Topper Student पढाई के साथ खेल कूद, social life को भी अच्छा manage करते हैं और अंत में अछे Marks के साथ पास होते हैं. क्यूंकि वो अपना टाइम टेबल बनाने के साथ उसको Follow भी करते हैं. आमतोर पे Students के साथ ये सवाल जुड़े रहते हैं.
क्या आपको साथ भी एसा होता है. जब आप पढाई करते हो तो आप अपनी पढाई को टालते रहते हो. अपने आप को उल्लू बनाते रहते हो. क्या आप पढाई को दुसरे दिन पे टालते हो. क्या आप दिन भर वो पढूंगा, इतना बजे ये पढूंगा बस ये सोचते रहते हो.
क्या आप Time management कर नहीं कर पा रहे हो. क्या आप अपने पढाई के लिए time नहीं दे रहे हो. आखिर exam के वक्त सारी सारी रात जागते हो चाय, सिगरते और coffee के सहारे पढाई करते हो. इसका मतलब आप Time Table बनाये ही नहीं हो और या फिर उसको Follow नहीं कर रहे हो.
तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं. इस लेख को Follow कीजिये ये एक topper Student का टाइम टेबल है. तो देरी किस बात सुरु करते हैं Daily Routine Time Table Kaise Banaye.
Study Time Table क्यूँ बनाना चाहिए?
कोई भी बिना फायदे के कुछ करता ही नहीं. पढाई का टाइम टेबल कैसे बनाये जानने से पहले इसके क्या फायदे है एक बार जरुर पढ़ लें.
Home Time Table Kaise Banaye
टोपर टाइम टेबल कैसे बनाते हैं को ले कर आप बहुत उत्सुक होंगे. अब आपको निचे effective Time Table (TT) बनाने के तरीके बताऊंगा. आब आगे पढने से पहले आप अपने इरादों को बुलंद करलें और सोच लें की चाहे कुछ भी हो जाये बिना किसी बहाने के टाइम टेबल को follow करूँगा या करुँगी.
निचे आपको टाइम टेबल कैसे बनाये पढाई के लिए से संबधित पूरी जानकारी स्टेप में बताया गया है. यह आपको अपनी स्टडी टाइम टेबल बनाने में मदद करेगा.
1. आप दिन भर किस वक्त क्या क्या करते हो उसकी एक List बनाइये
आपको time table बनाने के फायेदे के बारे में तो आपको पता ही चल गया. मगर आपको और एक चीज को ध्यान में रख के ही आपको टाइम टेबल बनाना होगा. आप पढाई के साथ साथ और क्या क्या करते हो. जैसे आप घर के काम कोनसे करते हो, किस वक्त Tuition या coaching जाते हो.
खेल कूद और दोस्तों के साथ कब समय बिताते हो. फ़ोन पे किसके साथ कितना वक्त बात करते हो. सभी काम जो आप हर रोज करते हो उन सभी को ध्यान में रखते हुए आपको एक list बनानी चाहिए.
इस्से आप time table अच्छे से बना पाओगे. आपको इसका knowledge हो जाये गा की कब आप को free वक्त मिलता है और कब Busy रहते हो. आप चाहो तो दोस्तों के Birthday और Festival के नाम भी list में डाल सकते हो. time को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हो. आगे इस लेख के अंत तक आप जान ही जाओगे की Time table कैसे set करे. कोन कोन से Subject
2. आपके Course में आते हैं उनका भी एक List बनाये
अब बारी अति है की आप के Course में कोनसे subject हैं. उनकी भी एक list बनालो. अगर आप पढाई करते करते कोई Competitive exam की तैयारी भी अगर कर रहे हो तो आपको extra time देके manage करना पड़ेगा. एक paper में आप subjects की list बना लीजिये.
3. School, College Life और सोने को छोड़ के आपके पास और कितना वक्त है?
College life और School life में classes और sleeping ये बोहत जरुरी है. Time table वैसे तो सोने का समय और class के बाद जो वक्त बचता है उसी समय को लेके टाइम टेबल बनाया जाता है.
Class ख़तम होने के बाद आपके पास कफी समय बचाता आपके दुसरे काम करने के लिए. अब आपको एक paper में आपके पास हाथ में कितना समय है उसको लिखें इसके हिसाब से ही time table बनाइये.
अब जैसे कोई Student college से 2.00 pm को आता है. तो 2.00 pm से रात के सोने से पहले तक जितना वक्त बचता है उसी time को लेके आपको टाइम टेबल बनाना है.
