Post

World Population Day in Hindi | सम्पूर्ण जानकारी विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में

World Population Day in Hindi


विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day in Hindi) भारत के लिए एक अहम दिन है क्यूंकि जनसंख्या भारत के लिए अहम चुनौती आंकड़ों की मानें तो केवल भारत में हर मिनट 25 बच्चे पैदा होते हैं, ये वो आंकड़ा है जो कि अस्पतालों में दर्ज है लेकिन भारत में अभी भी बहुत सारे बच्चे अस्पताल में पैदा नहीं होते हैं इसलिए उनका आंकड़ा कहीं पर मौजूद नहीं है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर भारत ने अपनी तेजी से बढ़ रही जनसंख्या की दर कम करने के लिए जल्दी कुछ ठोस कदम नहीं उठाए तो 2030 तक वह विश्व में सबसे बड़ी आबादी वाला देश कहलाएगा।

कब मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस ? (When is World Population day Celebrated)

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है |

विश्व जनसंख्या दिवस क्यों मनाया जाता है ?( Why is World population day Celebrated)

  • इस दिन को मनाने के पीछे कारण ,हर सेकंड बढ़ रही आबादी के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचना है।

पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया था ? 

  • इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की शासी परिषद द्वारा पहली बार 1989 में तब हुई जब आबादी का आंकड़ा करीब पांच बिलियन के आस-पास पहुंच गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र की गवर्निंग काउंसिल के फैसले के अनुसार, वर्ष 1989 में विकास कार्यक्रम में,  विश्व स्तर पर समुदाय की सिफारिश के द्वारा यह तय किया गया कि हर साल 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

विश्व जनसंख्या दिवस को मनाने का मकसद क्या है ?

  • इस दिन के जरिए लोगों का ध्यान प्रजनन स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी दिलाना है
  • अवांछित गर्भधारण से बचने के लिए शिक्षित करना
  • युवाओं को उचित उपायों का उपयोग करके अवांछित गर्भधारण से बचने के लिए शिक्षित करना।
  • सुरक्षित यौन संबंधों के प्रति लोगों को प्रेरित करना।
  • अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह समझने के काबिल होने तक शादी को रोकना तथा लैंगिकता संबंधी पूरी जानकारी देना।
  • जन्म के खतरे के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना प्रारंभिक जन्म के खतरे के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना।
  • लोगों को गर्भधारण संबंधी बीमारियों के बारे में शिक्षित करना।
  • कन्या भ्रूण हत्या से रोकना।
  • विभिन्न इंफेक्शन से बचने के लिये यौन संबंधों के द्वारा फैलने वाली बीमारियों के बारे में उनको बताना चाहिये।
  • हर जगह प्रजनन स्वास्थ्य सेवायें आसानी से पहुंच सकें।
  • ये लड़का और लड़की दोनों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिये मनाया जाता है।
  • समाज से लैंगिकता संबंधी रुढ़िवादिता को हटाने के लिये लोगों को शिक्षित करना है।
  • समय से पहले माँ बनने के खतरे को लेकर लोगों को शिक्षित करें।
  • पूरे विश्व में लोगों द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई, 2018 बुधवार को मनाया जायेगा।

 

विश्व जनसंख्या दिवस कैसे मनाया जाता है?(How is World Population Day Celebrated)

  • सेमिनार, चर्चा, शैक्षिक प्रतियोगिता, शैक्षणिक जानकारी सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता, विभिन्न विषयों पर लोक प्रतियोगिता, पोस्टर वितरण, गायन, खेल क्रियाएँ, भाषण, कविता, चित्रकारी, नारें, विषय और संदेश वितरण, कार्यशाला, लेक्चर, बहस, गोलमोज चर्चा, प्रेस कॉन्प्रेंस के द्वारा खबर फैलाना, टीवी और न्यूज चैनल, रेडियो और टीवी पर जनसंख्या संबंधी कार्यक्रम आदि कुछ क्रियाएँ इसमें शामिल हैं। कॉन्प्रेंस, शोधकार्य, सभाएँ, प्रोजेक्ट विश्लेषण आदि को आयोजित करने के द्वारा जनसंख्या मुद्दों का समाधान करने के लिये विभिन्न स्वास्थ्य संगठन और जनसंख्या विभाग एक साथ कार्य करते हैं।

