मेरे लिए साल की दूसरी post लिखना हमेशा थोड़ा challenging होता है , पहली में तो clarity रहती है कि आप सभी को New Year wish करना है , पर अगली पोस्ट क्या हो इस पर थोड़ा सोचना पड़ता है . मेरी
कोशिश यही रहती है कि अपनी दूसरी पोस्ट में किसी कहानी या quotes की बजाये मैं खुद अपने मन की बात आपसे share करूँ . और इस post में भी मैं ऐसा ही कुछ करने का प्रयास कर रहा हूँ .
“मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन मैं इस blog के ज़रिये इतनी income generate कर लूँगा कि मुझे किसी नौकरी कि ज़रुरत नहीं रहेगी.”
Friends, Hindi blogs से पैसे कमाना आज भी मुश्किल है और आज से चार साल पहले जब मैंने ऐसा करने का सोचा था तब तो ज्यादातर लोगों के लिए इस बारे में सोचना भी मुश्किल था … पर ईश्वर की कृपा से आज मैं इस स्थिति में पहुँच गया हूँ कि अपनी जॉब छोड़ सकता हूँ , हालांकि अभी भी मैं कुछ समय तक job करता रहूँगा , और अगर सब ठीक -ठाक चलता रहा तो इसी साल के अंदर मैं नौकरी छोड़ पूरी तरह से एक true to self life जीने लगूंगा .
Point ये है कि generally हम जो सपने देखते हैं वो तब देखते हैं जब परिस्थितयां विपरीत हों , तब जब आम तौर पर ऐसा सोचना impossible सा लगे, जब ऐसा सोचने के लिए भी हिम्मत चाहिए हो ….
कुछ examples देखते हैं :
जब Dheerubhai Ambani ने एक business empire खड़ा करने के बारे में सोचा था तो उनके पास अपना घर भी नहीं था , एक रिक्शा चालक के पुत्र Govind jaiswal ने जब IAS officer बनने का सपना देखा था तब उनके पास किताबें खरीदने के लिए भी ठीक से पैसे नहीं थे , जब youngest CEO Suhas Gopinath ने website building का अपना business set up करने के बारे में सोचा था तब उनके पास खुद का computer भी नहीं था … हर एक case में सपने तब देखे गए जब परिस्थितियां बिलकुल विपरीत थीं , और इन adverse circumstances के बावजूद सपने हक़ीक़त बने .
Friends, सपने पुरे होते हैं , क्योंकि ईश्वर हमें कुछ करने का idea देने से पहले ही हमें उसे हक़ीक़त बनाने की शक्ति दे देता है. *
इसलिए अगर आज आपके मन में कुछ करने का idea आ रहा है तो अपनी क्षमताओं पर शक मत करिये , idea आने का मतलब ही है की आप उसे सच कर सकते हैं , तब भी जब situation आपके खिलाफ हो .
आज अगर आप अपनी current situation से satisfied नहीं हैं तो उसे accept मत करिये , उसकी आदत मत डालिये , situation को कोसते रहने से कुछ नहीं होने वाला , अगर कुछ हो सकता है तो उसे बदलने से , याद रखिये चाहे आज आप कितनी ही बुरी स्थिति में क्यों न हों , आप अपनी life को बदल सकते हैं ,आप किसी भी पल सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं . और यही आपको करना चाहिए ! Of course , ऐसा करना आसान नहीं है , किसी के लिए भी नहीं था , पर ये बात गाँठ बाँध लीजिये कि ऐसा करना संभव अवश्य है . और नए साल की शुरुआत के साथ ही आप अपने सपनो को पूरा करने के संघर्ष की भी शुरुआत कर दीजिये , समय बीतेगा …. शाम ढलेगी … और आपके जीवन में भी एक नयी सुबह ज़रूर आएगी !!
All the best !
0 Comments