4. आपको हर एक Subject और Activities के लिए Time निकालना है
ये टाइम टेबल का जरुरी part है. इसमें आपको जो आपके पास बचा हुआ समय है उसको इस्तेमाल करके आपको हर एक subject को कितना घंटा देना है वो decide करना है. किस समय आपको homework करना है.
कितना बजे कोनसा subject पढना है. ये time Allocation बोहत सोच समझ के बनाना है. इसके लिए निचे कुछ tips हैं. उनको follow करे.
5. Time Table को एक Paper पे लिखें
एक paper में कुछ rows और दो Column बनाये. पहले वाले Column में Subjects और Activities के नाम लिखें और दुसरे column में कितने से कितना बजे तक उस subject को पढना है वो लिखें. अब आपका Time table तयार है.
Time Table कहाँ लगाये?
अभी तक आप जान ही गए होंगे टाइम टेबल कैसे बनाये. अब आपको इसको एसे जगह पे लगाना है जैसे की ये आपको आपके आँखों के सामने नजर आता रहे.
आपको अगर नजर ही नहीं आयेगा तो आप time table को Follow कैसे करोगे.
Time Table को Follow करते वक्त क्या करे और क्या ना करे
जब भी आप टाइम टेबल को follow कर रहें हो, तो इन कुछ बातों पे गोर फरमाइए. College Time table कैसे बनाये जान ही गए हिंदी में. जैसे की आप की Consistency रहे. इनको अगर नहीं करोगे तो फिर से वही पहले जैसी बात हो जाये गी. तो एक एक करके सुरु करते है.
1. पढ़ते पढ़ते बिच में Break लें
आपको पता ही होगा की आप अगर एक ही काम लगातार करते रहते हो तो आपको Bore लगता है. या फिर सर भारी लगने लगता है. वैसे ही हमारा brain भी एक ही काम ख़ास कर पढाई करते वो थक जाता है. इसलिए आपको हर 45 से 50 मिनट में 5 से 10 मिनट का break लें. जिस्से आप का दिमाग Refresh हो जाये गा.
अब सवाल आता है की break में क्या किया जाये. एक गाना सुनलो बिना feelings वाला. या फिर कमरे के अंदर थोडा घूम लो. लेकिन Internet या Fb, Whatsapp मत खोलना वरना आपका time table धरा का धरा रह जायेगा. बिच बिच में पानी भी पीते रही ये. Meditation कर सकते हो 10 मिनट के लिए.
2. Subject बदलते रहिये
आप एक ही subject को बार बार मत पढ़ें. Difficult फिर easy फिर Difficult फिर easy. वरना आप लगातार time table follow नहीं कर पाओगे.
3. अपने आप को शाबासी दीजिये
हर दिन के अंत में अगर आप पुरे टाइम टेबल के मुताबिक पढाई किये तो, अपने आप को शाबासी दें. थोड़ी देर के लिए नाचलो और घर में किसी को बताओ की मै TT follow कर रहा हूँ. आप जिसदिन नहीं नाचोगे या घर में नहीं बताओगे तो समझ जाना आप failure की और जा रहे हो. आप के घर वाले भी आपसे पूछ सकते हैं क्या तुम आज पढाई नहीं किये.
4. ऐसी जगह पर पढाई करें जहाँ से आप हिल ना सको
इसका मतलब यह है की आप पढाई का स्थान एसा चयन करे जहाँ असा पास शोर न हो. आप को कोई बार बार बुलाके disturb ना करे. time कैसे बनाये जो आप पढ़ रहे हो वो बेकार हो जाये गा. पढाई के लिए time Schedule बनाना बेकार हो जाये गा.
5. Mobile को आस पास ना रखें
आजकल के जामने के Students का सबसे बड़ा दुसमन है Mobile, Game, Social site और Internet. इसको जो students बचके रहा वो बोहत आगे जायेगा. बस काम के लिए या पढाई के बारे में Search करने के लिए इस्तेमाल करे. आप चाहो तो Play Store से टाइम टेबल बनाने के aaps download कर सकते हो. ये थी कुछ जानकारी कैसे बनाये Study Time table in hindi.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वा पूर्ण है. जिसमे School और College के Students Study Time table कैसे बनाये की बहुत अछि जानकारी हिंदी में थी.
अगर आप Student हो और आगे बड़े होके कुछ करना चाहते हो तो आपकी जिंदगी में Time management का ज्ञान होना बोहत ही जरुरी है. थोडा वक्त लगेगा और थोडा दर्द होगा लेकिन आप कर लोगे मेरी यही उमीद है. समय बोहत ही कीमती है, समय ही सब कुछ है. time management for students in हिंदी.
0 Comments