
  • (D) अपोजी

(B) अपसौर

  1. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल है ?
  • (A) 97
  • (B) 81
  • (C) 95
  • (D) 89

(D) 89

  1. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
  • (A) 12 अगस्त
  • (B) 21 जून
  • (C) 21 जुलाई
  • (D) 21 मार्च

(B) 21 जून

  1. सौरमण्डल की खोज किसने की ?
  • (A) कॉपरनिकस
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) कार्ल रिटर
  • (D) केप्लर

(A) कॉपरनिकस


Post a Comment

0 Comments