विश्व जनसंख्या दिवस का थीम

  • 2015 का थीम था “आपातकाल में अतिसंवेदनशील जनसंख्या”।
  • 2014 का थीम था “जनसंख्या प्रचलन और संबंधित मुद्दे पर चिंता के लिये एक
  • समय” और “युवा लोगों में निवेश करना”।
  • 2013 का थीम था “किशोर पन में गर्भावस्था पर ध्यान”।
  • 2012 का थीम था “जननीय स्वास्थ्य सेवा के लिये विश्वव्यापी पहुँच”।
  • 2011 का थीम था “7 बिलीयन कार्य”।
  • 2010 का थीम था “जोड़े जाओ: कहो क्या चाहिये तुम्हे”।
  • 2009 का थीम था “गरीबा से लड़ो: लड़कियों को शिक्षित करो”।
  • 2008 का थीम था “अपना परिवार नियोजन करो: भविष्य नियोजन करो”।
  • 2007 का थीम था “मनुष्य कार्य पर है”।
  • 2006 का थीम था “युवा होना कठिन है”।
  • 2005 का थीम था “समानता से सशक्तिकरण”।
  • 2004 का थीम था “10 पर आईसीपीडी”।
  • 2003 का थीम था “1,000,000,000 किशोरवस्था”।
  • 2002 का थीम था “गरीबी, जनसंख्या और विकास”
  • 2001 का थीम था “जनसंख्या, पर्यावरण और विकास”।
  • 2000 का थीम था “महिलाओं का जीवन बचाना”।
  • 1999 का थीम था “6 बिलीयन के दिन से गिनना शुरु करें”।
  • 1998 का थीम था “आनेवाला 6 बिलीयन”
  • 1997 का थीम था “किशोर जननी स्वास्थ्य देख-रेख”।
  • 1996 का थीम था “जननीय स्वास्थ्य और एड्स”।

 

विश्व जनसंख्या दिवस पर सुविचार

  1. “जनसंख्या, जब अनियंत्रित होती है, एक ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है”।– थॉमस मालथुस
  2. “आप शक्ति के द्वारा जनसंख्या को रोक नहीं सकते बल्कि इसे खर्च के द्वारा ध्यान हटाया जा सकता है”।– नोआम चोमस्की
  3. “जब परिवार छोटा होता है, चाहे जितना भी कम उनके पास है वो उसे बाँटने में सक्षम है, वहाँ शांति है”।– फिलीफ निजुंगा
  4. “मानव अधिकार के निरंतर उल्लंघन और मृत्यु, साथ ही मानवतावादी संकट के परिणामों से, चाहे वो प्राकृतिक या इंसानी हो से अपनी जनसंख्या को बचाने का पहला कर्तव्य राज्य का है”।– पोप बेन्डिक्ट् 16वें
  5. “जनसंख्या वृद्धि और खर्च में वृद्धि की जोड़ी एक खतरा है कि हमलोग तैयार नहीं है उसके लिये और कोई चीज हमें वैश्विक सहयोग में जरुरत होगी”।– मॉरिस स्ट्राँग
  6. “एक बार ये जरुरी था कि लोगों को जनसंख्या वृद्धि करना चाहिये और अस्तित्व में रहने के लिये अगर प्रजाति लाभदायक हों। लेकिन अब प्रजाति का संरक्षण करने के लिये ये जरुरी है कि प्रजनन की शक्ति वापस ली जाये”।– हेलेन केलर

[td_block_video_youtube playlist_title=”Popular Video on World Population Day in Hindi” playlist_yt=”nGKo9YXE0Kc, ITapOeLMFgo, epE_AgVC-Mw, Opqae-sKfS0″ playlist_auto_play=”0″]

Best Question and Answers From Quora about World Population Day

Question 1 – What are the problems which we need to face if the world population increases day by day?

Best Answer – 

  • There are many problems due to human overpopulation.
  • Insufficient water for drinking and sewage treatment. The availability of fresh water is limited in the planet. With more population, its availability is more scarce.
  • Depletion of natural resources – forests, trees, minerals, oil, gas etc.
  • Increase in many types of pollution – water, air, noise and soil pollution.
  • Global warming due to ways of living of the people.
  • Animals extinction or significant reduction in their numbers.
  • Unhygienic living condition due to excessive resource consumption.
  • Impact on social situation of the population – increased crime rate, conflicts due to scarcity of resources.
  • Political disputes between countries due to clash for resources.
  • In the middle east, there have been conflicts and even wars due to lack of resources – water.

Question 2 -Is there any point in individuals being “green” when the world population grows by ~200,000 every day?

Answer- 

  • Yes there is absolutely purpose and impact by making sustainable choices as an individual.
  • First, the impacts we as human have on our ecosystem, weather good or bad, are nothing more than the aggregate of the choices we all make as individual humans in our day-to-day lives at home, work, and within organizations we belong.  So if we as individuals choose poorly, we are directly contributing to making our collective impacts worse – if we choose thoughtfully we are directly contributing to making an improvement.  Just because we are one of 5 billion does not mean we are exempt from our share of the impact.
  • Secondly – the choices we make have ripple effects.  We teach our kids, we influence our friends and family, we set examples in our social groups and communities based on what we choose to do and how we choose to live.  That is true whether you choose poorly or thoughtfully.
  • Most importantly, living in line with your values and level of awareness is a way of being that brings a higher quality of life.  You are aware of the negative impacts of some things.  For you to choose to not incorporate that knowledge in the choices you make in your day to day life brings cognitive dissonance.  Choosing to live in line with your values and awareness may not always be easy, but it does bring about a high sense of living life with a true integrity and ultimately that brings more joy.

#World Population Day in Hind

Post a Comment

0 Comments